मध्य प्रदेश में अब 'मोहन' राज, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्‍ला बने डिप्‍टी CM, शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में ताजपोशी सम्पन्न

मध्यप्रदेश में मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नेड्डा, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम नेता रहे। 

वही मध्य प्रदेश के पश्चात् छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नेड्डा, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं तमाम केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मध्य प्रदेश में मोहन यादव के साथ-साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जबकि छत्तीसगढ़ में विजय शर्मा तथा अरुण साव को उपमुख्यमंत्री की शपथ दिलाई जाएगी। 

बता दे कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 163 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस 66 सीट पर सिमट गई। भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में सोमवार को मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया। तत्पश्चात, उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। मोहन यादव पहली बार 2013 में उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए। तत्पश्चात, वे 2018 और 2023 में भी जीतने में सफल रहे। वे शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे। मोहन यादव को संघ का नजदीकी माना जाता है तथा ओबीसी समाज से आते हैं।

मेरे घर तो कोई पूछने नहीं आया..', CM सिद्धारमैया की कराई गई जातिगत जनगणना पर डिप्टी सीएम शिवकुमार को भरोसा नहीं !

 कर्नाटक में जातिगत जनगणना कांग्रेस पार्टी के लिए गले की फांस बन गई है। देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रचार के दौरान जातिगत जनगणना करवाने का वादा किया था, लेकिन जहाँ कांग्रेस सालों पहले जातिगत जनगणना करवा चुकी है, वहां रिपोर्ट ही जारी नहीं कर रही है। कर्नाटक भी ऐसा ही एक राज्य है, जहाँ जातिगत जनगणना पर भाजपा को घेरने वाली कांग्रेस सत्ता में है। किन्तु सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार में इस मुद्दे पर टकराव दिख रहा हैं। 

दरअसल, दरअसल सिद्धारमैया की पहले वाली सरकार ने ही 170 करोड़ रुपए खर्च कर 2015 में जाति जनगणना करवाई थी। इसके बाद 2018 तक कांग्रेस सत्ता में रही, लेकिन उसकी रिपोर्ट जारी नहीं की गई। अब राज्य में फिर से कांग्रेस के हाथ में सत्ता है, किन्तु डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार नहीं चाहते हैं कि रिपोर्ट जारी की जाए। इसी बात पर कर्नाटक में टकराव चल रहा है। लेकिन, ये मसला अब केवल कर्नाटक तक सीमित नहीं रह गया है। संसद में इस पर गहमागहमी देखी गई। दरअसल, जम्मू-कश्मीर से संबंधित दो बिल पर राज्यसभा में चर्चा चल रही थी। भाजपा सांसद सुशील मोदी ने संसद में कहा कि कांग्रेस कभी भी पिछड़ों की हितैशी नहीं रही। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का ही उदाहरण दे डाला। सदन में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पुछा कि ''खरगे जी सदन को बताएं कि कर्नाटक में आपकी सरकार जाति सर्वेक्षण रिपोर्ट कब सार्वजनिक करने वाली है, क्योंकि आपके डिप्टी सीएम (शिवकुमार) रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के खिलाफ हैं। 

इस पर जवाब देते हुए कांग्रेस सुप्रीमो खड़गे ने कहा कि सारे 'ऊंची जाति' वाले इस मसले में एक ही ओर हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार को ही घेर लिया। उन्होंने कहा कि 'वो (शिवकुमार) भी विरोध कर रहे हैं। आप (भाजपा) भी विरोध कर रहे हैं। इस मामले में दोनों एक ही साइड हैं। ये जाति से संबंधित मामला है। और ऊंची जाति के लोग आंतरिक रूप से मिले हुए होते हैं।' अब इसपर डीके शिवकुमार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वो जातिगत जनगणना के खिलाफ नहीं है। 

शिवकुमार ने कहा कि, ''मैं एक सिस्टमैटिक जनगणना चाहता हूं। जनगणना वैज्ञानिक तरीके से होनी चाहिए। मेरे घर तो कोई नहीं आया मुझसे पूछने।'' हालाँकि, ऐसा कहकर शिवकुमार ने अपनी ही सरकार द्वारा कराई गई जातिगत जनगणना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए कि, जनगणना सही तरीके से नहीं कराई गई और उनके घर ही कोई पूछने नहीं आया। डीके शिवकुमार ने कहा कि वो भी पिछड़े वर्ग (OBC) से आते हैं और जातिगत जनगणना पर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में हैं।

