रोजगार सेवक को हटाने की मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

सुमित मिश्रा

कन्नौज। ब्लॉक सौरिख की ग्राम सभा रौशेन में तैनात रोजगार सेवक विवेक कुमार पुत्र गजराज निवासी भानपुर पर आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगने के चलते वीडियो सौरिख ने रोजगार सेवक की आईडी बंद कर कार्य मुक्त कर दिया है।

ग्राम सभा रौसेन निवासी तुकमान पुत्र अमर सिंह , शिवम पुत्र तुकमान एवं भानपुर निवासी चंद्रशेखर पुत्र प्रहलाद , महेश पुत्र अर्जुन , सतीश पुत्र सोबरनर,अजय पाल पुत्र अहिवरन ने हलफनामा देकर शिकायती पत्र खंड विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया । बताया कि ग्राम सभा में तैनात रोजगार सेवक ने प्रत्येक आवास पर 20-20 हजार रुपए एवं प्रत्येक शौचालय पर दो हजार रुपए की उगाई करी है । एवं मनरेगा के अंतर्गत अनियमित बढ़ाने के साथ परिक्रमा मार्ग पर गंदा पानी निकलने व मार्ग का नवीन करण न होने देने का आरोप लगाया है।

शिकायत होने के बाद भी विवेक रौशेन ग्राम पंचायत में बने सचिवालय में कार्य करते रहे। जिसके चलते आज सुबह बड़ी संख्या में ग्राम सभा हुसैन के लोगो ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।

वीडियो सौरिख निरंजन त्रिवेदी ने बताया की मामले की जांच कर रोजगार सेवक को 12 दिसंबर को कार्य मुक्त कर दिए जाने की बात कही है।

कव्वालियों में श्रोताओं ने पूरी रात उठाया लुत्फ, जमकर झूमे श्रोता, हजरत सैय्यद सलीम शाह थाने वाले बाबा के 126 वें उर्स सम्पन्न

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज के सौरिख नगर में गंगा जमुनी तहजीब के तहत आयोजित कव्वालियों में श्रोताओं ने पूरी रात जमकर लुत्फ उठाया और श्रोता पूरी रात जमकर झूमे।कार्यक्रम की शुरुआत मुहम्मद आलम व इखलाक अली पप्पू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर की।

नगर में हजरत सैय्यद सलीम शाह थाने वाले बाबा के तीन दिवसीय 125 वें उर्स के तीसरे दिन आयोजित कव्वालियों में श्रोताओं ने पूरी रात कव्वालियों का जमकर लुत्फ उठाया और इमरान ताज दिल्ली और ताहिर चिश्ती के बीच जबावी मुकाबले का आनन्द लिया और कव्वालों की हौसलाअफजाई कर कव्वालियों का आनन्द उठाया।

इस दौरान थाना प्रभारी सचिन सिंह के नेत्रत्व में पुलिस व पीएसी बल की चाक चौबंद व्यवस्था रही।इस मौके नौजवान अराकीन उर्स कमेटी के अध्यक्ष नाजू हसन ,कोषाध्यक्ष शाहिद अली चंदन,बब्बन अली,अफजाल अली, शीबू, मुदस्सिर,उवैस खान,अरमान अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

महिला हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, हत्या अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कन्नौज। जिले में सनसनीखेज महिला हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफास कर दिया घटना को अंजाम देने वाले हत्या अभियुक्त को पुलिस ने आला कत्ल समेत दबोच लिया।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि विवाह करने का दबाव बनाने पर प्रेमी ने ही महिला को मौत की नींद सुला दिया और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसका शव सुरसी हाईवे अंडरपास के निकट फेंक दिया था दरअसल पूरा मामला कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र का है यहां हाईवे पर स्थित ग्राम सुर्सी अंडरपास के निकट बुधवार की देर रात एक महिला का शव संदिग्ध हालातो में बरामद हुआ था महिला की पहचान सुनीता नाम से हुई परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ठठिया थाना प्रभारी अजय कुमार अवस्थी एवं एसओजी प्रभारी कमल भाटी को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी।

