बजरंग पूनिया ने किया पद्मश्री पुरस्कार लौटाने का ऐलान, कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष के विरोध में उठाया बड़ा कदम

#wrestlerbajrangpuniawillreturnhispadma_awards

भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के तौर पर संजय सिंह के नाम ऐलान होने के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। कई भारतीय कुश्ती खिलाड़ी नए अध्यक्ष का विरोध कर रहे हैं। बृजभूषण सिंह के करीबी संज सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद विरोध में सबसे पहले साक्षी मलिक ने कुश्ती से अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया। तो वहीं ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भी अब अपने पद्म श्री पुरस्कार को लौटाने का ऐलान कर दिया है। बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक पत्र लिखते हुए अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटाने की बात कही।

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। बजरंग ने पद्म पुरस्कार लौटाने का एलान करते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। इस खत की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बजरंग ने लिखा "मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं। कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है। यही मेरा स्टेटमेंट है।"

पुनिया ने पीएम को लिखे पत्र में क्या कहा

पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना पद्म श्री पुरस्कार वापस लौटाने के साथ सोशल मीडिया पर जो बयान जारी किया उसमें उन्होंने लिखा कि मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जीत को वापस लौटा रहा हूं, कहने के लिए बस मेरा ये पत्र है और यही मेरा बयान है। बजरंग ने अपने इस स्टेटमेंट में लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, उम्मीद है कि आप स्वस्थ होंगे। आप देश की सेवा में व्यस्त होंगे। आपकी इस भारी व्यस्तता के बीच आपका ध्यान हमारी कुश्ती पर दिलवाना चाहता हूं। आपको पता होगा कि इसी साल जनवरी महीने में देश की महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ पर काबिज बृजभूषण सिंह पर सेक्सुएल हरासमैंट के गंभीर आरोप लगाए थे, जब उन महिला पहलवानों ने अपना आंदोलन शुरू किया तो मैं भी उसमें शामिल हो गया था। आंदोलित पहलवान जनवरी में अपने घर लौट गए, जब उन्हें सरकार ने ठोस कार्रवाई की बात कही। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी जब बृजभूषण पर एफआईआर तक नहीं दर्ज हुई तब हम पहलवानों ने अप्रैल महीने में दोबारा सड़क पर उतरकर आंदोलन किया ताकि दिल्ली पुलिस कम से कम बृजभूषण सिंह पर एफआईआर दर्ज करे, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी तो हमें कोर्ट में जाकर एफआईआर दर्ज करवानी पड़ी। जनवरी में शिकायतकर्ता महिला पहलवानों की गिनती 19 थी जो अप्रैल तक आते-आते 7 रह गई थी, यानी इन 3 महीनों में अपनी ताकत के दम पर बृजभूषण सिंह ने 12 महिला पहलवानों को अपने न्याय की लड़ाई में पीछे हटा दिया था। आंदोलन 40 दिन चला, इन 40 दिनों में एक महिला पहलवान और पीछे हट गईं। हम सबपर बहुत दबाव आ रहा था, हमारे प्रदर्शन स्थल को तहस-नहस कर दिया गया और हमें दिल्ली से बाहर खदेड़ दिया गया और हमारे प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी। जब ऐसा हुआ तो हमें कुछ समझ नहीं आया कि हम क्या करें। इसलिए हमने अपने मेडल गंगा में बहाने की सोची, जब हम वहां गए तो हमारे कोच साहिबान और किसानों ने हमें ऐसा नहीं करने दिया। उसी समय आपके एक जिम्मेदार मंत्री का फोन आया और हमें कहा गया कि हम वापस आ जाएं।इसी बीच हमारे गृहमंत्री जी से भी हमारी मुलाकात हुई, जिसमें उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि वे महिला पहलवानों के लिए न्याय में उनका साथ देंगे और कुश्ती फेडरेशन से बृजभूषण, उसके परिवार और उसके गुर्गों को बाहर करेंगे।लेकिन बीती 21 दिसंबर को हुए कुश्ती संघ के चुनाव में बृजभूषण एक बार दोबारा काबिज हो गया है। उसने स्टेटमैंट दी कि "दबदबा है और दबदबा रहेगा।" महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोपी सरेआम दोबारा कुश्ती का प्रबंधन करने वाली इकाई पर अपना दबदबा होने का दावा कर रहा था। 

क्या है मामला?

