राजकीय आई टी आई में रोज़गार मेला 11 दिसंबर
![]()
अयोध्या ।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माॅडल कैरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई अयोध्या एवं कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं।
इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टंबल ड्राई, नेट ऐप्स आदि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक एवं आईटीआई एवं डिप्लोमा तक है। मेले में प्रतिभाग करने के लिये आयु 18 से 45 वर्ष है, इच्छुक अभ्यर्थी sewayojan.up.nic.in एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेला आई0डी0 8866 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।
Dec 08 2023, 18:29