आजसू पार्टी पर भड़के जिला परिषद सदस्य और उपाध्यक्ष,


आजसु के केंद्रीय समिति लिस्ट में सचिव के पद पर नियुक्ति करके सोशल मीडिया में वायरल,छवि को धूमिल करने का लगाया आरोप

सरायकेला : कोल्हान के सरायकेला जिला अंतर्गत चांडिल जलाशय के नौका बिहार स्थित विजय होटल परिसर में प्रेसवार्ता में जिला उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ,जिप ईचागढ़ जोतीलाला माझी,जिप चांडिल पश्चिम सविता मरांडी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा हमारे नाम को आजसू नेता हरेलाल महतो एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो द्वारा साजिश के तहत लोकसभा चुनाव को मद्देनजर एक लिस्ट तैयार करके के लिस्ट में सचिव पद पर नियुक्ति का नाम लिस्ट को सोशल मीडिया में वायरल करने लगा जिसके विरोध में मंगलवार को तीनो जिप आजसू पार्टी पर भड़के और उक्त लोगो पर कानूनी कार्रवाई करने की बाते रखे। 

जिप सविता मरांडी ने कहा हमारे छवि को जनता के बीच पार्टी का बैनर लगा कर नाम को धूमिल करने की साजिश रचने की काम किया जा रहा हे,उन्होंने कहा हम जनता की सेवक हे आजसू पार्टी से हमारा कोई नाता नहीं हे। आजसू पार्टी में हमने कभी सदस्यता नही लिए और ना हम लोगो ने आजसू के लिए प्रचार प्रसार में गए हे।

हम जनता के लिए समाजसेवी का कार्य करते हे साथ ही जानता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि हे, हमे मजबूर न करे हमारे छवि को बदनाम करने की प्रयास न करे नही तो हमे चंडी की रूप धारण करने में समय नही लगेगा।

जिप ईचागढ़ जोतीलाल माझी ने कहा चुनाव को देखते हुए आजसू पार्टी आपने बहुमत दिखाने की कार्य करने लगा हे,केंद्रीय समिति के द्वारा नाम सूची जारी कर ईचागढ़ के भले भाले जनता को दिग्भ्रमित करने का साजिश रचा जा रहा हे।उन्होंने जनता से अपील किया सूची में हमारे नाम को देखकर भ्रमित न हो,हमारे द्वारा आजसू पार्टी से किसी तरह के सदस्यता ग्रहण नही किया गया।

जिप जिला उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा 12 दिसंबर को आजसू पार्टी केद्रीय कमिटी के सूची में हम तीनो जिप के नाम सचिव पद पर नियुक्ति किया गया हे । साथ ही सोशल मीडिया के जरिए खूब वायरल किया जा रहा हे,हम सिर्फ जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि है, आज तक न आजसू पार्टी में योगदान लिए न कभी उस पार्टी के लिए कार्य करेंगे , हमारे समाज में एक अलग पहचान बना हे जिसको आजसू पार्टी के लोगो द्वारा आपने पार्टी के लिस्ट में अंकित करके हमारे छवि को धूमिल करने की साजिश हे,जिसके विरोध में कानूनी करवाई करने की निर्णय लिया गया ।

सरायकेला : वन अधिकार कानून को लागू करने के लिए बैठक


 सरायकेला : पंचायत भवन,चौका में विभिन्न ग्राम सभा के वन अधिकार समितियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें वन अधिकार कानून को तत्परतापूर्वक से लागू न करने पर अफसोस व्यक्त किया गया। 

इस संबंध में बोलते हुए बनाधिकार कार्यकर्ता बृहस्पति सिंह सरकार ने कहा कि चांडिल प्रखंड में 26 गांव के लोगों ने सामूहिक वन अधिकार का दावा किया है लेकिन केवल चार गांवो का ही दावा मंजूर किया गया है। इसी तरह से नीमडीह में 29 गांव ने दावा किया है और सिर्फ 9 को अधिकार मिला है।  

बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता डोमन वास्के ने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कानून को लागू करने के लिए निजी तौर पर दिलचस्पी ले रहे हैं और प्रशासनिक अधिकारियों को समुचित निर्देश भी दिया गया है। लेकिन ये पदाधिकारी अपने दायित्व से भाग रहे हैं। विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से तय किया कि इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, चांडिल से मिलकर कानून को लागू करने का अनुरोध किया जाएगातथा उन्हें एक महीने का समय दिया जायेगा।

 वे एक महीने के अंदर या तो त्रुटि सुधार के लिए आवेदन को ग्राम सभा में भेजें या सामूहिक अधिकार सुनिश्चित करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर विभिन्न गांवों की ओर से चांडिल अनुमंडल के समक्ष वन अधिकार जवाब देही समावेश आयोजित किया जाएगा।

आज की बैठक में गाजूराम मांझी, भदरू सिंह मुंडा,अनिल चंद्र माझी, गणेश माझी, धनीराम मांझी, भोनूलाल हांसदा,सिमोल बेसरा,प्रेमचंद किस्कू, नंदलाल माझी,कालीपाडो माझी,रामदास मांझी तथा विस्थापित मुक्ति वाहिनी के श्यामल मार्डी ,नारायण गोप ,किरण बीर ,अरविंद अंजुम आदि शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन सोहराय हसदा ने किया।

सराईकेला जिला में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा रोजगार मेला का आयोजन


सरायकेला : जिला में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में किया गया जिसमें 16 स्टॉल लगाए गए थे झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारो के नियोजन अधिनियम 2021एवं नियमावली 2022 के तहत मेला का आयोजन हुआ है.

 माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार और माननीय मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता के द्वारा श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत रोजगार सह कौशल मेला 2023 का आयोजन आदित्यपुर फुटबॉल मैदान परिसर में किया गया .

राज्य के बेरोजगार युवाओं / युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजित करने के उद्धेश्य से 

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस मेले में नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों (छाया प्रति के साथ) जाति प्रमाण -पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति इत्यादि एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित थे.

अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया।


सरायकेला : अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय चाण्डिल से  गांगुडी़ह गाँव फुटबॉल मैदान तक NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर दिनांक 17/9/2023 से 25/12/2023 तक के 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अबसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया। 

एवं 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत होने बाले प्रभात फेरी का अन्तिम दिन था| मौक़े पर मुख्य रूप से सचिव SDLSC-सह एस डी जे एम- न्यायाधीश श्री अमित आकाश सिन्हा अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी राजेश कुमार, हरिचरण राम, आनन्द कुमार , मनमोहन दास,अरुण महतो ,छक्कन लाल पटनायक ,नवल किशोर एवं पीएलवी कार्तिक गोप ,भुपेन चन्द्र महतो, रमजान अन्सारी ,सुवोद, लक्ष्मी विकास सुभंकर एवं ग्रामीण मौजूद थे।

 कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पाक्सो (POCSO) Act,शिक्षा का अधिकार, प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम,डायन प्रथा नशा उन्मूलन, महिलाऔं के अधिकार,बाल तस्करी से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

सांसद विधायक ने संयुक्त रूप से किया एन एच 32 चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक सड़क मरम्मती कार्य का भूमिपूजन


सरायकेला : एन एच 32 चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक सड़क मरम्मती कार्य का भूमिपूजन रविवार को चांडिल रेलवे बाईपास सड़क पर रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ व ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया। 

इस दौरान सांसद संजय सेठ ने कहा करीब 7 करोड़ 34 लाख रुपये कि लागत से चांडिल गोलचक्कर, रेलवे वाईपास होते हुए जामडीह तक सड़क का मरम्मती कार्य होगा। सांसद ने संवेदक को सड़क का मरम्मती कार्य उच्च स्तरीय करने का निर्देश दिया। सांसद ने कहा करीब दो से तीन महीने के अंदर सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक सड़क काफी जर्जर था अब जल्द ही सड़क मरम्मती का कार्य प्रारंभ होगा जिससे लोगो को यातायात में काफी सहूलियत होगी और खराब सड़क के कारण उड़ रहे धूल से भी निजात मिलेगा।

