ठंड में भी नहीं थमा डेंगू,रोज मिल रहे चार मरीज
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। चिकित्सकों का दावा था कि ठंड बढ़ने पर मच्छरों की तादाद घटेगी और डेंगू थम जाएगा। मगर ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू नियंत्रण नहीं हो रहा है। अक्टूबर माह में 125 मरीज मिले थे जबकि नवंबर माह में भी हर दिन चार लोग संक्रमित हो रहे हैं। अब तक 279 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर नियंत्रण के तापमान उपाय करने का दावा करता रहा। इसके बावजूद बीमारी पर रोक नहीं लग रही थी तो चिकित्सकों ने कहा कि ठंड बढ़ने पर डेंगू मच्छर के लार्वा नष्ट हो जाएंगे और संक्रमण रुक जाएगा। मगर ऐसा हुआ नहीं इस साल रिकाॅर्ड डेंगू मरीज मिले रहे हैं।
ठंड बढ़ने के बाद भी रोजाना डेंगू के मरीजों का मिलना जारी है। अक्टूबर व नवंबर माह में औसतन हर दिन चार डेंगू के संक्रमित मिले हैं जो विभाग के लिए चिंता का सबब बना हुआ है विभाग का दावा था इस इस साल डेंगू के संक्रमण रोकने के लिए भरपूर प्रयास किए गए। मगर ये दावे बेमानी साबित हुए हैं। सितंबर माह में जिले में केवल 24 डेंगू के मरीज मिले थे। अक्टूबर में 125 और नवंबर में उससे भी ज्यादा मरीज मिले। जुलाई और अगस्त माह की बात करें तो एक -एक मरीज पाए गए थे।
फिलहाल जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 279 पहुंच गई है।संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए संचालित योजनाओं पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा खर्च प्रचार- प्रसार होता है। पिछले साल डेंगू के 101 मामले सामने आए थे। इस साल इससे दुगने से ज्यादा लोग बीमार पड़े हैं। रोगियों के मिलने के बाद विभाग इलाके में सफाई और मच्छरमार दवाओं का छिड़काव कराता लेकिन डेंगू के लार्वा को नष्ट कराने की मुहिम नहीं चलाई गई। निगरानी के लिए रैपिड रेस्पांस टीम को लगाया गया है। लेकिन ज्ञानपुर,भदोही, ब्लॉक में लगातार रोगी मिल रहे हैं।
2018 में मलेरिया 596 , डेंगू 29
2019 में मलेरिया,400 डेंगू 11
2020 में मलेरिया 73 , डेंगू 00
2021 में मलेरिया 58 , डेंगू 39
2022 में मलेरिया 22 डेंगू 101
2023 में मलेरिया 18, डेंगू 279 मिल चुके हैं।
Dec 09 2023, 14:58