क्या लीक हो गई MP के मंत्रियों के नाम की सूची, जिनके नामों की हो रही है चर्चा, सोशल मीडिया पर सूची भी हो रही वायरल

 मध्य प्रदेश में सीएम पद की कमान डॉ. मोहन यादव ने संभाल ली है। जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। अब सभी को कैबिनेट विस्तार का बेसब्री से इंतजार है। कैबिनेट विस्तार से पहले कई प्रकार के अनुमान लगाए जा रहे हैं। जानकारों की मानें तो मध्य प्रदेश के नए कैबिनेट में जातिगत समीकरण का खास ध्यान रखा जाएगा। पार्टी की महिला विधायक भी कैबिनेट में सम्मिलित होंगी। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसमें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं सिंधिया समर्थकों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। इसके अतिरिक्त शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट में सम्मिलित रहे कुछ विधायकों को भी दोबारा मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।

मंत्री पद को लेकर इन नामों की चर्चा

भूपेंद्र सिंह, एदलसिंह कंसाना, प्रद्युमनसिंह तोमर, उषा ठाकुर, रमेश मंदोला, गोविंदसिंह राजपूत, बिजेंद्र सिंह, प्रदीप लारिया, शैलेंद्र कुमार, आशीष शर्मा, हरिशंकर खटीक, दिव्यराज सिंह, जयसिंह मरावी, मीना सिंह, संजय पाठक, ओमप्रकाश धुर्वे, राव उदयप्रताप सिंह, हेमंत खंडेलवाल, हरिसिंह रघुवंशी, विष्णु खत्री, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, इंदरसिंह परमार, विजय शाह, अर्चना चिटनिस, बालकृष्ण पाटीदार, चिंतामण मालवीय,डॉ.राजेश सोनकर, निर्मला भूरिया आदि।

वही ये सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, मध्य प्रदेश तक इसकी पुष्टि नहीं करता है। संभावित मंत्रियों में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय का नाम सम्मिलित है। विजयवर्गीय पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है।

पीएम मोदी ने किया वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन, जानें क्या है यहां की खास बात

#pmmodiinauguratedtheworldslargestmeditationcenterswarved_mahamandir

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनाए गए स्वर्वेद महामंदिर का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। मंदिर का निर्माण जीआरसी तकनीक द्वारा किया गया है। 35 करोड़ की लागत से करीब 20 साल से बन रहा यह 7 मंजिला मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर भी माना जा रहा है।इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां एक साथ 20 हजार लोग योग और ध्यान कर सकते हैं।

20 हजार लोग एक साथ कर सकते हैं योग और ध्‍यान

काशी में बने दुनिया के सबसे बड़े स्वर्वेद मंदिर की खासियत जानकर आप भी आकर्षित हो उठेंगे।इस मंदिर को खासियत जानकर आप अपने कदम रोक ही नहीं पाएंगे, क्योंकि इस मंदिर भव्यता लोगों को बहुत आकर्षित करती है। स्वर्वेद मंदिर अपनी खास भव्यता को लेकर काफी चर्चा में है, क्योंकि इस मंदिर का भव्य निर्माण किया गया है। स्‍वर्वेद महामंदिर की विशालता को इसी से समझा जा सकता है कि एक वक्‍त में 20 हजार लोग एक साथ योग और ध्‍यान लगा सकते हैं। यह मंदिर 3 लाख वर्गफीट में फैला है।

350 से ज्यादा शिल्पियों ने दिखाई कलाकारी

महामंदिर परिसर में 100 फीट ऊंची सद् गुरुदेव की सैंड स्टोन की प्रतिमा भी स्थापित है। मंदिर से जुड़े संतों ने बताया कि तीन लाख वर्ग फीट में गुलाबी पत्थरों की नक्काशी के लिए 350 से ज्यादा शिल्पियों ने अपनी कलाकारी दिखाई। प्राचीन स्थापत्य कला के समन्वय से बने इस दिव्य आध्यात्मिक केंद्र की एक झलक पाने के लिए दुनिया के अनुयायी उत्सुक हैं।

125 पंखुड़ी वाला कमल गुंबद

मंदिर में 125 पंखुड़ी वाला कमल गुंबद। सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के जीवन पर यांत्रिकी प्रस्तुति बनाई गई है, जिसमें सामाजिक कुरीतियों और सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन शामिल है। भारतीय विरासत की झलक दर्शाती जटिल नक्काशीदार बलुआ पत्थर की संरचनाएं और मंदिर की दीवारों के चारों ओर गुलाबी बलुआ पत्थर की सजावट की गई है।

दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार दोहे लिखे हैं

यह मंदिर दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर है। स्वर्वेद महामंदिर की संगमरमरी दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार दोहे लिखे हैं।मंदिर के सभी तलों पर अंदर की दीवार पर लगभग चार हजार स्वर्वेद के दोहे लिखे हैं। बाहरी दीवार पर 138 प्रसंग वेद उपनिषद, महाभारत, रामायण, गीता आदि के प्रसंग पर चित्र बनाए गए हैं, ताकि लोग उससे प्रेरणा लें सकें।

किसी विशेष भगवान की पूजा के बजाय मेडिटेशन होता है

स्वर्वेद मंदिर का नाम दो शब्दों से मिलकर बना है स्व: और वेद. स्व: का एक अर्थ है आत्मा,वेद का अर्थ है ज्ञान. स्व: का दूसरा अर्थ है परमात्मा,वेद का अर्थ है ज्ञान। जिसके द्वारा आत्मा का ज्ञान प्राप्त किया जाता है, जिसके द्वारा स्वयं का ज्ञान प्राप्त किया जाता है, उसे ही स्वर्वेद कहते हैं। इस मंदिर में किसी विशेष भगवान की पूजा के बजाय मेडिटेशन किया जाता है और यह एक मेडिटेशन स्थल है।

संसद की सुरक्षा में चूक मामले में जांच तेज, 50 टीमें, 6 राज्यों में कर रही जांच, हर आरोपी के लिए अलग टीम तैनात

#parliament_security_breach

13 दिसंबर को संसद पर हुए हमले ती 22वीं बरसी थी। इसी दिन एक बार फिर देश के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामना आया। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में प्रवेश कर गए और दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूद लगाई। इस मामले में चार दिन बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार को जांच तेज करते हुए आरोपियों के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए और राजस्थान के नागौर से टूटे और जले हुए कुछ मोबाइल फोन के टुकड़े बरामद किये। 

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली स्पेशल सेल की टीमें राजस्थान, हरियाणा, मैसूर, लखनऊ, बंगाल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जांच कर रही हैं। जांच के लिए 50 अलग टीमें बनाई गईं हैं जो डिजिटल और बैंक डिटेल्स और आरोपियों के बैकग्राउंड को खंगाल रही हैं। जांच में स्पेशल सेल अपने साथ आरोपियों को लेकर जा रही है। उन्हें उस राज्य के सेफ हाउस में रखकर जांच की जा रही है।

सदन में कूदने वाले आरोपी सागर शर्मा की जांच स्पेशल सेल साकेत, सदर्न रेंज की टीम कर रही है। सागर को कहां लेकर जाना है, उसकी पूरी इन्वेस्टिगेशन और रिकवरी सदर्न रेंज स्पेशल सेल के हवाले है। मास्टरमाइंड ललित झा को स्पेशल सेल, जनकपुरी साउथ वेस्टर्न रेंज की टीम को हैंडओवर किया गया है। इसी टीम ने आरोपियों के जले हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एक अन्य आरोपी मनोरंजन को एनडीआर, लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल को हैंडओवर किया गया है। इसके अलावा नीलम की पूरी इन्वेस्टिगेशन न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, स्पेशल सेल के पास ही है, जिसे स्पेशल सेल का काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट भी कहा जाता है। ऐसे ही सभी आरोपियों को स्पेशल सेल की अलग-अलग यूनिट को इन्वेस्टिगेशन के लिए दिया गया है।

स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि अलग-अलग यूनिट जब इंडिविजुअल एक-एक आरोपी की जांच कर लेंगी तो उसके बाद इन्हें एनएफसी स्पेशल सेल की टीम को सौंप दिया जाएगा। फिर इन सबको एक साथ बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में कथित संलिप्तता के लिए अब तक छह लोगों-सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, नीलम देवी, ललित झा और महेश कुमावत को गिरफ्तार किया है। आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और उन्होंने ‘केन’ से पीला धुआं उड़ाते हुए नारेबाजी की जिसके बाद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था। लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम देवी ने ‘केन’ से रंगीन धुआं फैलाते हुए ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए थे। गेट के बाहर मौजूद झा ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया था। इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के बाद वह राजस्थान के नागौर चला गया. कुमावत और आरोपी कैलाश ने कथित तौर पर वहां उसके ठहरने की व्यवस्था की थी, ये दोनों चचेरे भाई हैं। बाद में झा और कुमावत ने दिल्ली आकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, जहर दिए जाने का किया जा रहा दावा

