खेलो इंडिया और सांसद खेल प्रतियोगिता और अन्य खेलों के माध्यम से युवा लिख रहे इतिहास : लल्लू सिंह
![]()
सोहावल अयोध्या।सोहावल ब्लॉक सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार को अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह की उपस्थिति में हुआ।इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्ञानस्वरूप सिंह तथा अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह को स्मृति चिंह देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुसार हो रहा है । कई प्रदेशों में बी जे पी सरकार की विजय दिखा रही है कि लोगों का भरोसा भाजपा और मोदी की केंद्र सरकार पर बढ़ा है।
इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया,और सांसद खेल प्रतियोगिता और ओलिंपिक और अन्य खेलों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। विकास के साथ खेल के मैदान में पदकों को बढ़ाने में ग्रामीण क्षेत्रों का विशेष योगदान है,और ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है ।
ग्रामीण युवा खेल में नया इतिहास रचने को तैयार हो रहे हैं।एथेलेटिक्स बालक वर्ग 100 मीटर में विकास पांडेय,आशीष,व अनूप यादव,200 मीटर में विकास पांडेय,आशीष व आशीष यादव,400 मीटर में प्रांजल,श्रेष्ठ मिश्र, आकाश,800 मीटर में रोहित सिंह,गगन यादव व आशीष तथा 1500 मीटर में आवेश यादव,रोहित सिंह व प्रांजल वर्मा क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
एथलेटिक्स बालिका वर्ग में 100 मीटर में रूबी ,स्नाज बानो व नेहा मौर्या,200 मीटर में गुंजा, सोनाक्षी यादव,सुमन,400 मीटर में गुंजन,सुहानी यादव व रुचि,800 मीटर में मुस्कान प्रजापति, रेखा निषाद,शुभी ,व 1500 मीटर में नीलाक्षी,सुमन व साधना ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम स्थान विसुनपुर सारा तथा द्वितीय स्थान पर देवरकोट रहा।
कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान देवरकोट तथा द्वितीय स्थान दिगम्बरपुर ने प्राप्त किया।
वालीबाल में प्रथम स्थान अर्थर का तथा द्वितीय स्थान खिरौनी का रहा।
खो खो बालक वर्ग में विजेता जनसमाज इंटर कॉलेज तथा उप विजेता कंपोजिट विद्यालय कपासी रहा।खो खो बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरकोट तथा उपविजेता जन समाज इंटर कॉलेज मुबारकगंज रहा ।
सांसद खेल प्रतियोगिता का आखिरी आयोजन रस्साकसी का रहा जिसमें विजेता देवराकोट का रहा तथा उपविजेता विसुनपुर सारा रहा।
Dec 18 2023, 18:44