Patna

Dec 19 2023, 16:38

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश यादव और तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का बड़ा बयान...

अखिलेश यादव और तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा बयान कहा.... "जो हिंदू होकर अयोध्या धाम का नहीं, जो राम का नही वह किसी काम का नहीं"

92 सांसद के निलंबन का किया समर्थन...

इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक को लेकर कहा पहले प्रधानमंत्री का नाम तो तय कर लें...

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आज होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक पर कहा कि पहले डिसाइड कर ले हम भाजपा के लोग पूरी तरह कंफर्म है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे 

इंडिया एलियन्स पहले कंफर्म हो जाए कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा उसके बाद बात की जाएगी

 वहीं उन्होंने 92 संसद को निलंबित किए जाने और उसके बाद दिए गए बयान की दूसरे भावना को आहत किया जा रहा है इसके बाद उन्होंने कहा कि सभी जनता बहुत अनमोल वोट देकर उन्हें संसद में भेजती है और संसद में तक थी उड़ाएंगे तो कार्रवाई होगी संसद में जनता ने आपको काम करने के लिए भेजा है ना कि आपको तख्ती उड़ाने के लिए नहीं तख्ती उड़ाएंगे तो उठाकर फेका ही जाएगा

वहीं विपक्ष के द्वारा लगाया गया आरोप की विपक्ष के द्वारा गृह मंत्री से सदन में जवाब मांगा जा रहा है तो जवाब नहीं दिया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है इसकी जांच हो रही है जांच होने के बाद सारे रिपोर्ट सामने होगा

क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर का मुद्दा होगा जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस देश का सबसे बड़ा अगर काम हुआ है तो वह राम मंदिर का बनाना है हिन्दू में पैदा होकर वह राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

वहीं अखिलेश यादव तेजस्वी दोनों के ऊपर तंज करते हुए कहा कि हिंदू होकर जो अयोध्या धाम का नहीं हिंदू होकर राम का नहीं वह किसी काम का नहीं

Patna

Dec 19 2023, 16:36

बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ ने बीजेपी पर निशाना साधा, कहा– भाजपा के लोग से पूछा जाए उनकी राजधानी कहीं गुजरात तो नहीं है


इंडिया गठबंधन पर बीजेपी के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं हमले पर बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ ने बीजेपी पर निशाना साधा है समीर महासेठ ने कहा बिहार के भाजपा के लोग से पूछा जाए उनकी राजधानी कहीं गुजरात तो नहीं है लगता है कि उनकी राजधानी गुजरात है उनका कहना है कि गुजरात बढ़ेगा तब देश बढ़ेगा..बीजेपी के लोगो को समझना होगा कि बिहार की राजधानी में रहते हैं कि गुजरात की राजधानी में नहीं रहते हैं बिहार को बढ़ाने की बात नहीं कर रहे है बीजेपी के लोग गुजरात बनाने से देश नहीं बनेगा देश में इतने बेरोजगार है उनको रोजगार नहीं मिला है सबके खाते में 15 लाख नहीं आया आज अगर बिहार बढ़ रहा है तो उनके पेट में दर्द हो रहा है उनके पेट में दर्द नहीं हो तो उनके लिए कोई एक मेडिसिन इजाद किया जाएगा जो इनको दिया जाएगा ताकि उनके पेट का दर्द दूर हो सके और यह फीट होकर चुनाव मे आए और 40 में से 40 सीट हारने के लिए तैयार हैं तेजस्वि द्वारा नीतीश कुमार के साथ मंच शेयर नहीं करने पर मंत्री ने कहा इनके नेताओ के पेट मे दर्द हो रहा हैं इनको भी विचारधारा अच्छा रखना होगा तभी अच्छा हो पाएगा भारतीय जनता पार्टी के 40 लोकसभा के बीजेपी के लोगों का गुजरात ही हेड क्वार्टर हो गया है प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा होने पर कहा कि किनके पेट में दर्द हो रहा है पहले सत्ता लेने दीजिए उसके बाद प्रधानमंत्री की बात होगी सब मिलजुल कर एक जुट होकर लगे तब बात बनती है..वही पोस्टर के राजनीति पर कहा कि सभी अपने-अपने पोस्टर में अपने नेता का गुणगान करते हैं सभी अपने हर एक आदमी का मकसद है प्रधानमंत्री उनके नेता बने.

