saraikela

Dec 10 2023, 20:04

सरायकेला :विधायक सविता महतो ने स्व नकुल बेसरा के 71 वां जयंती पर किया माल्यार्पण

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर पारगाना चौक में रविवार को पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल की और से स्व नकुल बेसरा की 71 वां जन्म जयंती मनाया गया। 

इस दौरान विधायक सविता महतो शामिल होकर स्व नकुल बेसरा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस दौरान समाज के सभी लोगों ने बारी बारी से माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान लोग पारंपरिक संथाल परिधान में शामिल होकर एकजुटता का परिचय दिया।

 परगाना बाबा रामेश्वर बेसरा ने लोगों को समाज के प्रति जागरूक होकर एकजुट रहने का आव्हान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मामा केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, गुप्तेश्वर महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, प्रमुख गुरुपोदो मार्डी, श्यामल मार्डी, पंचान्न पातर, अमित सिन्हा, नरेन गोप, किसुन किस्कु, पशुपति बागची, मधु गोप आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

saraikela

Dec 10 2023, 12:59

अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा एम्पोवेमेंट केम्प सह विधिक जागरुकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन


सरायकेला : NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा एम्पोवेमेंट केम्प सह विधिक जागरुकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।

 ईचागढ प्रखण्ड कार्यालय में ग्रामीणों के बीच परिसंपत्ति(कुल 1538 लाभुक को 16245000 रुपये) का वितरण ACJM डाॅ0 रवि प्रकाश तिवारी के द्वारा किया गया। मौक़े पर प्रखण्ड कार्यालय के CO दीपक प्रसाद कर्मचारी BPO, निपेन प्रधान CDPO सुपरवऻईजर हेमंदिरी, जया बासुदेव पोद्दा, गौरांग कोचा मुखिया प्रतिनिधि सुधीर उरांव, जल सहिया करुणा गोप, रेखा मिश्रा ,सनम कुमारी एवं पीएलवी, कार्तिक गोप , सुबोध चन्द्र महतो, द्वारा किया गया.

 एवम आम जनता को पाक्सो ;(POCSO) Act, प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम, महिलाऔं के अधिकार से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।```

saraikela

Dec 09 2023, 18:24

अनुमंडलीय व्यवाहर न्यायालय चाण्डिल के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


सरायकेला : अनुमंडलीय व्यवाहर न्यायालय चाण्डिल के सभागार में झालसा के निर्देशानुसार सचिव सह अनुमण्डलीय न्यायिक दंडाधिकारी अमित आकाश सिन्हा के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सचिन्द्र नाथ सिन्हा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, चाण्डिल, बार एसोसियन के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। राष्ट्रीय लोक अदालत में समझोता के आधार पर काफ़ी केशों का निष्पादन किया गया |`

saraikela

Dec 09 2023, 18:22

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मिचौंग चक्रवात से किसानों की हुई भारी क्षति,सरकार से क्षतिपूर्ती की मांग


सरायकेला :कोल्हान के साथ सरायकेला जिला में विगत दिनों चक्रवात मिचौंग से मूसलाधार बारिश के कारण गरीब किसानों की वर्षो की मेहनत में पानी फिर गया उनका उपजाया हुआ धान की फसल खेतों में भारी मात्रा में पानी समा जाने के कारण धान की खड़ी फसल और कटाई धान पूरी तरह से नष्ट हो गया, जिसको देखते हुए आज आजसू पार्टी के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप में के नेतृत्व में प्रखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष राहुल महतो, प्रखण्ड उपाध्यक्ष शिवप्रसाद महतो, संगठन सचिव प्रदीप गिरी उपस्थित में एक ज्ञापन चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को सोफा गया ।

साथ ही जानकारी देते हुए दुर्योधन गोप ने कहा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अधिकांश लोग कृषि पर ही निर्भर रहते हैं और खेती से उनका परिवार का जीवन यापन चलते हैं, दूसरी ओर हाथी की आतंक और हाथी द्वारा धान की खेती को क्षत्रि पूर्ति कर दिए कुछ कुछ खेती में धान की फसल बचे है।

 उसको कटाई करने के बाद ईश्वर की कहर से आज क्षेत्र के किसान बहुत दुखी और चिंतित है की अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करें। महोदय से नम्र निवेदन है की इस विषय को संज्ञान में लेते हुए चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के गरीब किसान जिनका बारिश के कारण फसल नष्ट हो गए हैं एक सर्व द्वारा चिन्हित कर उन्हें क्षतिपूर्ति देने की कृपा प्रदान करें।

saraikela

Dec 09 2023, 16:02

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान पांच विद्यार्थियों को मिले सायकिल के लिए 4500 रुपये