 विधायक ने सड़क मरम्मती करने वाले संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सरायकेला :हेंसाकोचा पंचायत के दर्जनों गांव विकास से कोसो दूर, क्षेत्र के आदिवासी युवक कर रहे पलायन,

सरायकेला : कोल्हान के हेंसाकोचा पंचायत के दर्जनों गांव में आज भी विकास की रोशनी नही पहची ,सरकारी मूलभूत सुविधाओं से यह गांव दूर है। झारखंड राज्य अलग हुए 23 बर्ष हो गए इसके बावजूद इस क्षेत्र में सरकारी योजना न पहुंचने से यह पंचायत गांव मूलभूत सुविधाओं से बंचित है । सड़क ,स्वास्थ्य केंद्र,शिक्षा, पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, मनरेगा कोई सरकारी सुविधा गांव में नहीं मिली जिसके कारण इस क्षेत्र के नवयुवक पंचायत से पलायन कर रहे हैं। दो जून रोटी के लिए, एवं रोजगार के लिए पंजाब ,बैंगलोर , महाराष्ट्र आदि राज्यों में जाकर काम करने पर मजबूर है।इस पंचायत में प्रखण्ड से जिला और राज्य स्तर के पदाधिकारी और नेता मंत्री , संसद,विधायक पहुंचते रे हैं इसके वाबजूद कोई सुधि लेने वाले नही हैं।बीमार पड़ने से इस सुदुरवर्ती गांव के लोग चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए 25 किलोमीटर जाना पड़ता 

है बरसात के समय इस क्षेत्र के लोगो को कच्चे रास्ते , पानी और कीचड़ भरा रास्ता से गुजरने के मजबूर है साथ ही कठिनाई के साथ विभिन्न प्रकार के उलझन का सामना ग्रामीणों को उठाना पड़ता है ,इनके माथे में कुछ वर्षो से नक्सल नाम की धबा लगा हुआ है ।इन गांव में धातकीडीह, सशडीह, भादूडीह, जाहिरडीह,कांकीबेडा,दुगरीडीह, टुडु,रांका, मुटुदा,तानीसाह, रंगामाटिया,गांव के साथ विकास की उम्मीद लिए ग्रामीण जीने पर मजबूर हे।

गांव के लगो का यह रहे साधन जीवन गुजरने का*

इस पंचायत के लोगो एक समय की धान की फसल खेती करता है,ओर जंगल की सूखे लकड़ी,दातुन,पत्ता,कदमूल, मार्केट में बेच कर गुजार करते हे।इस पंचायत के लोगो मतदान के लिए पालना जाना पड़ता,अब देखना है सरकार आपके द्वार कहा लगने वाला है।

चौका थाना क्षेत्र सुदुर्वती पंचायत हेंसाकोचा पंचायत में 13 रेविन्यु विलेज प्राकृतिक जंगलों से चारो तरफ से घिरे हुए हैं जहा सैकड़ो की तादात में आदिवासी लोग वासबास करते हैं,मुख्यरूप से इन गरीब किसानो का एक मात्र उपाय खेती करने का वह भी एक समय धान की फसल उत्पादन करते हैं,उसी से आपने परिवार की जीविका चलाते है, रब्बी फसल जंगल के किनारे आलू ,चाना ,मटर, आदि फलस उबजाते है।ओर जंगल पर इनका जीविका निर्भर हे,जंगल की सूखे लकड़ी ,दातुन,पत्ता,कदमुल बेच कर गुजार बसर करते हे।यह।रहा मुख्य साधन जीने के लिए ।प्रतिदिन लोगो साइकिल से सूखे लकड़ी लेजाकर मार्केट बेचकर 100 से 200 रुपया कमाते है उसी से जीवन का गुजर बसर करते हैं।