Patna

Dec 19 2023, 15:44

इंडिया गठबंधन की बैठक पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कसा तंज, सिर्फ केक खाने में लगे हैं

पटना : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इंडिया गठबंधन की आज होने वाली बैठक पर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह लोग अपने मन की मिठाई खाने में लगे हैं। यह लोग बैठक तो जरूर करते हैं लेकिन इसमें किसी का ना तो नीति मिलता है ना ही दिल मिलता है। 

अभी उद्धव ठाकरे ने कहा कि घोड़े तो है लेकिन सारथी नहीं है। नीतीश कुमार का अलग पोस्टर लगता है। तेजस्वी जी की अलग महत्वाकांक्षा है। जितने लोग हैं सब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। वह अकेले-अकेले केक खाना चाहते हैं। वह कौन सा केक है जो अकेले-अकेले खाना चाहते हैं। 

कहा कि आप सरकार बनना चाहते हैं कि केक खाना चाहते हैं। 

वहीं उन्होंने कहा कि वह केक जो रांची में कांग्रेस सांसद के घर 500 करोड़ का केक निकला। गरीब आदमी को जो सुविधा देना पड़ता है। उसमें नरेंद्र मोदी को आना पड़ता है। वह चाहे फ्री इलाज हो या फ्री अनाज हो। 

वहीं क्या लगता है नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के द्वारा पीएम उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम भी यही चाहते हैं। लेकिन पहले हो तो यह। कांग्रेस के राहुल गांधी कुर्सी देने को तैयार नहीं है। अपने पास बिठाने को तैयार नहीं है। अभी एक डायलॉग सुन रहा था लोग आते हैं चाय पीकर हाथ मिलाकर चले जाते हैं। कौन इनका नेता बनेगा यह तो पहले डिसाइड हो जाए।

92 संसद को निलंबित कर दिया गया है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ है। सांसदों के चलते 543 सांसदों को अपनी समस्या रखने में परेशानी होती है। इन लोगों के चलते सभी लोग अपने सवाल संसद में रखने से वंचित हो जाते थे तो यह अच्छा है। कम है यह दूसरे के अधिकारों का हनन है या लोग लगातार गलत काम करते थे। संसद में तख्ती ले जाना गलत है। अभी हाल में ही दो लोग संसद भवन में कूद कर चले गए ऐसे में यह कार्रवाई होनी ही चाहिए।

वहीं लालू प्रसाद यादव के द्वारा कहा जाना कि नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने के लिए दिल्ली जा रहे हैं जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव पहले स्वस्थ हो जाएं। नरेंद्र मोदी एक गारंटी है लोगों के दिलों में बसे हुए हैं उसे उखाड़ फेंकना संभव नहीं है।

वही पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लगाए गए पोस्टर को नगर निगम द्वारा उखाड़ कर कचरे के डब्बे में फेक जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव तेजस्वी जी और नीतीश कुमार सब एक ही जगह कपड़ा सिलवाए थे अब इसमें मैं क्या बोलूं किसका कपड़ा पहनना है या तो जनता डिसाइड करेगी अंदर में एक दूसरे के प्रति कितनी नफरत है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 19 2023, 13:12

विश्वविद्यालयों में कुलपति के द्वारा किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार और घोटाले के विरोध में जाप ने किया राजभवन मार्च

पटना : राज्य के विश्वविद्यालय में कुलपति के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और घोटाले के विरोध में आज जाप के द्वारा राज भवन मार्च निकाला गया।

इस दौरान काफी संख्या में जाप के कार्यकर्ता राजभवन मार्च के लिए निकले। हालांकि आयकर गोलंबर पर पुलिस के द्वारा उन्हें रोका गया।

जाप नेताओं ने कहा कि पार्टी की मांग है कि जिस तरह से राज्य के कई विश्वविद्यालय में कुलपति पर भ्रष्टाचार के आरोप है, खास करके मुजफ्फरपुर के कुलपति पर आरोप है। उन पर कार्रवाई नहीं हुई है। 

इन सब मांगों को लेकर वह राजभवन के लिए मार्च पर निकले हैं। वे राज्यपाल से गुहार लगाएंगे कि भ्रष्टाचार को लेकर कुलपतियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 19 2023, 13:11

पटना में सीएम के लगे पोस्टर पर बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज, कही यह बात

