कन्नौज में एक सनकी पति ने गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस के सामने कबूल किया गुनाह
कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में एक सनकी पति की हैवानियत का मामला सामने आया है। जहां उसने अपनी पत्नी को कमरे में बंधक बनाकर लाठी से बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सनकी कातिल पति को हिरासत में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है तो वही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका गर्भवती भी थी।
आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली अंतर्गत ग्राम बैजू रामपुर निवासी 25 वर्षीय ऋषि कमल पुत्र यादराम कमल की शादी 24 फरवरी 2022 को कानपुर देहात के शिवराजपुर थाना अंतर्गत गांव काकूपुर निवासी 22 वर्षीय सोनी के साथ हुई थी। मृतका के मामा सुरेश व महेश ने उसकी शादी कराई थी। शुक्रवार देर शाम ऋषि ससुराल से पत्नी की विदा कराकर घर लाया था, इसके बाद सोनी छत पर बने एक कमरे में अपने कपड़े बदलने के लिए चली गई।
इस दौरान जब वह कमरे में बैठी चूड़ियां उतार रही थी तभी उसका पति ऋषि कमरे में घुस गया और अंदर से कुंडी बंद कर ली और फिर किसी बात को लेकर अचानक शटरिंग में लगनी वाली बल्ली के टुकड़े से सोनी की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से सोनी की चीख निकलने लगी। शोरगुल सुनकर घर में नीचे के हिस्से में मौजूद यादराम व उसकी पत्नी उर्मिला देवी ने छत पर पहुंचकर कमरा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन उसने कमरा नहीं खोला।
ऋषि कमल पर हैवानियत सवार थी और उसने पीट-पीटकर बेरहमी से अपनी पत्नी सोनी को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद ऋषि कमरे से बाहर निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और कातिल पति ऋषि कमल को हिरासत में लिय। पुलिस के सामने कैमरे पर कातिल ने खुद अपना गुनाह भी कबूल किया।
सात माह की गर्भवती थी मृतका सोनी
मृतका सोनी अक्सर ,अपने मायके चली जाती थी, गर्भवती होने के बाद वह अपने मायके में थी, इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच कहासुनी होती रहती थी । मृतका के माता-पिता का साया बचपन में ही सिर से उठ गया था। उसके मामा ने पालन-पोषण किया था और धूमधाम से भांजी की शादी ऋषि कमल के साथ की थी। लेकिन उनको क्या मालूम था कि एक दिन उनकी प्यारी भांजी की हत्या हो जाएगी । हत्या के बाद पुलिस हत्यारे पति को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। परिजनों ने बताया कि मृतका सोनी सात माह से गर्भवती थी, जो मायके से ससुराल आई ही थी कि किसी बात को लेकर उसके पति ने पीट-पीटकर हत्या कर दी ।
पुलिस ने दी यह जानकारी
तिर्वा पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद कन्नौज में थाना छिबरामऊ के अंतर्गत ग्राम बैजू रामपुर में एक व्यक्ति ने सूचित किया कि ऋषि कमल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है । इस सूचना पर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरने की कार्रवाई करते हुए आरोपीगणों को हिरासत मे लिया। परिवारीजनों को सूचित कर दिया गया है। पूछताछ मे यह बात प्रकाश में आई कि ऋषि कमल की अभी दस माह पूर्व शादी हुई थी । अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।
Dec 10 2023, 12:28