saraikela

Dec 11 2023, 18:19

डॉक्टर पीयूष रंजन दास को कोल बेड मिथेन बिषय पर गहन शोध के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डॉक्टरेट की डिग्री से नवाज़ा

सरायकेला : IIT(ISM) धनबाद के 43 वें दीक्षांत समारोह में ओएनजीसी ऑफिसर तथा भारतीय मजदूर संघ (BMS) से संबद्ध ऑफिसर एसोसिएशन संयुक्त महामंत्री तथा ओएनजीसी परिसंपत्ति बोकारो के पदाधिकारी डॉक्टर पीयूष रंजन दास जी को कोल बेड मिथेन बिषय पर गहन शोध के लिए डॉक्टरेट की डिग्री से नवाज़ा गया l 

इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी एवं माननीय झारखंड के राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन , मंत्री श्री बन्ना गुप्ता , आमंत्रित थेl पीयूष जी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनायें l

saraikela

Dec 11 2023, 15:28

बुंडू नगर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


बुंडू :बुंडू नगर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार की ओर से कड़कती ठंड में बचने के लिए सैकड़ों कंबल लोगों के बीच वितरण किया गया। इसके साथ हीं कई योजनाओं का स्टॉल भी लगाया गया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुंच कर इन् योजनाओं का लाभ लिए । 

बुंडू नगर पंचायत के वार्ड नं 8 में हर विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे और अपने अपने विभाग के स्टॉल लगाकर लोगो का समस्या सुनकर समाधान भी कर रहे थे।

वही बुंडू नगर पंचायत के वार्डो में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वार्ड के पार्षद नगर पंचायत के पदाधिकारियो ने धोती साड़ी कंबल का वितरण किया और लोगों का समस्या सुने । समस्याओं का समाधान भी इस। शिवीर में किया गया.

saraikela

Dec 10 2023, 20:38

नीमडीह प्रखंड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर में विभिन्न योजना के लाभुक के बीच परिसंपत्ति वितरण किया गया।


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार को झालसा के तत्वाधान से डालसा सरायकेला की ओर से विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया ।

सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड परिसर में चांडिल अनुमंडल कोट के ए सी जी एम डॉ रवि प्रकाश तिवारी के हाथ से विभिन्न योजनाओं की परिसंपत्ति का वितरण किया।विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चांडिल अनुमंडल व्यवहारिक कोट के न्यायाधीश डॉ रवि प्रकाश तिवारी ने द्वीप जलाकर किया।इस दौरान नीमडीह प्रखंड में 2 करोड़ 4 लाख 71 हजार 4 सौ रूपए परिसंपत्ति वांटी गयी । 

शिविर में डॉ रविप्रकाश तिवारी ने विभिन्न योजनाओं की परिसंपित का वितरण की । वही नीमडीह के बीडीओ कुमार एस अभिभव ने उपस्थित लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर सी औ प्रणव अम्बष्ट , पीएलवी शुभंकर महतो स्हेनलता महतो बी सूत्री हरेलाल सिंह सरदार सुबास सिंह ' धनंजय मंडल , हरिदास महतो इत्यादि, उपस्थित हुए ।

saraikela

Dec 10 2023, 20:16

आद्रा : वाणिज्य विभाग के कर्मचारी ने दिखाया कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल,यात्री का खोया मोबाइल लौटाया

सरायकेला : आद्रा मंडल के बाँकुड़ा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वाणिज्य विभाग के कर्मचारी श्री एस.वी.गिरी, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक/बाँकुड़ा और STBA कर्मचारी श्री प्रतीक मुखर्जी द्वारा एक मोबाइल बाँकुड़ा टिकट बुकिंग काउंटर पर मिला जो एक यात्री जिया आफताब मंडल द्वारा भूलवश छूट गया था, सत्यापन के पश्चात उन्हें वापस कर दिया गया। 

भारतीय रेल के कर्मचारी न केवल अच्छे सेवा प्रदान करते हैं, बल्कि वे यात्रीगण के सामाजिक सहायता में भी सक्रिय रूप से शामिल हैं।

saraikela

Dec 10 2023, 20:14

सरायकेला :दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल "आद्रा मंडल में 11.से 17 दिसंबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।"

10.12.2023, आद्रा: 

दिनांक 11.12.2023 (सोमवार) से 17.12.2023 (रविवार) तक की अवधि के लिए संयुक्त (इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन तथा सिग्नल) साप्ताहिक रॉलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । 

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।

रदद् की गई ट्रेन:-

(1) 08647/08648 (आद्रा-बाराभूम-आद्रा)मेमू दिनांक-12.12.2023 और 14-12-2023 को रद्द रहेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-

(1) 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल) मेमू दिनांक- 12-12-2023 और 14-12-2023 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

(2) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 11-12-2023, 13-12-2023, 14-12-2023 और 16-12-2023 को चंद्रकोणा रोड स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान चंद्रकोणा रोड-मिदनापुर-चंद्रकोणा रोड के बीच रद्द रहेगी।

(3) 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमू दिनांंक- 12-12-2023, 15-12-2023 और 17-12-2023 को बांकुड़ा स्टेशन में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान बांकुड़ा-मिदनापुर-बांकुड़ा के बीच रद्द रहेगी।

(4)18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) एक्सप्रेस दिनांक-11.12.2023, 12-12-2023, 14-12-2023 और 15.12.2023 को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा। 18035 एक्सप्रेस का रेक 18036 एक्सप्रेस के जैसा ही कार्य करेगी। इस ट्रेन की परिसेवा इस दौरान आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी।

 

