अधिकतर लोगो की दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है,क्या आपको पता है सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होती है चाय आइए जानते है


 

नयी दिल्ली : चाय दुनिया की काफी प्रसिद्ध ड्रिंक है।लोगो की दिन की शुरआत चाय के साथ होती है।अगर नींद आ रही है पढ़ाई करनी हो तो एक कप चाय पीने के बाद नींद भी थोड़ी देर के लिए गायब और एनर्जी भी मिलती है एक एड भी चाय का ताजा हो ले मतलब फ्रेश महसूस करते है चाय पीने से.चाय हमारे सेहत के लिए भी फायदेमंद है। दूध वाली चाय के अलावा भी ऐसी कई चाय हैं जिन्हें पीने पर सेहत को अलग-अलग कई फायदे मिलते हैं. 

सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं कुछ हर्बल टी.

ऐसे जाने कितने ही लोग हैं जिनके दिन की शुरूआत गर्म-गर्म दूध वाली चाय से होती है. दूध वाली चाय के अलावा भी वाइट टी, ब्लैक टी, गुड़हल की चाय, अदरक की चाय और ग्रीन टी जैसी अलग-अलग चाय हैं जिन्हें खानपान में शामिल किया जाता है. ये हर्बल चाय सेहत के लिए तो अच्छी होती ही हैं, साथ ही इनका स्वाद भी कमाल का होता है।

चाय लवर्स के लिए ही चाय को एक पूरा दिन समर्पित किया गया है. हर साल 15 दिसंबर के दिन अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद चाय के महत्व को उजागर करने के साथ ही चाय उद्दान को बढ़ावा देना और चाय के महत्व से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत कराना है. 

यहां ऐसे ही कुछ चाय का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें अलग-अलग तरह से बनाया जा सकता है और जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती हैं. 

रोजाना सुबह इस हरे फल का रस सेहत को रखता है दुरुस्त, दूर रहती हैं छोटी-मोटी बीमारियां

ब्लैक टी

सेहत के लिए ब्लैक टी बेहद अच्छी साबित होती है, खासकर वजन घटाने की डाइट में ब्लैक टी शामिल की जाती है. ब्लैक टी पीने पर शरीर को फ्लेवेनॉइड्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं जो सेहत के लिए अच्छे हैं. ब्लैक टी पीने पर डायबिटीज और दिल की दिक्कतों में भी फायदा मिलता है. 

अदरक की चाय

बिना दूध वाली अदरक की चाय सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देती है. इस चाय को बनाने के लिए अदरक को छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में उबालें. इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर पिया जा सकता है. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर अदरक की चाय मॉर्निंग सिकनेस, उल्टी, पेट दर्द और घुटनों के दर्द से राहत दिलाने में असरदार है. 

गुड़हल की चाय

गुड़हल के फूल से बनने वाली गुड़हल की चाय कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को दूर करती है. इस चाय के फायदे ब्लड प्रेशर, कॉलेस्ट्रोल और ब्लड शुगर कम करने में भी नजर आते हैं. इसके अलावा, मोटापे से परेशान लोग फैट बर्न करने के लिए गुड़हल की चाय का सेवन कर सकते हैं. 

सौंफ की चाय 

पेट से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए खासतौर से सौंफ की चाय बनाकर पी जा सकती है. इस चाय को पीने पर पेट फूलने की दिक्कत में आराम मिलता है, एसिडिटी कम होती है, बाहर निकला पेट अंदर हो सकता है और जी मिचलाना भी कम हो सकता है. 

ग्रीन टी

मोटापा कम करने और हाई कॉलेस्ट्रोल को घटाने के लिए ग्रीन टी बनाकर पी सकते हैं. ग्रीन टी बनाने के लिए टी बैग्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर सूखी ग्रीन टी से भी चाय तैयार कर सकते हैं. इस चाय को सुबह-शाम पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

गुजरे साल की घटना: वर्ष 2023 का सात खौफनाक केस जिनमें रिश्तों का हुआ कत्ल, सुनकर कांप गई आत्मा

