अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बालिकाओं के दल को झंडी दिखाकर किया रवाना
![]()
अयोध्या।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत शासन के निर्देशों के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा (1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2023) तक में राजकीय बालिका इंटर कालेज अयोध्या की 40 बालिकाओं का एक्सपोजर विजिट दिनांक 8 दिसम्बर 2023 को आंचलिक विज्ञान केन्द्र लखनऊ हेतु जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस विजिट से बालिकाओं को विज्ञान के विभिन्न विषयों को व्यावहारिक रूप से समझने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बालिकाओं को अपनी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बतायी।
उन्होंने कहा कि इस तरह की विजिट से बालिकाओं के आत्म विश्वास में वृद्वि होगी तथा उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी व संबंधित शिक्षक उपस्थित रहे।
Dec 08 2023, 18:06