पटना - दिल्ली में विपक्ष की राजनीतिक सरगर्मी के बीच बिहार में पॉलिटिक्स का पारा हाई हो गया है तो इसके कारण भी है. इंडी गठबन्धन की बैठक से पहले बिहार में पोस्ट पॉलिटिक्स एक बार फिर शुरू हो गया है। जदयू इंडी गठबंधन के संयोजक और प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रुप में नीतीश कुमार को पेश करने की मांग कर रही है। जदयू नेता शुरू से ही सीएम नीतीश को पीएम पद के लिए सबसे योग्य और सर्व गुण संपन्न नेता होने का दावा कर रहे हैं। सीएम नीतीश कहीं किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा "हमारा पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो" के नारे भी लगाए जाते हैं। वहीं पटना के सड़कों पर इसे लेकर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए है। जिस पर लिखा हुआ है एक निश्चय चाहिए एक नीतीश चाहिए। 

इधर इस पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि तीन राज्यों में आप हार चुके हैं। जनता आपको जान चुकी है। बिहार में बढ़ते अपराध में आप बाजी् जीत चुके हैं। इस जीत पर आप खुश मत होइए 2024 में जनता इसको जवाब देगी। 2005 के पहले जिस पार्टी के खिलाफ आप आग उगलते थे आज आप उसके साथ मिलकर सता चला रहे हैं।   

बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि नीतीश जी अब आपको कुर्सी पर रहने का नैतिकता के आधार पर कोई अधिकार नहीं है। आप हर मोर्चे पर हार चुके हैं। अब आपने क्या निश्चय किया है कि बिहार का सर्वनाश करके ही मानेंगे वैसे यह पब्लिक है सब जानती है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 18 2023, 18:56

सीताराम विवाह उत्सव के दूसरे दिन महावीर मन्दिर में राम कलेवा का हुआ आयोजन

पटना : जनकपुर में धनुष यज्ञ में शिवधनुष भंग होने के साथ ही राघव संग जनकनंदनी सीता का विवाह तय हो गया। विवाह मंडप में एक साथ राम-लक्ष्मण-भरत शत्रुघ्न सभी का विवाह हुआ। किशोरी जी समेत चारों बहनें राजा दशरथ की पुत्रवधु हो गयीं। विवाह के बाद मिथिला परंपरा के अनुसार चारों दूल्हा कोहबर में आए। 

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आभा से मिथिलावासी अचंभित थे। ऐसा दिव्य पुरुष उन्होंने इससे पहले कभी नहीं देखा था। मिथिला की स्त्रियाँ गाती हैं- आज मिथिला नगरिया नेहाल सखिया, चारों दुल्हा में बड़का कमाल सखिया। महावीर मन्दिर में आयोजित दो दिवसीय श्री सीताराम विवाह उत्सव के दूसरे दिन त्रेतायुग के राम-जानकी विवाह का यह दृश्य जीवंत हो उठा। 

जनकपुर की गुरु-शिष्य परंपरा की नाट्य मंडली ने संगीतमय प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। 

राम विवाह के बाद दूसरे दिन राम-कलेबा का आयोजन हुआ। कोहबर में मिथिला परंपरा से पहले कुलदेवता का पूजन हुआ। अब बारी थी कौड़ी के खेल की। 

दुल्हा राम को अपनी अर्धांगनी किशोरीजी के साथ कौड़ी खेलना था। मिथिला की लोक परंपरा में पली-बढ़ीं सीता जी कौड़ी खेलने में सहज थीं। लेकिन अवध के राघव कौड़ी क्या जानें। 

किशोरीजी ने उन्हें हरा दिया। एक दिन पहले ही संसार के सभी राजा-महाराजा सूरवीरों को पराजित कर दशरथनंदन ने स्वयंवर में जिस जानकी जी को जीता था, उन्हीं से वे हार गये। मिथिला की स्त्रियाँ चुहलबाजी करते हुए गाती हैं- जुआ खेल कुंवर बड़े आज बाजी लगाइके....। 

इस बीच कोहबर में स्त्रियों ने राघव को मिथिला परंपरा में खूब गाली गीत सुनाया। कोहबर में हास्य-विनोद के बीच पल बीतते गये। अब वह अवसर आया जिसे देखने को देवता भी ललायित थे। संसार के पालनहार ठाकुर जी अपने ससुराल में भोजन करने बैठे। 

