जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक
![]()
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) एवं जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में लीड बैंक मैनेजर ने वित्तीय समावेशन योजना के अन्तर्गत प्रगति की जानकारी देते हुये अवगत कराया कि इस वित्तीय वर्ष में 30 सितम्बर 2023 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 53360, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 88363 तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 41895 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अटल पेंशन योजना हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष का जनपद का लक्ष्य 19740 का है, वर्तमान तिमाही का लक्ष्य 4935 था जिसके सापेक्ष 7656 खाते खोले जा चुके है।
बैठक में जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद हेतु निर्धारित किसान के्रेडिट कार्ड के लक्ष्य 27528 नये तथा 40410 पुराने के नवीनीकरण को सभी बैंकों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने पशुपालकों, डेयरी एवं मत्स्य पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड हेतु निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिन बैंकों का क्रेडिट डिपॉजिट रेशों 40% से कम है उनको अपने कार्यों में विशेष सुधार लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में खराब प्रगति पर स्टेट बैंक आफ इंडिया के डिप्टी मैनेजर को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग रोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित विभागों को समस्त योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को समय से निस्तारित करने तथा निर्धारित लक्ष्य को समय से प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था, अग्रणी जिला प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Dec 15 2023, 19:35