बता दें कि इसी साल जनवरी के महीने में बजरंग पूनिया सहित देश के कई बड़े पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना शुरू कर दिया था। पहलवानों ने बृजभूषण सिंह और उनके समर्थकों पर महिला पहलवानों के यौन शोषण और मनमानी के आरोप लगाए थे। इसके बाद जांच का आश्वासन मिलने पर पहलवानों ने धरना खत्म किया। वह जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो दोबारा धरना किया और इसमें जमकर बवाल हुआ। अंत में बृजभूषण हट गए और दोबारा चुनाव हुए। गुरुवार को बृजभूषण सिंह के वफादार संजय सिंह 15 में से 13 पद जीतकर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए। 

संजय सिंह के चुनाव जीतने के बाद साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें साक्षी ने विरोध जताते हुए कुश्ती छोड़ने की घोषणा की। साक्षी ने कहा, "हमने दिल से लड़ाई लड़ी, लेकिन अगर बृजभूषण जैसे व्यक्ति, उनके बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी को डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष चुना जाता है, तो मैं कुश्ती छोड़ देती हूं। आज से आप मुझे मैट पर नहीं देखेंगे।" उन्होंने नम आखों के साथ अपनी बात कही। अब बजरंग पूनिया ने अपना पुरस्कार लौटाया है।

संसद में घुसपैठ करने वाले सभी आरोपियों का हुआ साइको एनालिसिस टेस्ट, ललित झा ने बताया-कौन है पूरे कांड का असली मास्टरमाइंड

#parliament_smoke_attack_psycho_analysis_test_of_accused 

13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।संसद सुरक्षा चूक मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस ने आरोपियों से हमले के बारे में सच निकवाने के लिए साइको एनेलिसिस टेस्ट का सहारा लिया है। सभी आरोपियों का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साइको एनेलिसिस टेस्ट करवाया है। टेस्ट के दौरान ललित झा ने संसद की सुरक्षा में चूक का मास्टरमाइंड मनोरंजन डी को बताया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले के सभी आरोपियों का शुक्रवार दोपहर रोहिणी के एक सरकारी संस्थान में साइको एनालिसिस टेस्ट कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का मास्टरमाइंड माने जाने वाले ललित झा ने परीक्षण के दौरान खुलासा किया कि इस कृत्य के पीछे असली आदमी मनोरंजन डी था, न कि वह। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक साइको एनालिसिस टेस्ट के दौरान ललित ने कहा, 'हमें अंदाजा नही था कि इस घटना पर हम सभी पर UAPA लगेगा। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साइको एनालिसिस टेस्ट के दौरान ललित झा ने माना कि मनोरंजन डी इस ग्रुप को बड़ा संगठन बनाना चाहता था। टेस्ट में खुलासा हुआ है कि संसद में हुई घटना के मास्टरमाइंड मनोरंजन डी ने संगठन में भर्तियों का जिम्मा आरोपी सागर को सौंपा था।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संसद कांड के सभी आरोपियों के नए सिम एक्टिव करवा रही है. दिल्ली पुलिस का मकसद क्लाउड के जरिये मोबाइल फोन सिम में दफन साजिश के राज से पर्दा उठाना है। पुलिस का मानना है कि नष्ट किये हुए फोन के सिम के जरिये किससे, कहां और क्या बात हुई इस पर से पर्दा उठाना जरूरी है. इसीलिए पुलिस सभी आरोपियों के नये सिम एक्टिव करवा रही है।

बता दें कि संसद पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन 13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान घुसपैठ हुई थी। दर्शक दीर्घा से सागर शर्मा और मनोरंजन डी सदन के भीतर कूद गए थे। सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों और वीडियो में दोनों पीली गैस छोड़ने वाले कनस्तरों को पकड़े नजर आ रहे हैं। वे नारे भी लगा रहे थे। अमोल शिंदे और नीलम देवी के रूप में पहचाने गए दो अन्य आरोपियों ने भी संसद परिसर के बाहर इसी तरह के कनस्तरों से रंगीन गैस का छिड़काव किया। वे कथित तौर पर चिल्ला रहे थे तानाशाही नहीं चलेगी।