बता दें कि, बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सामने आने के बाद से कर्नाटक में भी रिपोर्ट सामने आने की बात चल रही थी। हाल ही में सीएम सिद्धारमैया ने कर्नाटक के स्टेट कमीशन फॉर बैकवर्ड क्लास के अध्यक्ष के जयप्रकाश हेगड़े का कार्यकाल बढ़ा दिया था। हेगड़े का तीन वर्ष का कार्यकाल इस साल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा था। इसके बाद सिद्धरमैया ने उन्हें जातिगत जनगणना की रिपोर्ट तैयार होने तक एक्सटेंशन दिया था, अब रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है, लेकिन जारी नहीं हो पा रही। क्योंकि, राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को ही सिद्धारमैया सरकार द्वारा कराइ गई जातिगत जनगणना पर भरोसा नहीं है।

अननैचरल सेक्स और एडल्ट्री सरकार ने नहीं मानी संसदीय पैनल की बात, पेश की नई भारतीय न्याय संहिता

#adultery_unnatural_sex_not_crime_in_bharatiya_nyaya_sanhita

संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन (12 दिसंबर) गृह मंत्री अमित शाह ने मानूसन सत्र में पेश किए तीनों क्रिमिनल बिल वापस ले लिए। इनकी जगह कुछ सुधारों के साथ तीनों नए विधेयक फिर लोकसभा में पेश किए। विधेयक के नए संस्करण में भी संसदीय समिति की सिफारिश को दरकिनार करते हुए अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और व्यभिचार को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।केंद्र सरकार ने संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों को दरकिनार करते हुए भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता विधेयक, 2023 से धारा 377 और धारा 497 को बाहर रखने का फैसला किया है।धारा 377 अप्राकृतिक यौन संबंध यानी अननेचुरल सेक्स से संबंधित है, इसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में व्यभिचार यानी एडल्ट्री को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया था, इसके आधार पर तलाक होते रहे हैं। उसी साल कोर्ट ने समलैंगिक कपल के बीच सहमति से सेक्स को भी अपराध से मुक्त कर दिया था। हालांकि भारतीय न्याय संहिता विधेयक में रेप और यौन अपराधों से पीड़ित लोगों की पहचान जाहिर होने से रोकने के लिए एक नई धारा 73 जोड़ी गई है। इसमें महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों से निपटने के लिए प्रावधान किए गए हैं।

भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता को पहली बार 11 अगस्त को संसद में पेश किया गया था। बाद में इन बिलों को संसदीय पैनल के पास भेजा गया। शाह ने कहा कि संसदीय पैनल ने विधेयकों में सुधार की सिफारिश की थी। सरकार ने संशोधन लाने के बजाय बदलावों को शामिल करते हुए नए विधेयक लाने का फैसला किया। ये नए बिल भारतीय न्याय (सेकेंड) संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा (सेकेंड) संहिता और भारतीय साक्ष्य (सेकेंड) संहिता हैं। इनमें सरकार ने अननेचुरल सेक्स और एडल्ट्री (व्यभिचार) को अपराध नहीं माना। वहीं मॉब लिंचिंग में मौत की सजा बरकरार रखी है।

महादेव गेमिंग ऐप केस में बड़ी कार्रवाई, ऐप का मालिक रवि उप्पल दुबई से गिरफ्तार

#mahadev_betting_app_owner_ravi_uppal_attested_in_uae

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में भारतीय जांच एजेंसी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।मुख्य आरोपियों में से एक रवि उप्पल को दुबई में हिरासत में लिया गया है। इंटरपोल की तरफ से जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है। उसे जल्द ही डिपोर्ट किया जाएगा।रवि उपप्ल के अलावा 2 अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं, महादेव ऐप के दूसरे प्रमोटर और आरोपी सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं।

रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर ने एक बयान में महादेव ऐप और सट्टेबाजी घोटाले में शामिल होने से इनकार कर दिया था। इन लोगों ने इसके लिए शुभम सोनी नाम के शख्स को जिम्मेवार ठहराया है। इसको लेकर ईडी ने यूएई में भारतीय दूतावास से शुभम सोनी का बयान लिया है।कथित सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के साथ-साथ मुंबई पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस जांच कर रही है। जांच एजेंसी ने उप्पल और एक अन्य प्रमोटर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसके बाद ईडी ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था।

ईडी ने अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत के समक्ष उप्पल और इंटरनेट-आधारित प्लेटफॉर्म के एक अन्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग आरोप पत्र दायर किया था। 

