*जिला अस्पताल का मुख्य चिकित्साधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था सही न मिलने पर सफाई ठेकेदार को लगाई फटकार*

पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. शक्तिबसु ने आज अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएमएस ने ट्रामा सेंटर महिला विंग सहित इमरजेंसी व संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

इस दौरान साफ सफाई दुरुस्त न मिलने और मेडिकल वेस्ट खुले में पड़ा मिलने पर उन्होने सफाई ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। सीएमएस ने आये मरीजों से बात कर उनके पर्चे भी चेक किये।

सफाई व्यवस्था में लापरवाही की लगातार मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये आज सीएमएस अचानक निरीक्षण पर निकल पड़े। सीएमएस के औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया।

बिना देरी किये सफाई ठेकेदार भी मौके पर पहुंच गया।

निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में लापरवाही देख उनका पारा चढ़ गया। सीएमएस ने सफाई ठेकेदार को फटकार लगा अपने सामने सफाई करवायी।

उन्होंने मेडिकल वेस्ट के लिये कूड़ेदान का इंतिजाम न होने पर सफाई ठेकेदार को चेतावनी देते हुये कहा कि अस्पताल परिसर में गंदगी क्षम्य नही होगी। सीएमएस का गुस्सा देख ठेकेदार ने बिना देरी किये कूड़ेदान लगवा मेडिकल वेस्ट के पैकेट रखवाए और अस्पताल में सफाई शुरू करवा दी।

इसके अलावा उन्होने ओपीडी में डॉक्टरों की मौजूदगी और मरीजों को मिल रही सुविधाओं का भी जायज़ा लिया।

मीडिया को जानकारी देते हुए सीएमएस डाॅ शक्ति बसु ने बताया कि यह जनरल निरीक्षण था, जैसे रोज का होता है तो उसमें सबसे पहले अभी ओपीडी का समय है जिससे मरीज को कोई परेशानी न हो। चाहें स्कैन सेडियूल में उनका परिचय बनने की बात हो चाहें चिकित्सकों से परामर्श करने की बात जहो स्ट्रेचर ब्हील चेयर की बात हो इन सबकी, साथ ही साफ-सफाई के ऊपर भी हमेशा सजग निगाह रखनी चाहिए।

क्यों कि आम सफाई अगर ठीक-ठाक रहे तो आधी बीमारी ऐसे ही ठीक हो जाती है। जो गंदगी देखने को मिली है उसके लिए अभी सफाई ठेकेदार को निर्देश दिए गये है। कुछ जगह पर कई जगह पर डेस्टबीन नही थे उस जगह पर डस्टबीन रखवाये गये है और उनको सफाई करने की हिदायत भी दी गयी है।

*गरीबों की विभाग ने काटी बिजली*

पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज में कई साल से बिल न जमा करने और बिजली विभाग ने कांशीराम कालोनी की बिजली काट दी। बिजली कटने से पूरी कालोनी में अंधेरा हो गया। देर शाम कालोनी की महिलाओं ने बिजली ऑफिस पहुंच हंगामा किया। हंगामे के बाद भी जब अभियंता ने कनेक्शन जोड़ने से इनकार कर दिया तो सभी ने 3 दिन में बिल जमा करने की मोहलत मांगी। जिसके बाद देर शाम 3 दिन के लिये अस्थायी रूप से कनेक्शन जोड़ कांशीराम कालोनी की बिजली चालू की गयी। कन्नौज सदर नगर्ज पालिका क्षेत्रान्तर्गत पुरानी पुलिस लाइन कांशीराम कालोनी में करीब एक सैकड़ा कनेक्शन धारक कई साल से बिजली का बिल नही जमा कर रहे थे। बिजली विभाग का लाखों रुपये का बिल कांशीराम कालोनी के रहने वालों पर बकाया है।

