अयोध्या में समाजवादी पार्टी महिला सभा की हुई बैठक
![]()
अयोध्या।समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाब बाड़ी लोहिया भवन अयोध्या में महिला सभा की मासिक बैठक आहूत की गई ।
जिसमें जिलाध्यक्ष सरोज यादव ने सभी उपस्थित महिला बहनों से आवाहन करते हुए कहा कि यह बहुत ही मुश्किल की घड़ी है हम लोगों को बहुत ही मेहनत से काम करना होगा लोकसभा चुनाव 2024 ज्यादा दूर नहीं है इसकी मजबूती के लिए हम लोगों को विधानसभावार से लेकर ब्लॉक स्तर, बूथ स्तर एवं वार्ड स्तर तक पूरे जिले में सभी महिला बहनों को सक्रिय एवं सशक्त करना होगा। और उन्हें समाजवादी पार्टी सरकार में किए गए कार्यों को बातकर जागरूक करना होगा। हमारी बहनें घर घर जाकर पता कर वोट बनावाने का भी काम करें और जिनका वोट कट गया हो ऐसे लोगों का वोट बढ़ाने का भी कम करें एवं स्वयं सहायता समूह, बैंक सखियों, एवं स्नातक परास्नातक छात्रों की सहायता से पार्टी को मजबूत किया जाए।
उन्होंने कहा की हम लोगों को छोटी-छोटी गोष्ठियां, चौपाल एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों में जागरूकता का संचार करना होगा और जिस तरह से वर्तमान सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, चरम पर है महिलाएं असुरक्षित है। हमारा संविधान खतरे में है हम मूकबधिर बनकर तमाशा देख रहे हैं अब हमें सजग होना होगा। 24 में सरकार बदलकर इन्हें जवाब देना होगा ।
बैठक का संचालन कर रही है जिला महासचिव डॉक्टर निशातअख्तर उपाध्यक्ष लीलावती यादव, राजकुमारी कोरी, नीलम श्रीवास्तव, सीतापुर विधानसभा अध्यक्ष सरिता निषाद खिलौने नगर अध्यक्ष कांति देवी जिला सचिव रीता राही, यशोमति कोरी, मंजू यादव, देवी, श्याम कुमारी, विमला देवी, मंजू यादव, रेशमा, सुनीता, दयावती, जगरानी, शारदा , अंशिका, रोशनी, भानुमति, सीमा निषाद, कुसुम, मिथिलेश, सीमा यादव, दयावती, उषा, उर्मिला, चंदा, रंजना, आदि में उपस्थिति रही।
Dec 21 2023, 18:12