saraikela

Dec 05 2023, 19:20

सरायकेला : मुख्यमंत्री के आगमन हेतु जिले में हो रहे तैयारी का उपायुक्त नें लिया जायजा


 संबंधित सभी पदाधिकारी को कार्य प्रतिनियुक्ति हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 सरायकेला : माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के 6 दिसंबर को खरसावां फुटबॉल मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रति नियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को सौपी गई जिम्मेदारियां का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारी को अपने अपने-अपने पंडालो में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को अपने-अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल की तैयारी में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए इस पर खास ध्यान रखा जाए, साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजना से संबंधित लगने वाले स्टॉल को ससमय लगवाने का भी निर्देश दिया।

 सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था,पेयजल आदि का पूर्ण इंतजाम करने की बात कही एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के विश्राम आदि की व्यवस्था हेतु परिषदन का भी निरीक्षण किया।

  इस मौके पर उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ,अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह ,ITDA निदेशक श्री संदीप दौराइबूरु,DSP चन्दन वत्स आदि मौजूद थे।

saraikela

Dec 05 2023, 19:02

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति PLV कार्तिक गोप ने भेजा इलाज के लिए अस्पताल


सरायकेला :आनगाड़ा थाना निवासी आनन्द सिहं अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया ।  

उसी रास्ते से जाने के दौरान PLV कार्तिक गोप ने घायल को पड़ा हुआ देखा और तुरंत 108 मे फोन कर गाड़ी को बुलाया और प्राथमिक उपचार के इलाज के लिए भेजा गया ,इस मे उनका सहयोग भुपेन चन्द्र महतो ने किया

saraikela

Dec 05 2023, 18:35

एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी ,ट्रैक्टर पर सवार एक की मौत, 6 लोग हुए घायल


बुंडू: अनुमंडल के दशम फॉल थाना क्षेत्र के रांची टाटा रोड पाँचा गांव के पास एनएच 33 पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया ट्रेक्टर पलट जाने से एक की मौत 5 से 6 लोग घायल हो गए।

 सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया घटना की जानकारी पाकर दशम फॉल थाना के पुलिस पहुंचे और पुलिस ग्रामीण मिलकर सारे घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया ।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में सारे लोग तैमारा बाजार से वापस अपने गांव पाँचा आ रहे थे उसी समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए ट्रैक्टर पलट गया ओर सारे लोग घायल हो गए और एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गया सारे लोग दशम फॉल थाना क्षेत्र के पाँचा गांव के रहने वाले हैं ।

saraikela

Dec 05 2023, 18:32

सराईकेला: 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अबसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया।




सरायकेला : अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय चाण्डिल से पुनर्वास नीचे कॉलोनी तक NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर दिनांक 17/9/2023 से 25/12/2023 तक, 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अबसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया। 

मौक़े पर मुख्य रूप से सचिव SDLSC-सह-एसडीजीएम प्रभारी न्यायाधीश श्री अमित आकाश सिन्हा अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी राजेश कुमार, हरिचरण राम, आनन्द कुमार , मनमोहन दास,अरुण महतो छक्कन लाल पटनायक नवल किशोर, एवं पीएलवी, कार्तिक गोप ,भुपेन चन्द्र महतो, रमजान अन्सारी एवं ग्रामीण मौजूद थे। 

कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पाक्सो (POCSO) Act, प्रायोजन एवं पालन योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम, महिलाऔं के अधिकार, कैदियों के अधिकार से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।```

saraikela

Dec 05 2023, 18:05

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति PLV कार्तिक गोप ने भेजा इलाज के लिए अस्पताल

सरायकेला :आनगाड़ा थाना निवासी आनन्द सिहं अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया ।  