नई दिल्‍ली। वर्ष 2023 की विदाई और नए साल का आगाज को लेकर लोग उत्साहित हैं।बीते साल कई घटनाओं को लेकर भारत दुनिया भर में चर्चा में रही, लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी थीं, जिनमें हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। देखने वाले सदमे से नहीं उबर पाए तो सुनने वाले दहशत से।

साल गुजर रहा है तो इस ऐसे में उन तमाम घटनाओं को याद करना भी बहुत जरूरी है ताकि सतर्क और सावधान रहा जा सके और फिर कोई ऐसी हैवानियत का शिकार न हो। हम यहां आपराधिक घटनाओं को स्मरण कराएंगे जिस घटना के बाद हमे सतर्क और साबधान रहने की जरूरत है। यहां पढ़िए, साल 2023 के सबसे ज्यादा बर्बरता से की गई हत्‍याओं के बारे में...

 दिल्ली का कंझावला मर्डर केस: 


यह घटना साल 2023 के पहले दिन हुई। जब पूरी दिल्ली नए साल के जश्न में डूबी थी, तभी बाहरी दिल्ली के कंझावला में एक 20 साल की लड़की की जान ले ली गई। एक कार ने अंजली नाम की लड़की की स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार के साथ 12 किलोमीटर तक अंजली कार के साथ घिसटती रही, जिस कारण उसकी मौत हो गई।1 जनवरी की तड़के सुबह एक राहगीर ने कार के पीछे लाश घिसटती देखी थी तो पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमें से पांच आरोपी जेल में हैं।

दिल्‍ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में निक्‍की यादव मर्डर केस: 


10 फरवरी, 2023 को दिल्‍ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में निक्‍की यादव को उसके ही लिव-इन पार्टनर साहिल गहलोत ने बेरहमी से मार डाला। फिर शव को फ्रिज में छिपाकर शाम को दूसरी लड़की से शादी कर ली। दरअसल, निक्‍की और साहिल कई सालों से लिव-इन में रह रहे थे। दोनों ने अपने घरवालों की बिना रजामंदी के ही आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली थी।

कुछ साल बाद साहिल के घरवालों ने उसका रिश्ता किसी और लड़की के साथ तय कर दिया। जब निक्‍की ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच बहस हो गई। बहस इस हद तक पहुंच गई कि साहिल ने निक्की की हत्या कर दी और उसके बाद निक्की का शव मित्राऊं गांव में अपने फ्रिज में छिपा दिया था। बाद में पुलिस जांच में पूरा मामला सामने आया, तब पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी मर्डर केस: 


चाकू से गोदा और पत्थर से कूचा27 मई, 2023 को दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके साहिल नाम के युवक ने 16 साल की किशोरी की बड़ी ही बेरहमी से हत्‍या कर दी। साहिल ने किशोरी को कई बार चाकू से गोदा फिर पत्थर से कुचल कर जान ले ली। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद आरोपी को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था

दिल्‍ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में लगभग 640 पेज की चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट के मुताबिक, साक्षी और साहिल दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों का किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद साहिल ने बदला लेने की ठान ली थी और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया।  

मुंबई से सटे मीरा रोड स्थित आकाशगंगा अपार्टमेंट में सरस्‍वती वैद्य की हत्याकांड


3 जून, 2023 को मुंबई से सटे मीरा रोड स्थित आकाशगंगा अपार्टमेंट निवासी मनोज साने ने अपनी लिव पार्टनर सरस्‍वती वैद्य को बेहद भयावह और क्रूरता से मार डाला। आरोपी मनोज ने शव को शव ठिकाने लगाने के लिए कटर मशीन से उसके कई टुकड़े किए। फिर टुकड़ों को तीन बाल्टियों में रख दिया था। फिर उन्हें मिक्सर में पीसा और प्रेशर कुकर में उबाला ताकि कुत्तों को खिला सके।घर से असहनीय दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद 16 जून को आरोपी को गिरफ्तार किया गया। यह घटना अत्यंत भयावह, अमानवीय और वीभत्स की सुनने वालों की रूह कांप गई। न जाने कितने लोग कई दिनों तक सो नहीं पाए।