इस दौरान मिले कुछ हम सुरागों के आधार पर पुलिस ने सफाई कर्मी सुरेंद्र पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल निवासी सुभाष नगर तिर्वागंज को गिरफ्तार कर लिया कड़ी पूछताछ के दौरान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अनीता का पति रमेश भी सफाई कर्मी है और दोनों के बीच दोस्ती भी है जिसके चलते सुरेंद्र कुमार अनीता के घर आने-जाने लगा और उसका सुनीता से प्रेम प्रसंग हो गया दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गए जिसके चलते अनीता और उसके पति के बीच ग्राहकलह होने लगी सुनीता ने अपने पति को भी छोड़ दिया और सुरेंद्र कुमार से शादी करने का दबाव बनाने लगी जबकि सुरेंद्र कुमार पहले से भी शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे भी हैं शादी न करने पर सुनीता ने सुरेंद्र के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा लिखने की भी धमकी दी थी जिसके डर से सुरेंद्र ने 12 दिसंबर को सुनीता को तिर्वा बुलाया और उसी रात उसे लेकर ठठिया पहुंच गया जहां उसने डंडे से प्रहार कर अनीता को मौत के घाट उतार दिया और उसका शब सुरसी अंडरपास के निकट फेंक दिया था पुलिस ने हत्या आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है

*दैवीय आपदाओं को लेकर दिया गया प्रशिक्षण, जिले भर में चलाया जाएगा जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान*

यूपी के कन्नौज जिले की सभी तहसील में सरकार द्वारा घोषित आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में ग्राम पंचायतों व स्कूल एवं डिग्री कॉलेज में विभिन्न प्रकार की दैवीय आपदाओं से बचाव के लिए एक जन-जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस आयोजन मे राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ से आये ट्रेनरों द्वारा ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, कानूनगो व स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में दैवीय आपदा जैसे सर्पदंश, अतिवृष्टि, शीतलहर इत्यादि आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आपदाओं से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, कानूनगो व स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी कार्मिकों द्वारा जनपद की तीनों तहसीलों में जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार 50-50 के बैंच में प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों, डिग्री कॉलेज के अध्यापक, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, कानूनगो सहित कुल 3450 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

यह सभी 3450 कार्मिक जनपद के प्रत्येक विद्यालय व ग्राम पंचायतों में विभिन्न दैवीय आपदाओं से सम्बन्धित जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान चलाकर प्रदान करेगें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने जाकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों तहसीलों में दैवीय आपदा को लेकर उससे कैसे बचाव किया जाए इसके सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया है. जिसमे आपदाओं से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गयी है।

इस प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल, कानूनगो व स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है, इस कार्यक्रम के तहत 3450 कार्मिक जिले के प्रत्येक विद्यालय व ग्राम पंचायतों में विभिन्न दैवीय आपदाओं से सम्बन्धित जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान चलाकर जानकारी प्रदान करेगें। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० पूरन सिंह, तहसीलदार सदर रामशंकर, प्रशासनिक अधिकारी जनक राम, कन्नौज, जय लक्ष्मी पाण्डेय, आपदा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो पल्लेदार की मौत, हादसे के बाद भाग रहे ट्रक ने कार में मारी टक्कर, भाकियू जिलाध्यक्ष घायल

कन्नौज जिले के छिबरामऊ जीटी रोड हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो पल्लेदारों को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रक की टक्कर से कार सवार भाकियू जिलाध्यक्ष घायल हो गए। शवों के ऊपर से कई वाहन गुजर जाने से वह क्षत विक्षत हो गए। ऐसे में पुलिस ने आनन-फानन में पल्लेदारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भेज दिया।

छिबरामऊ शहर की निगम मंडी के पास कानपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से एक कार में टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक गेस्ट हाउस के सामने बाइक सवार दो पल्लेदारों को रौंदता हुआ निकल गया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा के बाद पल्लेदारों के ऊपर से कई भारी वाहन गुजर जाने से उनके शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शवों को कब्जे में लेकर आनन-फानन में उन्हें पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भेज दिया। उधर दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक ने पश्चिमी बाईपास के पास एक अन्य कार में टक्कर मार दी।