कई बार विभाग के अफसरों ने कालोनी वासियों से एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिल जमा कराने का प्रस्ताव दिया, लेकिन किसी ने अफसरों की बात नही मानी। बिल जमा न करने पर बिजली विभाग ने सभी बकाएदारों के कनेक्शन कटवा दिये। कनेक्शन कटने पर दिन तो किसी तरह काट लिया गया, लेकिन अंधेरा होते ही कालोनी की महिलाओं ने बिजली घर घर लिया। बिजली कटने पर महिलाओं ने आक्रोश दिखा मौजूद अफसरों को दबाव में लेने की कोशिश की, लेकिन जब दाल नही गली तो सबने बिल जमा करने के लिये 3 दिन का वक्त। जिसे मानते हुये जेई ने देर शाम कनेक्शन जुड़वा दिये। उनका कहना है की अगर 3 दिन में बकाया नही जमा किया गया तो इस बार परमानेंट कनेक्शन काटा जाएगा।

*मारपीट के मामले में घायल युवक की मौत, परिजनों ने पीट - पीट कर हत्या का लगाया आरोप*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज।मामूली विवाद के चलते गांव के ही युवक ने साथियो के साथ मिलकर युवक को पीटकर घायल करदिया पत्नी के साथ बाइक से अस्पताल आते समय रास्ते में गिर पड़ा राहगीरों की मदद से एम्बुलेन्स द्वारा अस्पताल भिजवाया डॉक्टर ने किया मृत घोषित परिजनों में मचा कोहराम।

सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर सूरज पुत्र दुर्जन उम्र 35 वर्ष गांव में रामस्वरूप के घर पर चल रही तेरहवीं की दावत में शामिल होने गया था।वही पर गांव के ही रहने वाले गिरन्द पुत्र कालिका, रामसिंह पुत्र मेवाराम से किसी बात पर कहा सुनी होने लगी ।

वहाँ मौजूद महेश पुत्र सुरेश चंद्र,मुकेश पुत्र रामसिंह निवासी हसेपुर करन भी आगये उक्त चारो ने युवकों ने हमला कर लहूलुहान करदिया घायल अवस्था में अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से उपचार के लिए अस्पताल आरहा था।अधिक खून बहने कारण रास्ते मे गिर गया गुजर रहे राहगीरों ने एम्बुलेन्स से घायल को अस्पताल भिजवाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी विमलादेवी ने प्रार्थना पत्र देकर नयात की मांग की।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवादिया।

मामले की जांच कर की जाएगी कार्रवाई थाना प्रभारी।*

सौरिख थाना प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा तहरीर दे दीगयी है।जिसके आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

*इंटरनेट पर हीरो बनने के चक्कर में पहुंच गये जेल, हाथ में पिस्तौल लेकर बना रहा था रील, सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

पंकज श्रीवास्तव

कन्नौज। जिले में इंटरनेट और शहर का हीरो बनने के चक्कर में युवक जेल चला गया। छिबरामऊ शहर के तिवारीयान मोहल्ले का रहने वाला युवक हाथ में पिस्तौल लेकर उसको चूमता और कनपटी पर लगा कर वीडियो बनाया और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने देर रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ था। आरोपित की पहचान छिबरामऊ के तिवारीयान मोहल्ले के अमित तिवारी के रूप में हुई है। उसके पास से एक 12 बोर पिस्टल, और वीडियो बनाने में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। हालांकि, पिस्टल कहां से लाया था इसकी सही जानकारी उसने पुलिस को नहीं दी है।

दरअसल, युवक अमित तिवारी ने हाथ में पिस्टल लेकर गाना गाने का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट और अपने वाट्सएप स्टेटस पर डाला था। वीडियो में युवक पिस्टल को चूमता भी दिख रहा है। यह वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो की जानकारी के बाद एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को वायरल वीडियो के सत्यापन का निर्देश दिया था। छानबीन में पता चला था कि वीडियो में पिस्टल लहराने वाला आरोपित युवक अमित तिवारी छिबरामऊ के तिवारीयान मोहल्ले का रहने वाला है।

