राहुल गांधी के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने किया पलटवार,कहा पिछले दिनों लोकसभा में उपद्रवी तत्वों के द्वारा जो कुछ भी किया गया उस पर सरकार सजग है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के राहुल गांधी के बयान किया पलटवार जो लोग ने रविशंकर प्रसाद ने कहा पिछले दिनों लोकसभा में उपद्रवी तत्वों के द्वारा जो कुछ भी किया गया उस पर सरकार सजग है।
और कार्रवाई कर रही है लेकिन उसे पर टीका टिप्पणी करने का कोई औचित्य नहीं है ।परंतु राहुल गांधी को इसमें भी राजनीति नजर आ रही है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक तरफ जहां पिछले तीन राज्यों के विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार हुई है ।तभी राहुल गांधी राजनीतिकरने से बाज नहीं आ रही है ।जबकि सुरक्षा के मामले में उनको सरकार का साथ देना चाहिए ।
नितीश कुमार के बनारस रैली के रद्द होने पर और बीजेपी के रोकने के सवाल पर् रवीशंकर प्रसाद ने कहा प्रधानमंत्री अपने काम और विस्वाश से बनता है।नितीश कुमार के समर्थक ईमानदारी से बोले क्या नितीश कुमार भारत के pm बन सकते है क्या।
इतनी बड़ी हार हुई है 2024 मे और बरी हार होगी।
Dec 16 2023, 17:29