संसद में घुसपैठ करने वाले सभी आरोपियों का हुआ साइको एनालिसिस टेस्ट, ललित झा ने बताया-कौन है पूरे कांड का असली मास्टरमाइंड

#parliament_smoke_attack_psycho_analysis_test_of_accused 

13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।संसद सुरक्षा चूक मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस ने आरोपियों से हमले के बारे में सच निकवाने के लिए साइको एनेलिसिस टेस्ट का सहारा लिया है। सभी आरोपियों का दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साइको एनेलिसिस टेस्ट करवाया है। टेस्ट के दौरान ललित झा ने संसद की सुरक्षा में चूक का मास्टरमाइंड मनोरंजन डी को बताया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले के सभी आरोपियों का शुक्रवार दोपहर रोहिणी के एक सरकारी संस्थान में साइको एनालिसिस टेस्ट कराया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का मास्टरमाइंड माने जाने वाले ललित झा ने परीक्षण के दौरान खुलासा किया कि इस कृत्य के पीछे असली आदमी मनोरंजन डी था, न कि वह। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक साइको एनालिसिस टेस्ट के दौरान ललित ने कहा, 'हमें अंदाजा नही था कि इस घटना पर हम सभी पर UAPA लगेगा। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साइको एनालिसिस टेस्ट के दौरान ललित झा ने माना कि मनोरंजन डी इस ग्रुप को बड़ा संगठन बनाना चाहता था। टेस्ट में खुलासा हुआ है कि संसद में हुई घटना के मास्टरमाइंड मनोरंजन डी ने संगठन में भर्तियों का जिम्मा आरोपी सागर को सौंपा था।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संसद कांड के सभी आरोपियों के नए सिम एक्टिव करवा रही है. दिल्ली पुलिस का मकसद क्लाउड के जरिये मोबाइल फोन सिम में दफन साजिश के राज से पर्दा उठाना है। पुलिस का मानना है कि नष्ट किये हुए फोन के सिम के जरिये किससे, कहां और क्या बात हुई इस पर से पर्दा उठाना जरूरी है. इसीलिए पुलिस सभी आरोपियों के नये सिम एक्टिव करवा रही है।

बता दें कि संसद पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन 13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान घुसपैठ हुई थी। दर्शक दीर्घा से सागर शर्मा और मनोरंजन डी सदन के भीतर कूद गए थे। सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों और वीडियो में दोनों पीली गैस छोड़ने वाले कनस्तरों को पकड़े नजर आ रहे हैं। वे नारे भी लगा रहे थे। अमोल शिंदे और नीलम देवी के रूप में पहचाने गए दो अन्य आरोपियों ने भी संसद परिसर के बाहर इसी तरह के कनस्तरों से रंगीन गैस का छिड़काव किया। वे कथित तौर पर चिल्ला रहे थे तानाशाही नहीं चलेगी।

भारत को लगा झटका, सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका से अचानक घर लौटे विराट कोहली

#viratkohlireturnedfromsouthafricaduetofamily_emergency

भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होना है। इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली भारत लौट गए हैं। भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते स्वदेश लौट आए हैं। यही नहीं टीम के युवा होनहार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि गायकवाड़ की उंगली में चोट आई है।

कोहली टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई से अनुमति मिलने के बाद तीन दिन पहले ही मुंबई के लिए रवाना हुए थे और उन्होंने प्रिटोरिया में तीन दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया। जो कि अभी प्रिटोरिया में खेला जा रहा है। अगर वह सीरीज के लिए वापस नहीं लौटते हैं तो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। हालांकि, बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि वह 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर जोहानिसबर्ग लौट जाएंगे।

कोहली का रहेगा अहम रोल

बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का सबसे अहम रोल रहेगा। साउथ अफ्रीका में कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है ऐसे में विराट पर बल्लेबाजी की ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी। विराट ने साउथ अफ्रीका में 51 से ज्यादा की औसत से 719 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, अगर विराट का बल्ला चला और गेंदबाजों का साथ मिला तो इस बार ये कारनामा किया जा सकता है।

