*देश का भविष्य बच्चों पर निर्भर है, बाबासाहब की शिक्षाओं का अनुसरण करें : डीएम*

ललितपुर। अम्बेडकर पार्क में भारतरत्न बोधिसत्व बाबासाहब डा.भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भाजपा राजकुमार जैन, प्रदीप चौबे एवं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाबासाहब देश के महानतम लोगों में से एक हैं। बाबासाहब ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के निचले स्तर पर जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए न्यौछावर कर दिया। उन्होंने तत्कालीन समय में लोगों को शिक्षित एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने का कार्य किया है।

बाबासाहब ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी मेधा के बल पर ख्याति प्राप्त की। जिलाधिकारी ने बाबासाहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को बाबासाहब की शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम बाबासाहब के बताये हुए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जिलाधिकारी ने मेधावी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों पर देश का भविष्य निर्भर करता है, सभी बच्चे बाबासाहब की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे बढ़ें। उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर बाबासाहब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबासाहब को सिम्बल ऑफ नोलेज के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने प्रत्येक क्षेत्र के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया है, हम सभी को उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए आगे बढऩा चाहिए। कार्यक्रम में दिनेशबाबू गौतम ने कहा कि बाबा साहब का पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित रहा। उन्होंने अपना पूरा जीवन छोटे वर्गों को समाज में समानता दिलाने के लिए संघर्ष में लगा दिया। उनके विचारों ने लाखों लोगों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बाबासाहब के चित्र पर अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा पुष्प अर्पित किये गए व संक्षिप्त गोष्ठी के माध्यम से भारतीय संविधान में बाबासाहब की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में सीओ मड़ावरा इमरान अहमद, जिला प्रोबेशन अधिकारी, ईओ नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अम्बेडकर पार्क में जिला संयोजक, अम्बेडकर महासभा दीपक गौतम के संयोजन से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डा.खेमचन्द्र वर्मा, कन्हैयालाल यादव, डा.रामूकान्त, नेपाल सिंह यादव, जानकी अहिरवार पार्षद, अर्चना गौतम, हरगोविन्द अहिरवार, बृजेन्द्र सिंह यादव, चांदनी, हरिशंकर अहिरवार (बंटी), दीपक अहिरवार, आनन्दस्वरुप रजक, अमर सिंह बुन्देला मौजूद रहे। संचालन रामकृष्ण कुशवाहा एड. ने तथा आभार दीपक अहिरवार ने किया।  

*सीमंधर जिनालय में सिद्धचक्र मंडल विधान की धूम*

ललितपुर। पुराना नझाई बाजार में स्थित सीमंधर जिनालय में पिछले तीन दिन से श्रीसिद्धचक्र मंडल विधान की आराधना चल रही है। इसमें सिद्ध भगवानों के गुणों का वर्णन कर उन जैसा बनने के लिये अघ्र्य समर्पित किये जा रहे हैं।

बुधवार को सुबह से ही संगीतमय विधान शुरू हो गया जिसमें इन्द्र इन्द्राणियों के साथ श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। विधान का आयोजन श्री सीमंधर जिनालय के महिला मुमुक्षु मंडल द्वारा किया जा रहा है। जिसमें जबलपुर से आये विद्वान पं.राजेन्द्र जैन तथा भोपाल से आये पं.सुनील कुमार धवल और पं.अनिल धवल द्वारा विधान का संगीतमय संचालन किया जा रहा है।

स्थानीय विद्वानों में पं.कैलाश चन्द्र जैन 'अचलÓ, पं.भानुकुमार जैन, विदुषी कमलश्री नायक आदि का सानिध्य है। ट्रस्ट अधक्ष दादा बाबूलाल दिवाकर के आशीर्वाद से यह आयोजन सामूहिक रूप से किया जा रहा है।

सौधर्म आदि पाँच इन्द्रों में डॉ.महेन्द्र जैन, अक्षय टडैया, अनुराग जैन बानौनी, संजय पटवारी, सुमेर चौधरी शामिल हैं। जाप की व्यवस्था आशीष पुजारी, समकित पुजारी, अंकित कठरया, प्रखर टडैया, सौरभ पुजारी, राकेश अनौरा आदि के द्वारा की जा रही है। विधान के दौरान दिन में तीन बार श्रद्धालुओं को प्रकाण्ड विद्वानों के प्रवचन का लाभ मिल रहा है।