बता दें कि दुबई में बैठे प्रमोटर्स पर 60 से ज्यादा अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप के जरिए घोटाले को अंजाम देने का आरोप है। ईडी ने दावा किया कि ये तकरीबन 6 हजार करोड़ का घोटाला है। इस मामले में ईडी ने 14 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विकास छाबडि़या, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी, सुनिल दम्मानी, विशाल आहूजा, नीरज आहूजा, सृजन एसोसिएट के संचालक पूनाराम वर्मा और शिवकुमार वर्मा, यशोदा वर्मा, पवन नत्थानी है।

दरअसल, भारत में छत्तीसगढ़ समेत कई अलग-अलग राज्यों के बड़े शहरों में महादेव बेटिंग ऐप के करीब 30 कॉल सेंटर खोले गए थे। इन कॉल सेंटर को बाकायदा एक चेन बनाकर बेहद शातिर तरीके से चलाया जा रहा था।महादेव बेटिंग ऐप में रवि उप्पल न केवल सौरभ चंद्राकर का राइट हैंड है, बल्कि पार्टनर भी है। पूरे देश भर में इसके 1200 ब्रांच हैं और दावा किया जा रहा है कि हर महीने दोनों आरोपी की कमाई 90 करोड़ है। कहा जा रहा है कि महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए कई बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड स्टार्स इनके संपर्क में थे। आरोपी रवि उप्पल महादेव ऐप का पूरा हवाला का काम संभालता था।

दरअसल, इसी साल फरवरी महीने में दुबई में महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी थी, जिसमें चार्टर्ड प्लेन से तकरीबन 17 बॉलीवुड हस्तियों को बुलाया गया था, जहां पर उनका स्टेज परफॉर्मेंस भी था। आरोप है कि इस परफॉर्मेंस के बदले में तमाम कलाकारों को हवाला के जरिए उन्हें परफॉर्मेंस के बदले करोड़ों रुपए दिया गया। साथ ही रणबीर कपूर पर आरोप है कि उन्होंने महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप की एक सपोर्टिंग ऐप को प्रमोट किया था। यही वजह है कि उन तमाम कलाकारों को, जो वहां परफॉर्मेंस में शामिल थे, जांच के दायरे में शामिल किया है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज नए सीएम की ताजपोशी, पीएम मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

#cm_oath_taking_ceremony_madhya_pradesh_and_chhattisgarh

 प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नया सीएम चुन लिया है। इन तीन राज्यों में से मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आईज शपथ लेंगे। मध्य प्रदेश में मोहन यादव सुबह साढ़े 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों समारोह में मौजूद रहेंगे। 

मध्‍य प्रदेश के लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आज दोपहर शपथ ग्रहण समारोह होगा। नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो विष्णुदेव साय के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी ऩड्डा सहित कई नेताओं के शामिल होन की संभावना है।

दोनों ही राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीजेपी की ओर जानकारी दी गई है कि दोनों ही राज्यों में आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

सियाचिन ऑपरेशनल पोस्ट पर तैनात होने वाली पहली मेडिकल ऑफिसर बनीं फातिमा वसीम, 15 हजार फीट की ऊंचाई पर पोस्टिंग

#captainfatimawasimfirstwomanmedicalofficerdeployedtooperationalpostonsiachen

महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं, बशर्ते उन्हें मौका मिला। सियाचिन ग्लेशियर में सेना की ऑपरेशनल पोस्ट तैनात होने वाली कैप्टन फातिमा वसीम ने ऐसी ही एक उपलब्धियां हासिल की है। सियाचिन ग्लेशियर में सेना की ऑपरेशनल पोस्ट पर पहली बार महिला मेडिकल ऑफिसर की तैनाती की गई है। कैप्टन फातिमा वसीम को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी पोस्टिंग 15 हजार 200 फीट की ऊंचाई पर होगी। सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई वाले युद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है और यह भारत-पाक नियंत्रण रेखा के पास स्थित है। 

भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। वीडियो में सियाचिन बैटल स्कूल में फातिमा ट्रेनिंग लेती दिखीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "उन्हें (कैप्टन फातिमा वसीम) सियाचिन बैटल स्कूल में कठोर प्रशिक्षण के बाद 15,200 फीट की ऊंचाई पर एक पद पर शामिल किया गया था, जो उनकी अदम्य भावना और उच्च प्रेरणा को दर्शाता है।" भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने कैप्टन फातिमा वसीम की उपलब्धि को बताया। साथ ही इसका जश्न मनाने के लिए पोस्ट में एक वीडियो भी अपलोड किया।

