बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
![]()
अयोध्या- सोहावल विकासखंड के जन समाज इंटर कॉलेज में सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बीकापुर के विधायक डा अमित सिंह चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी के सपनों के भारत में शिक्षा,खेल और गाँव उच्च स्थान पर हैं। सांसद खेल प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर पर खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को पायदान देने के साथ साथ खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने का काम कर रहा है। कबड्डी शो मैच के लिए तैयार जनसमाज टीम ए व बी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । तथा मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान जनसमाज इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की कोमल निषाद ने तथा कक्षा 9 की छात्रा खुशी और प्रतिभा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता शनिवार को जन समाज इंटर कॉलेज में हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप सिंह ने बताया कि कबड्डी बालक वर्ग में कुल 16 टीम,बालिका वर्ग में 10 टीम ,बालीवाल में कुल 7 टीम,रस्साकसी में 5 टीम,खो खो बालक वर्ग में 7 टीम ,बालिका वर्ग खो खो की 10 टीम ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दौड़ पुरुष वर्ग में 100,200,400 ,800 व 1500मीटर में कुल 91,तथा दौड़ महिला वर्ग में 94 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है।
इस अवसर पर अनुज मिश्र 'लब्बू',जनसमाज इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य केसरी प्रसाद वर्मा,निवर्तमान प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा,मुन्ना मिश्र,रमेश सिंह,आशुतोष मिश्र 'अनुपम' ,आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Dec 17 2023, 18:45