#speculation_poisoning_of_underworld_don_dawood_in_karachi

पाकिस्तान के कराची से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि कराची में एक अज्ञात शख्स ने दाउद को जहर दिया है। उसके बाद उसकी हालत खराब हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों की किसी रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दाऊद को जहर दिए जानें की खबरों के बीच पाकिस्तान में इंटरनेट डाउन हो गया है। गूगल, यूट्यूब ओपन नहीं हो रहा है।

दाऊद के कराची के अस्पताल में भर्ती किए जाने की भी किसी ने पुष्टि नहीं हो पाई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि उसे अचानक अस्पताल में भर्ती कराने के पीछे का कारण जहर हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दाऊद को अज्ञात लोगों ने जहर दे दिया, जिससे उसकी तबीयत अचानक ही बिगड़ गई। हालांकि, उसे सामान्य रूप से बीमार होने की बात कह कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि इससे पहले भी दावा किया गया था कि दाऊद कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है. पिछले दिनों चर्चा थी कि गैंग्रीन के कारण कराची के एक अस्पताल में उसके पैर की दो उंगलियां काट दी गई थीं। हालांकि, इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई थी

पाकिस्तान में इंटरनेट डाउन

पाकिस्तान में दाऊद को जहर देने की खबर के बाद देश में हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तान में इंटरनेट सर्वर डाउन की खबर आ रही है। देश के कई बड़े शहर लाहौर, कराची, इस्लामाबाद में भी सर्वर डाउन है। इसके अलावा एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम भी नहीं चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि रात 8 बजे के बाद से इंटरनेट की स्पीड धीमी कर दी गई है। दुनिया भर की इंटरनेट, साइबर सुरक्षा और डिजिटल गवर्नेंस पर नजर रखने वाली संस्था नेटब्लॉक ने पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर रोक लगाए जाने की पुष्टि की है।

मुंबई हमलों का मास्टरमांइड है दाऊद

बता दें कि मोस्ट वांटेड आतंकवादी और डी-कंपनी का प्रमुख दाऊद इब्राहिम भारत का भगोड़ा है। वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग घायल हो गए। इसके बाद ही उसे भारत में मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किया गया था। तब से उसने पाकिस्तान में शरण ले रखी है। भारत ने कई बार इसके सबूत भी पेश किए हैं। हालांकि पाकिस्तान लगातार उसकी देश में मौजूदगी से इनकार करता रहा है।

बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले से अचानक टकराई कार

#us_president_joe_biden_car_collides_motorcade

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाउडेन के काफिले से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसा रविवार को डेलावेयर के विलमिंगटन में हुआ। अचानक हुई इस घटना के बाद यूएस प्रेसिडेंट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कार चालक को घेर लिया और उस पर बंदूकें तान दीं। कार की टक्कर तब हुई जब बाइडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। 

व्हाइट हाउस की अनुसार, बाइडेन रात 8:07 बजे विलमिंगटन में बाडेन-हैरिस 2024 मुख्यालय से निकले थे। वह अपने चुनाव कैंपेन टीम के साथ थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइडेन द्वारा एक रिपोर्टर के सवाल का जवाब देने के कुछ ही समय बाद डेलावेयर लाइसेंस प्लेट वाली एक गाड़ी ने कैंपेन ऑफिस के प्रवेश द्वार के सामने काफिले की रक्षा कर रही एक एसयूवी को टक्कर मार दी।

घटना के वक्त एक बेज रंग की फोर्ड कार एक बंद चौराहे पर जाने की कोशिश की। हालांकि, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सीक्रेट सर्विस मैन ने कार को हथियारों के साथ घेर लिया और चालक को अपने हाथ ऊपर करने का निर्देश दिया। इस बीच बाइडेन को दूसरे वाहन में ले जाया गया, जहां उनकी पत्नी पहले से ही बैठी थीं।

