राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा, मोहम्मद शमी समेत 26 को अर्जुन अवॉर्ड, सात्विक-चिराग को खेल रत्न

#shami_arjun_award_badminton_star_pair_satwik_chirag_khel_ratna

भारत सरकार द्वारा हर साल दिए जाने वाले राष्ट्रीय खेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है। इस अवार्ड के लिए 26 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई है जिसमें इस तेज गेंदबाज का नाम भी शामिल है।वहीं, सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार बैडमिंटन पुरुष डबल्स जोड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया। इनके साथ ही ललित कुमार समेत 5 अलग-अलग खेलों के कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया जाएगा।

यूपी के अमरोहा से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद शमी 2023 में अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए 26 खिलाड़ियों में से एकमात्र क्रिकेटर हैं।इस लिस्ट में पैरा तीरंदाज शीतल देवी का नाम भी शामिल है।तीरंदाजी, बॉक्सिंग, रेसलिंग से लेकर पैरा आर्चरी और ब्लाइंड क्रिकेट तक कुल 19 अलग-अलग खेलों के 28 खिलाड़ियों को इन दो बड़े भारतीय बड़े खेल अवॉर्ड के लिए फाइनल किया गया है।

नए साल की शुरुआत में 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन में एक बेहद भव्य समारोह के दौरान दिए जाएंगे। सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन के बाद उनके नाम की सिफारिश की जाती है। इसके बाद यह घोषणा खेल मंत्रालय ने करता है कि किसे यह सम्मान दिया जाएगा। जिन खिलाड़ियों को अवॉर्ड के लिए चुना जाता है उन्हें महामहिम राष्ट्रपति इसे प्रदान करते हैं।

खेल रत्न अवॉर्ड: चिराग शेट्टी (बैडमिंटन) और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी (बैडमिंटन)

अर्जुन अवॉर्ड: ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), रोशीबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)

तेजी से फैल रहा कोरोना का सब वेरिएंट JN.1, अब तक 21 मामले सामने आए, गोवा-केरल और महाराष्ट्र में बढ़ा खतरा

#21_cases_of_new_covid_variant_jn_1_in_india

इस समय दुनिया के कई देशों को सांस की बीमारियों ने घेर रखा है। चीन और यूरोप निमोनिया का आंतक जारी है। चीन में निमोनिया के मामले रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहे हैं। बच्चे इससे बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं और अस्पतालों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है। जापान में सालों बाद इन्फ्लूएंजा वायरस ( फ्लू ) के रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं। जापान में फ्लू इतनी तेजी से फैल रहा है कि हर दिन हजारों की संख्या में केस सामने आ रहे हैं। इस बीच कोविड के नए स्ट्रेन JN.1 ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक बार फिर तहलका मचा दिया है। कोरोना के नए वेरिएंट को बेहद संक्रामक माना जा रहा है और देश में अब तक इसके कई मामले सामने आ चुके हैं।

देश में कोविड-19 के सब-वेरिएंट JN.1 के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। इसके मामले सबसे पहले केरल और फिर तमिलनाडु में मिले थे, जिसके बाद कई अन्य जगहों पर भी संक्रमण फैलने की बात सामने आई है। गोवा, केरल और महाराष्ट्र में नए कोरोना वायरस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। गोवा में अब तक इस सब वैरिएंट के अकेले 19 मामले सामने आ चुके हैं। केरल और महाराष्ट्र में एक-एक मामले का पता चला है।

कोरोना के नए वेरिएंट को बेहद संक्रामक माना जा रहा है और देश में अब तक इसके कई मामले सामने आ चुके हैं। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है और सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार ने कोविड को लेकर हाई लेवल मीटिंग की है और सभी अस्पतालों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर जारी विवाद के बीच राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले-मैंने वीडियो शूट किया, मेरा वीडियो मेरे फोन में

#rahulgandhistatementonmimicryvideoofrajyasabha_chairman

संसद भवन के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने का मामला काफी तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।मिमिक्री करने वाले तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी की आलोचना हो रही है तो वहीं, उनका वीडियो शूच करने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी लोगों के निशाने पर हैं। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का वीडियो बनाने के विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने खुलकर अपनी बात रखी है और सरकार पर निशाना भी साधा है।

क्या बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फोन पर है। मीडिया इसे दिखा रहा है, किसी ने कुछ नहीं कहा। हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि विपक्षी सांसद मंगलवार को निलंबन के बाद केंद्र के खिलाफ धरने पर बैठे थे उसी वक्त तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। इस दौरान राहुल गांधी ने उनका वीडियो बनाकर दिखाया था। इस मामले को लेकर भाजपा ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा>

जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रोष जताते हुए राज्यसभा में कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी इस स्तर तक आ गई है। उन्होंने कहा कि कोई मेरी बात और मेरी पीड़ा को सुनना नहीं चाहता। उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चुप्पी परेशान करने वाली है। मुझे बेइजत्ती की चिंता नहीं है, लेकिन मैं किसान की और अपने वर्ग की बेइजत्ति बर्दाश्त नहीं करूंगा। मेरी बेइजत्ति होती है तो मैं खून के घूंट पी लेता हूं, लेकिन मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि मैं अपने पद की गरिमा सुरक्षित नहीं रख पाया।

संसद से अब तक 143 विपक्षी सांसद सस्पेंड

बता दें कि संसद में हंगामा करने के आरोप में लोकसभा और राज्यसभा से अब तक विपक्ष के 143 सांसद सस्पेंड किए जा चुके हैं। निलंबित हुए सांसदों का आरोप है कि वे संसद में सुरक्षा चूक पर पीएम या गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे हैं। दोनों शीर्ष नेता इस मसले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। वे इस मामले में बयान देने के बजाय विपक्षी सांसदों को सस्पेंड करने में लगे हैं।

अब तक 143: विपक्षी सांसदों के सस्पेंड होने का सिलसिला जारी, आज फिर दो निलंबित

#two_more_member_suspended_from_parliament

संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर विपक्ष आक्रमक हो गया है। 13 दिसंबर की घटना को लेकर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सांसद अड़े हुए हैं। इसी बीच, सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने के आरोप में विपक्षी सांसदों को संसद के शेष शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद से ही विपक्षी सांसद आक्रमक हो गए हैं। सत्ता और विपक्ष के बीच तू-तू मैं-मैं के बीच शुक्रवार को शुरू हुई निलंबित करने की कार्रवाई आज बुधवार को भी जारी रही। विपक्ष के दो और सांसदों सी थॉमस और एम आरिफ को सदन से निलंबित कर दिया गया। इस तरह संसद के दोनों सदनों से अब तक विपक्ष के 143 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है।

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान तख्तियां दिखाने के आरोप में विपक्ष के दो और सांसदों को निलंबित किया गया है। ये दोनों सांसद सी थॉमस और एमए आरिफ हैं। यह सब तब हुआ जब दोनों सांसद तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। बताया गया है कि संसद के शीतकालीन सत्र के लिए दोनों सस्पेंड कर दिया गया है।

बता दें कि संसद सुरक्षा चूक की घटना पर विपक्ष केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ी हुई है। लोकसभा सत्र के दौरान विपक्ष ने बार-बार केंद्रीय मंत्री के बयान की बात कही और जमकर लोकसभा में हंगामा मचाया। विपक्ष के इसी हंगामे के बाद लोकसभा से कई सांसदों को निलंबित किया गया है।

मंगलवार को लोकसभा से 49 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले सोमवार को स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के 33 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 सांसदों को निलंबित कर दिया। इस तरह राज्यसभा और लोकसभा में सोमवार को कुल 78 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इससे पहले शुक्रवार को दोनों सदनों से कुल 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद आज 2 और सांसदों पर एक्शन लिया गया। इस तरह इस सत्र में अब तक 143 सांसद निलंबित हो चुके हैं।

अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी पन्‍नू की हत्‍या की साजिश पर पीएम मोदी का जवाब, बोले-यूएस पेश करे सबूत

#pm_modi_responds_to_khalistani_pannun_assassination_claims_by_us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार खलिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में भारतीय अधिकारी के शामिल होने के अमेरिकी दावे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।पीएम मोदी ने साफ कहा है कि अगर भारतीय साजिश के बारे में कोई भी सबूत दिया जाता है तो वह इस पर निश्चित रूप से 'विचार' करेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा कि 'कुछ घटनाएं' भारत और अमेरिका के बीच दोस्‍ती को पटरी से नहीं उतार सकती हैं।

ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्‍स को दिए इंटरव्‍यू में पीएम मोदी ने साफ कहा कि अगर हमारे किसी नागरिक ने कुछ भी अच्‍छा या बुरा किया है तो हम उस पर विचार करने के लिए तैयार हैं। हमारी प्रतिबद्धता कानून के शासन के प्रति है। 

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही खालिस्तानी आतंक का मुद्दा उठाते हुए कहा,विदेश में जिस तरह कुछ कट्टरपंथी संगठन गतिवधियां कर रहे हैं, उसे लेकर मैं चिंतित हूं। इस तरह के तत्व अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर लोगों को डराने और हिंसा भड़काने में शामिल रहते हैं।

बता दें कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी जमीन पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नूं की हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा किया था। अमेरिका की तरफ से आरोप लगाया गया था कि एक भारतीय शख्स ने पन्नूं को मारने के लिए साजिश रची और वह भारत में एक सरकारी अफसर के संपर्क में था। अमेरिका ने घटना पर भारत से जांच की मांग की थी।

मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब इस शहर में होटल और मैरिज गार्डन में रात 10 बजे बाद नहीं बजा सकेंगे डीजे

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में होटल और मैरिज गार्डन में होने वाले समारोहों में रात 10 बजे पश्चात् ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। राज्य शासन के निर्देशानुसार रात 10 से प्रातः 6 बजे तक किसी भी तरह के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया गया है। होटल एवं मैरिज गार्डन संचालकों को मंगलवार को इसकी खबर दी गई।

क्षेत्रीय कार्यालय मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा होटल एवं मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक आयोजित की गई। इसमें राज्य शासन के निर्देशा मुताबिक जिले में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियम 2000 एवं कोलाहाल नियंत्रण अधिनियम 1985 के प्रविधानों की खबर दी गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अफसर एसएन द्विवेदी ने बताया कि ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए होटल और मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक ली। 

इसके साथ ही सभी को रात 10 से प्रातः 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के प्रतिबंध की जानकारी दी गई। गौरतलब है कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध के लिए प्रशासन ने 45 उड़नदस्ते गठित किए हैं। इसमें प्रशासन, पुलिस एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों को सम्मिलित किया गया है।

संसद भवन में पीएम मोदी से मिली ममता बनर्जी, मीटिंग के बाद बोलीं-केंद्र ने गरीबों का पैसा रोका

#west_bengal_cm_mamata_banerjee_meets_pm_modi

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। ममता बनर्जी को आज यानी बुधवार को सुबह 11 बजे संसद में पीएम मोदी से मिलने पहुंची। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देने का आग्रह किया।मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने गरीब का पैसा नहीं दिया। हमारा पैसा 110 दिनों से रुका हुआ है। 

दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम से राज्य को बकाया फंड जारी करने का आग्रह किया। ममता ने कहा कि केंद्र को पश्चिम बंगाल को एक लाख 16 हजार करोड़ देना है। हमारे सांसदों समेत 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी। कई योजनाएं बंद हैं।ममता ने कहा कि आवास योजना बंद है, हेल्थ मिशन बंद है, फाइनेंस कमीशन का रुपया भी नहीं मिल रहा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि हम पहले भी तीन बार पीएम मोदी से मिल चुके हैं। आज पीएम ने कहा है कि हमारे ऑफिसर और आपके ऑफिसर मिलकर बात करेंगे। पीएम ने ध्यान से मेरी बात सुनी है।राज्य और केंद्र के अधिकारी इस मुद्दे को सुलझाएंगे।

इंडिया गठबंधन की बैठक पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मेरी बात का समर्थन किया है। वहीं, टीएमसी सांसद मिमिक्री विवाद पर ममता ने कहा कि हम इसका जवाब देंगे। मेरी संसदीय पार्टी इसका जवाब देगी। वे फैसला लेने के लिए काफी है।

संसद भवन में पीएम मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, मीटिंग के बाद बोलीं-केंद्र ने गरीबों का पैसा रोका

#west_bengal_cm_mamata_banerjee_meets_pm_modi

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। ममता बनर्जी को आज यानी बुधवार को सुबह 11 बजे संसद में पीएम मोदी से मिलने पहुंची। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देने का आग्रह किया।मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने गरीब का पैसा नहीं दिया। हमारा पैसा 110 दिनों से रुका हुआ है। 

दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने पीएम से राज्य को बकाया फंड जारी करने का आग्रह किया। ममता ने कहा कि केंद्र को पश्चिम बंगाल को एक लाख 16 हजार करोड़ देना है। हमारे सांसदों समेत 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी। कई योजनाएं बंद हैं।ममता ने कहा कि आवास योजना बंद है, हेल्थ मिशन बंद है, फाइनेंस कमीशन का रुपया भी नहीं मिल रहा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि हम पहले भी तीन बार पीएम मोदी से मिल चुके हैं। आज पीएम ने कहा है कि हमारे ऑफिसर और आपके ऑफिसर मिलकर बात करेंगे। पीएम ने ध्यान से मेरी बात सुनी है।राज्य और केंद्र के अधिकारी इस मुद्दे को सुलझाएंगे।

इंडिया गठबंधन की बैठक पर ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मेरी बात का समर्थन किया है। वहीं, टीएमसी सांसद मिमिक्री विवाद पर ममता ने कहा कि हम इसका जवाब देंगे। मेरी संसदीय पार्टी इसका जवाब देगी। वे फैसला लेने के लिए काफी है।

निलंबित सांसदों के चैम्बर-लॉबी और गैलरी में प्रवेश पर रोक, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया सर्कुलर

