राम का नाम जपते हुए उज्जैन से अयोध्या को निकले राजवर्धन, 22 जनवरी को खत्म होगी 900 किमी की पैदल यात्रा

राम-नाम आधार जिन्हें वो जल में राह बनाते हैं, जिन पर कृपा राम करे वो पत्थर भी तिर जाते हैं...। इन्हीं पंक्तियों को आधार मानते हुए उज्जैन शहर का एक युवक प्रभु श्री राम का नाम लेकर 900 किमी की पैदल यात्रा पर चल दिए है। जो 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले मंदिर के शुभारंभ समारोह और प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में शामिल होने जा रहे है।

यह युवक है उज्जैन शहर का राजवर्धन सिंह सिसौदिया जो कि 13 दिसंबर 2023 को उज्जैन से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके है। 900 किमी की यात्रा कर 22 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंचने वाला है। राजवर्धन ने कहा कि वह एक दिन में 30 से 35 किमी की यात्रा करने वाला है। राजवर्धन दो दिन में 65 किमी की पैदल यात्रा तय कर अब तक शाजापुर पहुंच गया है। उसका एक ही लक्ष्य है कि वह प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बने और मंदिर में विराजे रामलला को अपनी आंखों से देख पाए। यही वजह है कि युवक ने पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और भगवान श्री राम का नाम लेकर अपनी यात्रा भी शुरू कर दी है।

प्रभु श्री राम का भक्त है राजवर्धन

 राजवर्धन ने कहा है कि वह बचपन से ही प्रभु श्री राम और हनुमानलला की पूजा करता आ रहा है। अब उसने तय किया था कि जब मंदिर बनकर तैयार होगा और वहां रामलला की स्थापना होगी वह वहां जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन प्राप्त करेगा। अब वो दिन आ गया है, इसके चलते उसने तय किया और भगवान राम के दर्शन का लक्ष्य लेकर उसने यात्रा करने का फैसला कर लिया।

शक्ति दूत टीम ने बढ़ाया हौसला: खबरों का कहना है कि राजवर्धनसिंह सिसौदिया (राज बन्ना) ने श्री अवंतिका नगरी से श्री अयोध्या नगरी तक पैदल यात्रा भी शुरू कर दी है। बाबा महाकाल के दर्शन कर वे पैदल यात्रा पर रवाना हो चुके है। शक्ति दूत टीम के अजय देवड़ा, दर्पण मेवाड़ा, ललित प्रजापति, कमल पोरवाल, नवीन केमकार, निखिल चौहान, गौरव आदि ने यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व महाकाल लोक में राजवर्धन सिसौदिया का अभिनंदन कर स्वागत किया। और राजवर्धन सिसोदिया का हौसला भी बढ़ाया।

सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन तक फंसे रहे 41 श्रमवीर इंडियन आइडल शो के मंच पर पहुंचे, बयां की संघर्ष की कहानी; भावुक हुए लोग

 सिलक्यारा सुरंग में 17 दिन तक फंसे रहे 41 श्रमवीरों ने टीवी शो इंडियन आइडल के मंच पर सुरंग के भीतर बिताए उन दिनों का संघर्ष बयां किया। इस दौरान उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी गब्बर सिंह नेगी ने बताया कि वह किस तरह सुरंग में फंसे अपने साथियों को हिम्मत बंधाते रहे। गब्बर सिंह और उनके साथियों की आप बीती सुनकर शो में उपस्थित निर्णायक मंडल के सदस्य व अन्य लोग भावुक हो गए।

उत्तरकाशी के सिलक्यारा में चारधाम आलवेदर रोड परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में 12 नवंबर की सुबह 5:30 बजे भूस्खलन होने से नवयुग इंजीनियरिग कंपनी में फोरमैन गब्बर सिंह नेगी समेत 41 श्रमवीर फंस गए थे। सभी को 17 दिन तक युद्धस्तर पर चले बचाव अभियान के बाद 28 नवंबर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। शनिवार को प्रसारित इंडियन आइडल के एपीसोड में इन श्रमवीरों को आमंत्रित किया गया था।

