माइनर रजवाह की खादी कटान होने से सैकड़ो बीघा फसल हुई जलमग्न, किसानों ने किया प्रदर्शन

सुमित मिश्रा

कन्नौज जिले के हसेरन क्षेत्र में किसानों के लिए फसल ही सब कुछ है। जहां किस दिन रात मेहनत करके फसल तैयार करते है। जब फसल में किसी तरह का कोई नुकसान होता है तो किसानों के आंसू छलक आते हैं। खैर नगर माइनर रजवाह मे खांदी होने से करीब गांव के आसपास की सैकड़ो बीघा जमीन में खड़ी फसल जलमग्न हो गई।

सुबह होते ही किसानों ने देखा तो होश उड़ गए। करीब एक दर्जन से अधिक किसानों ने एक साथ मिलकर प्रदर्शन कर फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए मांग कर , खादी को बंद करने की मांग की।

पानी के कटान से फसल जलमग्न

हसेरन ग्राम पंचायत के मजरा रुपेकापुरवा गांव के सामने बीती रात खैरनगर माइनर रजवाह के कुलाबा नंबर तीन पर कटान होने से आसपास के खेतों में खड़ी फसल पानी के वहाव से डूब गई।

जिसे देख किसानों ने प्रदर्शन कर हुए नुकसान की भरपाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं इसकी सूचना नहर विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी।

नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

खड़ी फसल में पानी भरने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की। फसल में हुए नुकसान को देख काफी हताश हुए । प्रदर्शन करते किसान ग्राम प्रधान रामचंद्र , विपिन शर्मा , सियाराम शाक्य, पिंकू मिश्रा , अरविंद , महेश , राम प्रकाश शाक्य , चंद्रपाल सिंह , बीटू ठाकुर , पवनेश कुमार मिश्रा सहित दर्जनों किसानों ने प्रदर्शन कर बंद कराए जाने की मांग की।

कटान की सूचना संबंधित अधिकारी को दी

माइनर रजवाह मे कटान होने से

खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई । किसानों ने प्रदर्शन कर इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को दी। सूचना पर पहुंचे सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर हुए कटान को बंद करवाया। कटान बंद होने पर किसानों ने राहत की सांस ली।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चालकों, टोलकर्मियों और गैराज मैकेनिकों को बेसिक ट्रामा लाइफ़ सपोर्ट का दिया गया प्रशिक्षण

पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज। जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आज कन्नौज में चालकों, टोलकर्मियों और गैराज मैकेनिकों को आज बेसिक ट्रामा लाइफ़ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर एआरटीओ इज्या तिवारी व सीएमएस डॉ. शक्तिबसु ने ठंड में सुरक्षित यातायात को लेकर सुरक्षा और हादसा होने पर सबसे पहले क्या काम करें इसके बारे में बताया।

एआरटीओ ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से हादसा होने पर पूरी मदद मिलती है।

कन्नौज के संभागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चालकों, टोलकर्मियों व गैराज मैकेनिकों को प्रशिक्षण दिया गया। यहां करीब 40 चालकों और परिचालकों को बेसिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ एआरटीओ इज्या तिवारी ने किया। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य मुख्य उद्देशय चालकों परिचालकों को सड़क सुरक्षा और बेसिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट के प्रति जागरूक करना है।

उन्होने चालकों को समझाते हुये कहा आपातकाल की स्थिति में हमें सर्वप्रथम 112 टोल फ्री नंबर पर सूचना देनी चाहिए। उसके बाद हमारे आसपास लोगों से सहायता ले अस्पताल जाने की कोशिश करना चाहिये।

एआरटीओ का कहना है की हमें बेसिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट की जानकारी होना बेहद जरूरी है। हम सभी को यह सीखना चाहिए कि अपातकालीन स्थिति में प्रथम मदद कैसे प्रदान करें। यह जानकारी हमें अपनी सुरक्षा के साथ दूसरे की जिंदगी बचाने में भी मददगार होगी। ठंड के मौसम में घना कोहरा होने पर फॉग लाइट के उपयोग के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण में एनिस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. रविन्द जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्तिबसु ने चालकों, परिचालकों, एम्बुलेंस कर्मियों, टोल प्लाजा कर्मियों और गैराज मैकेनिकों को प्रशिक्षित किया।

*23 व 24 दिसम्बर को मनाया जायेगा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का स्वर्ण जयंती सम्मेलन*

पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर व्यापार मण्डल स्वर्ण जयंती वर्ष मनाने जा रहा हैं जिसका आयोजन 23 व 24 दिसम्बर को किया जायेगा। जिसमें सभी नगर के मुख्य चैराहों पर दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाकर सम्मलेन का शुभारंभ किया जायेगा। यह जानकारी व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामजी अग्रवाल ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी है।

जिलाध्यक्ष रामजी अग्रवाल ने बताया कि जिले भर में व्यापारियों को मिसकाॅल करवाकर वह अपने संगठन व्यापार मंडल से हजारों व्यापारियों को अब तक जोड़ चुके है। इनके उपरान्त उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश के नेतृत्व में एक रथयात्रा का भी आयोजन किया गया जिसका पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में भव्य स्वागत किया गया। यह रथयात्रा जिले में 19 सितम्बर को फर्रूखाबाद से छिबरामऊ से होती हुई कन्नौज जनपद में पहुंची थी। जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया था।

बरेली में आयोजित होगा समारोह

उन्होंने बताया कि 23 व 24 दिसम्बर को स्वर्ण जयंती वर्ष का समापन समारोह स्पर्श लान बरेली में आयोजित होगा, जिसमें संगठनात्मक चर्चा होगी, साथ ही संगठन की मजबूती एवं व्यापार के बदले परिदृश्य में आगे ले जाने की चर्चा की जायेगी। इसके साथ ही इसमें यह भी तय किया जायेगा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में व्यापारियों का किस तरह का कदम होगा।

50 साल पहले हुई थी स्थापना

जिलाध्यक्ष रामजी अग्रवाल कहा कि पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा व लाला विशम्भर दयाल ने 50 वर्ष पूर्व माॅं गंगा के पावन तट वाराणसी में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की स्थापना की थी।

कार्यक्रम में सामिल होंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामजी अग्रवाल ने आगे उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य कई मंत्री व देशभर के व्यापारी प्रतिनिधित सामिल होंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुशील दुबे व रतन गुप्ता, नीरज वैश्य, पुनीत गुप्ता, कपिल गुप्ता, प्रदीप वर्मा उर्फ मुन्ना व अरविंद दुबे मौजूद रहे।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाए हुनर

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज ।जिले के सौरिख क्षेत्र इलाके के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने हुनर दिखाए इस दौरान छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

विकास खण्ड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुसेपुर करन में सामूहिक सहभागिता कार्यक्रम के अलावा विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रदर्शनी में कक्षा 10 की छात्राओं में पूजा, विजय लक्ष्मी, दीपांशी, रूबी,अंशिका संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर और छात्रों में अभिषेक, देवांशु, अवनीश,विजयपाल और अंकित संयुक्त रूप से प्रथम रहे।

दूसरे स्थान पर लवी पाल,पल्लवी तथा तीसरा स्थान पर राहुल और पुष्पेंद्र को मिला।इसके अलावा सामूहिक सहभागिता व इको कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, समूह की महिलाओं के अलावा अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे और नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की।

इस दौरान प्रधानाचार्य सुरेश कुमार,अध्यापक, सत्यभान सिंह, अमरेंद्र सिंह,दशरथ यादव, शिवराम मौर्य,आबदा बानो,एएनएम आरती वर्मा ग्रामप्रधान और अभिभावक मौजूद रहे।

अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार ,तीन युवक गम्भीर रुप से घायल

आनंद चतुर्वेदी

 कन्नौज। जिले में घर से बाजार आते समय बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गंभीर हालत में दो घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 

सौरिख क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी अनमोल पुत्र सत्यवान अपनी बाइक से अपने मोहल्ले के प्रिंस पुत्र राजेश आकाश पुत्र रामवीर के साथ बुधवार की शाम समय लगभग 6:00 बजे सौरिख बाजार करने आ रहे थे जैसे ही इनकी बाइक भारत भट्टा के पास पहुंची ही थी की तभी सामने से आ रहे।

 तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां से गंभीर हालत में अनमोल व आकाश को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया सूचना पर पहुंचे परिजन गंभीर घायल अनमोल को कानपुर निजी अस्पताल उपचार के लिए ले गए।

