जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने दिया निर्देश

अयोध्या ।जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा हज यात्रा 2024 हेतु आनलाइन आवेदन दिनांक 4 दिसम्बर 2023 से आरम्भ होकर अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2023 तक निर्धारित की गयी है।

तथा आनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इंडिया मुम्बई की वेबसाइट hajcommittee.gov.in  पर व मोबाइल ऐप हज सुविधा पर भरा जा सकेगा।

राजकीय आई टी आई में रोज़गार मेला 11 दिसंबर

अयोध्या ।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माॅडल कैरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई अयोध्या एवं कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टंबल ड्राई, नेट ऐप्स आदि कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक एवं आईटीआई एवं डिप्लोमा तक है। मेले में प्रतिभाग करने के लिये आयु 18 से 45 वर्ष है, इच्छुक अभ्यर्थी sewayojan.up.nic.in  एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेला आई0डी0 8866 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं।

इच्छुक  अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या मण्डल अयोध्या ने दी है।    

राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या पर जताया विरोध

अयोध्या।राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या पर श्री राम सेना/ कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कड़ा विरोध जताया है । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि पूरे देश का राजपूत प्रभु श्रीराम के चरणो की सौगंध ले कि जब तक हत्यारो को मिट्टी मे नही मिला दिया जाता तब तक प्रभु श्री राम जी हम राजपूतो की तरफ से 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मन्दिर मे विराजमान नही होगे ।

उन्होंने कहा कि अयोध्या व राजस्थान ही नही देश विदेश में जहां भी राजपूत भाई है किसी भी राजपूत भाई के घर दीपक नही जलेगा।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बालिकाओं के दल को झंडी दिखाकर किया रवाना

अयोध्या।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत शासन के निर्देशों के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा (1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2023) तक में राजकीय बालिका इंटर कालेज अयोध्या की 40 बालिकाओं का एक्सपोजर विजिट दिनांक 8 दिसम्बर 2023 को आंचलिक विज्ञान केन्द्र लखनऊ हेतु जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस विजिट से बालिकाओं को विज्ञान के विभिन्न विषयों को व्यावहारिक रूप से समझने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बालिकाओं को अपनी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बतायी।

उन्होंने कहा कि इस तरह की विजिट से बालिकाओं के आत्म विश्वास में वृद्वि होगी तथा उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी व संबंधित शिक्षक उपस्थित रहे।

कृषि विवि व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के बीच एमओयू

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अयोध्या के बीच एक एमओयू हुआ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से प्राचार्य जय प्रताप सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया।

इस एमओयू के तहत इस संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए समय-समय पर व्याख्यान, सेमिनार, वेबिनार के आयोजन कराए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति उन्मुखीकरण एवं विभिन्न कौशल प्रशिक्षण का मौका मिलेगा।

यह संस्थान छात्र-छात्राओं के लिए खेल में प्रतिभागिता के अवसर के साथ-साथ नई शिक्षा नीति से जोड़ने पर कार्य करेगा जिससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा।

वहीं दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय शोध कार्यों में मदद के साथ-साथ शिक्षण विधियों के विकास एवं मूलयांकन तकनीक विकसित करने में इस शिक्षण संस्थान का सहयोग करेगा।

दोनों पक्ष एक दूसरे के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग कर छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करेंगे। यह सभी सहयोग छात्र- छात्राओ को निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, कुलसचिव डा. पीएस. प्रमाणिक, प्राचार्य जय प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार मौजूद रहे।

विवि ने पाठ्यक्रमों के यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि घोषित की

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत स्नातक एवं परास्नातक स्तर पर संचालित पाठ्यक्रमों के यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन के लिए तिथि विस्तारित की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहितों को देखते हुए अंतिम तिथि घोषित की। 11 दिसम्बर, 2023 तक सम्बद्ध महाविद्यालय यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन कर सकते है।

 विवि के कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि एनईपी के अन्तर्गत स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकाॅम व परास्नातक स्तर पर एमए, एमएससी, एमकाॅम पाठ्यक्रम के लिए यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन किए जाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

 महाविद्यालयों से अपेक्षा की जाती है कि उक्त तिथि तक रजिस्ट्रेशन एवं वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि के बाद समस्त जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालयों की होगी। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस आशय की सूचना विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर अपलोड कर दी गई है।

