श्रीराम एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग समेत अन्य विकास कार्यों में तेजी लाने के दिए गए निर्देश
![]()
अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मयार्दा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग का किया निरीक्षण। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को टर्मिनल बिल्डिंग के समस्त कार्यों को अंतिम रूप प्रदान करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि तीव्र गति से गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण का कार्य रिकार्ड समय में पूर्ण कर लिया गया है और अब नागर विमानन महानिदेशालय (डी0जी0सी0ए0) से लाइसेंस भी मिल गया है।
उन्होंने बताया कि इससे अयोध्या धाम को अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने व यहां आने वाले पर्यटकों/श्रद्वालुओं को आवागमन की विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधा सुगमता से प्राप्त हो सकेगी अब अयोध्या धाम में श्रद्वालु सीधे हवाई मार्ग से आ जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 821 एकड़ में विकसित हो रहे मयार्दा पुरूषोत्तम अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का सम्पूर्ण कार्य तीन फेजों में किया जाना है। फेज-1 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। फेज-1 के तहत 2200 मी0 लम्बे व 45 मी0 चैड़े रन वे का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण है, फेज-1 के तहत 6600 वर्ग मी0 क्षेत्रफल में टर्मिनल विल्डिंग का कार्य पूर्ण है। फेज वन में 08 एयरक्राफ्टों के पार्किंग का कार्य पूर्ण है।
एयरपोर्ट तक पहुंचने हेतु राजमार्ग संख्या 330 (अयोध्या-सुल्तानपुर) से 4 लेन से जोड़ा जा चुका है। फेज वन में ही विमानों के नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध है। इसी के साथ ही मयार्दा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट को डी0जी0सी0ए0 से विमान उड़ान हेतु लाइसेंस मिल गया है। एयरपोर्ट संचालन का शुभारंभ भी शीघ्र ही किया जाएगा। इस अवसर पर डायरेक्टर अयोध्या एयरपोर्ट भी उपस्थित रहे।
Dec 20 2023, 18:12