खेलों से बढ़ता है बच्चो का आत्मविश्वास - अयोध्या महापौर
![]()
अयोध्या।बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय रैली का शुभारंभ डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान स्पोर्ट्स स्टेडियम मकबरा पर अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया, मुख्य अतिथि महापौर जिला पंचायत अध्यक्ष ,नगर विधायक का शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय,वित्त लेखाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह,नोडल प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने महापौर ,जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर विधायक को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने मैदान पर गुब्बारे छोड़कर औपचारिक रूप से खेल प्रारंभ कराया,मुख्य अतिथि के सामने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत के साथ 100/50 मीटर की दौड़ का खेल कराया गया।
प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर महापौर गिरीशपति ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है और आपसी प्रतिस्पर्धाओं से बच्चों में अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है,खेल के माध्यम से बच्चे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं और यही बच्चे भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि बालक और बालिकाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने की जरूरत है ऐसी प्रतियोगिताओ से बच्चों में खेल भावना के साथ ही सामुदायिक और सहयोगात्मक भावना का भी विकास होता है।
नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बच्चे खेलों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ाने की जरूरत है जिससे बच्चे देश का नाम रोशन कर सकें,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी,प्राशिसंघ जिलाध्यक्ष संजय सिंह,जिला महामंत्री प्रेम कुमार वर्मा,महामंत्री चक्रवर्ती सिंह,कोषाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संयोजक अजीत सिंह,अटेवा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,एआरपी संघ के संरक्षक डा नीरज शुक्ला पीएसपीएस प्रांतीय संयोजक पंकज यादव,मनोरमा साहू जिलाध्यक्ष,नोडल अधिकारी राजेश कुमार सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी अमित श्रीवास्तव,तारकेश्वर पांडे,शैलेंद्र कुमार,रमाकांतराम,अनिल कुमार सिंह,शैलजा मिश्रा,रिचा सिंह,धीरज शुक्ला,पंकज द्विवेदी,सरवरे आलम,हरिकिशन अविनाश पांडेय,सरबजीत सिंह ,राकेश सिंह,अजय सिंह,अवधेश सिंह,केपी सिंह,अतुल वर्मा,अख्तर अहमद खां,विनोद यादव,राज नारायण सिंह,धर्मवीर चौहान,अवधेश यादव,अनुज सिंह,राजन श्रीवास्तव,गौतम तिवारी ,रामजी द्विवेदी,आशुतोष पटेल,अखण्ड प्रताप सिंह ,आदित्य शुक्ला,आयुष सिंह प्रदीप दुबे,मनोज मौर्या आदि शामिल रहे ।
पहले दिन नंदिनी,लक्ष्मी और नेहा ने मारी बाजी । 50 मी दौड़ प्रतियोगिता प्राइमरी बालिका वर्ग के पहले राउंड में नंदिनी सोहावल प्रथम, लक्ष्मी तारून द्वितीय और नेहा अमानीगंज में तृतीय तथा दूसरे राउंड में सुहानी बीकापुर प्रथम और प्रियंका मवई ने द्वितीय स्थान बनाया।100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सौरभ मया प्रथम, कुलदीप सोहावल द्वितीय,हर्ष पाठक अमानीगंज तृतीय और दूसरे राउंड में अमन मिल्कीपुर प्रथम, सौरभ पूरा द्वितीय, गौरव हैरिंगटनगंज तृतीय स्थान पर रहे।
100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग के प्रथम राउंड में रेहाना मवई प्रथम, शाहजहां अमानीगंज द्वितीय, दिव्या अमानीगंज तृतीय और दूसरे राउंड में लता बीकापुर प्रथम और मोहिनी हैरिंगटनगंज ने द्वितीय स्थान बनाया । बालक कबड्डी प्राइमरी प्रतियोगिता में मिल्कीपुर और मवई में मिल्कीपुर,बीकापुर और अमनीगंज में अमानीगंज ,पूरा और नगर में पूरा ,मया और हैरिंगटनगज में मया ने अपने अपने लीग मैच मैच जीते।
जूनियर बालक वर्ग कबबडी प्रतियोगिता के पहले मैच बीकापुर और पूरा में पूरा,सोहावल और मवई में सोहवल,मसौधा और अमानीगंज में मसौधा,रुदौली और हैरिंगटनगंज में रुदौली ने अपने अपने लीग मैच जीत लिए है । जूनियर बालिका वर्ग खो खो प्रतियोगिता का पहला लीग मैच बीकापुर और मिल्कीपुर के बीच खेला गया जिसमें बीकापुर ने जीत हासिल की।
जबकि अमानीगंज और रुदौली के बीच दूसरे लीग मैच में अमानीगंज विजयी रहा।दिन का तीसरा मैच मवई और हैरिंगटनगंज के बीच खेला गया जिसमें हैरिंगटनगंज टीम विजई रहा।अंतिम लीग मैच तारुन और मया के बीच खेला गया जिसमें तारून ने जीत हासिल किया।
Dec 20 2023, 18:15