कुमार सानू ने की श्रमवीरों के संघर्ष की सराहना

शो के दौरान सभी 41 श्रमवीरों को मंच पर बुलाया गया, जहां गायक कुमार सानू ने एक-एक कर उनका परिचय प्राप्त किया। साथ ही उनके संघर्ष की सराहना की और पूरे देश को उनके धैर्य व साहस से अवगत कराया।

इस दौरान गब्बर सिंह नेगी सुरंग में बिताए उन दिनों के बारे में बताते हुए भावुक हो गए। गब्बर सिंह ने बताया कि सुबह जब वह सुरंग से निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी कुछ गिरने की आवाज आई।

वह अपने दो साथियों के साथ भूस्खलन क्षेत्र में पहुंचे तो दृश्य देखकर घबरा गए, लेकिन उन्होंने अपना डर साथियों को महसूस नहीं होने दिया। साथियों का हौसला न टूटे, इसके लिए वह छिप-छिप कर रोते थे। साथ ही उन्हें समझाते रहे कि किसी भी स्थिति में हमें हिम्मत नहीं हारनी है।

सुरंग के ऊपर से टपकते पानी से बुझाया प्यास

गब्बर सिंह ने बताया कि भोजन की आपूर्ति शुरू होने से पहले उन्होंने और उनके साथियों ने किस तरह मूंगफली व केले के छिलके से पेट भरा। साथ ही सुरंग के ऊपर से टपकते पानी का उपयोग किया। गब्बर सिंह ने शो के दौरान एक प्रतिभागी उत्कर्ष बाखड़े से गीत सुनाने की मांग की, जिसे उन्होंने सहर्ष पूरा किया।

एमपी में शिवराज सिंह चौहान ने बीच में काफिला रोक घायल शख्स को पहुंचाया अस्पताल, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

 मध्य प्रदेश में सीएम पद से हटने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी नेता शिवराज सिंह चौहान ख़बरों में बने हुए हैं। अब उन्होंने एक मोटरसाइकिल सवार की जान बचाई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, रविंद्र भवन के सामने से जब शिवराज सिंह चौहान का काफिला गुजर रहा था उसी समय वहां एक मोटरसाइकिल सवार डिवाइडर से टकराकर गिर गया तथा उसे गंभीर चोट लग गई। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने काफिले को रुकने का निर्देश दिया।

 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मोटरसाइकिल चालक को अपनी काफिले के कार से चिकित्सालय पहुंचाया। इस के चलते शिवराज सिंह स्वयं घायल व्यक्ति को उठाकर गाड़ी में सवार करते हुए दिखाई दिए। विशेष बात ये है कि घायल युवक भी उस समय बोल रहा था कि मामा जी आप साथ हो न, घायल युवक की सहायता के चलते शिवराज सिंह चौहान के कपड़े भी खून से सन गए, इस के चलते जब उनके सहयोगियों ने उनके हाथ में लगा खून साफ करने का प्रयास किया तो उन्होंने उसे निर्देश दिया कि मेरी छोड़ो पहले घायल का उपचार कराओ।

 बता दें कि इससे एक दिन पहले भी शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें महिलाएं उन्हें भैय्या बोलते हुए गले लगकर रो रही थीं। इस के चलते शिवराज भी भावुक हो गए थे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उनकी जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं निरंतर शिवराज सिंह से मिलने पहुंच रही हैं तथा उनके मुख्यमंत्री न बनने पर दुख जाहिर कर रही हैं।

मध्यप्रदेश में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज, PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ उज्जैन से हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। ये कार्यक्रम उज्जैन के दशहरा मैदान में आयोजित किया गया। इस के चलते सीएम मोहन यादव सहित कई नेता उपस्थित रहे। उन्होंने 'मोदी की गारंटी' नाम की वैन को हरी झंडी दिखाई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए एक रथ तैयार किया गया है। ये यात्रा कई शहर तथा हर पंचायत में जाएगी। इसके तहत जगह-जगह शिविर लगाए जाएंगे। यात्रा का समापन 26 जनवरी 2024 को होगा। बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा समय कई नेता अलग-अलग क्षेत्र से हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए वैन को रवाना किया। राज्य में 42 दिन तक ये यात्रा निकाली जाएगी, केंद्र सरकार ने यात्रा के लिए राज्य में 366 रथ वाहन प्रदान कराया है। ICC वैन के माध्यम से केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। 

