तीन कुंतल का घंटा काटकर चोर चुराकर ले गए
नवाबगंज फर्रुखाबाद lथाना क्षेत्र के सिकंदरपुर नगला विनायक के बीच में स्थित नगला हिलकी के पास देवस्थान मंदिर पर चोरों द्वारा तीन माह पहले चोर मंदिर के घंटे काटकर चोरी कर ली थी ।
![]()
गुरुवार को दोबारा मंदिर का ताला कट करके घंटे चोरी कर ली हैं पहले मंदिर में लगभग एक कुंटल घंटा काट ले गए थे चोर उसे समय मंदिर के बाहर मक्का की दो बोरी रखी हुई थी वह भी चोर ले गए थे l
यह मंदिर लगभग ढाई सौ वर्ष पुराना है इस मंदिर पर बड़ी-बड़ी दूर से लोग अपनी मन्नत मांगने आते हैं सब की मनोकामना पूर्ण होती है लोग इस पर बहुत ही चढ़ावा चढ़ाते हैं।
पुजारी काशीराम ने पुलिस को बताया पहले भी तहरीर दी गई थी कोई भी पुलिस कर्मी मंदिर तक नहीं गया था और ना तो कोई कार्रवाई हुई थी आज पुन दोबारा चोरी होने पर पुन तहरीर दे रहा हूं थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा ने बताया अति शीघ्र चोरों को पकड़ा जाएगा l







Dec 21 2023, 19:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k