कृषि विवि व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के बीच एमओयू
![]()
कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अयोध्या के बीच एक एमओयू हुआ। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से प्राचार्य जय प्रताप सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
इस एमओयू के तहत इस संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए समय-समय पर व्याख्यान, सेमिनार, वेबिनार के आयोजन कराए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति उन्मुखीकरण एवं विभिन्न कौशल प्रशिक्षण का मौका मिलेगा।
यह संस्थान छात्र-छात्राओं के लिए खेल में प्रतिभागिता के अवसर के साथ-साथ नई शिक्षा नीति से जोड़ने पर कार्य करेगा जिससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा।
वहीं दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय शोध कार्यों में मदद के साथ-साथ शिक्षण विधियों के विकास एवं मूलयांकन तकनीक विकसित करने में इस शिक्षण संस्थान का सहयोग करेगा।
दोनों पक्ष एक दूसरे के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग कर छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करेंगे। यह सभी सहयोग छात्र- छात्राओ को निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, कुलसचिव डा. पीएस. प्रमाणिक, प्राचार्य जय प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार मौजूद रहे।
Dec 08 2023, 18:04