तरह-तरह के पकवान पड़ोसे गये। हलवा-पुड़ी, कचौरी, पकौड़ी-बजका, तिलौरी-दनौरी और नाना प्रकार के मिष्ठान्न समेत अनगिनत व्यंजन। रघुकुल की शान श्रीराम ने प्रेमपूर्वक भोजन किया तो मिथिलावासियों का हृदय आनंदित-पुलकित हो गया। 

देवगण भी भगवान की यह लीला देखकर उन्हें कोटि-कोटि नमन करने लगे। महावीर मन्दिर के प्रथम तल पर आयोजित राम-कलेबा के समापन पर सभी उपस्थित भक्तों के बीच नाना प्रकार के व्यंजनों का मिश्रित प्रसाद वितरित किया गया।

नाट्यमंडली में राम पदारथ शर्मा, गणेश ठाकुर, सरोजन चौधरी, विपिन ठाकुर, देवेन्द्र पांडेय, गोपालजी मिश्रा,रोहित, श्रीधर, सुभाष पांडेय, शिवचंद्र जी विभिन्न भूमिकाओं में थे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 18 2023, 17:33

कृषि अनुसंधान परिसर पटना के अनुसंधान केंद्र में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा का आगमन

पटना - केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुण्डा जी ने दिनांक 16 दिसम्बर, 2023 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के अनुसंधान केंद्र कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केन्द्र, राँची का दौरा किया| इस सुअवसर पर केंद्र मे कृषक-वैज्ञानिक संवाद एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का श्रीगणेश मंत्री महोदय ने मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस आयोजन में देश के पूर्वी राज्यों के 250 से अधिक किसानों ने भाग लिया।

डा. अनुप दास, निदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना ने कृषि मंत्री जी का स्वागत किया एवं केन्द्र की गतिविधियों, उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र ने अब तक सब्जियों की 52 एवं फलों की 5 उन्नत किस्मों तथा अनेक उन्नत कृषि तकनीकों का विकास किया है जिनसे पूर्वी भारत के लाखों किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

कृषि मंत्री जी ने खेती और किसानों की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने बताया कि वे निःसंदेह सम्मान के पात्र हैं । उन्होने कृषि उत्पादन के संदर्भ में आत्मनिर्भर बनने की बात कही| देश की बदलती अर्थ नीति को ध्यान में रखते हुए आधुनिक युग के अनुसार अधिक उपज और स्वस्थ पैदावार के लिए कृषि संस्थाएँ काम कर रही हैं। मंत्री महोदय ने केन्द्र के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि किसान ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर अपने समय और संसाधनों की बचत कर सकते हैं।

उन्होंने झारखंड के किसानों को प्राकृतिक एवं वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने, फलों एवं सब्जियों का परिरक्षण, मूल्यवर्धन तथा बीज उत्पादन जैसे उद्यमों को व्यावसायिक तौर पर अपनाने की सलाह दी। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि जन-प्रतिनिधि इस अनुसन्धान केन्द्र से जुड़ें और अपने पंचायत को कृषि आधारित आदर्श पंचायत बनाएं तथा बीज ग्रामों को बढ़ावा दें।

मौके पर कई किसानों ने अपनी सफलता की कहानी साझा की। प्रगतिशील किसानों श्रीमती एमलेन कंडुलना, कृषि उद्यमी श्री सचिन झा एवं सुश्री अंजली लकड़ा ने बताया कि अनुसंधान केन्द्र, प्लाण्डु के मार्गदर्शन में उन्नत कृषि तकनीकों जैसे- सब्जियों में संसाधन संरक्षण तकनीक, मडुआ का मूल्यवर्धन तथा वर्षभर मशरूम उत्पादन को अपनाकर वे सालाना 4 से 10 लाख रु. शुद्ध आय अर्जित कर रहे हैं।

कृषि मंत्री जी ने अनुसंधान केन्द्र, राँची से लाभान्वित प्रगतिशील किसानों और उद्यमियों को उन्नत बीज एवं कृषि यंत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने केन्द्र परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण एवं प्रक्षेत्र का भ्रमण किया। केन्द्र के प्रक्षेत्र में स्थित ब्रिमैटो (बैंगन पर टमाटर का कलमबंधन) पौधे, ग्राफ्टेड टमाटर, आम की 12 किस्मों वाला एक पेड़ एवं कृषि ड्रोन आकर्षण के मुख्य बिन्दु रहे ।

