अयोध्या में यातायात जागरूकता अभियान का विधायक:- वेद प्रकाश गुप्त ने किया शुभारंभ
![]()
अयोध्या ।मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री जी के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस अवधि में परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों आदि स्थलों पर जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जायेंगे। इस सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य आम लोग यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हो, जिससे वाहन दुर्घटनाओं में कमी आये।
इस कार्यक्रम का मण्डल में सम्भागीय परिवहन अधिकारी ऋतु सिंह के नेतृत्व में चलाया जायेगा तथा अन्य जनपदों में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) के नेतृत्व में चलाया जायेगा।
ड्राइविंग टेस्टिंग एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट अयोध्या में आयोजित सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक) कार्यक्रम का विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि की सड़क सुरक्षा पखवाड़ा केवल प्रतीक मात्र न रह जाय इसलिए सड़क सुरक्षा से संबंधित सावधानीयों एवं यातायात नियमो के प्रति जागरूकता के लिए स्कूल स्तर से ही छात्रों को जोड़ने की जरूरत है।
सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों एवं घायलों की बढ़ती संख्या पर चिन्ता व्यक्त करते हुए विधायक गुप्त ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा को लेकर बहुत गम्भीर हैं। मुख्यमंत्री द्वारा सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों को कम करने के प्रयास करने के निर्देश सड़क सुरक्षा की विभिन्न बैठकों के माध्यम से दिये हैं।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों को आत्मसात करें। हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हुए कहा कि अगर वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो इसका अर्थ है कि हम एक्सीडेंट को दावत दे रहे हैं।
आरटीओ प्रशासन रितु सिंह ने कहा कि हम ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। परिवहन विभाग द्वारा टीम भावना से सभी स्टेक होल्डर विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा बैनर पोस्टर एवं अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को परिवहन विभाग जागरूक करने का काम करेगा। आरटीओ प्रवर्तन विश्वजीत प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन अमूल्य है।
वाहन चलाते समय कभी भी शार्टकट न अपनाएं। उन्होंने कहा कि जब तक सड़क सुरक्षा के नियमों को आत्मसात करने के लिए जन-जन जागरूक नहीं होगा तब तक सड़क सुरक्षा अभियान मजबूत नहीं होगा।
क्षेत्राधिकारी बीकापुर ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए आमजन से अपना कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से डॉक्टर बसंत कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, क्षेत्रीय प्रबंधक विमल रंजन, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष सुरेश सिंह, लोक निर्माण विभाग के राहुल राय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉक्टर आर पी सिंह, सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन प्रवीण सिंह, यात्री कर अधिकारी संदीप चौधरी एवम संभागीय निरीक्षक प्रेम सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉक्टर आर पी सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गंगा प्रसाद रविदास इंटर कॉलेज रानोपाली, अयोध्या तथा श्री निःशुल्क गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय अयोध्या के लगभग डेढ़ सौ बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Dec 15 2023, 19:39