हेंसकोच पंचायत में सरकार और वन एवं पर्यावरण विभाग,साथ ही पर्यटन विभाग की अनदेखी के कारण इस क्षेत्र में देश की कोई सरकारी पदाधिकारी इस क्षेत्र की ओर ध्यान नहीं दिया । जिसके कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणों स्वरोजगार नही मिला जिसके कारण युवक रोजगार और नक्सल की डर से कर रहे पलायन,इस क्षेत्र पर्यटकों लुभाने के लिए सोना झरना के नाम पर बिख्यात है।जो जंगलों की बिहड़ो होते जाना पड़ता है ।जो लगभग 250 फीट की ऊंचाई से यह झरना का पानी नीचे गिरता है।जिसकी कलाकलाहट आवाज के साथ विभिन्न प्रजाति के पंछी की मधुर आवाज से बतावरण गूंज उठाता है।जो पर्यटकों के लिए आकर्षणों का केंद्र बनेगा ।जिसको झारखंड सरकार को ध्यान देने की जरूरत हे।चांडिल जलाशय में जेसे पर्यटकों जन सैलाव देखने को मिलता उसी प्रकार आने वाले समय इस क्षेत्र में पर्यटकों पहुंचने लगेगा, 

इन बांदियो में मनौरम दृश्य देखने को मिलता,साथ प्राकृतिक हराभरा यह जंगल साथ कोई झरनों के साथ आप पंछियों आवाज ओर झरनों की कल्कलाहट आवाज सुनने को मिलगा सोना झरना लगभा 250 फिट ऊपर से पानी गिरता हे और बहते हुए यह पानी पानला डेम में भंडार हो रहा हे, जहां जंगल चारो ओर घेरे हुए हे। विशाल शाल की पेड़ इस जलाशय के किनारे देखने को मिलेगा ,दिसंबर महीना में पश्चिम बंगाल ओर झारखंड राज्य के कोने कोने से पर्यटकों इस मनोरम बंदियों में पहुंचने लगा ।झील के किनारे पर्यटक पिकनिक मनाते हे।इस क्षेत्र को विकसित होना जरूरी है, कच्चे रास्ते होने के कारण पर्यटक इस स्थान तक नहीं पहुंच पाते,पालना डेम से लेकर सोना झरना तक पक्की सड़क बना जाने से पर्यटकों सोना झरना पहुंचने में सुविधा होगा इस क्षेत्र के लोगो स्वरोजगार प्राप्त होगा और इस क्षेत्र के युवक को रोजगार मिलेगा साथ ही गांव का विकाश होगा। इस क्षेत्र में स्कूल और आंगबाड़ी ,पंचायत भवन बने परंतु स्वास्थ्य केंद्र नही के कारण लोगो को इलाज के लिए चांडिल अनुमंडल ,ओर चांडिल प्रखंड मुख्यालय पहुंचेने के लिए 25से 30 किलोमीटर तय करना पड़ता हे ।यह हे झारखंड की विकास की दिन ।जिसके कारण नव युवक भटक रहा है।अबतक गांव में सड़क का निर्माण नही होगा तो विकास कहा से बोट देने के लिए लोगो को आपने पंचायत से हठ कर पालना जाना पड़ता है।पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के अयोध्या पहाड़ में बंगाल सरकार द्वारा पर्यटकों बड़ावा देने के लिए सड़क बिजली पानी और झरनों तक पहुंचने के लिए पक्के सीढ़ी बनाए गए ,परंतु झारखंड राज्य में पालना डेम जलाशय में अबतक विकास नहीं हुआ ,आज भी पालना डेम पर झोप झाड़ी भरे हुए हे साथ जलाशय के किनारे कच्चे सड़क को पक्के सड़क का निर्माण नही किया गया।पालना जलाशय से लेकर सोना झरना तक पक्की सड़क का निर्माण का कार्य होना चाहिए ।

चांडिल के मठीया मंदिर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत को पूजा अर्चना के बाद पूरे चांडिल बाजार में किया गया पद संचलन


सरायकेला : विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के तत्वावधान में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत को चांडिल के मठीया मंदिर में पूजा अर्चना के बाद विश्व हिन्दू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी के अगुवाई में भाजपा सहित सभी अनुषंगी इकाईयों के साथ पूरे चांडिल बाजार में पद संचलन किया गया। 

कार्यक्रम मे बतोर अतिथि मठीया के महंत इन्द्रनद सरस्वती, समाजसेवी राकेश वर्मा, भाजपा नेता बिनोद राय शामिल हुए। मठीया मंदिर से गाजे बाजे के साथ चांडिल के मुख्य सड़क मे पदयात्रा करते हुए तांती बाँध एवं चांडिल डैम रोड तक पद संचलन किया। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों में रुक कर पूजा अर्चना किया गया साथ ही जय श्री राम के नारों से पूरा चांडिल गुंजायमान हो गया।