मीडिया से बात करते हुए कोतवाली प्रभारी ने बताया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। पिस्टल वह कहां से लाया है उसकी जांच कर अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा में ब्लॉक प्रमुख ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

सुमित मिश्रा की रिपोर्ट

कन्नौज- सम्पूर्ण भारत को विकसित बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जारही प्रत्येक ग्राम में विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा ग्रामीणों को लाभ पहुंचाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है उक्त बात ग्राम पंचायत बारामऊ में ब्लाक प्रमुख संदीप चतुर्वेदी ने शनिवार को कही। विकास खंड गुगरापुर के ग्राम पंचायत बारामऊ में लगभग डेढ़ बजे आयोजित की गई संकल्प यात्रा के दौरान शनिवार को ब्लाक प्रमुख गुगरापुर का माल्यार्पण कर ग्रामीण और ग्राम प्रधान संदीप कुमार,आदि ने स्वागत किया।

बैठक का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख गुगरापुर संदीप चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान सरकार की उपलब्धियों की बताते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा।शासन द्वारा अभी तक लाभ से वंचित रहे लोगों की जानकारी कर मौके पर ही आवेदन लेकर उज्ज्वला गैस योजना,आयुष्मान कार्ड,सहित केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी कराते हुए उन्हे लाभान्वित कराना है। ए डी ओ पंचायत राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक गांव में सचिवालय स्थापित हैं। यदि कोई भी ग्रामीण सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो पाया है तो वह अपना आवेदन ग्राम सचिवालय में देकर आन लाइन करा सकता। इस प्रकार,पेंशन,आवास, इज्जतघर ,राशन कार्ड आदि कोई भी समस्या हो। भाजपा की सरकार सभी को कोई न कोई लाभ दिलाकर उनमें आत्म विश्वास को बढ़ाने हेतु तत्पर है।

इस दौरान पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए बलिदानी बीरों को नमन किया गया।इस दौरान श्याम प्रताप सिंह भदौरिया खंड विकास अधिकारी उमा शंकर साहू, ए डी ओ पंचायत राजेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान संदीप कुमार मौजूद रहे।लगभग ढाई बजे से गोरी बांगर में भी चौपाल आयोजित की गई।यहां ग्राम प्रधान के अतिरिक्त रामबीर कठेरिया,सुमित मिश्रा,आंगनवाड़ी सुपर वाइजर शांति देवी और सुरक्षा हेतु डायल हड्रेड की टीम भी मौजूद रही।

नगर में अतिक्रमण को लेकर लगता जाम, राहगीर परेशान

सुमित मिश्रा की रिपोर्ट

कन्नौज- जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में सुबह से ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। स्कूली बच्चों की गाड़ियां भी जाम में फंस जाती हैं। नगर के मुख्य मार्ग पर सुरसा के मुंह की भांती फैले अतिक्रमण के चलते पल-पल पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। सबसे बड़ी समस्या स्कूलों बच्चों को सुबह और छुट्टी के समय बन जाती है। उस वक्त नगर के मुख्य तिराहों और चौराहों पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है।

छिबरामऊ नगर में अब अतिक्रमण का इलाज बीमारी बनकर रह गया है। बड़े हुए अतिक्रमण से नगर का फुटपाथ तो बिल्कुल खत्म हो गया है, ऐसे में हमेशा मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है सबसे बड़ी समस्या तो तब खड़ी हो जाती है, जब शहर के स्कूलों की छुट्टी होती है उसे समय नगर के प्रमुख टेशन और चौराहों पर जाम की स्थिति रहती है सबसे बड़ी समस्या हीरालाल काली चौराहा नगर पालिका तिराहा पीपल चौराहा सब्जी मंडी रोडवेज बस स्टैंड और बिशनगढ़ तिराहे पर जाम की स्थिति खराब रहती है।