*कैदी की मौत से मचा हड़कंप, पेशी पर आने के बाद बिगड़ी हालत*

पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज। जिले में आज देर रात एक विचाराधीन कैदी की तेज दर्द के बाद मौत हो गयी। मृतक कैदी एडीजे प्रथम कोर्ट में पेशी पर आया था। उस पर चोरी, जालसाजी और जानलेवा हमले के तीन मुकदमें चल रहे थे। 5 माह पहले मैनपुरी के इस कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

5 माह पहले जुलाई में पुलिस ने उसे तीन मामलों में गिरफ्तार किया था

मैनपुरी के राजीव गांधी नगर का 60 वर्षीय करू कश्यप उर्फ धनीराम कन्नौज जिला जेल में बन्द था। 5 माह पहले जुलाई में पुलिस ने उसे तीन मामलों में गिरफ्तार किया था। सभी मामलों में एडीजे प्रथम की कोर्ट में सुनवायी चल रही थी। आज भी वह जेल के बाकी कैदियों के साथ चाली से कोर्ट पेशी पर आया था।

पहले उठा सीने में दर्द, अस्पताल में उपचार के दौरान चली गई जान

दोपहर में अचानक कोर्ट बन्दीगृह में उसके सीने में तेज दर्द शुरू हो गया। दर्द के कारण वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। यह देख ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे तड़पती हुई हालत में जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। देर रात जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों की सहमति पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

*संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप*

पंकज श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में एक युवक का पेड़ से लटका हुआ संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गये। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बात की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ के फंदे से उतरवाया, इस दौरान परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को फंासी पर लटकाये जाने की बात कही और हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए पूरे मामले में कार्रवाई किये जाने की बात कही। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम ताहपुर निवासी जलालुद्दीन का शव गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पत्नी नूरजहां की शव देखते ही चीख-पुकार मच गयी। नूरजहां ने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी रंजिशन हत्या करते हुए शव को फांसी पर लटकाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को फंदे से नीचे उतरवाया। परिजनों ने शव उतरते ही कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसको देखते हुए पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बात कहते हुए परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अजय अवस्थी का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मृतक की पत्नी नूरजहां ने बताया कि हम भूंसा भरने आये थे कि तभी गांव के ही दीपू, चंदन, जहरी, प्रकाश और पंकज हमारे आदमी को फांसी में लटका दिया। मेरे पति जलालुद्दीन को पेड़ पर फांसी पर लटका दिया। मेरी बेटी के साथ चंदन ने छेड़छाड़ की ।हम चैकी पर थे कि दीपू हमारी बेटी का हांथ पकड़ कर खींच ले गया। मेरी बेटी अभी भी उसी के पास है। इसी रंजिश को लेकर मेरी पति के साथ यह किया है।

*झोपड़ी में रखी दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख*

सुमित मिश्रा

कन्नौज ।जिले के हसेरन क्षेत्र में छप्पर में रखी दुकान में अचानक आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई। जिसमें लकड़ी का तखत, काउंटर , मिठाई , मिठाई के डिब्बे , लकड़ी चीनी, मैदा सहित दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं इसकी सूचना पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल को दी। सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

आग की लपटों में आकर दुकान का सामान जला

हसेरन क्षेत्र के सकतपुर गांव के वैसपुर मार्ग पर घास फूस राखी झोपड़ी के अंदर स्वीट व नमकीन की दुकान किए थे। बीती रात आग अज्ञात कारणो से आग लग गई । आज ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपेट में आने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। दुकान स्वामी अंशु सक्सेना पुत्र श्याम सुंदर ने सुबह आकर देखा छप्पर सहित दुकान में रखा काउंटर तखत जलकर राख हो चुका था।

आसपास आग की सूचना लगते ही हड़काम मच गया। अंशु सक्सेना बताया केई बार दुकान का ताला भी टूट चुका है। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।

सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय लेखपाल

घास फूस से बने छप्पर में रखी नमकीन व मिठाई की दुकान में अचानक आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई । दुकान मालिक अंशु सक्सेना इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दी ।सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल रूबी सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच की। वहीं दुकान मालिक को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

*जिला अस्पताल का मुख्य चिकित्साधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था सही न मिलने पर सफाई ठेकेदार को लगाई फटकार*

पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. शक्तिबसु ने आज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएमएस ने ट्रामा सेंटर महिला विंग सहित इमरजेंसी व संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