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, आज सौभाग्य की बात है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाएं लागू किया है तथा योजना पात्र व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा प्रधानमंत्री मोदी की सोच है। मोदी सरकार के द्वारा 210 योजनाएं चलाई जा रही है। मुफ्त में लोगो को वैक्सीन लगाया गया। कई काम बीते 5 वर्षों तक रुक गया था। अब भाजपा की सरकार जन-जन तक पहुंचाएगी। मोदी की गारेंटी हम पूरा करेंगे, ये वादा है। 2 वर्षों का बोनस दिया जायेगा।

कानपुर में मासूम की दुष्कर्म व हत्या के बाद मारकर खा गए कलेजा, कोर्ट ने दोषियों को सुनाई ये सजा, जानें पूरा मामला

कानपुर मासूम की दुष्कर्म व हत्या करने के बाद कलेजा खाने के मामले में दंपती समेत चार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

कड़ी सुरक्षा के बीच अभियुक्तों को कोर्ट लाया गया था। तीन पर 25-25 हजार व एक महिला अभियुक्त पर 20 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है जिसे न चुकाने पर छह छह माह का अतिरिक्त कारावास काटना होगा।

यह है पूरा मामला

घाटमपुर के भदरस गांव में 14 नवंबर 2020 को घर के बाहर से सात वर्षीय मासूम को अगवा कर लिया गया था। उसकी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। गांव के ही परशुराम व उसकी पत्नी सुनैना ने संतान प्राप्ति के लिए तंत्र-मंत्र में ऐसा अपने भतीजे अंकुल व उसके साथी वीरेन से रुपये का लालच देकर कराया था।

दंपती को बच्ची का कलेजा खाने को दोनों आरोपियों ने दिया था। पुलिस ने मुकदमा कर चारों को जेल भेजा था और तेजी से इसकी विवेचना की गई। सुनवाई पॉक्सो कोर्ट बाकर शमीम रिजवी की कोर्ट में चल रही थी। शनिवार को साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अभियुक्त सुनैना पर 20 हजार व बाकी पर 25 हजार अर्थदंड लगाया गया है। मासूम के परिजनों ने कहा कि इतना घिनौना काम किया था इसके चलते आरोपियों को फांसी मिलनी चाहिए थी, अभी न्यायालय के दरवाजे खुले हैं वह ऊपर तक जाएंगे।

जो आतंकी उड़ाना चाहता था ‘सेना भवन’, उसके साथ पार्टी करते नजर आए शिवसेना (UBT) नेता', तस्वीरें वायरल होने के बाद SIT जांच का ऐलान

 महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के नेता सुधाकर बडगुजर की कुछ फोटोज और वीडियो सामने आए हैं। इन फोटोज में वो वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम के करीबी पार्टनर सलीम कुट्टा के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में सदन के नेता को भी इस सिलसिले में साक्ष्य सौंप दिए गए हैं। बीजेपी MLA नितेश राणे ने उनकी गिरफ़्तारी की मांग की है।

नितेश राणे ने कहा है कि तत्काल प्रभाव से सुधाकर बडगुजर को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही सवाल किया कि दाऊद इब्राहिम के गिरोह से उनके क्या कनेक्शन हैं? उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका आका कौन है, इस पर भी जाँच बिठाई जानी चाहिए। नितेश राणे ने खबर दी कि उन्होंने अपनी बातें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के समक्ष रखी है तथा उन्होंने इस मामले में SIT जाँच की घोषणा की है। इसके साथ ही ये भी बताया है कि तहकीकात जल्द ही शुरू हो जाएगी। असल में आरोप है कि सलीम कुट्टा ने अपने पेरोल के अंतिम दिन एक पार्टी की थी। इस पार्टी में शिवसेना (UBT) गुट के नासिक महानगरपालिका के प्रमुख सुधाकर बडगुजर भी पहुँचे हुए थे। उन्होंने कहा कि इस पार्टी का वीडियो भी उनके पास साक्ष्य के रूप में मौजूद है, जिसमें दारू पार्टी चल रही है तथा कई लोग नाच-गा रहे हैं। नितेश राणे के साथ-साथ बीजेपी नेता आशीष शेलार ने भी मामले की तहकीकात की माँग की है।

