अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में आयोजित किया गया कार्यक्रम
![]()
अयोध्या।अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रामघाट अयोध्या स्थित श्री राम जानकी मंदिर माइवाड़ा में ट्रस्ट के संरक्षक अनूप कुमार तोलानी व उनकी धर्मपत्नी कंचन तोलानी की मैरिज एनिवर्सरी के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित करके को कंबल वितरण भोज करवा के मनाया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दिल्ली से आई समाजसेविका बालवीर मान ने कंबल वितरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में शामिल होकर जीवन धन्यवाद हो गया तथा ट्रस्ट द्वारा जो कार्य किया जा रहा है असली में यही समाज सेवा है ।
ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि आज माइवाड़ा में भारी संख्या में कमल वितरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है जो कार्यक्रम प्रतिदिन ठंडा के मौसम तक चलता रहेगा । ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने श्री राम जानकी मंदिर माई वाड़ा में बैठने के लिए 10 कुर्सी देने की घोषणा किया है ।
कार्यक्रम संयोजक भारती सिंह ने कहा कि आज हमें ऐसे ही लोगों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है जिन्हें हम सब की आवश्यकता है । ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने कहा कि जरूरतमंद तक पहुंच कर उसकी समस्या को दूर करना ही मुख्य उद्देश्य है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह विनोद कुमार शर्मा उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट कविंद्र साहनी उपाध्यक्ष सचिन सरीन महामंत्री प्रतीक वैश्य पूनम शर्मा कंचन राठौर आरती शुक्ला मीना अवस्थी रंगमंच के कलाकार पीके गौर आकांक्षा सिंह रमेश चंद्र शास्त्री रश्मि चौरसिया विजय कुमार शुक्ला निर्मला सिंह संजय यादव मुख्य रूप से शामिल थे ।
इस अवसर पर आए हुए लोगों का आभार श्री राम जानकी मंदिर माई बाड़ा की महंत कृष्णदासी ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट की उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक भारती सिंह एडवोकेट व संचालन ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया ।
Dec 13 2023, 18:35