चांडिल अनुमंडल क्षेत्र गैर कानूनी कारोबार का बना हब, यहां कानून का नहीं,यहां अवैध कारोबार करने वालों का है राज


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र गैर कानूनी कारोबार का हब बन गया है. यहां कानून का नहीं, बल्कि अवैध कारोबार करने वालों का राज चलता है. यही कारण है कि टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे खुलेआम ट्रकों से अवैध रूप से कोयला उतारा जाता है और अन्य वाहनों से छड़, सीमेंट, स्पंज आयरन समेत अन्य सामग्री कटिंग की जा रही है. 

टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 हो या चांडिल-धनबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 32 दोनों मुख्य सड़कों के साथ ही चौका-कांड्रा सड़क, चौका-पातकुम सड़क और रांगामाटी-सिल्ली सड़क के किनारे अवैध कारोबारों का अड्डा कुकुरमुत्ते की तरह खुल गया है. कानून व्यवस्था को मुंह चिढ़ाता काला कारोबार क्षेत्र के लिए बदनुमा दाग बनता जा रहा है.

ढाई किलोमीटर में पांच अड्डा

होटलों और झाड़ियों की आड़ में काले कारनामों से धन कमाने की धंधेबाजों की ललक देखकर आम लोग आश्चर्य में हैं. बताया जा रहा है कि टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ईचागढ़ थाना के करीब ढाई किलोमीटर के क्षेत्र में पांच स्थानों पर अवैध कारोबार संचालित हो रहे हैं. दारुदा और नागासेरेंग साप्ताहिक बाजार के पास पुलिस की नाक के नीचे से धड़ल्ले से कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा है, लेकिन इस मामले में पुलिस अनजान हैं.

 नीमडीह थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह और आदरडीह में दो स्थानों पर बेरोकटोक गोरखधंधा चल रहा है. वहीं चौका थाना क्षेत्र में तो अवैध कारोबार अब उद्योग का रूप ले लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि खुलेआम किए जा रहे अवैध कारोबार की जानकारी क्या क्षेत्र की पुलिस को नहीं है या उनके संरक्षण में धंधा किया जा रहा है.

चांडिल में हो चुका है भंडाफोड़ 

चांडिल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन मिनी शराब फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हो चुका है. तीनों स्थानों में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाया जाता था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी क्षेत्र में और भी मिनी फैक्ट्री हो सकती है. क्षेत्र में चल रहे काले कारनामों के खिलाफ क्षेत्र के अमन पसंद लोग अब कोल्हान के डीआइजी से मिलकर इन गोरखधंधों पर रोक लगाने की मांग करने वाले हैं. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कई अमन पसंद लोगों के साथ जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने जल्द ही डीआइजी से मिलने की बात कही है.

 लोगों ने कहा कि काश हमारे क्षेत्र में भी कोई विधायक सरयू राय जैसे नेता होते जो अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाते.

सरायकेला :डीआइजी को पत्र सौंपकर डोडा के अबैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दालग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने नशीले पदार्थ डोडा के अबैध कारोबार बंद करने की मांग करते हुए बुधवार को कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी को एक पत्र सौंपा है।

डीआईजी को सौंपे गए पत्र में सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने कहा है कि बीते दो दिसंबर को पानला से अपने घर आने के दौरान चावलीबासा में एक मारूति वाहन पर कुछ लोगों द्वारा करीब पांच सात बोरा में संदिग्ध वस्तु लोड किया जा रहा था।जब मैं उन लोगों से बोरा के भरे वस्तु के बारे में पुछा तो वे लोग बताया बोरा में डोडा है और उनलोगों ने मेरे साथ धक्का मुक्की करके मारूति गाड़ी को लेकर फरार हो गया।

उन्होने कोल्हान डीआईजी को सौंपे पत्र में कहा है कि चार दिसंबर को शाम 4:58 बजे दिलिप साहू नामक व्यक्ति ने फोन के माध्यम से धमकी दिया कि डोडा के अबैध कारोबार के खिलाफ जो आवेदन दे रहे हो बहुत गलत कर रहे हो।