वर्ल्ड कप में जमकर चला था विराट कोहली का बल्ला

विराट कोहली पिछली बार भारतीय टीम के लिए ब्लू जर्सी में वर्ल्ड कप के दौरान नजर आए थे। इस दौरान उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे। उन्होंने टीम के लिए प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 11 मैच खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से 11 पारियों में 95.62 की औसत से 765 रन निकले थे। टूर्नामेंट में किंग कोहली के बल्ले से कुल तीन शतक और छह अर्धशतक देखने को मिले थे।

'जब युवक लोकसभा में घुसे, तो भाजपा सांसद भाग निकले, उनकी हवा निकल गई..', संसद सुरक्षा चूक पर बोले राहुल गांधी

संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन पर इंडिया गठबंधन आज शुक्रवार (22 दिसंबर) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। इस दौरान कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन के बारे में बात करते हुए दावा किया कि जब यह घटना घटी तो सदन में मौजूद भाजपा सांसद तेजी से भाग निकले थे।

 

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कुछ युवाओं ने संसद में प्रवेश किया और धुआं छोड़ा, जिससे भाजपा विधायकों को भागना पड़ा। राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा कि, 'सभी बीजेपी सांसद भाग गए। उनकी हवा निकल गई।' राहुल गांधी ने यह भी कहा कि 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुए उल्लंघन ने यह सवाल भी उठाया है कि घुसपैठियों को ऐसा कदम उठाने के लिए किसने प्रेरित किया। उन्होंने दावा किया कि, “इस घटना में, सुरक्षा उल्लंघन का सवाल है, लेकिन एक और सवाल है कि उन्होंने इस तरह विरोध क्यों किया। इसका जवाब है, देश में बेरोजगारी।” राहुल ने कहा कि, देश में बेरोज़गारी के कारण ये लोग संसद में घुस आए थे। 

उन्होंने सुरक्षा उल्लंघन के मद्देनजर संसद में उथल-पुथल के बारे में बात की, जैसे विपक्षी सांसदों द्वारा विरोध और हंगमा, फिर बड़े पैमाने पर निलंबन, और तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप का मज़ाक उड़ाना और राहुल गांधी द्वारा उस मिमिक्री का वीडियो बनाना आदि। राहुल गांधी ने कहा कि, "मीडिया ने देश में बेरोजगारी के बारे में बात नहीं की। लेकिन इसने राहुल गांधी द्वारा एक वीडियो रिकॉर्ड करने के बारे में बात की, जहां निलंबित सांसद संसद के बाहर बैठे थे।"

बता दें कि, लोकसभा में घुसे युवकों को 11 सांसदों ने मिलकर पीटा भी था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं, संसद में हंगामा करने वाली एक लड़की नीलम का कांग्रेस से कनेक्शन भी सामने आया है, जिसमे वो कांग्रेस के लिए वोट मांगती हुईं नज़र आई थी। साथ ही वो किसान आंदोलन में भी नज़र आई थी। संसद में घुसे आरोपी, ‘मणिपुर को इंसाफ दो’, ‘जय भीम’, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘संविधान बचाओ’, ‘महिलाओं पर अत्याचार नहीं चलेगा’, ‘काला कानून नहीं चलेगा, गुंडागर्दी नहीं चलेगी' जैसे नारे लगा रहे थे।

नहीं रहे अमृता के इमरोज, मशहूर कवि और चित्रकार ने 97 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

#poet_and_artist_imroz_passes_away 

मोहब्बत की एक अनोखी दास्तां का आज अंत हो गया। अमृता और इमरोज की अनोखी प्रेम कहानी आज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई। जी हां अमृता प्रीतम के जाने के बाद भी अपने प्रेम को जिंदा रहने वाले मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज का निधन हो गया। इमरोज 97 साल के थे और उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। इमरोज का मूल नाम इंद्रजीत सिंह था। इमरोज अमृता प्रीतम के साथ अपने रिश्ते के बाद काफी लोकप्रिय हो गए थे। हालांकि, दोनों ने कभी शादी नहीं की, लेकिन 40 साल तक एक-दूसरे के साथ ही रहे। 