जबलपुर के BJP युवा नेत्री सना खान मर्डर केस


यह तस्‍वीर आरोपी अमित और भाजपा नेत्री सना खान की है। बीजेपी की युवा नेत्री सना उर्फ हिना खान की हत्‍या कर शव को नदी में फेंक दिया। सना नागपुर से जबलपुर अपने पति अमित उर्फ पप्पू से मिलने आई थीं, लेकिन 2 अगस्त को वह लापता हो गईं। इसके बाद सना की मां ने एफआईआर दर्ज कराई। जब नागपुर पुलिस जबलपुर पहुंची, तब उसकी हत्‍या की पुष्टि हुई। 16 अगस्त को आरोपी अमित और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया।बता दें कि अमित और सना की दोस्ती कोरोना काल में सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। 24 अप्रैल 2023 दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। उसके मर्डर के पीछे सोने की मोटी चेन और 50 लाख रुपए का विवाद बताया जा रहा है। उसने ये रकम अपने पति अमित उर्फ पप्पू साहू को होटल कारोबार में पार्टनरशिप के लिए दी थी।

राजधानी दिल्‍ली में हुए चाकू से गोद कर खौफनाक हत्या


 21 नवंबर, 2023 में राजधानी दिल्‍ली में हुए खौफनाक हत्याकांड ने सभी को हिला कर रख दिया था। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सिर्फ 350 रुपये की लूट के लिए एक युवक की 100 से ज्यादा बार चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।हत्यारोपी ने युवक की जान लेने के बाद लाश के पास डांस भी किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देख लोग विचलित हो गए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पत्‍नी के बुलाने पर प्‍लेन से घर आया फिर मां के पेट में घोंपे चाकू: 


4 अप्रैल 2023 को बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के निस्ता गांव में एक बेटे ने अपनी ही मां की जान ले ली। मां महमूदा खातून मुन्नी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी छटपटा रही थी, लेकिन बेटे को अपनी करतूत पर जरा भी अफसोस नहीं था। आरोपी बेटा बार-बार कह रहा था कि यह मेरी मां नहीं दुश्मन है। इसने मेरे दिल के टुकड़े पत्नी के साथ विवाद कर मारपीट की। इसका परिणाम वह भोग रही है। यह सुन लोग पुलिस के आने तक उसकी धुलाई करते रहे। बता दें कि आरोपी मजदूर पत्नी के बुलाने पर मुंबई से प्लेन से आया। 

Delhi : कथित शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल को , ED ने 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए फिर भेजा समन

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उनको 21 दिसंबर को पेश होने के लिए समन भेज दिया है। यह ईडी की तरफ से अरविंद केजरीवाल को भेजा गया दूसरा समन है।अरविंद केजरीवाल से ईडी शराब घोटाले मामले में पूछताछ करना चाहती है। ईडी ने उनको 2 नवंबर को समन भेजा था, लेकिन उस दौरान वह पेश नहीं हुए थे। 

उनका इस बार भी ईडी के सामने पेश होना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि वह 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विपश्यना मेडीटेशन में रहेंगे। केजरीवाल 19 दिसंबर को विपश्यना के लिए निकल जाएंगे। आप की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि वह विपश्यना के अभ्यास के लिए कहां जा रहे हैं। आप ने बताने से साफ इनकार कर दिया है।

पिछले साल भी गए थे विपश्यना

अरविंद केजरीवाल विपश्यना में मेडीटेशन के लिए जाते रहते हैं। वह पिछले साल भी मेडीटेशन के लिए रवाना हो गए थे। इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के काम को संभाला था। अब मनीष सिसोदिया भी कथित शराब घोटाले मामले में जेल में बंद हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद शराब घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 9 मार्च को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी का निधन हो गया है। अभिनेता की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिजेश त्रिपाठी को दो हफ्ते पहले डेंगू हुआ था, जिसके लिए उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में अभिनेता का इलाज चल रहा था।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अभिनेता को मुंबई लाया गया, लेकिन कल रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा और आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने के दौरान ही अभिनेता ने दम तोड़ दिया था।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया अभिनेता का परिवार मुंबई में रहता था। आज होगा अंतिम संस्कार अभिनेता की मौत की खबर मिलने के बाद से भोजपुरी इंडस्ट्री में गम का माहौल है। 

