अभियान बसेरा 2 के तहत 16 भूमिहीनों को मिला भू बंदोबस्त पत्र
रोहतास: जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 16 भूमिहीन परिवारों को बसेरा 2 अभियान के तहत रविवार को बंदोबस्त पर्चा एवं दखल कब्जा दिलाया गया। राजस्व पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि वैसे परिवार जिनके पास आवास के लिए भूमि नहीं है चिन्हित कर भू बंदोबस्त कराया जा रहा है।
जिसमें आज दारानगर में सात, भदारा में तीन, जयंतीपुर पंचायत में दो, नौहट्टा पंचायत में तीन एवं तिलोखर पंचायत में एक लाभुक परिवार को भूमि पर्चा दिया गया है। वहीं अंचलाधिकारी राम प्रवेश राम ने बताया कि अभी तक नौहट्टा आंचल में एक हजार लाभुकों का चयन अभियान बसेरा 2 में किया गया है।
जिसमें 150 लोगों का प्रस्ताव अनुमंडल में भेजा गया है। साथ ही इस सप्ताह तक अनुमंडल में 300 लाभुक का प्रस्ताव भेजने का लक्ष्य है। शेष लाभुकों के लिए भी जमीन चिन्हित किया जा रहा है।
Dec 10 2023, 18:57