#lok_sabha_circular_bans_suspended_mps_entry_in_parliament_lobby_and_gallery

संसद में विपक्ष के करीब 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं। इनमें से 95 लोकसभा सदस्य हैं, जबकि 46 राज्यसभा के सदस्य हैं। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर काफी आक्रमक नजर आ रहा है। इस बीच निलंबन के बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ जारी किए गए एक सर्कुलर ने इन निलंबित सांसदों की परेशानी और बढ़ा दी है। दरअसल, लोकसभा सचिवालय ने निलंबित सांसदों को संसद के चैंबर, लॉबी और गैलरी में एंट्री पर भी रोक लगा दी है।

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में लिखा है कि निलंबन के बाद सांसदों को निलंबन की अवधि के दौरान निम्नलिखित नतीजों का सामना करना पड़ेगा। निलंबित सांसद संसद चैंबर्स, लॉबी और गैलरी में नहीं आ सकते. यदि निलंबित सांसद किसी संसदीय कमेटी का हिस्सा हैं तो उन्हें इससे भी निलंबित ही माना जाएगा। उनके नाम पर संसद में किसी भी तरह का काम नहीं होगा। स्पीकर को उनके द्वारा दिए गए नोटिस भी अस्वीकार कर दिए जाएंगे।

संसद के शीतकालीन सत्र से सांसदों के निलंबन की कार्रवाई के तहत अइब तक 141 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। 0इसकी वजह है संसद की सुरक्षा में सेंधमारी पर केंद्रीय गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे विपक्ष का हंगामा। लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर मंगलवार को लोकसभा से 49 सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले सोमवार को स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के 33 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 सांसदों को निलंबित कर दिया। इस तरह राज्यसभा और लोकसभा में सोमवार को कुल 78 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इससे पहले शुक्रवार को दोनों सदनों से कुल 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इस तरह इस सत्र में अब तक 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं।

पिछले हफ्ते लोकसभा में बड़े पैमाने पर सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्षी सांसद संसद के दोनों सदनों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सुरक्षा विफलता पर संसद को संबोधित करें। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा था कि सदन में सुरक्षा संबंधी कोई भी घटना सचिवालय के दायरे में आती है और वह केंद्र को हस्तक्षेप नहीं करने देंगे।उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था, "सरकार लोकसभा सचिवालय की (जिम्मेदारियों में) हस्तक्षेप नहीं कर सकती। हम इसकी अनुमति भी नहीं देंगे।

कितना जानलेवा है कोरोना का नया वेरिएंट JN.1? जानिए, इसके लक्षण और बचाव के तरीके

 दुनिया जैसे ही कोरोना संक्रमण को भूलने लगती है कि वैसे ही कोरोना का एक और वेरिएंट आता है तथा लोगों की नींद उड़ा देता है। ऐसा ही कुछ कोरोना संक्रमण के इस नए वेरिएंट ने भी किया है। दरअसल, कोरोना स्ट्रेन जेएन.1 ने इस वक़्त देश और दुनिया में खलबली मचा रखी है। पहले तो केवल अमेरिका, चीन एवं सिंगापुर में इसके मामले सामने आए थे मगर अब भारत में भी इसके मामले पाए गए हैं। केरल में इसके मामले सामने आने के पश्चात् प्रदेश को अलर्ट कर दिया गया है। यही नहीं, उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है तथा आज स्वास्थ्य मंत्रालय की इसे लेकर बैठक होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये वेरिएंट इतना खतरनाक है? जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

कितना जानलेवा है कोरोना का नया वेरिएंट JN.1

कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 सब-वेरिएंट है, जिसे पहली बार लक्जमबर्ग में पहचाना गया था। ये कोरोना के पिरोला वेरिएंट (BA.2.86) का वंशज है, जो स्वयं ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट से बना है। दरअसल, बाकी कोरोना के वेरिएंट के मुकाबले इसमें अधिक म्यूटेशन है जो कि परेशानी की वजह है। यह स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेन करता है जो इसकी संक्रामकता एवं प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं से बचने की क्षमता को बढ़ा सकता है।

क्या है कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के लक्षण

हाल के मामले को देखें तो केरल में एक 78 वर्षीय महिला जिसमें JN.1 वैरिएंट का पता चला है उसमें इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण मिले हैं। इसके अतिरिक्त खबरों के अनुसार, इसके लक्षण बहुत अधिक अलग नहीं है। इसमें लोगों के गले में खराश, नाक बहना, सिर दर्द तथा बुखार जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।

ऐसे करें बचाव

कोरोना के किसी भी वेरिएंट से बचाव का यही उपाय है कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बार-बार हाथ धोएं, मास्क पहनें तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे निवारक उपायों का पालन करें। साथ ही यदि आपने कोरोना का टीका अब तर नहीं लगवाया है तो इस लगवा लें।