ब्रिजेश त्रिपाठी का अंतिम संस्कार आज सोमवार, 18 दिसंबर को किया जाएगा। वे 46 वर्षों से अधिक समय से फिल्म उद्योग में थे। उन्होंने 1979 में फिल्म 'सैंया तोहारे कारन' से डेब्यू किया था। उनकी पहली हिंदी फिल्म 1980 में आई 'टैक्सी चोर' थी।

भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले वह बॉलीवुड का हिस्सा थे। वह कई टीवी सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं। बृजेश त्रिपाठी 'नो एंट्री', 'ओम', 'गुप्ता: द हिडन ट्रुथ', 'मोहरा', 'देवरा भईल दीवाना', 'हमार बॉडीगार्ड शिवा', 'ड्राइवर राजा', 'पिया चांदनी', 'राम कृष्ण बजरंगी' और 'जनता दरबार' सहित अन्य फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं।

रवि किशन ने जताया शोक

बृजेश त्रिपाठी ने अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, रजनीकांत, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना सहित अन्य के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया। 

उन्होंने बॉलीवुड में 250 से ज्यादा फिल्में कीं। उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में मनोज तिवारी, रवि किशन,दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत कई लोगों के साथ काम किया था। उनके निधन पर फिल्म अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने दुख जताया है। 

उन्होंने कहा, 'बृजेश त्रिपाठी जी के साथ हमने लगभग 100 फिल्में की थीं, उनका जाना भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक युग का प्रस्थान है। ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को स्वर्ग के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत करें।'

हम सबके पसंदीदा समोसे पर लगी है इस देश मे पाबंदी,बनाते या खाते पकड़े गए तो मिलेगी सज़ा!


नयी दिल्ली : अपने देश में शाम की चाय के साथ समोसे खाने का शौक लगभग सभी लोगों को होता है. गर्मागर्म समोसे छनते देखकर जहां भारतीय दौड़े चले जाते हैं, वहीं दुनिया में एक देश ऐसा है, जहां समोसे पर ही पाबंदी लगी हुई है।

यूं तो समोसे और चाय का कॉम्बिनेशन भला किसे पसंद नहीं होता है. भारतीय लोगों को तो सबसे ज्यादा अच्छे लगने वाले कुछ स्नैक्स में समोसा शुमार है।

देश के हर कोने में आपको बाज़ार और गलियों में छनते हुए समोसे दिख जाएंगे. जगह के हिसाब से इसका रेट भले ही बदलता रहे लेकिन इसका लाजवाब स्वाद एक जैसा ही होता है.

समोसे की इतनी बड़ाई हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारत में लोगों को ये खूब पसंद है एन एफ। लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां यही समोसा खाने के लिए लोगों को तरसना पड़ता है. हमारे यहां मेहमानों को समोसा बेझिझक परोसा जाता है और वो भी स्वाद ले-लेकर खाते हैं लेकिन एक अफ्रीकन देश में इसे बनाने और खाने पर पूरी तरह से पाबंदी है. अगर इस नियम को तोड़ने की कोशिश की तो यहां सज़ा तक मिलती है।

यहां दुर्लभ हैं समोसे के दर्शन

एक तरफ एशियन देशों से निकलकर समोसा यूरोप तक में पहुंच रहा है तो दूसरी तरफ अफ्रीकन देश सोमालिया में समोसे खाने पर पाबंदी लगी हुई है. इस देश में समोसे को बनाने, खरीदने और खाने पर रोक है और इसका उल्लंघन करने पर लोगों को सज़ा भी दी जाती है।

आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसकी वजह क्या हो सकती है? तो समोसा बैन होने के लिए इसका तिकोना आकार ज़िम्मेदार है. सोमालिया के एक चरमपंथी समूह का मानना है कि समोसे का आकार क्रिश्चियन समुदाय के एक चिह्न से मिलता है. वैसे इसकी एक वजह ये भी बताई जा रही है कि समोसे में सड़े-गले मीट भरने की वजह से इस पर पाबंदी लगी है।

संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में मैसूर से भाजपा सांसद से भी पुलिस कर सकती है पूछताछ


नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से पूछताछ की है। इस पूछताछ में दिल्ली पुलिस के हाथ चौंकाने वाली जानकारी लगी है।

दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी जानकारी

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लोकसभा के चैंबर में कूदने से पहले उन्होंने आत्मदाह करने और पर्चे बांटने की योजना बनाई थी।