मार्ग परिवर्त्तन ट्रेन : -

(1) 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक 11-12-2023, 13-12-2023, 15-12-2023 और 16-12-2023 चांडिल-पुरूलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गूंडा बिहार के रास्ते चलेगी।

saraikela

Dec 10 2023, 20:04

सरायकेला :विधायक सविता महतो ने स्व नकुल बेसरा के 71 वां जयंती पर किया माल्यार्पण

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर पारगाना चौक में रविवार को पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल की और से स्व नकुल बेसरा की 71 वां जन्म जयंती मनाया गया। 

इस दौरान विधायक सविता महतो शामिल होकर स्व नकुल बेसरा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान समाज के सभी लोगों ने बारी बारी से माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान लोग पारंपरिक संथाल परिधान में शामिल होकर एकजुटता का परिचय दिया।

 परगाना बाबा रामेश्वर बेसरा ने लोगों को समाज के प्रति जागरूक होकर एकजुट रहने का आव्हान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मामा केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, गुप्तेश्वर महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, प्रमुख गुरुपोदो मार्डी, श्यामल मार्डी, पंचान्न पातर, अमित सिन्हा, नरेन गोप, किसुन किस्कु, पशुपति बागची, मधु गोप आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

saraikela

Dec 10 2023, 12:59

अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा एम्पोवेमेंट केम्प सह विधिक जागरुकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन


सरायकेला : NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा एम्पोवेमेंट केम्प सह विधिक जागरुकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।

 ईचागढ प्रखण्ड कार्यालय में ग्रामीणों के बीच परिसंपत्ति(कुल 1538 लाभुक को 16245000 रुपये) का वितरण ACJM डाॅ0 रवि प्रकाश तिवारी के द्वारा किया गया। मौक़े पर प्रखण्ड कार्यालय के CO दीपक प्रसाद कर्मचारी BPO, निपेन प्रधान CDPO सुपरवऻईजर हेमंदिरी, जया बासुदेव पोद्दा, गौरांग कोचा मुखिया प्रतिनिधि सुधीर उरांव, जल सहिया करुणा गोप, रेखा मिश्रा ,सनम कुमारी एवं पीएलवी, कार्तिक गोप , सुबोध चन्द्र महतो, द्वारा किया गया.

 एवम आम जनता को पाक्सो ;(POCSO) Act, प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम, महिलाऔं के अधिकार से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।```

saraikela

Dec 09 2023, 18:24

अनुमंडलीय व्यवाहर न्यायालय चाण्डिल के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


सरायकेला : अनुमंडलीय व्यवाहर न्यायालय चाण्डिल के सभागार में झालसा के निर्देशानुसार सचिव सह अनुमण्डलीय न्यायिक दंडाधिकारी अमित आकाश सिन्हा के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सचिन्द्र नाथ सिन्हा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, चाण्डिल, बार एसोसियन के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। राष्ट्रीय लोक अदालत में समझोता के आधार पर काफ़ी केशों का निष्पादन किया गया |`

saraikela

Dec 09 2023, 18:22

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मिचौंग चक्रवात से किसानों की हुई भारी क्षति,सरकार से क्षतिपूर्ती की मांग


सरायकेला :कोल्हान के साथ सरायकेला जिला में विगत दिनों चक्रवात मिचौंग से मूसलाधार बारिश के कारण गरीब किसानों की वर्षो की मेहनत में पानी फिर गया उनका उपजाया हुआ धान की फसल खेतों में भारी मात्रा में पानी समा जाने के कारण धान की खड़ी फसल और कटाई धान पूरी तरह से नष्ट हो गया, जिसको देखते हुए आज आजसू पार्टी के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप में के नेतृत्व में प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष राहुल महतो, प्रखण्ड उपाध्यक्ष शिवप्रसाद महतो, संगठन सचिव प्रदीप गिरी उपस्थित में एक ज्ञापन चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को सोफा गया ।

साथ ही जानकारी देते हुए दुर्योधन गोप ने कहा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश लोग कृषि पर ही निर्भर रहते हैं और खेती से उनका परिवार का जीवन यापन चलते हैं, दूसरी ओर हाथी की आतंक और हाथी द्वारा धान की खेती को क्षत्रि पूर्ति कर दिए कुछ कुछ खेती में धान की फसल बचे है।

 उसको कटाई करने के बाद ईश्वर की कहर से आज क्षेत्र के किसान बहुत दुखी और चिंतित है की अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करें। महोदय से नम्र निवेदन है की इस विषय को संज्ञान में लेते हुए चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गरीब किसान जिनका बारिश के कारण फसल नष्ट हो गए हैं एक सर्व द्वारा चिन्हित कर उन्हें क्षतिपूर्ति देने की कृपा प्रदान करें।

saraikela

Dec 09 2023, 16:02

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पांच विद्यार्थियों को मिले सायकिल के लिए 4500 रुपये

सराईकेला:आप की सरकार आप के द्वार कार्यक्रम में आठवीं कक्षा के छात्र के बीच किया गया साइकिल वितरण।

पंचायत हेरमा प्रखंड राजनगर अंतर्गत कक्षा आठ में पढ़ रहे विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल में साइकिल वितरण योजना के तहत अच्छादित करते हुए 4500 रुपए प्रति विद्यार्थी को प्रतीक स्वरूप चेक प्रदान किया गया।

विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं पूनम महतो,प्रिया मिस्त्री, सुषमा महतो,विमल कुमार महतो, पूजा वानरा विद्यार्थियों ने कहा साइकिल खरीदने के लिए राशि खाता में क्रेडिट हो गया है जल्द ही नई साइकिल खरीदेंगे और अब वह समय पर विद्यालय आना-जाना प्रारंभ करेंगे विद्यार्थियों ने झारखंड सरकार को धन्यवाद कहा।