इमरोज की मौत की पुष्टि उनके करीबी दोस्त अमिया कुंवर ने कही। इन्होंने कहा- इमरोज कुछ दिनों से सेहत संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो पाइप के जरिए खाना खा रहे थे। लेकिन अमृता को एक दिन के लिए भी भूल नहीं पाए थे। वो हमेशा कहते थे कि अमृता यही है।

अमृता प्रीतम और इमरोज ने प्रेम की एक नई परिभाषा गढ़ी। इमरोज एक शानदार प्रेमी होने के साथ-साथ कवि और मशहूर चित्रकार भी थे। अमृता और इमरोज का साथ लगभग 40 साल का था। अमृता प्रीतम के अंतिम दिनों में इमरोज ही उनके साथ थे। मोहब्बत की इम्तिहा को इसी बात से समझा जा सकता है कि अमृता प्रीतम की मृत्यु के बाद भी इमरोज यह मानते ही नहीं थे कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं।

बता दें कि कवि इमरोज ने अमृता प्रीतम के लिए कविताओं की एक पुस्तक संग्रह भी लिखी थी- ‘अमृता के लिए नज्म जारी है’। इस पुस्तक का प्रकाशन हिंद पॉकेट बुक्स ने वर्ष 2008 में किया था। इस पुस्तक में वे अमृता के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए लिखते हैं, 'कभी-कभी, खूबसूरत खयाल, खूबसूरत बदन भी, अख़्तियार कर लेते हैं।

छत्तीसगढ़ कैबिनेट में इकलौती मंत्री बनीं लक्ष्मी राजवाड़े, पंचायत सदस्य से मंत्रालय संभालने तक का सफर; भाजपा का जताया आभार

 छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्‍णुदेव साय की कैबिनेट के नौ मंत्री आज शपथ लेंगे। इन मंत्रियों ने एकमात्र महिला विधायक लक्ष्मी राजवाड़े का नाम भी शामिल है। दरअसल, लक्ष्मी राजवाड़े भटगांव विधानसभा क्षेत्र से पहली बार की विधायक बनी हैं।

सरगुजा संभाग और सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। वह मंत्रिमंडल की इकलौती महिला मंत्री बनाई गई हैं। सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड, ग्राम वीरपुर की लक्ष्मी राजवाड़े पहली बार जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित हुई थी।

लक्ष्मी राजवाड़े वर्तमान में जिला पंचायत सूरजपुर के सदस्य के अलावा भाजपा महिला मोर्चा सूरजपुर की जिला अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने पिछले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीता।

हमेशा से संगठन में सक्रिय रही लक्ष्मी

लक्ष्मी शुरू से ही भाजपा संगठन में सक्रिय रही हैं और उन्होंने अपने पहले ही चुनाव में कांग्रेस के पारसनाथ राजवाड़े को 43 हजार से अधिक मतों से हरा दिया। पारसनाथ राजवाड़े दो बार के कांग्रेस विधायक थे। लक्ष्मी की सक्रियता के कारण उन्हें पार्टी ने पहले प्रत्याशी बनाया और अब विधायक निर्वाचित होने के बाद वह मंत्री पद की बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाली हैं।

शपथ ग्रहण करने के बाद बीजेपी विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, “बीजेपी ने मेरे जैसे छोटे पार्टी कार्यकर्ता को मौका दिया है। मुझे खुशी है कि मैं सिर्फ भटगांव विधानसभा क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करूंगी। पीएम मोदी की गारंटी में सब कुछ संभव है। महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए पार्टी के निर्देशानुसार काम करूंगी।”

आज नए मंत्रिमंडल में नौ मंत्रियों ने अपने पद की शपथ ली है, जिसमें नितिन नवीन, श्याम बिहारी जैसवाल, केदार कश्यप शामिल हैं।

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से दिल्ली से लेकर पटना तक 39.50 रुपये सस्ता, घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं

एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक जनवरी से पहले कटौती हो गई है। आज यानी 22 दिसंबर से ही दिल्ली से लेकर पटना तक एलपीजी सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता हो गया है। यह कटौती केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में की गई है, जबकि घरेलू सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आज से दिल्ली में इंडेन कॉमर्शियल सिलेंडर 1757 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 1796.50 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में यही 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1868.50 रुपये का हो गया है। एक दिसबंर से कल तक यह 1908 रुपये में बिक हा था। मुंबई में अब यही सिलेंडर 1749 रुपये के बजाय 1710 रुपये में मिलेंगे। चेन्न्ई में आज से एलपीजी सिलेंडर 39.50 रुपये सस्ता होकर 1929 रुपये में बिकेंगे।

बता दें एक दिसंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट बढ़े थे। इससे पहले 16 नवंबर करवाचौथ के दिन ही 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये से अधिक महंगा हो गया था। 

शहर  आज का रेट  पूर्व रेट

दिल्ली  1757.00  1796.50

कोलकाता  1868.50  1908.00

मुंबई  1710.00  1749.00

चेन्नई  1929.00  1968.50

स्रोत: IOC

घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं

14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 30 अगस्त 2023 को घरेलू एपलीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए थे। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए अपडेट के मुताबिक आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 30 अगस्त वाले रेट पर ही मिल रहे हैं।

दिल्ली में यह 903 रुपये प्रति सिलेंडर है, जबकि कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है। चेन्नई में आज यानी 1 नवंबर 2023 को 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से मिल रहा है।

आपने राम पर भी सवाल उठाए, हमारे लिए हमारा घोषणापत्र रामायण-गीता जैसा..', एमपी विधानसभा में बोले CM यादव- सभी योजनाएं जारी रहेंगी

मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय पहले सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र रामायण और गीता जैसा है और आश्वासन दिया कि पिछली सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी। वह लाडली बहना योजना पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के सवाल का जवाब दे रहे थे।

यादव का यह बयान नवगठित विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में महिला केंद्रित 'लाडली बहना' कार्यक्रम का जिक्र नहीं होने के एक दिन बाद आया है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल का बुधवार को सदन को संबोधन के बाद वरिष्ठ भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय द्वारा लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में यादव ने कहा कि, "पिछली सरकार द्वारा चलाई जा रही 'लाडली लक्ष्मी' से लेकर अन्य सभी योजनाएं जारी रहेंगी और लाभार्थियों के खातों में तय तारीख पर धनराशि हस्तांतरित की जाएगी।" 

मोहन यादव ने आगे कहा कि, 'संकल्प पत्र (घोषणापत्र) हमारे लिए गीता और रामायण की तरह है और इसे पूरा किया जाएगा। कोई भी सरकारी योजना बंद नहीं की जायेगी। हमने उनके लिए धनराशि निर्धारित की है।' उन्होंने कहा कि 2000 साल पहले उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने अयोध्या जाकर राम मंदिर बनवाया था। उन्होंने कहा कि इसका जिक्र हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के लिए अयोध्या दौरे की सुविधा प्रदान करेगी।

यादव ने विपक्षी दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण में बाधाएं डालीं और भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाया। यादव ने कहा कि राज्य में भगवान कृष्ण से जुड़े स्थानों को तीर्थस्थल बनाया जाएगा। जब यादव भगवान राम और भगवान कृष्ण के बारे में बोल रहे थे, तो विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने कहा कि उन्हें मंदिर में उपदेश देना चाहिए और सीएम से मुद्दे पर आने और विपक्ष की चिंताओं पर बोलने को कहा। इस पर यादव ने कहा कि वह विपक्ष को जवाब देंगे।

यादव ने यह भी कहा कि दुनिया का मानक समय लगभग 300 साल पहले भारत द्वारा निर्धारित किया गया था, और इसके लिए एक उपकरण अभी भी उज्जैन में उपलब्ध था। उन्होंने कहा कि ग्रीनविच मीन टाइम (GMT) के अनुसार समय निर्धारित करने की प्रथा 50 वर्षों तक फ्रांसीसियों द्वारा और अब पिछले 250 वर्षों से ब्रिटिशों द्वारा चलायी जा रही है। कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह द्वारा मप्र के मुख्यमंत्री को राज्य में "भारतीय मानक" के अनुसार समय निर्धारित करने के सुझाव पर विपक्ष ने तुरंत हंसी उड़ाई। यादव ने कहा, ''यही मानसिकता है जिसने हमें पीछे रखा।''