आत्मदाह करने पर भी किया था विचार

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने प्रेस को बताया कि इस योजना को अंतिम रूप देने से पहले आरोपियों ने कुछ ऐसे तरीकों पर भी विचार किया था, जिससे वह अपने संदेश को सरका तक पहुंचा सके। उन्होंने सबसे पहले आत्मदाह करने का विचार किया था, लेकिन बाद में इस फैसले से पीछे हट गए।

BJP सांसद से हो सकती है पूछताछ

इसके अलावा उन्होंने संसद के अंदर पर्चे बांटने पर भी विचार किया, लेकिन वे अपनी नई योजना पर आगे बढ़े। अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस की एक टीम मामले के संबंध में मैसूर से भाजपा सांसद सिम्हा का बयान दर्ज कर सकती है।बता दें कि मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है। गिरफ्तार किए गए सभी पांच आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

क्या था मामला?

उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान दो युवकों ने लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाई थी। दर्शक दीर्घा में बैठे दोनों लोग सदन के बीच कूद गए थे। हालांकि, वहां मौजूद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था और उन दोनों की पिटाई कर दी थी।

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में मालवाहक जहाज को सोमालियाई डकैत, द्वारा अगवा करने के प्रयास को किया नाकाम


नई दिल्ली। अरब सागर में एक मालवाहक जहाज को सोमालियाई डकैतों द्वारा अगवा करने के प्रयास को भारतीय नौसेना ने नाकाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार 18 चालक दल के सदस्यों के साथ माल्टा-ध्वज वाले जहाज का अपहरण करने की कोशिश की गई। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय नौसेना ने शनिवार को कहा कि उसने अरब सागर की समुद्री घटना पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्षेत्र में निगरानी कर रहे नौसेना के समुद्री गश्ती विमान और अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती रोधी गश्त पर उसके युद्धपोत को जहाज एमवी रुएन का पता लगाने के लिए तैनात किया गया।

 एक इमरजेंसी कॉल के बाद एमवी रुएन का पता लगाने और सहायता करने के लिए इन जहाजों को तैनात किया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि अपहरण के प्रयास की सूचना गुरुवार को दी गई और भारतीय नौसेना ने शुक्रवार तड़के घटना क्षेत्र में अपने मिशन के लिए अपने गश्ती विमान तैनात किए। सूत्रों के मुताबिक हाईजैक किए गए समाज पर सोमालिया के समुद्री डाकू हो सकते हैं।

समुद्री डकैती विरोधी गश्त जहाज तैनात

नौसेना ने कहा कि उसके विमान ने अपहरण हुए जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और वह लगातार जहाज की गतिविधियों पर नजर रख रही है। दरअसल, वह जहाज लगातार सोमालिया के तट की ओर बढ़ रहा है। भारतीय नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "विकासशील स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए, भारतीय नौसेना ने अपने नौसैनिक समुद्री गश्ती विमान को क्षेत्र में निगरानी करने और एमवी रुएन का पता लगाने और सहायता करने के लिए अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती विरोधी गश्त पर भेज दिया।"

जहाज की गतिविधियों पर बारीकी से नजर

नौसेना प्रवक्ता ने कहा, "विमान ने 15 दिसंबर की सुबह अपहृत जहाज के ऊपर से उड़ान भरी और विमान लगातार जहाज की गतिविधियों पर नजर रख रहा है, जो अब सोमालिया के तट की ओर बढ़ रहा है।" अधिकारी ने कहा कि समुद्री डकैती रोधी गश्त के लिए अदन की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने भी शनिवार सुबह एमवी रुएन को रोका। प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र की अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय में स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संसद में दी जानकारी, देश की अदालतों में 5 करोड़ से ज्यादा मामले हैं लंबित


 नई दिल्ली। शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया गया कि देश की विभिन्न अदालतों में पांच करोड़ से अधिक मामले लंबित हैं। साथ ही, बताया गया कि उनमें से 80,000 मामले सुप्रीम कोर्ट में हैं। इसके साथ ही कानून मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में भी लंबित मामलों के भी आंकड़े बताए हैं।