शहर में नो एंट्री का नहीं है कोई दिख रहा असर

छिबरामऊ शहर में कभी सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक नो एंट्री लागू रहती थी, लेकिन वर्तमान समय में नो एंट्री का कोई असर नहीं है। पूरे दिन बड़े वाहनों की भी नगर के मुख्य मार्ग पर आवाजाही बनी रहती है। बड़े वाहन के नगर के मुख्य मार्ग पर आते ही जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

अतिक्रमण हटे तो मिले जाम से निजात

छिबरामऊ शहर के लोगों का मानना है कि यदि नगर के मुख्य मार्ग के साथ-साथ संपर्क मार्गो से अतिक्रमण की समस्या से निजात मिल जाए, तो निश्चित तौर पर जाम की भी समस्या हल हो सकती है। उधर इस संबंध में पालिका अध्यक्ष मनोज दुबे ने बताया कि इस माह के अंतिम सप्ताह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। शहर में पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर मुनादी भी कराई जा रही है।

रोजगार सेवक को हटाने की मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

सुमित मिश्रा

कन्नौज। ब्लॉक सौरिख की ग्राम सभा रौशेन में तैनात रोजगार सेवक विवेक कुमार पुत्र गजराज निवासी भानपुर पर आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगने के चलते वीडियो सौरिख ने रोजगार सेवक की आईडी बंद कर कार्य मुक्त कर दिया है।

ग्राम सभा रौसेन निवासी तुकमान पुत्र अमर सिंह , शिवम पुत्र तुकमान एवं भानपुर निवासी चंद्रशेखर पुत्र प्रहलाद , महेश पुत्र अर्जुन , सतीश पुत्र सोबरनर,अजय पाल पुत्र अहिवरन ने हलफनामा देकर शिकायती पत्र खंड विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया । बताया कि ग्राम सभा में तैनात रोजगार सेवक ने प्रत्येक आवास पर 20-20 हजार रुपए एवं प्रत्येक शौचालय पर दो हजार रुपए की उगाई करी है । एवं मनरेगा के अंतर्गत अनियमित बढ़ाने के साथ परिक्रमा मार्ग पर गंदा पानी निकलने व मार्ग का नवीन करण न होने देने का आरोप लगाया है।

शिकायत होने के बाद भी विवेक रौशेन ग्राम पंचायत में बने सचिवालय में कार्य करते रहे। जिसके चलते आज सुबह बड़ी संख्या में ग्राम सभा हुसैन के लोगो ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

वीडियो सौरिख निरंजन त्रिवेदी ने बताया की मामले की जांच कर रोजगार सेवक को 12 दिसंबर को कार्य मुक्त कर दिए जाने की बात कही है।

कव्वालियों में श्रोताओं ने पूरी रात उठाया लुत्फ, जमकर झूमे श्रोता, हजरत सैय्यद सलीम शाह थाने वाले बाबा के 126 वें उर्स सम्पन्न

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज के सौरिख नगर में गंगा जमुनी तहजीब के तहत आयोजित कव्वालियों में श्रोताओं ने पूरी रात जमकर लुत्फ उठाया और श्रोता पूरी रात जमकर झूमे।कार्यक्रम की शुरुआत मुहम्मद आलम व इखलाक अली पप्पू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर की।

नगर में हजरत सैय्यद सलीम शाह थाने वाले बाबा के तीन दिवसीय 125 वें उर्स के तीसरे दिन आयोजित कव्वालियों में श्रोताओं ने पूरी रात कव्वालियों का जमकर लुत्फ उठाया और इमरान ताज दिल्ली और ताहिर चिश्ती के बीच जबावी मुकाबले का आनन्द लिया और कव्वालों की हौसलाअफजाई कर कव्वालियों का आनन्द उठाया।

इस दौरान थाना प्रभारी सचिन सिंह के नेत्रत्व में पुलिस व पीएसी बल की चाक चौबंद व्यवस्था रही।इस मौके नौजवान अराकीन उर्स कमेटी के अध्यक्ष नाजू हसन ,कोषाध्यक्ष शाहिद अली चंदन,बब्बन अली,अफजाल अली, शीबू, मुदस्सिर,उवैस खान,अरमान अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