हादसे में कार सवार भाकियू जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला घायल हो गए, जबकि कार में बैठे अन्य उनके साथी मामूली रूप से चुटहिल हुए हैं। टक्कर मारने के बाद चालक ने ट्रक भगा दिया, लेकिन लोगों ने पीछा कर ट्रक को शहर की काशीराम कॉलोनी के पास पकड़ लिया। मौके पर भीड़ जुट गई। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर चालक मौके से रफूचक्कर हो गया। उधर लोगों ने शवों की शिनाख्त नौगाई गांव निवासी पल्लेदार शिवराम उर्फ दरोगा (45) तथा हरदोई जनपद के कुंवरपुर गांव निवासी पल्लेदार देवेंद्र के रूप में की है। फिलहाल पल्लेदार शिवराम के परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए हैं।

कन्नौज में एक सनकी पति ने गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस के सामने कबूल किया गुनाह

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में एक सनकी पति की हैवानियत का मामला सामने आया है। जहां उसने अपनी पत्नी को कमरे में बंधक बनाकर लाठी से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सनकी कातिल पति को हिरासत में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है तो वही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका गर्भवती भी थी।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली अंतर्गत ग्राम बैजू रामपुर निवासी 25 वर्षीय ऋषि कमल पुत्र यादराम कमल की शादी 24 फरवरी 2022 को कानपुर देहात के शिवराजपुर थाना अंतर्गत गांव काकूपुर निवासी 22 वर्षीय सोनी के साथ हुई थी। मृतका के मामा सुरेश व महेश ने उसकी शादी कराई थी। शुक्रवार देर शाम ऋषि ससुराल से पत्नी की विदा कराकर घर लाया था, इसके बाद सोनी छत पर बने एक कमरे में अपने कपड़े बदलने के लिए चली गई।

इस दौरान जब वह कमरे में बैठी चूड़ियां उतार रही थी तभी उसका पति ऋषि कमरे में घुस गया और अंदर से कुंडी बंद कर ली और फिर किसी बात को लेकर अचानक शटरिंग में लगनी वाली बल्ली के टुकड़े से सोनी की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से सोनी की चीख निकलने लगी। शोरगुल सुनकर घर में नीचे के हिस्से में मौजूद यादराम व उसकी पत्नी उर्मिला देवी ने छत पर पहुंचकर कमरा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन उसने कमरा नहीं खोला।

ऋषि कमल पर हैवानियत सवार थी और उसने पीट-पीटकर बेरहमी से अपनी पत्नी सोनी को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद ऋषि कमरे से बाहर निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और कातिल पति ऋषि कमल को हिरासत में लिय। पुलिस के सामने कैमरे पर कातिल ने खुद अपना गुनाह भी कबूल किया।

सात माह की गर्भवती थी मृतका सोनी

मृतका सोनी अक्सर ,अपने मायके चली जाती थी, गर्भवती होने के बाद वह अपने मायके में थी, इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच कहासुनी होती रहती थी । मृतका के माता-पिता का साया बचपन में ही सिर से उठ गया था। उसके मामा ने पालन-पोषण किया था और धूमधाम से भांजी की शादी ऋषि कमल के साथ की थी। लेकिन उनको क्या मालूम था कि एक दिन उनकी प्यारी भांजी की हत्या हो जाएगी । हत्या के बाद पुलिस हत्यारे पति को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। परिजनों ने बताया कि मृतका सोनी सात माह से गर्भवती थी, जो मायके से ससुराल आई ही थी कि किसी बात को लेकर उसके पति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी ।

पुलिस ने दी यह जानकारी

तिर्वा पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद कन्नौज में थाना छिबरामऊ के अंतर्गत ग्राम बैजू रामपुर में एक व्यक्ति ने सूचित किया कि ऋषि कमल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है । इस सूचना पर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरने की कार्रवाई करते हुए आरोपीगणों को हिरासत मे लिया। परिवारीजनों को सूचित कर दिया गया है। पूछताछ मे यह बात प्रकाश में आई कि ऋषि कमल की अभी दस माह पूर्व शादी हुई थी । अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, मिठाई बांटकर ढोल नगाड़े पर थिरके भाजपाई

कन्नौज। मध्य प्रदेश‚ छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में भाजपा को मिले बहुमत से जिले में भाजपाइयों ने ढाेल–नंगाड़े के साथ जश्न मनाया गया। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। भाजपा नेता अवधेश राठौर ने बताया कि यह जश्न भाजपा की जीत का है जिसमें भाजपा को बहुमत हासिल हुआ है और इसी तरह से अब आगे 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सरकार बनायेगी।