इस अवसर पर डा. के.पी. सिंह, सहायक महानिदेशक (अभियांत्रिकी), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली; डा. सुजय रक्षित, निदेशक, भारतीय कृषि जैव-प्रौद्योगिकी संस्थान, राँची; श्री राजेन्द्र किशोर, उप महानिदेशक (बागवानी), झारखण्ड; केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिकारीगण सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

अनुसंधान केन्द्र, राँची के प्रभारी प्रधान डॉ. आर.एस. पान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डा. बाल कृष्ण झा, प्रमुख वैज्ञानिक द्वारा किया गया।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 18 2023, 17:31

ब्रह्मेश्वर मुख्या हत्याकांड में नाम जुड़ने के बाद पूर्व एमएलसी हुलास पांडे की सफाई, कही यह बात

पटना - ब्रह्मेश्वर मुख्या हत्याकांड में नाम जुड़ने के बाद पूर्व एमएलसी व लोजपा (रामविलास) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रहे हुलास पांडे ने पार्टी के इस पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए CBI के अधिकारियों के ऊपर उनका नाम जोड़ने का आरोप लगाया है।

हुलास पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्या कांड में मेरा नाम जोड़ा जा रहा है, उसमें कहीं से कोई सच्चाई नही है. सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नही. 2012, 13 की घटना है ये.10 वर्षों के बाद मेरा नाम जोड़ना कहीं न कहीं से चुनावी षड़यंत्र है.

कहा कि जब-जब चुनाव आता है मेरा नाम जोड़ कर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जाती है. आप सब इस घटना का अध्ययन करेंगे आरा और गांव जाएंगे तब आपको पता चल जाएगा की लोग क्या कहते हैं. पॉलिटिकल षड्यंत्र से मेरा नाम इसमें जोड़ा गया है.

उन्होंने कहा कि CBI से मेरा कोई विरोध नही है. लेकिन CBI में जरूर कोई अधिकारी हैं जो हमारे राजनीतिक विरोधी पार्टी से जुड़े हैं और मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है ताकि कोई ये नही कह सके कि आरोप लगने के बाद भी पद पर कैसे बैठा है.

हुलास पांडेय ने कहा कि मेरा नाम इसमें जोड़ने वालों का मैं नाम नही लेना चाहता.किसी का नाम लेकर उसका कद नही बढाना चाहता हूं. ब्रह्मेश्वर मुखिया जी की हत्या से मेरा क्या फायदा और मेरा कोई मतलब रहा हीं नहीं है.इस हत्या कांड के आरोपी का नाम उजागर करने वाले को 10 लाख का इनाम देने की घोषणा हुई थी. लगता है 10 लाख रुपये की लालच में कोई खड़ा हो गया हो. बेरोजगारी बहुत है, 10 लाख की लालच में मेरा नाम जोड़ा जा रहा.

CBI को पूछताछ में 10 साल लग गए और फिर मेरा नाम सामने आया. मेरा नाम जोड़ दिया गया तो ये भी बता दे कि मेरा उद्देश्य क्या था. हत्या के दिन मैं अपने सरकारी आवास पर था अपने 5, 6 सरकारी अंगरक्षक के साथ.

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 18 2023, 17:07

सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के लिए हुए रवाना, कल इंडिया गठबंधन की बैठक मे होंगे शामिल

पटना : कल मंगलवार 19 दिसंबर को नई दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे। इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार की शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

कल इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक में विपक्ष के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे और इस बैठक में राज्यवार किस तरीके से सीटों का बंटवारा हो इस पर सहमति बनने की संभावना है।

यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि सीट बंटवारे को लेकर राज्य स्तर पर कमेटी का गठन होगा और जल्दी सीट का बंटवारा हो जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Dec 18 2023, 16:58

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली रवाना हो गए हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नई दिल्ली रवाना हुए हैं कल इंडिया गठबंधन की बैठक नई दिल्ली में

है जिसमें विपक्ष के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे और इस बैठक में राज्यवार किस तरीके से सीटों का बंटवारा हो इस पर सहमति बनने की संभावना है

यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है इस बैठक में इस बात की संभावना है कि सीट बंटवारे को लेकर राज्य स्तर पर कमेटी का गठन हो और जल्दी सीट का बंटवारा हो जाए.