महिला हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, हत्या अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कन्नौज। जिले में सनसनीखेज महिला हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफास कर दिया घटना को अंजाम देने वाले हत्या अभियुक्त को पुलिस ने आला कत्ल समेत दबोच लिया।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि विवाह करने का दबाव बनाने पर प्रेमी ने ही महिला को मौत की नींद सुला दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसका शव सुरसी हाईवे अंडरपास के निकट फेंक दिया था दरअसल पूरा मामला कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र का है यहां हाईवे पर स्थित ग्राम सुर्सी अंडरपास के निकट बुधवार की देर रात एक महिला का शव संदिग्ध हालातो में बरामद हुआ था महिला की पहचान सुनीता नाम से हुई परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ठठिया थाना प्रभारी अजय कुमार अवस्थी एवं एसओजी प्रभारी कमल भाटी को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी।

इस दौरान मिले कुछ हम सुरागों के आधार पर पुलिस ने सफाई कर्मी सुरेंद्र पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल निवासी सुभाष नगर तिर्वागंज को गिरफ्तार कर लिया कड़ी पूछताछ के दौरान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अनीता का पति रमेश भी सफाई कर्मी है और दोनों के बीच दोस्ती भी है जिसके चलते सुरेंद्र कुमार अनीता के घर आने-जाने लगा और उसका सुनीता से प्रेम प्रसंग हो गया दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गए जिसके चलते अनीता और उसके पति के बीच ग्राहकलह होने लगी सुनीता ने अपने पति को भी छोड़ दिया और सुरेंद्र कुमार से शादी करने का दबाव बनाने लगी जबकि सुरेंद्र कुमार पहले से भी शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी हैं शादी न करने पर सुनीता ने सुरेंद्र के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा लिखने की भी धमकी दी थी जिसके डर से सुरेंद्र ने 12 दिसंबर को सुनीता को तिर्वा बुलाया और उसी रात उसे लेकर ठठिया पहुंच गया जहां उसने डंडे से प्रहार कर अनीता को मौत के घाट उतार दिया और उसका शब सुरसी अंडरपास के निकट फेंक दिया था पुलिस ने हत्या आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है

*दैवीय आपदाओं को लेकर दिया गया प्रशिक्षण, जिले भर में चलाया जाएगा जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान*

यूपी के कन्नौज जिले की सभी तहसील में सरकार द्वारा घोषित आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में ग्राम पंचायतों व स्कूल एवं डिग्री कॉलेज में विभिन्न प्रकार की दैवीय आपदाओं से बचाव के लिए एक जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस आयोजन मे राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ से आये ट्रेनरों द्वारा ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, कानूनगो व स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में दैवीय आपदा जैसे सर्पदंश, अतिवृष्टि, शीतलहर इत्यादि आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आपदाओं से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, कानूनगो व स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी कार्मिकों द्वारा जनपद की तीनों तहसीलों में जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार 50-50 के बैंच में प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों, डिग्री कॉलेज के अध्यापक, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, कानूनगो सहित कुल 3450 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

यह सभी 3450 कार्मिक जनपद के प्रत्येक विद्यालय व ग्राम पंचायतों में विभिन्न दैवीय आपदाओं से सम्बन्धित जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान चलाकर प्रदान करेगें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने जाकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों तहसीलों में दैवीय आपदा को लेकर उससे कैसे बचाव किया जाए इसके सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया है. जिसमे आपदाओं से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गयी है।

इस प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, कानूनगो व स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है, इस कार्यक्रम के तहत 3450 कार्मिक जिले के प्रत्येक विद्यालय व ग्राम पंचायतों में विभिन्न दैवीय आपदाओं से सम्बन्धित जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान चलाकर जानकारी प्रदान करेगें। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० पूरन सिंह, तहसीलदार सदर रामशंकर, प्रशासनिक अधिकारी जनक राम, कन्नौज, जय लक्ष्मी पाण्डेय, आपदा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।