इससे पहले सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए राष्ट्रपति बाइडन की सुरक्षा में चूक देखने को मिली थी। दरअसल, बाइडन के काफिले में शामिल एक कार को दूसरे यात्री को पहुंचाते हुए देखा गया था। कार में होटल और प्रगति मैदान में प्रवेश करने के लिए पास लगे थे, जिसे देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने कार को रोका। पूछताछ के बाद पता चला कि कार को आईटीसी मौर्या होटल से प्रगति मैदान जाना था, लेकिन इससे पहले चालक गाड़ी एक अन्य यात्री को लेने के लिए इस्तेमाल करने लगा था। इस घटना के बाद एजेंसियों ने चालक को हिरासत में लिया था।

पीएम मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना हुईं ममता बनर्जी, I.N.D.I.A. की बैठक में भी लेंगी हिस्सा

डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से दिल्ली के दौरे पर जा रही हैं। यहां पर वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। यहां वह इंडिया गठबंधन की होने वाली बैठक में भी हिस्सा लेंगी। वहीं उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात का समय मांगा था। ऐसे में अपने दिल्ली दौरे पर वह पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगी। इसके साथ ही वह कई अन्य लोगों से भी मुलाकात कर सकती हैं। दिल्ली निकलने से पहले उन्होंने संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर भी बयान दिया। उन्होंने इसे लेकर कहा है कि यह गंभीर मामला है। साथ ही उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाने की भी बात कही। 

संसद की सुरक्षा गंभीर मामला

संसद सुरक्षा का उल्लंघन करने की घटना को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि "यह एक सुरक्षा चूक है। गृह मंत्री पहले ही यह स्वीकार कर चुके हैं। और ये बहुत गंभीर मामला है। उन्हें मामले की जांच करने दीजिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा पहले ही इस मुद्दे को उठाया जा चुका है। यही वजह है कि राज्यसभा में टीएमसी के नेता डेरेक ओ'ब्रायन को निलंबित कर दिया गया है। उनके साथ ही कई अन्य कांग्रेस और डीएमके के सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया है।"

सांसदों और पत्रकारों के साथ भी बैठक

ममता बनर्जी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि आज मैं दिल्ली जा रही हूं, कल मेरी दिल्ली में सांसदों के साथ बैठक है। मैंने प्रेस से कुछ लोगों को बुलाया है जो तृणमूल का बिट करते हैं, मैं उनसे भी मिलूंगी। शाम को कुछ और लोग उनसे मिलने आएंगे। आगे उन्होंने कहा कि मैं 19 तारीख को I.N.D.I.A. बैठक में भाग लूंगी और 20 तारीख को प्रधानमंत्री ने सुबह 11 बजे का समय दिया है। मैं कुछ सांसदों के साथ जाऊंगी। एकमात्र राज्य बंगाल में 100 दिन के काम का पैसा रोका गया है। दूसरा बंगाल बाड़ी योजना का पैसा रोक दिया गया है। 11 लाख मकान का पैसा स्वीकृत है, नहीं दे रहे हैं। 

सभी जगहों को गेरूआ करने का आरोप

उन्होंने कहा कि राज्य सड़क योजना का पैसा नहीं दे रहे हैं। केंद्र सरकार जीएसटी का रुपया ले रही है और मेरे को पैसा नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग को पैसा नहीं दिया जा रहा है, क्योंकि वे कह रहे हैं कि सबको गेरूआ रंग से रंगना पड़ेगा। मेट्रो रेल स्टेशनों को गेरूआ रंग से रंग दिया गया है, सिलीगुड़ी के सभी सैन्य घरों को गेरूआ रंग से रंग दिया गया है और वह हमसे कह रहे हैं कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों को गेरूआ रंग से रंग देना चाहिए, हम गेरूआ रंग क्यों करें? हमारे राज्य में नीला और सफेद रंग का एक ब्रांड है। क्या इसका कोई बहाना हो सकता है? हर जगह बीजेपी का लोगो लगना चाहिए, ये बातें मैं प्रधानमंत्री तक उठाऊंगी।

दिल्ली की सड़कों पर एक साथ उतरे 2 हजार बाइकर्स, 'बेटी बचाओ और शिक्षा' का दिया संदेश

डेस्क: देश के सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से लगभग 2,000 बाइकर्स रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में एकजुट हुए। इस दौरान इन बाइकर्स ने एक अभियान की शुरुआत की। अपने अभियान 'वन नेशन वन राइड' के तहत बाइकर्स ने सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ 'SAVE GIRL CHILD & EDUCATION' की शपथ भी ली। इस अभियान में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों ने लड़कियों को बचाने और उन्हें शिक्षित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। बता दें कि दूसरी बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया आयोजन