इस दौरान मंत्री ऋषभ टडैया, लता टडैया, हेमलता जैन, सरोज दिवाकर, अंतिम जैन, श्रषभ पंडितजी, अभय टडैया आदि विधान में अघ्र्य समर्पण कर रहे हैं।विराधना से प्रभावना नाटिका ने किया भाव विभोर

बुधवार को श्रीवीतराग विज्ञान पाठशाला के बच्चों द्वारा एक सजीव नाटिका 'विराधना एवं प्रभावनाÓ का मंचन किया गया। इस नाटिका को देखकर श्रद्धालुजन भाव विभोर हो गये। उन्हें धर्म और अधर्म का अन्तर समझ आ गया।

विधान में आनंद

श्रद्धालुओं का दावा है कि उन्हें संगीतमय विधान करने में जो आनंद आ रहा है वैसा आनंद दुनियाँ में कहीं नहीं मिल सकता। विधान कर्ता विधान के दौरान ही आनंद मगन होकर उठकर तालियाँ बजाते हुये झूमने लगते हैं।

*प्रशिक्षणार्थियों को सामग्री वितरण*

ललितपुर। उ.प्र. कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जनपद ललितपुर में संचालित प्रशिक्षण प्रदाता वे लाइन मैनेजमेंट प्रा.लि.के प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों को धर्मवीर कुशवाहा, रजनी रजक व एम.आई.एस.मैनेजर आरिफ खान के द्वारा ड्रेस व पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

इसके अलावा प्रशिक्षार्थियों को नियमित उपस्थिति दर्ज करने के साथ साथ मार्गदर्शन भी किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार की नीति के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर नये सिरे से अपना कार्य स्थापित करें। उक्त कार्यक्रम में सेंटर मैनेजर गौरव जैन के साथ प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

*बिना पुख्ता कारण के किसी शिक्षक पर न हो कार्यवाही : आरती सिंह कुशवाहा*

ललितपुर। महिला शिक्षक संघ के तत्वाधान में जिले के नवांगतुक बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव स्वागत करते हुये शिष्टाचार भेंट की गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा द्वारा मांग की गई की किसी भी शिक्षक के खिलाफ बिना किसी पुख्ता कारण के कोई कार्यवाही न की जाए। शिक्षक को अपनी बात रखने का मौका दिया जाए।

विगत कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग में निरीक्षण छापेमारी की तरह किए जा रहे है। निरीक्षण के लिए आए अधिकारीगण सकारात्मक दृष्टिकोण से निरीक्षण करेंगे तो शिक्षक भी पूर्ण मनोयोग और ऊर्जा से कार्य कर सकेंगे और अपने जिले को निपुण जिला बना सकेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया कि उन्हें अपने शिक्षकों पर विश्वास है।

केवल दस प्रतिशत शिक्षक है जो अपने दायित्वों का निर्वहन सही से नहीं कर रहे है। शिक्षक पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करे। किसी के भी खिलाफ कोई अनैतिक कार्यवाही नही की जायेगी।

इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश राठौर, उपाध्यक्ष ऋतु रिछारिया, मीनाक्षी राजपूत, शशिलता, संगठन मंत्री बबीता रिछारिया, रजनी ओझा, सीता सूर्यवंशी, मीडिया प्रभारी सुखदा अग्निहोत्री, सदस्य नीतू, अंश, मीनाक्षी आदि उपस्थित रही।

*कारागार में बंदियों को स्वास्थ्य के प्रति किया सचेत*

ललितपुर। जिला कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये सीएमओ डा. इम्तियाज अहमद एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डा.आर.एन. सोनी, चिकित्साधिकारी जिला कारागार डा.विजय द्धिवेदी, अधीक्षक जिला कारागार लाल रत्नाकर, डा.राजेश भारती ने दीप प्रज्जलित कर एकीकृत एस.टी.आई., एच.आई.वी., टी.बी. एवं हिपेटाइटिस के निदान हेतु 02 दिवसीय विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया।

जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा इस अवसर पर बंदियों को यौन जनित रोगों एच.आई.वी., टी.बी. एवं हिपेटाइटिस से बचाव के उपाय तथा परीक्षण में संक्रमित पाये जाने की दशा में नियमित उपचार प्राप्त करने के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त बंदियों को यौन जनित रोगों एच.आई.वी. से बचाव के उपाय एवं समय-समय पर जांच कराने के सम्बंध में बताया गया। एस.टी.आई. क्लीनिक द्वारा संक्रमित बंदी महिलाओं को औषधि उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की गयी। उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग से टीबी-एच.आई.वी. कॉर्डिनेटर मनोज गुप्ता, काउंसल राजकुमारी, अतुल करौसिया, लैब टैक्नीशियन अरविन्द शर्मा, मनीष पटवारी, विकास सेन, महेन्द्र पटेल, टीबीएचवी विकाश कुमार श्रीवास्तव, एसटीएलएस अमित बाजोरिया, फार्मासिस्ट विनोद कुमार, दिशा यूनिट से रितु पांडे, शैलेन्द्र यादव, एनजीओ शुभेक्षा से राममोहन, बद्री एवं जिला कारागार का स्टॉफ उपस्थित रहा।

मनीषा जैन को मानवाधिकार युवा जिलाध्यक्षा का सौंपा प्रभार

ललितपुर। जिले के वरिष्ठ नेता अरविन्द सिंघई की पुत्री मनीषा जैन (सुमी) को मानवाधिकार युवा जिलाध्यक्षा का कार्यभार दिया गया। झांसी में पेंशनर कार्यालय पर राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन भारत की बैठक हुई। जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्नीलाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती माता की फोटो पर माल्यार्पण किया।

 उनके साथ आये हुए अतिथि कैप्टन राजेश शर्मा प्रमुख सचिव भारत, विजय सिंह गुर्जर संभाग प्रमुख ग्वालियर चंबल, एस.पी.शर्मा संयुक्त सचिव म.प्र., डा.तशीलदार सिंह गुर्जर महामंत्री, राष्ट्रीय म.प्र. अंचल अड्जरिया संयोजक, संजय बामी राष्ट्रीय डायरेक्टर, सर्वेश कुमार पटेल राष्ट्रीय पर्यवेक्षक भारत एवं उ.प्र. अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

ललितपुर जिले से आई मनीषा जैन (सुमी) को ललितपुर जिले का कार्यभार सौंपा गया। साथ ही सैकड़ों की संख्या में उपस्थित पदाधिकारियो ने मनीषा जैन सुम्मी का पुष्प बरसाकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रथम यू.पी.ग्रामीण बैंक से रिटायर रीजनल ऑफिसर वीरेंद्र कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सह संयोजक की जिम्मेवारी सौंपी गई।

 प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पटेल ने कहा कि मनीषा जैन को कई अवार्ड प्राप्त हुए है उनके मनोनयन से सम्पूर्ण बुंदेलखंड में राष्ट्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली भारत को बल मिलेगा। महिलाओं को उनके अधिकार मिलना ही चाहिये। 

अब इस कार्य को हमारी संगठन की नवीन ललितपुर पूरी निष्ठा से आगे बढ़ायेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्नीलाल शर्मा पूर्व मंत्री रहे। अध्यक्षता राजेन्द्र सहारिया जिलाध्यक्ष झांसी ने की।

विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

ललितपुर। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के तत्वाधान में चिकित्सकों तथा अन्य संबंधित स्टाफ के लिये एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ओैरिएंटेशन वर्कशाप का आयोजन किया गया। 

इस दौरान चिकित्सकों को टीकाकरण के द्वारा बचाव की जा सकने वाली बीमारियों यथा मिजिल्स, रूबेला, पोलियो एवं डिप्थीरिया तथा टिटनेस, नियमित टीकाकरण आदि के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।

 सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों के टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी से वैक्सीन प्रीवेंटेबल रोगों से बचाव में मदद मिलेगी। यदि बच्चा टीकाकरण से प्रतिरक्षित है तो उसे बीमारी जल्दी नही पकड़ेगी। 

समस्त चिकित्सकों एवं टीकाकरण कर्मियों को टीकाकरण की अधुनांत जानकारी होना अत्यन्त आवष्यक है। उन्होने आगामी 10 दिसम्बर से षुरू होने वाले पल्स पोलियों अभियान के सफल संचालन के लिये सभी से सहयोग से अपील की। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. शिव प्रकाश ने टीकाकरण के दौरान दिये जाने वाले 04 महत्वपूर्ण सन्देशों के बारे में जानकारी दी। 

डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हैल्थ एक्सपर्ट डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि मिजिल्स, रूबेला, पोलियो एवं डिप्थीरिया तथा टिटनेस, नियमित टीकाकरण के बारे में प्रषिक्षण देते हुये बताया कि टीकाकरण की जानकारी सभी को होना आवष्यक है, बच्चों का टीकाकरण समय पर कराना जरूरी है। 

उन्होने ने बताया कि बच्चों को टीका कब-कब लगाया जाना है, इसके लिये टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखना आवष्यक है। इस दौरान एसएमओ डब्लूएचओ डा.सुमित बघेल, अषोक दुबे, डब्लूएचओ फील्ड मॉनीटर, डीपीएम रजिया फिरोज, बाल रोग विषेशज्ञ डा.डी.बी.सिंह, डा.चन्दा किचौलिया एवं विभिन्न ब्लॉको से आये चिकित्सा अधीक्षक एवं बीपीएम/बीसीपीएम तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बिरधा में किया गया विधान से समाधान कार्यक्रम का आयोजन

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशानुसार सचिव कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में पंचायत भवन विरधा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर एवं राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के तत्वाधान में विधान से समाधान कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं के खिलाफ अपराध पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में अपर जिला जज/सचिव कुलदीप सिंह, तहसीलदार चन्द्रकान्त तिवारी, चौकी इंचार्ज प्रवीण गिरी, रिर्सोस पर्सन सुश्री निधि सिंह व पूजा रैकवार ने महिलाओं को कानून में पुरूषों के बराबर अधिकार दिये गये है। उनके द्वारा घेरलू हिंसा कानून, लैंगिक उत्पीडऩ से संबंधित कड़े कानूनी प्रावधान, हिन्दू उत्राधिकार अधिनियम में महिलाओं को बराबर साम्पत्तिक अधिकार निशुल्क विधिक सहायता, पीडि़त प्रतिकर योजना आदि विषयों पर जानकारी दी गयी। 

महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के संबंध में चल रही सरकारी योजनाओं बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, सुमंगल योजना, मातृत्व लाभ-योजना की जानकारी दी गयी और आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहनों से संबंधित ई-चालान, आपराधिक शमनीय वाद, बैंक वसूली वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, पारिवारिक/वैवाहिक मामलें , मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, विद्युत अधिनियम, स्टाम्प अधिनियम, श्रम अधिनियम, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, उपभोक्ता फोरम के वाद, स्थायी लोक अदालत में लंबित वाद, नगर पालिका टैक्स वसूली वाद, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान वाद, दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम के अधीन बांट माप वाद, आयकर, वाणिज्य कर, जलकर, वन अधिनियम, सेवा संबंधी वाद, चेक बाउन्स के मामलें आदि के अन्तर्गत लंबित वादों एवं अन्य वादों के निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किये जायेगें।

 वादकारीगण से अनुरोध है कि वे अपने लंबित वादों को आपसी सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित कराना चाहते हों तो 09 दिसम्बर 2023 को समय 10 बजे जनपद न्यायालय परिसर में उपस्थित होकर अपने वादों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें। इस दौरान चेतराम निरंकारी एड., शब्बीर खां मंसूरी, जयराम प्रतिनिधि प्रोवेशन कार्यालय, रोहित राठौर, विकास एवं महिलायें उपस्थित हुये। शिविर का संचालन रामगोपाल अहिरवार पैनल लॉयर ने व आभार ग्राम प्रधान विरधा मीरा देवी ने व्यक्त किया।

गिरार खनिज ब्लाक की नीलामी जनपद के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि : डीएम

ललितपुर। जिला खान अधिकारी ने बताया है कि जनपद की मडावरा तहसील के गिरार क्षेत्र स्थित बहु प्रतीक्षीत लौह अयस्क एवं स्वर्ण धातु के खनिज ब्लाक की नीलामी सफलतापूर्वक सम्पनन हुयी। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि खनिज आधारित गिरार ब्लाक के आक्शन होने से क्षेत्र में खनिज आधारित औघोगिक इकाइयों की स्थापना होगी, जिससे जनपद के अत्यन्त पिछड़े क्षेत्र में रोजगार की बड़ोत्तरी होगी।

