*सिद्ध करनी होगी मानव अधिकार दिवस की सार्थकता-श्री कमलेश चौधरी*
![]()
ललितपुर।श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय में विश्व अधिकार दिवस पर मुख्य अतिथि श्री कमलेश चौधरी एवं प्राचार्य जे एस तोमर ने सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
श्री कमलेश चौधरी ने कहा कि जब हम मानव अधिकार के बारे में सोचते हैं तो हमें मानव समानता और न्याय के मूल्यों की याद आती है यह दिन हर व्यक्ति के मौजूदा और आने वाले हकों को समझाने और मान्यता देने का अवसर होता है मानव अधिकार दिवस की थीम के लिए स्वतंत्रता समानता और न्याय है।
प्राचार्य जे एस तोमर ने कहा कि यह दिवस हमारे अधिकारों के प्रति समर्पण है मानव अधिकार दिवस प्रतिवर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाता है दर असल द्वितीय विश्व युद्ध के अत्याचारों ने मानव अधिकारों के महत्व को एक अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकता बना दिया था इसके बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की घोषणा की गई ।
सनातन संस्कृति के मूल में है मानव अधिकार
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी अपने विचार प्रकट किए
शिवानी पटेल किसी भी व्यक्ति का जीवन आजादी बराबरी और सम्मान का अधिकार मानव अधिकार के अंतर्गत आता है
सत्येंद्र स्वतंत्रता का अधिकार गुलामी और यातना से मुक्ति और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता काम और शिक्षा का अधिकार हमें आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं।
नेहा मानव के खिलाफ हो रहे अन्यायों को रोकने और मानवीय कृत्यों के खिलाफ संघर्ष की आवाज को मुखर करने में इस दिवस की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है।
महाविद्यालय की अन्य छात्रों ने भी अपने-अपने विचार प्रस्तुत किया एवं मानव अधिकार दिवस को बड़े हर्षोल्लाह से मनाया गया कार्यक्रम के दौरान प्रबंधतंत्र से प्रदीप चौधरी प्रवीण चौधरी विकास चौधरी गौरव चौधरी प्रणव चौधरी एवं महाविद्यालय स्टाफ प्रो अभिषेक रावत, प्रो बृजेश पटेरिया , प्रोफेसर राकेश राजन प्रो आदित्य मिश्रा प्रो सुमित पांडे प्रो नीतू शर्मा प्रो एकता शर्मा प्रो सुमन कुमार प्रो प्रदीप कुमार प्रो डॉ रामेंद्र कुमार, डॉ प्रो खुशबू सिद्दीकी प्रो रोहित रावत प्रो चेलसी जैन मनीष रैकवार ( इंजी) राहुल चतुर्वेदी, प्रो रीमा यादव, प्रो निशि प्रो प्रियंका खेवरिया प्रो आकाश राय प्रो अनुराग पटेरिया प्रो भावना,प्रो अनुज प्रो सल्लन अली आरजू जैन शिवांगी सिंघाई आदि।
Dec 11 2023, 22:37