इस मौके पर अभियान से जुड़े एक प्रतिभागी ने कहा कि यह अभियान सैनिकों के लिए आयोजित किया जाता है। इस बार हमने अभियान के तहत 'बेटी बचाओ' के संदेश को भी शामिल किया है। एक अन्य प्रतिभागी ने कहा कि हमें 'बेटी बचाओ' की शुरुआत अपने घर से ही करनी चाहिए। हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि इसे अपने घरों से ही शुरू करना चाहिए। बता दें कि यह कार्यक्रम आज सुबह आयोजित किया गया। इसमें 2 हजार बाइकर्स नई दिल्ली के जीटी करनाल बाईपास रोड के पास मुकरबा चौक से हरियाणा के मुरथल में मोजोलैंड तक पहुंचे। इस अवसर पर सेना के कुछ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

'वन नेशन वन राइड' पहल का यह दूसरा संस्करण

जीत कटारिया, जो कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में टेनिस अकादमियां चलाते हैं। अपने जुनून के चलते उन्होंने अपनी बाइक पर देश के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करना शुरू किया था, जहां उनकी मुलाकात अलग-अलग लोगों से हुई। इस यात्रा के दौरान, वह नए लोगों से मिले और विभिन्न विचारों के साथ सहयोग किया। इसी दौरान उन्होंने समाज के लिए कुछ करने के बारे में सोचा। इस बार 'वन नेशन वन राइड' पहल का यह दूसरा संस्करण था। पिछले साल इसी अभियान के तहत 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए ये सभी लोग एकत्रित हुए थे।

बेटी बचाने और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करना भी उद्देश्य

आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए जीत कटारिया ने कहा कि यह न केवल एक आयोजन है, बल्कि देश के युवाओं को एक साथ बांधने और 1971 के योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने का एक मकसद भी है। इस बार उनका एजेंडा बेटी बचाने और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करना भी है। बता दें कि 16 दिसंबर 1971 को लगभग 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों ने ढाका में भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। तब से यह दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

कैसे शुरू हुआ 'वन नेशन वन राइड'

उन्होंन कहा कि 'वन नेशन वन राइड' भारत के राइडर्स द्वारा एक उद्देश्यपूर्ण कार्यक्रम है, जिसे 2022 में समाज में जागरूकता पैदा करने की मानसिकता के साथ शुरू किया गया था। जैसे ही दिल्ली-एनसीआर में राइडिंग समुदाय में वृद्धि देखी गई, हमने समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए इस युवा ऊर्जा का उपयोग करने का निर्णय लिया। हमारे पास इसके कई कारण हैं। हमें लगता है कि ऐसे ही कार्यक्रमों को आयोजित करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह सब 1971 के युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुआ और इस वर्ष हमने एक बहुत ही जरूरी कारण 'बेटी बचाओ और शिक्षा' को चुना है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों को पीएम मोदी ने किया संबोधित, बोले- ये मेरी परीक्षा है

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात की और उन्हें संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। पीएम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक तरीके से मेरी भी कसौटी है, यह मेरी परीक्षा क्योंकि मैंने जो काम कहा था और जो किया है, क्या वैसा काम हुआ है या नहीं, जिसके लिए होना चाहिए वो हुआ है या नहीं ये मैं लोगों से पूछना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं कुछ लोगों से मिला जिन्होंने आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल कर गंभीर बीमारियों से इलाज कराया है। 

