*समझौते से कृषि शिक्षा एवं शोध को मिलेगी मजबूती*
![]()
कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय और वसंत राव नायक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ, परभनी महाराष्ट्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।
इस दौरान कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व वसंत राव नायक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ के कुलपति ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते से दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को प्रशिक्षण तथा शोध में मदद मिलेगा। साथ ही दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से परियोजनाओं पर कार्य करेंगे।
इससे दोनों विश्वविद्यालय के समन्वित प्रयास से शोध, शिक्षा एवं प्रसार को बढ़ावा मिलेगा जो विद्यार्थियों के लिए रोजगार के द्वार खोलेगा। इन दोनों विश्वविद्यालयों के बीच समझौता आने वाले समय में किसानों के लिए वरदान साबित होगा साथ ही किसानों की आय बढ़ाने में भविष्य में महत्वपूर्ण सहयोग करेंगे।
Dec 12 2023, 17:04