डाॅ आम्बेडकर सामाजिक समरसता के प्रणेताः प्रो0 आशुतोष सिन्हा

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में बुधवार सायं बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो विनोद श्रीवास्तव एवं माइक्रोबायोलाॅजी के प्रो0 शैलेन्द्र कुमार द्वारा डाॅ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो आशुतोष सिन्हा ने डॉ. अम्बेडकर को सामाजिक समरसता का प्रणेता बताते हुए उनके द्वारा दलितों, पिछड़ों एवं शोषितों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए दिए विशेष योगदान की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया की बाबा साहेब जाति, धर्म, वर्ण, लिंग आदि के आधार पर किसी भी प्रकार के विभेदीकरण के सख्त खिलाफ रहे और इसके उन्मूलन के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया।

प्रो सिन्हा ने भारतीय संविधान में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय की व्यवस्था का सम्पूर्ण श्रेय डॉ. अम्बेडकर को देते हुए इसको उनका विशिष्ट योगदान बताया। कार्यक्रम में उन्होंने डॉ. अम्बेडकर को महान अर्थशास्त्री, प्रकांड विद्वान एवं महान राष्ट्रभक्त बताते हुए छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के साथ राष्ट्रहित में योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में प्रो विनोद श्रीवास्तव ने छात्रों को डॉ. अम्बेडकर के जीवन से सीख लेने एवं अन्याय के खिलाफ संघर्ष एवं उसका विरोध करने की बात कही। कार्यक्रम में माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के प्रो शैलेंद्र कुमार ने छात्रों से डॉ बाबासाहेब के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहीं।

उन्होंने डाॅ अंबेडकर के जीवन वृत्त पर विस्तृत चर्चा की। डॉ अलका श्रीवास्तव ने अम्बेडकर के जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया। कार्यक्रम में दिलीप पाल, मानसी सिंह, अहमद फराज सहित अन्य मौजूद रहे।

अविवि के तकनीकी संस्थान में छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट के लिए चयन प्रक्रिया शुरू

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें एन्वायटेबल कंपनी बंगलुरू के पांच विशेषज्ञों द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर छात्रों की चयन प्रक्रिया शुरू की गई। तीन चरणों में चलने वाली चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा कराई गई। इसके बाद के चरण में ग्रुप डिसक्शन व साक्षात्कार के उपरांत छात्रों के चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्लेसमेंट में संस्थान के निदेशक प्रो0 संत शरण मिश्र ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि एन्वायटेबल कंपनी के विशेषज्ञों के द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के पद चयन प्रक्रिया शुरू की गई है।

तीन चरणों में प्रक्रिया सम्पन्न होने उपरांत चयन किया गया जायेगा। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस चयन प्रक्रिया में कंपनी की ओर से शक्ति तिवारी, सतीश पटेल, अक्षत कुमार, विनय अग्रहारकर, विनय कुमार मिश्र और अभिषेक तिवारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ बृजेश भारद्वाज, इंजीनियर रमेश मिश्रा सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य की जारी हुई मौजूदा फोटो

अयोध्या।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण कार्य की वर्तमान तस्वीर की जारी। सोशल मीडिया के माध्यम से राम मंदिर निर्माण कार्य की तस्वीर और वीडियो जारी किया है। भगवान राम लला का मंदिर का निर्माण कार्य में प्रथम फ्लोर का निर्माण कार्य चल रहा है।

गर्भ ग्रह बन कर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।

फैज़ाबाद के अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

अयोध्या।फैज़ाबाद कचहरी के बहुमंजिला बिल्डिंग में दरार पड़ने से हड़कंप मच गया है । इस दौरान अधिवक्ताओं ने कार्यदाई संस्था के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कचहरी परिसर में बनी 10 मंजिला बिल्डिंग की दीवारों में आई दरार के चलते जज, अधिवक्ताओ और मुवक्किलो के खुद का जीवन संकट में पड़ गया है ।

अधिवक्ताओं का कहना है कि बिल्डिंग निर्माण करवाने वाली कार्यदाई संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज के कर्मचारियों एवं संबंधित उत्तर प्रदेश जल निगम यूनिट 44 के अभियंताओं के खिलाफ बिल्डिंग में इस्तेमाल किए गए मटेरियल की गुणवत्ता में भ्रष्टाचार की जांच करके कार्यवाही की जाए। बताया जाता है कि यह बिल्डिंग मार्च 2022 में तैयार हुई थी जिसमे करोड़ों की लागत लगी है ।