 रास्ते में जगह जगह पर लोगों ने पूजित अक्षत का स्वागत आरती एवं दर्शन किए। इस अवसर पर संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, नील रतन खां, प्राचार्य सुब्रत चटर्जी, गणेश वर्मा, समीर कुंडू, खगेन महतो, राजू दत्ता, परितोष सतपत्ती, सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।

चांडिल डैम में गोराई तेली परिवार समिति का वनभोज सह मिलन समारोह संपन्न


मिलन समारोह में अंधविश्वास को दूर करने पर दी गई जोर

सरायकेला : चांडिल डैम रिसोर्ट में गोराई तेली परिवार समिति का मिलन समारोह का आयोजन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष संजय गोराई केअध्यक्षता में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गोराई समाज के लोग शामिल हुआ और वनभोज का आनंद लिया। 

इस अवसर पर बच्चों के बीच बिस्किट प्रतियोगिता तथा महिलाओं के बीच मैजिकल चेयर प्रतियोगिता हुई। इसमें विजेता तथा उपविजेता को गोराई समाज की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर मिलन समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड आंदोलनकारी भुट्टो गोराई ने कहा कि समाज के लोगों में अंधविश्वास व्याप्त है, जिसे दूर किए बिना समाज की प्रगति नहीं हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। 

राजनीतिक एवं सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने की जरूरत है। इस मौके पर डॉक्टर इंद्रजीत गोराई ने कहा कि किसी भी कार्य में असंतुलन पैदा होने से कार्य सफल नहीं हो सकता है। उसी तरह से केवल लड़कों को उच्च शिक्षा दिलाने से समाज की उन्नति नहीं होगी, बल्कि लड़कों के बराबर लड़कियों को भी उच्च शिक्षा दिलाना होगा। इससे समाज के पुरूष और महिलाओं के बीच संतुलन बनेगा और समाज उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा। 

उन्होंने कहा कि वे कम संसाधन और आर्थिक तंगी से संघर्ष करते हुए आगे बढ़े हैं। लेकिन वर्तमान समय में समाज के अधिकांश सदस्यों की आर्थिक स्थिति ठीक है। ऐसे में अपने बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर गोराई तेली परिवार समिति के अध्यक्ष संजय गोराई, संयोजक दिनेश गोराई, रूपेश गोराई, डॉ इंद्रजीत गोराई, झारखंड आंदोलनकारी भट्टो गोराई, सुकुमार गोराई, लखीचरण गोराई, डॉ अरूण चंद्र गोराई, डॉ चंद्रमोहन गोराई, लखिकांत गोराई, मंजू गोराई, सनातन गोराई, सुनील गोराई, आनंद गोराई, दिग्विजय गोराई, फुलचाँद गोराई, मनोज गोराई, जगदीश गोराई, कृष्णा गोराई, बनमाली गोराई आदि मौजूद थे।

लगातार हो रहा है हाथी द्वारा ग्रामीणों का नुकसान,कुकडु प्रखंड के लोग दहशत में


कुकडु : पिछले कुछ दिनों से लगातार कुकडु प्रखण्ड के अंतर्गत विभिन्न गांवों में हाथी द्वारा ग्रामीणों के फसल को क्षति किया जा रहा है, कुछ दिन पूर्व ही कुकडु प्रखण्ड के अंतर्गत बकारकुड़ी गांव के एक युवक को हाथी कुचलकर मौत का घाट उतार उतार दिया था। पूरे प्रखंड में अभी धान कटनी और धान झाड़ाई का काम चल रहा है,किसान के कड़ी मेहनत के बाद फसल तैयार हुआ है। कुछ दिन पूर्व अचानक आए बारिश के आरा किसान का आधा फसल खेत में ही क्षति हो गया है और बाकी बचे हुए फसल किसान किसी तरह से अपने घर तक लाया है। उसमे भी हाथी द्वारा घर गांव तक पहुंच कर क्षति किया जा रहा है।

