*अमर शहीद अशफाक उल्ला ख़ां का शहादत दिवस 19 को सभी तैयारी पूरी*
![]()
अयोध्या।अमर शहीद अशफाक उल्ला खां का 96 वा शहादत दिवस धूमधाम समारोह पूर्वक से 19 दिसंबर मंगलवार को प्रेस क्लब में मनाया जाएगा। समारोह में माटी रतन सम्मान, प्रतियोगी परीक्षा का पुरस्कार,अंध विद्यालय के छात्रों को गर्म वस्त्र,मूक बधिर , यतीमखाना, गुरु कुल के छात्रों को आर्थिक सहायता दिया जाएगा।
इस अवसर पर विचार गोष्ठी में विभिन्न दलों, संगठनों के लोग शामिल होंगे । संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अशफाक उल्ला खां के पौत्र शादाब उल्ला खां होंगे।
माटी रतन हेतु अशोक कुमार पाण्डेय, फारुक सैयद तथा संगीतज्ञ डॉ अनामिका सिंह का चयन किया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं के संयोजक दानबहादुर सिंह चयनित छात्रों की घोषणा करेंगे। श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रातः काल 10 बजे संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष मणीन्द्र शुक्ला मन्नू के साथ सभी मेहमान शहीद कक्ष पहुंचकर अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
इसी प्रतिमा को मुख्य अतिथि प्रेस क्लब लाकर स्थापित करेंगे तथा समारोह का विधिवत उद्घाटन करेंगे।उन्होंने बताया कि नूरुल इस्लाम की छात्राओं द्वारा संस्थान का गीत के बाद समारोह की विचार गोष्ठी प्रारंभ होंगी।
Dec 18 2023, 18:51