उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और समाजसेवी अमित दूबे ने अपनी दादी मां पुण्य तिथि पर गरीबों को बांटा कंबल

सोहावल अयोध्या ( सोहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परानापुर निवासी समाजसेवी व रिटायर्ड शिक्षिका स्व. कलावती के नाती उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमित दुबे ने गांवो में निवास करने वाले गरीब,असहाय,दिव्यांग जनों सहित वृद्धा आश्रम में पहुंचकर कंबल वितरण किया गया।

ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। छेदी रामनरेश एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट (केआरसी) के बैनर तले तहसीनपुर,किला, कपासी, दिनकरपुर,लहरापुर, वृद्धा आश्रम अरकुना,बरवा सहित दर्जनों गांवों में पहुंचकर अपनी टीम के साथ गरीब और असाहायों को कंबल बांटकर अपनी दादी मां का स्मृति दिवस मनाया। इस अवसर पर अधिवक्ता अभिषेक दूबे,अनिल तिवारी,आशीष शुक्ला,आदर्श दूबे कांहा,कुलदीप पासवान,प्रमोद कुमार,जयसिंह, सुभाष यादव,सतीश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अयोध्या में 09 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

अयोध्या ।जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का दिनांक 09 दिसम्बर 2023 को फैजाबाद दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित की गयी है । इसका शुभारम्भ प्रातः 10 बजे मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया जायेगा।

यह जानकारी अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र सिंह यादव ने दी है। इस क्रम में जिला जज के निर्देश पर उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने सभी मीडिया बन्धुओं से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रातः 10 से लोक अदालत के शुभारम्भ होने के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में उपस्थित रहकर होकर अपनी भागीदारी बनाने का कष्ट करें।

कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में होगा आयोजन

अयोध्या ।शासन के निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में अयोध्या एवं देवीपाटन मण्डल की संयुक्त रवी उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन दिनांक 14 दिसम्बर 2023 को डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय विवेकानंद ऑडिटोरियम अयोध्या में प्रातः 10 बजे से किया गया है।

मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सम्बंधित बैठक के लिए तैयारी के साथ भाग लेने आये तथा समय से सूचना भी उपलब्ध करायें। यह जानकारी संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन ने दी है।                                               

शादी अनुदान योजना के बारे में अयोध्या जिलाधिकारी ने दी जानकारी

अयोध्या ।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) निःसहाय, निर्धन तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पुत्री की शादी हेतु शादी अनुदान योजना के अंतर्गत एक पिता की अधिकतम दो पुत्रियों हेतु प्रति पुत्री 20000 रुपये अनुदान दिया जाता है।

इसके लिए शासन द्वारा जनपद अयोध्या को 464 लाभार्थियों हेतु धनराशि जारी की जा चुकी है। अभी तक कुल 136 लाभार्थियों को 27.20 लाख रुपए से लाभान्वित किया जा चुका है। योजना पूर्णतः ऑनलाइन है । आवेदन करने हेतु आवेदक एवं उसकी पुत्री के आधार नंबर की आवश्यकता है।

पंजीकरण करते समय दोनों आधार नंबर से कोई मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। जिस पर आवेदन करते समय ओटीपी प्राप्त होता है । ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करने के पश्चात आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है।

शादी के तिथि तक पुत्री की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन शादी की तिथि से 90 दिन पहले और 90 दिन बाद तक  portal https://www.shadianudan.upsdc.gov.in  पर किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक को अपने जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र एवं बैंक संबंधित विवरण की आवश्यकता पड़ती है।

ऑनलाइन आवेदन में गलत प्रविष्टि करने पर ऑनलाइन आवेदन निरस्त होने की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित आवेदक की होगी। ऑनलाइन आवेदन किसी भी जन सेवा केंद्र, लोकवाणी केंद्र, साइबर कैफे, निजी इंटरनेट या व्यक्तिगत स्मार्टफोन से किया जा सकता है।

ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट और उसके साथ समस्त संलग्नक जैसे कि जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, शादी का कार्ड की छाया प्रति इत्यादि संबंधित खंड विकास अधिकारी या संबंधित उप जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें ।