2047 तक भारत बनेगा विकसित भारत

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम जिन मुसीबतों से गुजरे, कोई मां-बाप नहीं चाहता कि उनके बच्चे उन मुसीबतों से गुजरे। वो खुद नहीं पढ़ पाए लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास करते हैं। जब इन योजनाओं की जानकारी उन लोगों को मिलती है तो उन्हें लगता है कि अब समय है। उन्होंने कहा कि लोग आज कहते हैं कि गरीबी और अमीरी का फर्क देश में मिट गया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगर हम इस समय 140 करोड़ देशवासी, इसी मिजाज से भर जाएं कि हमें देश को आगे ले जाना है, हर एक की जिंदगी बदलनी है, हर एक की शक्ति का उपयोग व सम्मान होना चाहिए। एक बार जब ये बीज मन में लग जाएगा तो साल 2047 में देश विकसित भारत बन जाएगा और बच्चों को फल मिलना शुरू हो जाएगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस वटवृक्ष का फायदा आपके ही बच्चों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब मन बन जाता है तो मंजिल दूर नहीं होती है। विकसित भारत संकल्प यात्रा देश का काम है ना कि किसी राजनीतिक दल का। पीएम ने कहा, 'यह काम बेहद पवित्र है। जो विकसित भारत संकल्प यात्रा का काम करता है वह बहुत पवित्र काम करता है। विकसित संकल्प भारत के तहत जिनकों भी योजना का लाभ मिला हैं, उन्हें इस बात को बताना चाहिए। विकसित भारत यात्रा बहुत बड़ा सपना और संकल्प है। अपने ही प्रयासों से हमें इस संकल्प को सिद्ध करना है।' पीएम ने कहा कि हम सब प्रयास करें कि इस यात्रा को और सफल करें और देशवासियों के मन में भाव और आत्मविश्वास पैदा करें।

नवजोत सिद्धू बोले- पंजाब की जेलों में बिक रहा ड्रग्स, गलत साबित हुआ तो सियासत छोड़ दूंगा

डेस्क: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की जेलों के अंदर ड्रग्स बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर उनके दावे गलत साबित हुए तो वह राजनीति छोड़ देंगे। कांग्रेस नेता ने कार्रवाई नहीं करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था, ड्रग माफिया और जेल पर हाई कोर्ट ने एक सप्ताह के भीतर नीति बनाने को कहा था। सीएम भगवंत मान जेल मंत्री हैं। उन्होंने क्या किया? जेलों के अंदर नशीली गोलियां बेची जा रही हैं। अगर मैं झूठा साबित हुआ, तो सियासत छोड़ दूंगा।

सिद्धू को मिली थी एक साल की सजा 

1988 के एक रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद सिद्धू ने 10 महीने जेल में बिताए। इस घटना में पटियाला के निवासी गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी। जेल में अच्छे आचरण की वजह से उन्हें जेल की अवधि समाप्त होने से पहले ही रिहा कर दिया गया था।

सिद्धू ने की आप सरकार की आलोचना

जेलों के अंदर नशीली दवाओं की बिक्री के बारे में नवजोत सिंह सिद्धू के आरोप पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को दोनों राज्यों में नशीली दवाओं की लत से पीड़ित लोगों के विवरण पर एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहने के कुछ ही दिनों बाद आए। सिद्धू ने पंजाब में बढ़ते कर्ज और कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी आप सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार निर्धारित उद्देश्यों के लिए केंद्रीय धन का उपयोग नहीं कर रही है, जिसकी वजह से केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए 8,000 करोड़ रुपये का धन रोक दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य सरकार के पास केंद्रीय योजना में अपना 40 प्रतिशत हिस्सा देने के लिए भी धन नहीं है।

पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम, स्क्वॉड का किया गया ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

डेस्क: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप एक के प्ले ऑफ मुकाबले खेले जाने हैं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन और चार फरवरी को होने वाले मुकाबलों के लिए छह सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। रामकुमार रामनाथन, एन श्रीराम बालाजी, युकी भांबरी, निकी कालियांदा पूनाचा, साकेत माइनेनी और दिग्विजय प्रताप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, दिग्विजय प्रताप सिंह रिजर्व खिलाड़ी हैं। 

इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

रामनाथन और पूनाचा एकल मैच खेल सकते हैं जबकि युकी, बालाजी और माइनेनी में से किन्हीं दो को युगल मैच के लिए चुना जा सकता है। रोहित राजपाल टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे जबकि जीशान अली कोच की भूमिका निभाएंगे। 

एआईटीए ने जारी किया ये बयान 

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने प्रेस रिलीज में बताया कि चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता नंदन बल ने की और समिति के अन्य सदस्य बलराम सिंह, मुस्तफा घोष, साई जयलक्ष्मी, राजपाल, जीशान और सचिव अनिल धूपर भी इसमें शामिल थे। 

1964 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा 

भारत ने इससे पहले आखिरी बार 1964 में पाकिस्तान का दौरा किया था और तब उसने 4-0 से जीत दर्ज की थी। भारत अभी तक पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है। उसने पाकिस्तान के खिलाफ सभी आठ मुकाबले जीते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला 2019 में न्यूट्रल वेन्यू पर खेला गया था। भारत ने इस मुकाबले में भी 4-0 से जीत हासिल की थी।