इस दौरान साफ सफाई दुरुस्त न मिलने और मेडिकल वेस्ट खुले में पड़ा मिलने पर उन्होने सफाई ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। सीएमएस ने आये मरीजों से बात कर उनके पर्चे भी चेक किये।

सफाई व्यवस्था में लापरवाही की लगातार मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये आज सीएमएस अचानक निरीक्षण पर निकल पड़े। सीएमएस के औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया।

बिना देरी किये सफाई ठेकेदार भी मौके पर पहुंच गया।

निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में लापरवाही देख उनका पारा चढ़ गया। सीएमएस ने सफाई ठेकेदार को फटकार लगा अपने सामने सफाई करवायी।

उन्होंने मेडिकल वेस्ट के लिये कूड़ेदान का इंतिजाम न होने पर सफाई ठेकेदार को चेतावनी देते हुये कहा कि अस्पताल परिसर में गंदगी क्षम्य नही होगी। सीएमएस का गुस्सा देख ठेकेदार ने बिना देरी किये कूड़ेदान लगवा मेडिकल वेस्ट के पैकेट रखवाए और अस्पताल में सफाई शुरू करवा दी।

इसके अलावा उन्होने ओपीडी में डॉक्टरों की मौजूदगी और मरीजों को मिल रही सुविधाओं का भी जायज़ा लिया।

मीडिया को जानकारी देते हुए सीएमएस डाॅ शक्ति बसु ने बताया कि यह जनरल निरीक्षण था, जैसे रोज का होता है तो उसमें सबसे पहले अभी ओपीडी का समय है जिससे मरीज को कोई परेशानी न हो। चाहें स्कैन सेडियूल में उनका परिचय बनने की बात हो चाहें चिकित्सकों से परामर्श करने की बात जहो स्ट्रेचर ब्हील चेयर की बात हो इन सबकी, साथ ही साफ-सफाई के ऊपर भी हमेशा सजग निगाह रखनी चाहिए।

क्यों कि आम सफाई अगर ठीक-ठाक रहे तो आधी बीमारी ऐसे ही ठीक हो जाती है। जो गंदगी देखने को मिली है उसके लिए अभी सफाई ठेकेदार को निर्देश दिए गये है। कुछ जगह पर कई जगह पर डेस्टबीन नही थे उस जगह पर डस्टबीन रखवाये गये है और उनको सफाई करने की हिदायत भी दी गयी है।

*गरीबों की विभाग ने काटी बिजली*

पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज में कई साल से बिल न जमा करने और बिजली विभाग ने कांशीराम कालोनी की बिजली काट दी। बिजली कटने से पूरी कालोनी में अंधेरा हो गया। देर शाम कालोनी की महिलाओं ने बिजली ऑफिस पहुंच हंगामा किया। हंगामे के बाद भी जब अभियंता ने कनेक्शन जोड़ने से इनकार कर दिया तो सभी ने 3 दिन में बिल जमा करने की मोहलत मांगी। जिसके बाद देर शाम 3 दिन के लिये अस्थायी रूप से कनेक्शन जोड़ कांशीराम कालोनी की बिजली चालू की गयी। कन्नौज सदर नगर्ज पालिका क्षेत्रान्तर्गत पुरानी पुलिस लाइन कांशीराम कालोनी में करीब एक सैकड़ा कनेक्शन धारक कई साल से बिजली का बिल नही जमा कर रहे थे। बिजली विभाग का लाखों रुपये का बिल कांशीराम कालोनी के रहने वालों पर बकाया है।

कई बार विभाग के अफसरों ने कालोनी वासियों से एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिल जमा कराने का प्रस्ताव दिया, लेकिन किसी ने अफसरों की बात नही मानी। बिल जमा न करने पर बिजली विभाग ने सभी बकाएदारों के कनेक्शन कटवा दिये। कनेक्शन कटने पर दिन तो किसी तरह काट लिया गया, लेकिन अंधेरा होते ही कालोनी की महिलाओं ने बिजली घर घर लिया। बिजली कटने पर महिलाओं ने आक्रोश दिखा मौजूद अफसरों को दबाव में लेने की कोशिश की, लेकिन जब दाल नही गली तो सबने बिल जमा करने के लिये 3 दिन का वक्त। जिसे मानते हुये जेई ने देर शाम कनेक्शन जुड़वा दिये। उनका कहना है की अगर 3 दिन में बकाया नही जमा किया गया तो इस बार परमानेंट कनेक्शन काटा जाएगा।