भाजपा कार्यालय पर मनाया गया जश्न

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। अब तक के रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा 160 पार पहुंच गई है और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा जीतती दिख रही है। तीन राज्यों में बहुमत मिलने से भाजपा के खेमें में खुशी की लहर है। भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ढोल नंगाड़ों पर थिरकते हुए खुशी का इजहार किया।

पुलिस अधीक्षक ने परेड का किया गया निरीक्षण, ली सलामी

कन्नौज- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा साप्ताहिक परेड का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। परेड में क्षेत्राधिकारी लाइंस, पुलिस लाइन का पुलिस बल तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिस कर्मी भी शामिल हुए।इसके साथ ही शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ भी लगवाई गई।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई, ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रभारी पुलिस लाइन को निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें, पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पब्लिक की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें। पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक,भोजनालय,लॉन टेनिस ग्राउंड व परिवहन शाखा,कन्ट्रोल रूम,आर ओ आई पी , वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम यू पी 112आदि को चेक किया। गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

बिजली की चिंगारी से लगी आग से मचा हड़कंप, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में पुरानी केबल लाइन से बिजली की चिंगारी उठने से घास फूस से बनी झोपड़ी में आग लग गई। आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया।

आग की लपटों को देख गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोगों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कनिकपुर बरसाती डेरा गांव मे राकेश पुत्र केदार अपनी गृहस्थी का सामान झोपड़ी में रखे थे । बिजली की चिंगारी से आग लग गई। आग की लपटों ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों को देख गांव में हड़कंप मच गया।

आनंन फानन में लोगों ने आग बुझाने का काम किया। जब तक आग पर काबू पाया तब तक ग्रह स्वामी का घरेलू सामान कपड़ा ,चारपाई , अनाज सहित करीब दस हजार की नगदी समेत गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

गांव के लोगों ने इसकी सूचना इंदरगढ़ पुलिस को दी। आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के लोगों ने बड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। आग बुझाने पर गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।

अब कमांड सेक्शन से मिलेगी जनता को सहूलियत‚ समाज कल्याण राज्य मंत्री ने दी यह जानकारी

उत्तर प्रदेश सरकार दिन पर दिन एक नई प्रगति आम जनता को सहूलियत पहुंचाने के लिए कर रही है। जिसको लेकर सरकार व उनके मंत्रिमंडल के लोग आये दिन कार्य को बेहतर ढंग से किये जाने की रूपरेखा तैयार कर रहे है।

जिसको लेकर समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने भी इस क्रम में जिले में बेहतर व्यवस्था करने के लिए डिस्ट्रिक्ट कमांड सेक्शन की तरह ही समाज कल्याण विभाग का भी एक कमांड सेक्शन बनाने की भूमिका तैयार की है। जिसका उपकेंद्र लखनऊ में बनाया गया है।

कन्नौज जिले में समाज कल्याण विभाग के कार्य के प्रति लोगों को बेहतर व्यवस्था बनाये जाने के लिए समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण ने लखनऊ में एक उपकेन्द्र बनाये जाने की जानकारी दी है।

इस उपकेन्द्र के जरिये जिले में समाज कल्याण विभाग के कार्य को लेकर आम जनता को आसानी से सुविधाएं मिल सके। जनता की सुविधा के लिए जिले में डिस्ट्रिक्ट कमांड सेक्शन की तरह ही एक नंबर जारी किया है।

जिससे लोगों को समाज कल्याण विभाग की सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसका एक उपकेन्द्र लखनऊ बनाया गया है। जिससे विभाग के सभी कार्यों की मानीटिरिंग की जायेगी।

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले डिस्ट्रिक्ट कमांड सेक्शन की स्थापना की गयी थी। जिसका नंबर 1077 है और इसका उपयोग यह है कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में हम लोग शिकायत करते हैं‚ उस तरीके से अपने जिला प्रशासन का एक नंबर हो।

अभी तक गोवंश संरक्षण के लिए इस पर कार्य किया गया। अब समाज कल्याण के जो कार्य है पेंशन और स्कालर्स शिप के वह भी किये जा रहे है। समाज कल्याण विभाग का भी एक कमांड सेक्शन लखनऊ में बनाया गया है। यह इसके उपकेन्द्र के रूप में कार्य करेगा।