अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया जानकारी
![]()
अयोध्या ।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति हेतु बहुत कम ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है।
पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 एवं 10 के छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 02 जनवरी, 2024 एवं संस्थाओं द्वारा छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन पत्रो को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी, 2024 निर्धारित है।
इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11 एवं 12 और इसके ऊपर के कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र/छात्राआंे द्वारा छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2023 वं सम्बन्धित संस्थाओं द्वारा छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 11 जनवरी, 2024 है। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं से अनुरोध है कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अधिक से अधिक आनलाइन आवेदन करने हेतु अपने शिक्षण संस्थाओं में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के समस्त पंजीकृत छात्रध्छात्राओ का आवेदन कराना सुनिश्चित करें, जिससे कोई भी पात्र छात्रध्छात्रा छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे।
साथ ही जनपद अयोध्या के समस्त शिक्षण संस्थान अपने संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदनो को ससमय अग्रसारित कराना सुनिश्चित करे। संस्थान स्तर पर कोई भी आनलाइन आवेदन लम्बित न रहे। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अयोध्या ने दी है।
Dec 15 2023, 19:37