 सुधर जाओ वरना परिणाम भूगतने के लिए तैयार रहो। उन्होने डीआईजी से उक्त गाड़ी की जांचकर तथा डोडा कारोबारी दिलिप साहु पर कारवाई करने की मांग की है।

अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु एसडीपीओ को ज्ञापन 

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल थाना के दालग्राम गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को मांगपत्र सौंप कर दालग्राम गांव में अवैध महुआ शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। पत्र में लिखा गया है कि कुछ महीने पहले दालग्राम में शराब की बिक्री नहीं होता था। लेकिन वर्तमान समय में अवैध महुआ शराब की बिक्री खुलेआम चल रहा है। पत्र में लिखा गया है कि नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगिलोंग गांव से दालग्राम एवं आसपास गांव में अवैध महुआ शराब की आपूर्ति की जाती है। नीमडीह थाना के जुगिलोंग गांव में 15 से अधिक महुआ शराब चुलाई की भट्ठी है।

सरायकेला :घोड़ा नेगी, नदीशाई व कपाली में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक सविता महतो


Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी व ईचागढ़ प्रखंड के नदीशाई व कपाली नप के वार्ड संख्या 7 में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। घोड़ानेगी में शिविर का शुभारंभ विधायक सविता महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस दौरान विधायक सविता महतो ने चयनीत लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का विवरण किया और शिविर में लगे सभी स्टोलों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत अनुमंडल के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

 अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, कीकू महतो, अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव, दीपक प्रसाद,कपाली नप के कार्यपालक पदाधिकारी तर्निश कुमार हंस, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मुखिया पारुल उरांव, बादल उरांव, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, शेख फरीद, मो नौसाद, इनामुल हक, अमित सिन्हा, अधर महतो, हरेन महतो, कृष्ण सिंह मुंडा, लष्मीकांत मुंडा, राहुल वर्मा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

सरायकेला : सिंहभूम बंगीय एसोशिएसन का विजया मिलन समारोह।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सराईकेला: आदित्यपुर ओटोक्लस्टर में सिंहभूम बंगिय एसोशिसन समिति द्वारा विजया मिलन समारोह का आयोजन सम्पन हुआ। रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के साथ समिति की महिला सदस्य और बच्चो द्वारा आगमण गीत प्रस्तुत किया।

साथ ही कोलकत्ता के म्यूजिकल बैंड समां बांधकर सभागार में बैठे गेस्ट और मुख्य अथितियो का मन मोह लिया। 

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखण्ड बंग भाषी उन्यन समिति एवं बंगीय उत्सव कोल्हान अध्यक्ष श्री अचिन्तम गुप्त और सचिव राजेश राय को सिंहभूम बंगीय

 एसोसियन के सह सभापति क्रमश: श्री पलाश हाजरा और उतपल दत्ता ने पुष्पगुच्छ एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

 साथ ही सभापति श्री गौतम गांगुली ने आर्थिक रूप से कमजोर 11 वी के छात्रा मिस सरवस्ती सरदार को 7 हजार 100 सौ रूपए और अपुर संसार को 6 हजार 100 का चेक प्रदान किया गया।वहीं 12 छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको आर्थिक प्रोत्शाहन राशि प्रदान किया गया।  

समिति के सचिव श्री विस्वनाथ घोष ने कहा की बांग्ला संस्कृति का उन्नयन के साथ समाज के सभी वर्गो के लोगो को आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के बीच सहायता करना ही हमारा मुख्य उदेशबंगो

गिरिडीह:सरकारी अमीन से मापी कराकर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग,ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन


Image 2Image 3Image 4Image 5

गिरिडीह:जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत सेरुआ खेल मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में उपस्थित सीओ अविनाश रंजन को सेरुआ के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंप कर सेरुआ खेल मैदान का सरकारी अमीन से मापी करवाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने लिए एक ज्ञापन सौंपा है।

उक्त ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा कि सेरुआ खेल मैदान का स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। खेल मैदान 5 एकड़ 72 डिसमिल में है। अतिक्रमण होने से खेल मैदान संकरा हो गया है, जिससे बच्चों के साथ साथ युवाओं को खेल खुद करने में काफी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने सीओ से सरकारी अमीन से मापी करवा कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

