सोहावल क्षेत्र की करेरू एवं महोली ग्राम सभाओं मे हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत
![]()
अयोध्या- सरकार की विकसित भारत बनाए जाने के लिए निकली भारत संकल्प यात्रा करेरु गांव पहुचने पर प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी की अगुवाई मे समारोह कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक अमित सिह चौहान भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु ने सरकार की गांव विकास की योजनाओ की उपलब्धियां बताते हुए कैंप मे मौजूद जिला अल्पसंख्यक अधिकारी की मौजूदगी मे वृद्व वृद्धा विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा पीएम आवास के मिले पात्रो से रूबरू हुए। खंड कृषि अधिकारी ने श्री अन्न योजना तथा पशु चिकित्सक ने गौ पशु पालन योजना की जानकारी दी।
इसी दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश तिवारी बब्बू ने गांव की एक परिवार की मां बाप के स्वर्गवास होने के बाद अनाथ हुई छः बेटियो को सरकार द्वारा कोई सुविधा नही मिलने का मुद्दा उठाया। एडीओ पंचायत ने अनाथ बच्चो को शासन द्वारा गोद लेकर शासन से सुविधा दिलाने तथा गांव के संभ्रातलोगो को सहयोग करने की अपील की। उसके बाद यात्रा महोली ग्राम सभा पहुचने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान की अगुवाई मे स्वागत कर शासन से मिलने वाली उपलब्धियो से अवगत कराया।
दोनों ग्राम सभाओं में बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से बनी डबल इंजन सरकार आपकी सरकार आपके द्वार आई है। विधायक डा श्री चौहान ने कहा कि आज जरूरत मंदो कोअधिकारियो के दफ्तर के नही अधिकारी जनता के द्वार पहुंचकर योजनाओ का लाभ देने तथा होने वाली समस्या का समाधान के लिए जनता के द्वार पहुंच रहे हैं।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतिभा देवी, उज्जवला जायसवाल वरिष्ठ भाजपा नेता, आंगनबाडी आशा बहू एवं बाल पुष्टाहार सुपरवाईजर सहित नोडल अधिकारी जय नाथ गुप्ता, जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी एडियो मनोज तिवारी, वीडियो पंचायत अनिरुद्ध वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार, एडीओ कृषि रंजीत त्रिपाठी, एडीओ समाज कल्याण शशांक चतुर्वेदी और दीपक सिंह सहित सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Dec 16 2023, 20:09