*उत्तर प्रदेश में क़ानून का राज माफियाओ से मिली मुक्ति: विधायक रामचंद्र यादव*
रुदौली अयोध्या।जिस उत्तर प्रदेश को बीमारू और साम्प्रदायिक दंगों का प्रदेश कहा जाता था वहां योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के 6 वर्षो से कोई दंगा नहीं हुआ है दंगा करने वाले या तो जेल में है या प्रदेश छोड़कर भाग गए है चौराहों पर बहिन बेटियों को छेड़ने वाले गुंडा बदमाशों का चौराहों पर UP पुलिस के जवान इंतजार करते है ।
प्रदेश में क़ानून का राज और समतामूलक राज स्थापित है बहनें भयमुक्त होकर प्रदेश में देर रात तक आ जा रही है क़ानून के राज से बिकसित भारत बनानें के लिए योगी सरकार कृतसंकल्पित है । यह बातें बिकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्राथमिक विद्यालय बुलबुलपुर मजरे सिठौली के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए रुदौली बिधायक रामचंद्र यादव नें आज कही ।

उन्होंने इसके बाद उज्जवला योजना के 4 लाभार्थियों को गैस चूल्हा, व 2 आवास लाभार्थियों को चाबी तथा स्वच्छता मिशन के अंतर्गत 3 लाभार्थियों को शौचालय का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, इस अवसर पर ग्राम प्रधान पप्पू यादव, राम प्रेस यादव पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली, विकास मिश्रा, श्रीनाथ पाल, फ़तेह बहादुर वर्मा, सचिव अनुपमा वर्मा, लल्लू रावत, विश्राम साहू, श्यामलाल रावत सहित स्वयं सहायता समूह, शिक्षा बिभाग, नरेन्द्र कुमार मौर्या जे. ई. लघु सिचाई, ADO पंचायत सौरभ गुप्ता, ADO ISB भगवानदीन, ADO क़ृषि, पंचायत सचिव अनुपमा वर्मा, क़ृषि बिभाग से वंश भूषण सिंह, आशीष वर्मा, संजय यादव, पंचायती राज बिभाग, महिला एवं बाल बिकास, ग्राम बिकास बिभाग, उद्योग बिभाग, जिला अग्रणी बैंक, राजस्व, जल निगम, खाद्य और रसद, गैस एजेंसी, समाज कल्याण बिभाग, ऊर्जा बिभाग सहित अन्य बिभाग के कर्मचारी और अफसर उपस्थित थे, ग्राम प्रधान की ओर से सभी आगतुको का स्वागत और मिष्ठान्न वितरित किया ।
Dec 11 2023, 22:15