एक लिखित उत्तर में, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 1 दिसंबर तक 5,08,85,856 लंबित मामलों में से 61 लाख से अधिक 25 उच्च न्यायालयों में थे।

लंबित मामलों के आंकड़े ने चौंकाया

शुक्रवार को लोकसभा में जानकारी देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि देश की विभिन्न अदालतों में लंबित 5 करोड़ से अधिक मामलों में सभी 25 उच्च न्यायालयों में लंबित 61 लाख से अधिक मामले शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी लंबित कुल 80 हजार मामले शामिल हैं। कानून मंत्री मेघवाल ने बताया है कि देश के जिला और अधीनस्थ अदालतों में 4.46 करोड़ से अधिक मामले लंबित पड़े हैं।

न्यायाधीशों की नियुक्ति का आंकड़ा

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय न्यायपालिका की कुल स्वीकृत संख्या 26,568 न्यायाधीशों की है। जहां सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है, वहीं हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 1,114 है। जिला और अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 25,420 है।

रिक्तियों की दी गई जानकारी

केंद्रीय कानून मंत्री ने बताया कि हाई कोर्ट कॉलेजियम द्वारा भेजे गए न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए 123 प्रस्ताव आए हैं, जिनमें से 12 दिसंबर तक 81 प्रस्ताव प्रक्रिया के विभिन्न चरण में हैं। वहीं, शेष 42 प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम के विचाराधीन हैं।

गृहमंत्री अमित शाह को हत्यारा कहने पर चल रहे मानहानि के मुकदमे में पांच साल से कोर्ट में हाज़िर नही हो रहे राहुल गांधी

नई दिल्ली । गृहमंत्री अमित शाह को हत्यारा कहने पर चल रहे मानहानि के मुकदमे में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी शनिवार को एमपी एमएलए न्यायालय में हाजिर नहीं हुए। मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने छह जनवरी को उपस्थित होने के लिए फिर से समन जारी करने का आदेश दिया है।

जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी पर पांच साल पहले विशेष न्यायालय में परिवाद दायर किया था। इसपर कांग्रेस नेता पर भारतीय दंड विधान की धारा 500 के तहत मुकदमा चलाने का आदेश दिया गया है। 

वीडियो क्लिप देखकर उठा था मामला

मिश्र ने अपने परिवाद में लिखा है कि 15 जुलाई 2018 को पार्टी कार्यकर्ता अनिरुद्ध शुक्ल व दिनेश कुमार ने मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप दिखाया था। इसमें राहुल गांधी अमित शाह को हत्यारा कह रहे थे। 

मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में विजय मिश्र ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरोप निरस्त होने के बाद राहुल गांधी का यह बयान राजनीतिक स्टंट है। इससे वह अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बयान बेंगलुरु में हुई प्रेस कांफ्रेंस का बताया है, जो जज लोया की मृत्यु से जुड़े तथ्यों को लेकर था। 

तामिला रिपोर्ट न होने पर समन जारी करने का आदेश

मिश्र के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि परिवादी व दो गवाहों के बयान व साक्ष्यों के आधार पर राहुल गांधी को दंडाधिकारी ने आईपीसी की धारा 500 के तहत सुनवाई के लिए तलब किया था। पेशी तिथि पर न आने के कारण अधिवक्ता ने वारंट निर्गत करने का निवेदन किया। पहले से जारी समन की तामिला रिपोर्ट न होने पर मजिस्ट्रेट ने फिर से समन जारी करने का आदेश दिया है।

#IND vs ENG Women's Test Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 347 रन से धोया, दर्ज की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत


भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों से बड़े अंतर से हरा दिया. मेजबान टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज 131 रनों पर ही पवेलियन लौट गए. पहली पारी में भी इंग्लैंड की टीम मात्र 136 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिलाओं ने पहली बार अपने घर में टेस्ट मैच जीता है.

दीप्ति शर्मा को मिला 'POTM'

इस मैच में टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने दोनों ही पारियों में कमाल का प्रदर्शन हुए 87 रन बनाए और 9 विकेट भी झटके. इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का भी निकला. वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. दूसरी पारी में भी वह 4 विकेट लेने में कामयाब रहीं. वहीं, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 रन बनाए थे.