स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की पहली मेडिकल ऑफिसर बनी थीं कैप्टन गीतिका

इससे पहले 5 दिसंबर 2023 को सेना ने बताया कि स्नो लेपर्ड ब्रिगेड की कैप्टन गीतिका कौल पहली महिला मेडिकल ऑफिसर बनीं थीं। उन्हें सियाचिन की बैटलफील्ड पर तैनात किया गया है, जिसकी ऊंचाई 15,600 फीट है। कैप्टेन गीतिका ने अपनी तैनाती को लेकर सेना का आभार जताया था। उन्होंने कहा कि वे देश के लिए अपना हर कर्तव्य निभाएंगी। जान दांव पर लगा कर देश की हिफाजत करेंगी।

गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जनवरी में होने वाली क्वाड की बैठक भी टली, जानें किया है वजह

#s_president_joe_biden_not_travelling_to_india_for_republic_day

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए भारत नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा भारत में जनवरी में होने वाली क्वाड समिट भी टाल दी गई है। ये बैठक 26 जनवरी के आस पास होने वाली थी। ये जानकारी भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने दी थी।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया था।भारत ने अगले वर्ष जनवरी में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के तहत गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रपति बाइडन को आमंत्रित किया था।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक क्वाड की मीटिंग के लिए भारत ने जो शेड्यूल बनाया है उस पर बाकी देश सहमत नहीं हैं। भारत पहले 27 जनवरी को शिखर सम्मेलन आयोजित करने की संभावना तलाश रहा था।क्वाड के मेंबर देश ऑस्ट्रेलिया का नेशनल डे भी 26 जनवरी को होता है। इसके चलते एंथनी अल्बनीज उस वक्त क्वाड की मीटिंग अटेंड नहीं कर सकते। इसके चलते अब जापान के प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा के भारत आने की भी ज्यादा उम्मीद नहीं है।

आखिरी बार 2015 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस के समारोह में शामिल हुए थे। अपनी 3 दिन की यात्रा में ओबामा ने PM मोदी के साथ मन की बात कार्यक्रम में भी शिरकत की थी।

2023 की क्वाड मीटिंग जापान के हिरोशिमा शहर में हुई थी। पहले ये समिट ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होनी थी। हालांकि, उस वक्त अमेरिका में कर्ज के संकट के चलते बाइडेन के कहने पर इसे टाल दिया था। इसे बाद में G7 देशों की बैठक के साथ शेड्यूल किया गया। हिरोशिमा में पीएम मोदी ने 2024 की बैठक भारत में होने की घोषणा की थी। इसके लिए सभी सदस्य देशों के प्रमुखों को भारत आना होगा। क्वाड की अध्यक्षता हर साल सभी सदस्य देशों के बीच रोटेट होती है। 2023 में इसकी अध्यक्षता जापान के पास रही।

उमर अब्दुल्ला को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, पत्नी से तलाक की मांग वाली याचिका खारिज

#high_court_refuses_omar_abdullah_divorce_plea

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मंगलवार को अब्दुल्ला की अलग रह रही पत्नी से तलाक की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी।अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि क्रूरता के आरोप अस्पष्ट और अस्वीकार्य हैं। पारिवारिक अदालत के इस विचार में हमें कोई खामी नहीं मिली है। अपीलकर्ता ऐसे किसी भी कार्य को साबित करने में विफल रहे हैं।

उमर अब्दुल्ला ने फैमिली कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की थी।दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के सामने उन्होंने क्रूरता का हवाला देकर अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी दायर की थी। लेकिन निचली अदालत ने भी उनकी अर्जी को खारिज कर दी थी। उसके बाद उमर ने ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाया था। न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा की अध्यक्षता वाली उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने फैमिली कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा, जिसने उमर अब्दुल्ला को अपनी पत्नी से तलाक देने से इनकार कर दिया था।

हाई कोर्ट फैमिली कोर्ट के आदेश से सहमत था कि उमर अब्दुल्ला द्वारा पायल अब्दुल्ला के खिलाफ क्रूरता के आरोप अस्पष्ट हैं। हाई कोर्ट ने कहा, उमर अब्दुल्ला पायल अब्दुल्ला द्वारा क्रूरता के किसी भी कृत्य को साबित करने में विफल रहे, चाहे वह शारीरिक हो या मानसिक। हमें अपील में कोई योग्यता नहीं मिली। इसे खारिज किया जाता है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि फैमिली कोर्ट के आदेश में कोई खामी नहीं। क्रूरता के आरोप भी साफ नहीं थे कि आखिर पायल किस तरह से उन्हें परेशान करती थीं।