उन्होंने कहा कि यदि ऐसे राजनीतिक दलों के नेताओं ने आतंकियों के साथ पार्टी करनी आरम्भ कर दी तो हमारा देश और राज्य सुरक्षित नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में SIT तहकीकात कर रही है। बता दें कि कुट्टा पर 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में दोषी साबित किया जा चुका है। उन बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे। उन हमलों में 700 से भी ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने ताज़ा मामले पर PWD मंत्री दादा भूसे से बयान देने को कहा, जिन्होंने बताया कि कुट्टा दाऊद इब्राहिम का शार्प शूटर था तथा मुंबई में ‘सेना भवन’ को उड़ाने के षड्यंत्र में सम्मिलित था।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने लोकायुक्त विधेयक पारित किए जाने के बाद किया अन्ना हजारे को फोन, सीएम और मंत्रिपरिषद भी आए दायरे में

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य विधान परिषद द्वारा लोकायुक्त विधेयक पारित किए जाने के उपरांत सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से फोन पर वार्ता की। महाराष्ट्र विधानसभा अपने पिछले सत्र में ही इस विधेयक को पारित भी कर दी गई है। महाराष्ट्र विधान परिषद ने शुक्रवार को लोकायुक्त विधेयक 2022 पारित कर दिया जो सीएम और मंत्रिपरिषद को भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के दायरे में लेकर आता है। यह विधेयक बीते वर्ष के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधानसभा द्वारा पारित कर दिया गया है। जब इसे पहले परिषद में पेश किया गया था तो कुछ विधायकों ने आपत्ति भी व्यक्त कर दी है, इसके उपरांत बाद विधेयक को एक संयुक्त समिति को भेजा गया था।

लोकायुक्त विधेयक पारित

 कुछ सिफारिशों को शामिल किए जाने के उपरांत शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने इसे फिर से उच्च सदन में रखा और शुक्रवार को इसे सर्वसम्मति से पारित भी कर दिया गया है। परिषद में बोलते हुए, उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने इस बारें में बोला है कि मसौदा अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ता और भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा अन्ना हजारे की एक टीम के मध्य कई बैठकों के उपरांत बनाया गया था। विधेयक में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के प्रावधानों को शामिल कर दिया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य विधान परिषद द्वारा लोकायुक्त विधेयक पारित किए जाने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से फोन पर बात की। महाराष्ट्र विधानसभा अपने पिछले सत्र में ही इस विधेयक को पारित कर चुकी है। 

सीएम और मंत्रिपरिषद लोकपाल के दायरे में आने वाले है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त की नियुक्ति पारदर्शी होगी क्योंकि सर्च कमेटी में मुख्यमंत्री, दोनों DCM, स्पीकर, चेयरपर्सन के साथ-साथ विधानसभा और परिषद में विपक्ष के नेता और बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शामिल होने वाले है। फडणवीस ने कहा है कि, अगर लोकायुक्त को सीएम के विरुद्ध शिकायत में योग्यता मिलती है, तो वह प्रारंभिक कार्रवाई शुरू कर सकते हैं और स्पीकर से मुख्यमंत्री के विरुद्ध मुकदमा चलाने की अनुमति मांग सकते हैं। कांग्रेस MLC भाई जगताप ने बोला है कि निष्पक्षता बनाए रखी जानी चाहिए, जबकि शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी सचिन अहीर ने मांग की कि लोकायुक्त के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तुरंत उपलब्ध कराया जाए।

