रोजगार सेवक को हटाने की मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
सुमित मिश्रा
कन्नौज। ब्लॉक सौरिख की ग्राम सभा रौशेन में तैनात रोजगार सेवक विवेक कुमार पुत्र गजराज निवासी भानपुर पर आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगने के चलते वीडियो सौरिख ने रोजगार सेवक की आईडी बंद कर कार्य मुक्त कर दिया है।
ग्राम सभा रौसेन निवासी तुकमान पुत्र अमर सिंह , शिवम पुत्र तुकमान एवं भानपुर निवासी चंद्रशेखर पुत्र प्रहलाद , महेश पुत्र अर्जुन , सतीश पुत्र सोबरनर,अजय पाल पुत्र अहिवरन ने हलफनामा देकर शिकायती पत्र खंड विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया । बताया कि ग्राम सभा में तैनात रोजगार सेवक ने प्रत्येक आवास पर 20-20 हजार रुपए एवं प्रत्येक शौचालय पर दो हजार रुपए की उगाई करी है । एवं मनरेगा के अंतर्गत अनियमित बढ़ाने के साथ परिक्रमा मार्ग पर गंदा पानी निकलने व मार्ग का नवीन करण न होने देने का आरोप लगाया है।
शिकायत होने के बाद भी विवेक रौशेन ग्राम पंचायत में बने सचिवालय में कार्य करते रहे। जिसके चलते आज सुबह बड़ी संख्या में ग्राम सभा हुसैन के लोगो ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
वीडियो सौरिख निरंजन त्रिवेदी ने बताया की मामले की जांच कर रोजगार सेवक को 12 दिसंबर को कार्य मुक्त कर दिए जाने की बात कही है।
Dec 16 2023, 18:43