*अयोध्या के पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने किया शुभारंभ*
![]()
अयोध्या। शहर के देवकाली स्थित एम.आई.एस इंटरनेशनल स्कूल में हर्षल्लास के साथ वार्षिक मेले का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मधुबन सिंह एसपी सिटी अयोध्या व सलिल पटेल एडीएम सिटी अयोध्या का स्कूल के प्रबंधक सलिल अग्रवाल, अध्यक्ष महावीर अग्रवाल सेक्रेटरी श्रीमती अनुमेहा अग्रवाल के द्वार का स्वागत किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ की गयी ।
अतिथि मधुबन सिंह ने हूला हूप हिट, ड्रैगन द् बल्ल् डबल द कूपन ,ब्लू द बॉल व सलिल पटेल ने कैच द बॉल, टावर ग्लास पिरामिड आदि खेल में बचों के साथ प्रतिभागिता करी, मधुबन सिंह ने बच्चों को अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम मै बच्चों के बढ़ चढ़ के भाग लेने से जीवन में बच् बच्चों को एक नया अनुभव मिलता है वह सलिल पटेल ने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय में पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीणविकास होता है ।
कार्यक्रम के संचालन में प्रिंसिपल सरिता चौहान अध्यापक योगेंद्र कुमार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव,पूनम पाण्डेय,कंचन गुप्ता,मुकेश कुमार,विक्रम दुबे,अनुपम पाण्डेय,पंकज तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । स्कूल प्रबंधक सलिल अग्रवाल ने कार्यक्रम के संचालन को लेकर बच्चों के उत्सह की तारीफ किया । इसके साथ बच्चों के द्वार लगाएँ खेलों के लिए उपहार देकर उनको सम्मानित किया गया, बच्चों की रुचि देख कर अभिभावक भी स्कूल की तारीफ करते नजर आये ह्ण स्कूल के प्रगति उत्थान के लिए शुभकामनाएं दी।
Dec 12 2023, 17:00