उमर अब्दुल्ला और पायल अब्दुल्ला की शादी सन 1994 में हुई थी। उमर के मुताबिक, वे साल 2009 से अलग रह रहे हैं। इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने तलाक की याचिका दी थी, जिसे फैमिली कोर्ट ने अगस्त 2016 में खारिज कर दिया था। फैमिली कोर्ट के उसे फैसले को उमर अब्दुल्ला ने सितंबर 2016 में दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

फिर आत्मघाती हमले से दहला पाकिस्तान, विस्फोटक से भरी कार को एक इमारत से टकरा, 23 लोगों की गई जान

#pakistan_terrorist_attack_at_least_23_army_soldiers_killed

उत्‍तर पश्चिमी पाकिस्‍तान में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि यह एक आत्‍मघाती हमला था। आतंकियों ने डेरा इस्माइल खान जिले के दाराबा इलाके में विस्फोटक से भरी कार को एक इमारत से टकरा दिया। वारदात में 23 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। आतंकवादी वारदात में 16 के घायल होने की भी खबर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ये हमला डेरा इस्माइल खान के एक कस्बे के पुलिस स्टेशन में हुआ है। 

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके की वजह से तीन कमरे ढह गए हैं और इमरतों के मलबे से शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है। आशंका है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। 

इस हमले की जिम्‍मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने ली है। इस संगठन ने पाकिस्तान में कुछ बड़े हमलों का दावा किया है। ग्रुप के प्रवक्ता मुल्ला कासिम ने इसे आत्मघाती मिशन हमला करार देते हुए कहा कि इसे मावलवी हसन गंडापुर ने अंजाम दिया था। इस संगठन के बारे में ज्‍यादा कोई नहीं जानता है। लेकिन कुछ लोग इसे टीटीपी का ही हिस्‍सा कहते हैं। 

पिछले साल पाकिस्‍तान में खासतौर पर खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है। हमलों में इस प्रांत में कम से कम 470 सुरक्षाकर्मी और नागरिकों की मौत हुई है। जियो न्यूज की मानें तो अकेले एक साल में इस प्रांत में 1050 आतंकी घटनाएं हुई हैं।1050 आतंकी घटनाओं में 419 घटनाएं बंदोबस्ती जिले में हुई है। जबकि फटा में 631, उत्तरी वजीरस्तान में 201 और पेशावर में 61 आतंकी घटनाएं हुई हैं।

धीरज साहू के बहाने पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- भारत में मनी हाईस्ट जैसी काल्पनिक सीरीज की क्या जरूरत

#pm_narendra_modi_attack_on_congress_over_dheeraj_sahu

एमपी-छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम के नाम के ऐलान से इतर अगर देश में इन दिनों किसी बात की चर्चा हो रही है, तो वो है कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की। धीरज साहू के ठिकानों से अब तक 300 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश बरामद किया जा चुका है।जिसके बाद नेताओं से लेकर आम लोगों के बीच कांग्रेस के इस कैश किंग की जमकर चर्चा हो रही है।बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता और उसके सहयोगी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कांग्रेस पर तंज कसा है।

पीएम मोदी ने बीजेपी के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, “भारत में, ‘मनी हाइस्ट’ स्टोरी की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और गिनती में आने वाली हैं!’

पीएम ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसे भाजपा के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।बीजेपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो का शीर्षक है, ‘कांग्रेस प्रस्तुत करती है ‘मनी हीस्ट!’ वीडियो में आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस सासंद के परिसरों से जब्त रुपये का वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में मनी हाईस्ट का बैकग्राउंड म्यूजिक भी इस्तेमाल किया गया है।इसके साथ ही वीडियो में धीरज साहू के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं, साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की फोटो भी दिखाई दे रहे है। वीडियो में मशहूर बेव सीरीज मनी की एक क्लिप भी दिखाई गई है।

बता दें कि धीरज साहू के खिलाफ 6 दिसंबर से इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही थी, जो 12 दिसंबर को खत्म हो गई। 6 दिन पहले झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में धीरज साहू के 9 ठिकानों पर छापा मारा गया था और तलाशी ली गई थी। छापेमारी में कुल 351 करोड़ रुपये मिले हैं। यह कार्रवाई एक रिकॉर्ड बन गई है। किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में अबतक की सबसे ज्यादा नकदी बरामद की गई है। आयकर विभाग ने छापेमारी की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को दे दी है। अब इस पर ईडी की जांच होने की संभावना है।