उक्त योजना के अंतर्गत जनपद अयोध्या में काफी कम आवेदन किया जा रहा है। अतः समस्त पात्र आवेदकों से अनुरोध है कि कृपया उक्त योजना का लाभ लेने हेतु पोर्टल पर अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने दिया निर्देश

अयोध्या ।जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा हज यात्रा 2024 हेतु आनलाइन आवेदन दिनांक 4 दिसम्बर 2023 से आरम्भ होकर अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2023 तक निर्धारित की गयी है।

तथा आनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इंडिया मुम्बई की वेबसाइट hajcommittee.gov.in  पर व मोबाइल ऐप हज सुविधा पर भरा जा सकेगा।

राजकीय आई टी आई में रोज़गार मेला 11 दिसंबर

अयोध्या ।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माॅडल कैरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई अयोध्या एवं कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टंबल ड्राई, नेट ऐप्स आदि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक एवं आईटीआई एवं डिप्लोमा तक है। मेले में प्रतिभाग करने के लिये आयु 18 से 45 वर्ष है, इच्छुक अभ्यर्थी sewayojan.up.nic.in  एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेला आई0डी0 8866 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं।

इच्छुक  अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।    

राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या पर जताया विरोध

अयोध्या।राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या पर श्री राम सेना/ कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कड़ा विरोध जताया है । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि पूरे देश का राजपूत प्रभु श्रीराम के चरणो की सौगंध ले कि जब तक हत्यारो को मिट्टी मे नही मिला दिया जाता तब तक प्रभु श्री राम जी हम राजपूतो की तरफ से 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मन्दिर मे विराजमान नही होगे ।

उन्होंने कहा कि अयोध्या व राजस्थान ही नही देश विदेश में जहां भी राजपूत भाई है किसी भी राजपूत भाई के घर दीपक नही जलेगा।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बालिकाओं के दल को झंडी दिखाकर किया रवाना

अयोध्या।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत शासन के निर्देशों के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा (1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2023) तक में राजकीय बालिका इंटर कालेज अयोध्या की 40 बालिकाओं का एक्सपोजर विजिट दिनांक 8 दिसम्बर 2023 को आंचलिक विज्ञान केन्द्र लखनऊ हेतु जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस विजिट से बालिकाओं को विज्ञान के विभिन्न विषयों को व्यावहारिक रूप से समझने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बालिकाओं को अपनी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बतायी।

उन्होंने कहा कि इस तरह की विजिट से बालिकाओं के आत्म विश्वास में वृद्वि होगी तथा उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी व संबंधित शिक्षक उपस्थित रहे।

कृषि विवि व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के बीच एमओयू

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अयोध्या के बीच एक एमओयू हुआ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से प्राचार्य जय प्रताप सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया।

इस एमओयू के तहत इस संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए समय-समय पर व्याख्यान, सेमिनार, वेबिनार के आयोजन कराए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति उन्मुखीकरण एवं विभिन्न कौशल प्रशिक्षण का मौका मिलेगा।

यह संस्थान छात्र-छात्राओं के लिए खेल में प्रतिभागिता के अवसर के साथ-साथ नई शिक्षा नीति से जोड़ने पर कार्य करेगा जिससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा।

वहीं दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय शोध कार्यों में मदद के साथ-साथ शिक्षण विधियों के विकास एवं मूलयांकन तकनीक विकसित करने में इस शिक्षण संस्थान का सहयोग करेगा।

दोनों पक्ष एक दूसरे के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग कर छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करेंगे। यह सभी सहयोग छात्र- छात्राओ को निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, कुलसचिव डा. पीएस. प्रमाणिक, प्राचार्य जय प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार मौजूद रहे।

विवि ने पाठ्यक्रमों के यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि घोषित की

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर संचालित पाठ्यक्रमों के यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन के लिए तिथि विस्तारित की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहितों को देखते हुए अंतिम तिथि घोषित की। 11 दिसम्बर, 2023 तक सम्बद्ध महाविद्यालय यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन कर सकते है।

 विवि के कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि एनईपी के अन्तर्गत स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकाॅम व परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमकाॅम पाठ्यक्रम के लिए यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन किए जाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

 महाविद्यालयों से अपेक्षा की जाती है कि उक्त तिथि तक रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि के बाद समस्त जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालयों की होगी। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस आशय की सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर अपलोड कर दी गई है।