रोहतास: लूट व हत्याकांड में शामिल एक टॉप टेन अपराधी को रोहतास पुलिस ने किया गिरफ्तार
खबर बिहार के रोहतास जिले से है जहां लूट कांड व हत्या में शामिल एक टॉप 10 अपराधी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि शिवसागर थानान्तर्गत किरहिन्डी मोड़ के समीप बीते 18 मार्च को एक कोयला लदे ट्रक के लूट के क्रम में अपराधियों द्वारा ट्रक चालक की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस को ट्रक में अज्ञात शव लावारिस हालत में मिला। मामले में पुलिस ने शिवसागर थाने में कांड दर्ज कर घटना में शामिल अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु एक एक विशेष टीम का गठन किया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई।
गिरफ्तारी को लेकर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एसपी विनीत कुमार ने बताया कि बीते 18 मार्च को किरहिन्डी मोड़ के समीप शिवसागर थाने की पुलिस को एक ट्रक से अज्ञात शव बरामद हुआ था। शुरुआत में यह केस पूरी तरह ब्लाइंड था तथा शव की शिनाख्त नहीं हुई थी। हालांकि कोयला लदे एक ट्रक को लूटने के क्रम में अपराधियों द्वारा ट्रक चालक की हत्या की गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था।
एसपी ने बताया कि इस कांड का पहले ही उद्वेदन किया जा चुका है तथा लूट व हत्याकांड में शामिल 3 अपराधियों की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि चौथे अभियुक्त को भी गुप्त सूचना के आधार पर शिवसागर थाने की पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान डेहरी नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज वार्ड नंबर 29 निवासी राजमोहन सिंह के पुत्र कृष्णा यादव के रूप में की गई है। जो पूर्व में भी एक हत्या के केस में जेल जा चुका है।
एसपी ने कहा कि इस कांड का पूरा अनुसंधान किया जा चुका है तथा जल्द ही स्पीडी ट्रायल कराकर अभियुक्तों को सजा दिलाई जाएगी। वहीं पुलिस के गठित विशेष टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 09 2023, 17:20