बन गया 'सूरत डायमंड एक्सचेंज'! अमेरिका के पेंटागन हाउस से भी है विशाल, डिटेल में जानिए इसकी खासियतें, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

हीरों के व्‍यापार के लिए लोकप्रिय सूरत में हीरा व्यापारियों के लिए बेहतरीन भवन 'सूरत डायमंड बोर्स' (SDB) पूरी तरह बन कर तैयार हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (17 दिसंबर) को इस भवन का उद्घाटन करेंगे। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, उद्घाटन के पश्चात् पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि उद्घाटन से पहले ही मुंबई समेत कई शहरों के हीरा कारोबारियों ने अपने कार्यालय खोल लिए हैं। इन कारोबारियों को कार्यालय नीलामी के बाद मैनेजमेंट ने जगह आवंटित किया था।

पीएम के गृहराज्‍य गुजरात में सूरत शहर के खाजोद गांव में डायमंड रिसर्च एंड मर्चेंटाइल (ड्रीम) सिटी के हिस्से के तौर पर 35।54 एकड़ जमीन पर इसे तैयार किया है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत डायमंड बोर्स, अमेरिका के पेंटागन हाउस से भी बड़ा है तथा ये दुनिया का सबसे बड़ा आवासीय भवन है। लगभग 67 लाख वर्ग फुट पर इसका निर्माण हुआ है। इसके मुकाबले पेंटागन हाउस का क्षेत्रफल 62 लाख वर्ग फुट है।

जानिए इस भवन की विशेषता

सूरत डायमंड बोर्स 15 मंजिल वाला भवन है तथा यहां 9 टावर बने हैं।

डायमंड बोर्स दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकनेक्टेड इमारत है।

SDB भवन में तकरीबन 4500 डायमंड ट्रेडिंग कार्यालय हैं।

सूरत डायमंड बोर्स पॉलिश किए गए हीरों का हब बनेगा।

लगभग 175 देशों के व्‍यापारी हीरों के व्‍यापार के लिए पहुंचेंगे।

इस व्यापार सुविधा से लगभग 1।5 लाख लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

* सूरत में व्यापार करने के लिए ये एक तरह का वैश्विक मंच साबित होगा।

वही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X अकाउंट से कुछ महीने पहले इस भवन के बारे में पोस्‍ट किया था कि SDB देश की इकोनॉमी को गति देगा। उन्‍होंने कहा था, 'सूरत डायमंड बोर्स ने पेंटागन को पीछे छोड़ दिया है, जहां बीते 80 सालो से अब तक दुनिया की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत है।' आगे उन्‍होंने लिखा था, 'सूरत डायमंड बोर्स, सूरत के हीरा उद्योग की गतिशीलता और विकास को प्रदर्शित करता है। ये देश की उद्यमशीलता की भावना का भी प्रमाण है। ये भवन व्यापार, इनोवेशन तथा सहयोग के केंद्र के रूप में काम करेगा। ये भवन हमारी इकोनॉमी को बढ़ावा देगा और रोजगार के अवसर पैदा करेगा।’ बता दें कि गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने फरवरी 2015 में SDB और ड्रीम सिटी प्रोजेक्‍ट का शिलान्‍यास किया था।

भारतीय महिला टीम की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड को पहली बार घरेलू मैदान में हराया

#indian_women_cricket_team_beat_england_in_test_match

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 347 रनों से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। उसने पहली बार अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट में इंग्लैंड को हराया। भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ यह कुल तीसरी जीत है। इससे पहले उसने 2006 में टॉन्टन और 2014 में वॉर्मस्ले में जीत हासिल की थी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन ये जीत हासिल की। भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। टीम इंडिया की गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में सस्ते में आउट कर दिया। इंग्लैंड की टीम 136 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी खेलने का फैसला किया। भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 186 रनों पर घोषित कर दी और इंग्लैंड को फिर 479 रनों का टारगेट दिया। लेकिन दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम 131 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। ये महिला टेस्ट इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है।

दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने इकलौते महिला क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की।दीप्ति ने इस मैच 38 रन देकर कुल 9 विकेट झटक के मैच विजयी आंकड़े के साथ समापन किया और पहली पारी में 67 रन बनाकर भारत के 428 के विशाल स्कोर में योगदान दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। दीप्ति के अलावा, पूजा वस्त्राकर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। 

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और टीम पूरे मैच में कही भी वापसी नहीं कर सकी। इंग्लैंड की टीम से इस तरह की खराब बल्लेबाजी की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। पहली पारी में जल्दी ढेर होने के बाद दूसरी पारी में उम्मीद थी कि ये टीम अच्छा करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इंग्लैंड की बल्लेबाज तीसरे दिन पहले ही सेशन में ढेर हो गईं। भारत ने अपनी दूसरी पारी दूसरे दिन घोषित कर दी थी। तीसरे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी। लेकिन विकेट नहीं बचा सकी। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर पूजा वस्त्राकर ने टैमी बोयुमोंट को पवेलियन भेजा। यहां से विकेटों को सिलसिला शुरू हो गया और इंग्लैंड की बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटती रहीं। टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन कप्तान हीदर नाइट ने बनाए। चार्ली डीन 20 रन बनाकर नाबाद रहीं। बेयुमोंट 17, सोफी डंकली 15, डैनी वायट 12, कैट क्रॉस 16 रन बनाकर नाबाद रहीं।

आईएएस के बिगडैल बेटे ने पहले गर्लफ्रेंड को पीटा, फिर कार से की कुचलने की कोशिश, जानें इस हरकत के पीछे की वजह

#bureaucrat_s_son_tries_to_run_over_lover

महाराष्ट्र के ठाणे से एक अफसर के बिगड़ैल बेटे की करतूत सामने आई है। इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और 26 साल की ब्यूटीशियन प्रिया सिंह ने महाराष्ट्र के MSRDC के मैनेजिंग डॉयरेक्टर के अमीर बेटे यानी अपने ब्वॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रिया सिंह ने आरोप लगाया है कि एक वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे और उसके दो दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की और सोमवार तड़के ठाणे के घोड़बंदर रोड के पास एक सर्विस रोड पर अपनी एसयूवी उस पर चढ़ा दी।

प्रिया सिंह के मुताबिक, आरोपी पहले से शादीशुदा था और जब पीड़िता ने आरोपी को पत्नी के साथ देखा तो इसका विरोध किया। इसपर विवाद हुआ और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रिया के साथ मारपीट शुरू कर।

कासरवडावली पुलिस ने सोमवार को प्रिया की शिकायत के आधार पर अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेल्के के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना), 504 (किसी को उकसाने के लिए जानबूझकर उसका अपमान करना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस ने कहा कि इस घटना में पीड़िता प्रिया सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई और फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज करा रही हैं। उनका दाहिना पैर टूट गया, वहीं पेट, पीठ और बांहों पर भी काफी चोट लगी है।

ठाणे के रहने वाले अश्वजीत गायकवाड़ और प्रिया सिंह के बीच पिछले साढ़ चार साल से प्रेम संबंध हैं। कुछ समय पहले ही प्रिया सिंह को पता चला की अश्वजीत पहले से शादीशुदा है। इसी बीच सोमवार देर रात प्रिया सिंह अपने बॉयफ्रेंड से ठाणे के घोडबंदर इलाके मे स्थित एक हॉटल के पास मिलने गई। उसने अश्वजीत को अपनी पत्नी के साथ देखा, तभी उसका गुस्सा फूट पडा।दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बाद में, जब पीड़िता कार से उतरकर जाने लगी, तो वाहन चला रहे व्यक्ति ने उसे कुचलने की कोशिश की, जिसके कारण वह गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

पीड़िता प्रिया सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और शिवसेना-यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे से इंसाफ के लिए गुहार लगाई। प्रिया सिंह ने बताया कि अश्वजीत उन्हें करीब 4 साल से डेट कर रहा था। अश्वजीत और उसके दोस्तों के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।