सराईकेला:आप की सरकार आप के द्वार कार्यक्रम में आठवीं कक्षा के छात्र के बीच किया गया साइकिल वितरण।

पंचायत हेरमा प्रखंड राजनगर अंतर्गत कक्षा आठ में पढ़ रहे विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल में साइकिल वितरण योजना के तहत अच्छादित करते हुए 4500 रुपए प्रति विद्यार्थी को प्रतीक स्वरूप चेक प्रदान किया गया।

विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं पूनम महतो,प्रिया मिस्त्री, सुषमा महतो,विमल कुमार महतो, पूजा वानरा विद्यार्थियों ने कहा साइकिल खरीदने के लिए राशि खाता में क्रेडिट हो गया है जल्द ही नई साइकिल खरीदेंगे और अब वह समय पर विद्यालय आना-जाना प्रारंभ करेंगे विद्यार्थियों ने झारखंड सरकार को धन्यवाद कहा।

saraikela

Dec 08 2023, 20:17

सरायकेला:प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित समीक्षा बैठक सम्पन्न*

*

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनोज कुमार के अध्यक्षता तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, आयुक्त के सचिव श्री प्रेम कुमार तिवारी, अपर उपायुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी खरसावां विधानसभा श्री सुबोध कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों यथा झामुमो, भाजपा, राजद आदि के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा उपस्थित राजनीतिक दल के सदस्यों संग 18 वर्ष या से ऊपर आयु के सभी नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस दौरान बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 अंतर्गत स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिए बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर कैंपेन चलाकर नए मतदाताओं का निबंधन तथा मतदाता सूची में दर्ज जानकारी में सुधार आदि से संबंधित आवश्यक प्रपत्र प्राप्त किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि इस निमित्त सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अपील है कि वे सभी अपने स्तर से भी क्षेत्र में छूटे हुए योग्य नागरिकों का निबंधन करवाने हेतु आवश्यक पहल करें। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कैंपेन चलाकर 18 वर्ष आयु पूरा करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का निबंधन कार्य भी प्रगति पर है।

समीक्षा के क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानुराम नाग के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत सभी तीन विधानसभा में फॉर्म 6, 7 एवं 8 प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंनें बताया कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फॉर्म 6 के तहत 6899, फॉर्म 7 के तहत 4384 तथा 5517 आवेदन प्राप्त किया गया है। वही सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फॉर्म 6 के तहत 9201, फॉर्म 7 के तहत 5950 तथा फॉर्म 8 के तहत 4981 गया है। तथा खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फॉर्म 6 के तहत 3256, फॉर्म 7 के तहत 4245 तथा फॉर्म 8 के तहत 2914 आवेदन प्राप्त किया गया है। जिसपर आयुक्त नें अधिक से अधिक फॉर्म जनरेट करने हेतू कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करने तथा सभी निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को कार्यों का नियमित समीक्षा करने के निदेश दिए।

बैठक उपरांत प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा सरायकेला विधानसभा एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्र का अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्रीमती पारुल सिंह एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में निरिक्षण किया। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान संख्या 248 अपग्रेडेड हाई स्कूल दुगनी, (दाहिना भाग), मतदान संख्या 250 अपग्रेडेड हाई स्कूल दुगनी (बाया भाग), मतदान संख्या 244 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल मुड़िया (बायां भाग), मतदान संख्या 245 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल मुड़िया (दाहिना भाग), मतदान संख्या 242 अपग्रेडेड हाई स्कूल कोलाबिरा तथा सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 346 KBPSS (संजय चौक) तथा मतदान केंद्र संख्या 347 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सरायकेला पर संचालित कार्यों का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा संलग्न बूथों पर प्रपत्र-6, 7, 8 से संबंधित संपादित कार्य व अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लिया गया तथा क्षेत्र अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले या पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों का शत-प्रतिशत मतदाता सूची में निबंधन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

saraikela

Dec 08 2023, 19:58

सरायकेला :;उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं

*

सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। 

जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू पहुँचे लोगो से उपायुक्त द्वारा क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो उक्त समस्याओं के नियमानुसार निष्पादन को लेकर सम्बन्धित विभिगीय पदाधिकारी को निदेशित किया गया। 

आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, नीमडीह के गांव तिल्ला टोला जामडीह राशन कार्डधारीयों को पीडीएस डीलर के द्वारा में विगत पांच माह से राशन उपलब्ध ना करानें, गम्हरिया एवं आदित्यपुर में राशन वितरण में अनियमितता, राशनकार्ड में नाम जोड़ने, आपदा विभाग समेत अन्य समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनो पर उपायुक्त नें जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से वार्ता करते हुए खाद्य आपूर्ति संबंधित विभिन्न मामलों पर जाँचोपरान्त आवश्यक करवाई करने तथा राशन कार्डधारीयों को निर्धारित समयावधि में राशन वितरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

saraikela

Dec 08 2023, 19:47

सरायकेला : आगामी 09 दिसंबर 2023 को जिले के 05 प्रखंड तथा 02 नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में लगेगी आप की सरकार आप की द्वार कार्यक्रम की शि


 सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आगामी दिनांक 09 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को जिले के 05 प्रखंड के पांच पंचायत तथा 02 नगर निकाय क्षेत्र के 02 वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

उपायुक्त ने किया आह्वान की पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें।

 साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 09 दिसंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

▪️ सरायकेला- पांडरा

▪️ राजनगर-जोनबनी

▪️ गम्हरिया- बिरबांस

▪️ चांडिल -चौका

▪️ कुकडु-चौड़ा

▪️ नगर परिषद कपाली- संख्या - 10, ताज नगर रोड नंबर 3 हाशमी मोहल्ला

▪️ नगर निगम आदित्यपुर-वार्ड संख्या - 18, डब्लू टाइप पार्क आदित्यपुर

saraikela

Dec 08 2023, 19:38

सरायकेला : ईचागढ़ में 34 करोड़ एवं चांडिल में 18 करोड़ सहित कई योजनाओं का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शिलान्यास


सरायकेला : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को खरसावां में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ईचागढ़ विधानसभा में विकास कार्यों का झडी लगा दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन,विधायक दशरथ गगराई एवं ईचागढ़ विधायक सविता महतो के उपस्थिति में कुल 57 योजनाओं का शिलान्यास किया।

 इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करीब 100 सौ 59 करोड़ 61 लाख 47 हजार रूपए के लागत से बनने वाले योजना का आनलाईन शिलान्यास किया।

 ईचागढ़ विधानसभा के लाइफ लाइन कहे जाने वाले पातकुम-ईचागढ़- दुलमीडीह-लाबा कैनाल रोड करीब 16 किमी करीब 33 करोड़ 85 लाख के लागत से तथा चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल जो करीब 17 करोड़ 51 लाख, नीमडीह प्रखण्ड के रामनगर बांदू पथ से हेवेन से लावा होते हुए अंडा तक पथ,जामडीह रेलवे क्रासिंग से सिरका तक का सुदृढ़ीकरण तथा ईचागढ़ प्रखंड के सितु से हारतालडीह पथ का सुदृढ़ीकरण,झाडुवा से चोगा तक सुदृढ़ीकरण ,टीकर सिल्ली रोड़ से बंगाल बोर्डर भाया रघुनाथपुर तक पथ का सुदृढ़ीकरण तथा नीमडीह चालीयामा आरईओ रोड़,चांडिल प्रखण्ड के बीडीओ एवं सीओ आवासीय भवन निर्माण ,कुकड़ू प्रखंड के शहीद अजित धन्नजय चौक से बंगाल सीमा तक सड़क का विशेष मरम्मती कार्य ,लेटेमदा से जारगो पथ,तथा डेरे से रेलवे लाइन तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य,तथा चांडिल प्रखण्ड के एन एच 33 से खुंटी ग्राम में पथ का सुदृढ़ीकरण तथा चौका कंदरा पथ से तूलग्राम तक पथ का सुदृढ़ीकरण,तथा चिलगु से काटझोर तक पथ का सुदृढ़ीकरण तथा बांदु,बनकाटी, चाउलीबासा,रामगढ़,पाटा, कुईडीह,बनकाटी,गांगुडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया।

saraikela

Dec 08 2023, 15:48

जमशेदपुर: पोटका में हुई सड़क दुर्घटना में दो घायल.....


जमशेदपुर : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका थाना अंतर्गत हाता स्थित मुख्य सड़क पर दुर्घटना में दो युवक घायल,एक की स्थिति नाजुक।

जानकारी के मुताबिक यह युवक बाइक काफ़ी तेज रफ़्तार से चला रहें थें और सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में ठोकर मार दिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं एक युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, सूचना मिलते ही पोटका थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को तत्काल अस्पताल भेजवाया।