 प्रखंड के सभी किसान मूल रूप से फसल और धान की खेती पर ही आश्रित है।जिसको उपजाऊ बनाने हेतु किसान दिन रात एक करके कड़ी मेहनत से फसल उगाते है,किसान खेती से पूर्व ऋण लेकर रोपाई करते है और खेती से होने वाले फसल को बेचकर उस ऋण का भुगतान करते हैं। इस प्रकार से हो रही हाथी द्वारा किसानों के क्षति से किसान बहुत ही दुखी और असहाय महसूस कर रहे हैं। 

बीती रात पारगामा गांव के ताड़ाई माझी का घर का दरवाजा तोड़ दिया साथ में खलिहान में रखे हुए धान का कुछ हिस्सा खा कर हाथी चला गया साथ में मोटो माझी के घर का अगला हिस्सा को तोड़ दिया और उनका भी खलिहान में झाड़ाई के बाद रखा गया धान को खा के खत्म कर दिया।

किसान का इस तरह से हो रहे हाथी द्वारा नुकसान से पूरा प्रखंड के सभी किसान दुखी हैं। शाम होते ही पूरा क्षेत्र में भय का माहौल बना रहता है, आदमी घर से बाहर निकलने में अपने को बहुत ही असहाय महसूस करते हैं। वर्तमान में हाथी सामने के वेस्ट बंगाल के जंगल में जाकर रहते है और शाम होते ही पारगामा पंचायत के बिभन्न गांव चुनचुरिया, पारगामा, काडरगामा, काड़का आदि गांवों के खलिहान, खेत में रखे हुए धान सब्जी आदि को खा रहे हैं । तो कहीं कहीं हाथी के चलने से फसल नष्ट हो जा रहा है। 

वन विभाग अपने टीम को बचाव हेतु किसान की हो रही क्षति को लेकर विशेष ध्यान देकर इसका निदान करना आवश्यक है परंतु विभाग का आंख खुलते खुलते किसानों का नुकसान के साथ में जान भी गवाना पड़ सकता है।

 जहां जंगल से सटे हुए गांवो में टॉर्च पटाखा आदि देकर हाथी द्वारा हो रही नुकसान से निजात पाने हेतु विशेष ध्यान देना चाहिए वही पदाधिकारी बताते है की हमारे पास हाथी भागाने हेतु जनता को देने के लिए पटाखा तो है परंतु ट्रॉच उपलब्ध नहीं है, समय पर किसानों को उचित मुआवजा तक मुनासिब नहीं होता है ऐसे में देश के मेरुदंड माने जाने वाले किसान का क्या होगा आखिर कबतक अपना जान माल का क्षति को झेलते रहेंगे ग्रामीण।

हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत खूंटी सांसद सह केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को बुंडू में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए


बुंडू : हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत खूंटी सांसद सह केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को बुंडू में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।

 अर्जुन मुंडा ने बुंडू प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह, गभड़ेया पहुंचे, जहां पर लाभुकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द ही समाधान करने की बात कही। 

लाभुकों से मिलने के बाद अर्जुन मुंडा टोल प्लाजा, बुंडू के बगल में मुंडा मैदान, एदलहातु मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आम जनता से सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।  

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एदेलहातू में कृषि संबंधी स्टॉल, महिला समूह और चिकित्सा स्टॉल का भी मुआयना किए। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की राशि किसानों को सौंपा। महिलाओं को उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प 2047 तक विकसित भारत बनाने का है। इसी उद्देश्य को धयान में रखकर केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ घर घर पहुचाने का बीड़ा उठाया है। महिलाएं कृषि कार्य मे तकनीक का इस्तेमाल कर उन्नत कृषि में आगे।बढ़ेगी। ड्रोन का संचालन महिलाएं खुद करेंगी। सबको आवास योजना, नल से जल, आयुष्मान योजना समेत अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। परिवार मजबूत होगा तो गांव मजबूत होगा गांव मजबूत होगा तो देश भी मजबूत होगा। इसी संकल्प के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा की मुहिम पूरे देश के गांव और शहरों में लगातार चलायी जा रही है।