यादव ने कहा कि उनकी सरकार भारत को उसका खोया हुआ गौरव वापस दिलाने में मदद करने के लिए काम करेगी। दिन का सूचीबद्ध कामकाज पूरा करने के बाद, अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।

अपने सांसद का बचाव, राहुल गांधी पर मढ़ा दोष ! जानिए उपराष्ट्रपति धनखड़ के अपमान मामले पर क्या बोलीं ममता बनर्जी

 तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नक़ल उतार कर मजाक उड़ाने के मामले में TMC सुप्रीमो और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस मामले में अपने सांसद को कुछ न कहते हुए पूरा ठीकरा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर फोड़ दिया है। वहीं राहुल ने भी अपने बचाव में बयान दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि यदि राहुल गांधी, कल्याण बनर्जी की अभद्र हरकतों को मोबाइल में रिकॉर्ड नहीं करते, तो इतना बड़ा मुद्दा नहीं बनता। ममता का कहना है कि, अगर राहुल वीडियो नहीं उतारते तो इस बारे में किसी को पता ही नहीं चलता। साथ ही 'दीदी' ने अपनी पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी का भी बचाव किया है। दिल्ली में ममता बनर्जी ने कहा कि, 'हम सभी लोगों का सम्मान करते हैं। यह (कल्याण बनर्जी का कृत्य) किसी का अपमान करने के लिए नहीं था। इसे सियासी रूप से हलके फुल्के तरीके से लिया जाना चाहिए। आपको इस संबंध में कभी पता ही नहीं चलता, यदि राहुल जी इसे रिकॉर्ड नहीं करते।'

बता दें कि 19 दिसम्बर, 2023 को राज्यसभा की कार्रवाई में व्यवधान डाल रहे 49 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद यह सांसद, नई संसद के मकर द्वार पर धरना प्रदर्शन करने लगे थे। इसी दौरान लोकसभा में TMC के सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मज़ाक बनाकर उनका अपमान किया , जिसका वीडियो राहुल गांधी ने अपने मोबाइल में उतारा और तमाम विपक्षी दलों के सांसद ठहाके लगाते दिखे।  

ये कृत्य तो कल्याण बनर्जी ने ही शुरू किया, उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नक़ल उतारकर उनका मज़ाक बनाया। इस दौरान वहाँ मौजूद अन्य सांसद हँसते हुए दिखाई दिए। राहुल गाँधी वहीं मौजूद थे, उन्होंने अपने मोबाइल में इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके कुछ ही देर बाद यह कल्याण की इन हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। हालाँकि, राहुल गाँधी ने ममता के बयान के बाद इस मामले में अपना बचाव किया है। राहुल ने कहा कि, 'मैंने कल्याण बनर्जी का वीडियो शूट जरूर किया था, लेकिन वह अभी मेरे फ़ोन में ही है और मैंने उसे कहीं शेयर नहीं किया है।'

ममता बनर्जी ने यह बयान 20 दिसम्बर, 2023 को संसद में दिया था, जहाँ वह पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंची थीं। इससे एक दिन पहले वह INDIA गठबंधन की मीटिंग में भी मौजूद रहीं थीं। वह जब प्रधानमंत्री मोदी से मिलें पहुँची तो अपने साथ उपराष्ट्रपति का अपमान करने वाले सांसद कल्याण बनर्जी को नहीं ले गईं थीं, जबकि उनका नाम भी पीएम मोदी से मिलने वालों की सूची में शामिल था।

बता दें कि, TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने इस कृत्य के लिए अभी तक माफ़ी नहीं माँगी है। वहीं इस मामले पर जाट समुदाय काफी आक्रोशित है और उसने कल्याण बनर्जी से माफ़ी माँगने के लिए कहा है। जाट समुदाय के एक नेता ने कहा कि अगर TMC सांसद कल्याण बनर्जी माफ़ी नहीं माँगते, तो TMC सांसदों के घरों का घेराव किया जाएगा। उपराष्ट्रपति के इस अपमान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख जाहिर किया था और कल्याण बनर्जी की इस हरकत पर रोष व्यक्त किया था। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इसे उनकी किसान पृष्ठभूमि और जाट समुदाय का अपमान करार दिया था।