नीलाम पत्र मामलों के निष्पादन के लिए कार्यशाला आयोजित
रोहतास। जिले में सरकारी राशि के गबन सहित बैंक लोन, बिजली बिल, कृषि ऋण आदि से संबंधित मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर राशि रिकवरी के लिए नीलाम पत्र न्यायालय में दायर वादों के निपटारे में तेजी लाने के लिए गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले के नीलाम पत्र न्यायालयों में हजारों मामले लंबित हैं। जिनसे करोड़ों रुपए की वसूली होनी है। कार्यशाला के दौरान निलाम पत्र वादों के अभिलेखों को राजस्व पर्षद, बिहार, पटना के https://borpdra.bihar.gov.in में पीडिआर एक्ट के आनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने हेतु रोहतास जिला अन्तर्गत सभी निलाम पत्र पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एडीएम ने कहा कि प्रत्येक निलाम पत्र अधिकारी तेजी से मामलों का डिस्पोजल करेंगे एवं सभी मामलों में सुनवाई की जाएगी। बैंक अधिकारी एवं नीलाम पत्र पदाधिकारीयों को समन्वय स्थापित कर मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी दायर नीलाम पत्रवाद में दोनों पक्षकारों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए छोटे राशि के मामलों को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक वाद का निष्पादन करें। जिससे लंबित मामलों के बोझ को जल्द कम किया जा सके। साथ हीं बैंक अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए एडीएम ने कहा कि राशि वसूली के मामलों में पूरा सहयोग करते हुए अधिकारी ससमय रिपोर्ट देंगे तथा मामलों में अपेक्षित गति नहीं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे सभी नीलाम पत्र अधिकारी अपने कर्मियों को मामलों के जल्द निपटारे हेतु प्रशिक्षित भी करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्त्ता चंद्र शेखर प्रसाद सहित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी, एवं जिला निलाम शाखा के कर्मी मौजूद रहे।
Dec 07 2023, 18:55