यह जनपद के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जिला खान अधिकारी ने कहा कि गिरार खनिज ब्लाक यू.एन.एफ.सी. जी-4 स्तर का है, जिसको कंम्पोजिट लाइसेंस पर आक्शन किया गया है। चयनित कम्पनी द्वारा पहले आवश्यक एन.ओ.सी. प्राप्त कर अन्वेषण कार्य किया जायेगा, फिर खनन कार्य हेतु प्रस्तावित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर 2023 को भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उ.प्र. द्वारा जनपद में स्थित खनिज ब्लाक को कम्पाजिट लाइसेंस पर देने के लिये आॅनलाईन ग्लोबल टेण्डर आंमत्रित किये गये थे। सर्वाधिक मूल्य लगाने के कारण यह ब्लाक गोवा की कंपनी फर्मेन्टो रिसोर्स के पक्ष में स्वीकृत हुआ है। कम्पोजिट लाइसेंस में प्रथम 02 वर्ष में कम्पनी एक्सपलोरेशन कार्य कर खनिज संसाधन की पुष्टि कर खनन कार्य प्रस्तावित करेगी।

फर्मेन्टो रिसोर्स, पणजी गोवा खनिज अन्वेषण मिनरल प्रोसेसिंग आदि का कार्य करती है। गिरार में उपस्थित लौह अयस्क बैन्डेड हेमाटाइट क्वाटर्जाइट (बी.एच.ओ.) प्रकार की चट्टानों में मिलता है, जिसकी स्ट्राइक लेंथ लगभग 3.5 किमी0 है, जो कि ई-डब्ल्यू ट्रेंडिंग करती है। गिरार बरवार क्षेत्र स्थित लौह अयस्कं एवं स्वर्ण धातु के भण्डार में अन्वेषण का कार्य भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उ.प्र. द्वारा किया गया है। जिसमें लगभग 44 बोरहौल कर खनिज की मात्रा का निर्धारण किया गया है। खनिज ब्लाक में 25-30 प्रतिशत ग्रेड का आयरन ओर आंकलित किया गया है। ब्लाक का कुल क्षे. 231.175 हे. है। आयरन फार्मेशन की क्वाटर्ज वेनस में स्पोराडिक गोल्ड मिनरलाइजेशन भी मिलता है। इस लो ग्रेड आयरन ओर को बेनिफिशिएशन द्वारा 67.30 प्रतिशत आयरन तक सांद्रित किया जा सकता है और स्टील निर्माण में प्रयुक्त किया जा सकता है।

युवा मतदाता प्रजातंत्र के महापर्व में भागीदार बनें : अक्षय त्रिपाठी

ललितपुर। स्वीप कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाता शपथ एवं जागरूकता रैली का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत व बैज एवं कैप पहनाकर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत, नृत्य एवं लघु/एकांकी नाटिकाओं की प्रस्तुति दी एवं वोटर हेल्प लाइन एप के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बच्चों ने आज मतदाता जागरूकता आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है, उन सभी को बधाई। सभी बच्चे यह सुनिश्चित कर लें कि आपके घर में सभी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में हों।

सभी नए मतदाता मतदान करें और अपने परिवार और आसपास के लोगों को प्रजातंत्र के महापर्व में भागीदार बनने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलायी तथा जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली जीजीआईसी, कचहरी चौराहा, वर्णी चौराहा होते हुए घण्टाघर से वापस जीजीआईसी पर समाप्त हुई। रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं के द्वारा नगरवासियों को मतदान हेतु जागरुक किया। रैली में जीआईसी, जीजीआईसी, वर्णी जैन इण्टर कॉलेज, पीएन इण्टर कॉलेज, नगर पालिका इण्टर कॉलेज, सुधा सागर बालिका इण्टर कॉलेज, रघुवीर सिंह डिग्री कॉलेज, नेहरु महाविद्यालय, प्रशिक्षण महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय, दीपचन्द्र महाविद्यालय, विद्यासागर कन्या महाविद्यालय सहित अन्य इण्टर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि जो बच्चे 18 वर्ष के हो गए हैं, वे मतदान करने के साथ साथ लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित भी करें। उन्होंने बच्चों को वोटर हेल्प लाइन एप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने व टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में बताया। मतदाता सूची में नाम जोडऩे, पृथक करने व संशोधन हेतु बूथों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, इसके साथ ही वोटर हेल्प लाइन ऐप के माध्यम से भी उक्त परिवर्तन मतदाता स्वयं कर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक/जनपदीय नोडल अधिकारी स्वीप ओपी सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के विद्यालयों में मतदान जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव, भारत स्काउट गाइड, उ.प्र. जयशंकर प्रसाद द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव, प्रिंसिपल जीआईसी/जीजीआईसी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।