मौके पर रविंद्र प्रसाद यादव, शिवपूजन यादव, अर्जुन मिस्त्री, उमेश यादव, अंकज सिंह, सीतो यादव, जयदेव सिंह, विपिन कुमार, अमित कुमार समेत कई उपस्थित थे।

सरायकेला : मुख्यमंत्री के आगमन हेतु जिले में हो रहे तैयारी का उपायुक्त नें लिया जायजा


Image 2Image 3Image 4Image 5

 संबंधित सभी पदाधिकारी को कार्य प्रतिनियुक्ति हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 सरायकेला : माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के 6 दिसंबर को खरसावां फुटबॉल मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रति नियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को सौपी गई जिम्मेदारियां का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारी को अपने अपने-अपने पंडालो में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को अपने-अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल की तैयारी में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए इस पर खास ध्यान रखा जाए, साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजना से संबंधित लगने वाले स्टॉल को ससमय लगवाने का भी निर्देश दिया।

 सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था,पेयजल आदि का पूर्ण इंतजाम करने की बात कही एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के विश्राम आदि की व्यवस्था हेतु परिषदन का भी निरीक्षण किया।

  इस मौके पर उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ,अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह ,ITDA निदेशक श्री संदीप दौराइबूरु,DSP चन्दन वत्स आदि मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति PLV कार्तिक गोप ने भेजा इलाज के लिए अस्पताल


सरायकेला :आनगाड़ा थाना निवासी आनन्द सिहं अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया ।  

Image 2Image 3Image 4Image 5

उसी रास्ते से जाने के दौरान PLV कार्तिक गोप ने घायल को पड़ा हुआ देखा और तुरंत 108 मे फोन कर गाड़ी को बुलाया और प्राथमिक उपचार के इलाज के लिए भेजा गया ,इस मे उनका सहयोग भुपेन चन्द्र महतो ने किया

एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी ,ट्रैक्टर पर सवार एक की मौत, 6 लोग हुए घायल


Image 2Image 3Image 4Image 5

बुंडू: अनुमंडल के दशम फॉल थाना क्षेत्र के रांची टाटा रोड पाँचा गांव के पास एनएच 33 पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया ट्रेक्टर पलट जाने से एक की मौत 5 से 6 लोग घायल हो गए।

 सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया घटना की जानकारी पाकर दशम फॉल थाना के पुलिस पहुंचे और पुलिस ग्रामीण मिलकर सारे घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया ।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में सारे लोग तैमारा बाजार से वापस अपने गांव पाँचा आ रहे थे उसी समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए ट्रैक्टर पलट गया ओर सारे लोग घायल हो गए और एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गया सारे लोग दशम फॉल थाना क्षेत्र के पाँचा गांव के रहने वाले हैं ।

सराईकेला: 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अबसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया।


Image 2Image 3Image 4Image 5



सरायकेला : अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय चाण्डिल से पुनर्वास नीचे कॉलोनी तक NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर दिनांक 17/9/2023 से 25/12/2023 तक, 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अबसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया। 

मौक़े पर मुख्य रूप से सचिव SDLSC-सह-एसडीजीएम प्रभारी न्यायाधीश श्री अमित आकाश सिन्हा अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी राजेश कुमार, हरिचरण राम, आनन्द कुमार , मनमोहन दास,अरुण महतो छक्कन लाल पटनायक नवल किशोर, एवं पीएलवी, कार्तिक गोप ,भुपेन चन्द्र महतो, रमजान अन्सारी एवं ग्रामीण मौजूद थे। 

कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पाक्सो (POCSO) Act, प्रायोजन एवं पालन योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम, महिलाऔं के अधिकार, कैदियों के अधिकार से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।```

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति PLV कार्तिक गोप ने भेजा इलाज के लिए अस्पताल

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :आनगाड़ा थाना निवासी आनन्द सिहं अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया ।  

उसी रास्ते से जाने के दौरान PLV कार्तिक गोप ने घायल को पड़ा हुआ देखा और तुरंत 108 मे फोन कर गाड़ी को बुलाया और प्राथमिक उपचार के इलाज के लिए भेजा गया ,इस मे उनका सहयोग भुपेन चन्द्र महतो ने किया