उसी रास्ते से जाने के दौरान PLV कार्तिक गोप ने घायल को पड़ा हुआ देखा और तुरंत 108 मे फोन कर गाड़ी को बुलाया और प्राथमिक उपचार के इलाज के लिए भेजा गया ,इस मे उनका सहयोग भुपेन चन्द्र महतो ने किया

saraikela

Dec 05 2023, 17:35

सरायकेला : जेएआरडीसीएल के रवैये से क्षुब्ध हटाए गए सफाईकर्मी धरने पर बैठे, झारखंड मजदूर यूनियन का मिला समर्थन।


सरायकेला : जिला के कांड्रा में झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी, सुरक्षा उपकरणों, पीएफ और इएसआई की सुविधा प्रदान करने की मांग करना कांड्रा स्थित जेएआरडीसीएल के अधीन कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को महंगा पड़ गया है. 

इन सफाई कर्मियों को उनकी जायज मांग पूरा करने की बात छोड़िए उल्टे सड़क निर्माता कंपनी ने नाराज होकर 43 से ज्यादा सफाई कर्मियों को कार्य मुक्त कर दिया है और टॉल रोड की साफ- सफाई की व्यवस्था पूरी तरह राम भरोसे छोड़ दी गई है. इससे टॉल रोड में जगह- जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सड़के पूरी तरह से धूल के आगोश में समा गई हैं.

 इधर जेएआरडीसीएल के इस रवैया से नाराज होकर काम से हटाए गए सफाई कर्मी सोमवार को कांड्रा स्थित टॉल प्लाजा के ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए ।

saraikela

Dec 05 2023, 12:54

जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्याकांड पर झारखंड हाईकोर्ट के स्वत संज्ञान पर आज हुई सुनवाई

धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह के हुए हत्याकांड पर झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा स्वत संज्ञान पर आज सुनवाई की गई। वर्चुअल रूप से उपस्थित जेल आईजी से मुख्य न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाले खंडपीठ ने यह जानना चाहा कि किस प्रकार की प्रशासनिक चूक हुई की जेल के भीतर हथियार पहुंचा और अमन सिंह की हत्या की गई। 

मौखिक रूप से खंडपीठ ने कहा कि यह हत्या एक बड़े साजिश की ओर इशारा करती है। इसकी जांच एसआईटी से कराई जानी चाहिए। 

जेल में बंद अमन सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद अब इस मामले में सवाल कई उठ रहे है। वही हत्या में इस्तमाल हथियार का बरामद नही होना नही होना यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है। हालाकि इस पर जेल आईजी के द्वारा बताया गया कि इस मामले में जो भी दोषी पाए गए हैं उन पर कार्रवाई की गई है और जांच जारी है, जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

saraikela

Dec 05 2023, 12:18

चांडिल मुरी रेल खंड के लेटेम्दा स्टेशन पर आज सुबह टाटा - हटिया मेमू पैसेंजर ट्रैन में लगी आग

सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी डिवीजन के अधीन चांडिल मुरी रेल खंड के लेटेम्दा स्टेशन में आज सुबह टाटा - हटिया मेमू पैसेंजर के ट्रैन में लगी आग । समय रहते हुए आग को पर काबू में पाया । ये बीडीओ सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

आग की डर से देखते ही देखते पूरा ट्रैन खाली हो गया।सेकडो पैसेंजर ट्रेन बोगी से फटाफट उतारकर प्लेटफार्म में आ गए। 

हालांकि आग इतना भयानक नही था ,आग केबुल के इंजन के ट्रेजन पर जल रहा था । सुबह से पानी पड़ने के कारण आज का लैपट कम बना रहा । सैकडो पैसेंजर की जान माल की सुरक्षा की बाते सामने आए यात्री द्वारा चर्चा करने लगा पानी पड़ने के कारण आज की लैपट कम बना रहा ।

saraikela

Dec 04 2023, 19:45

सरायकेला :सरकारी महिला पॉलिटेक्निक में नए बैच का हुआ भव्य स्वागत, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सरायकेला एसडीओ ।


 सरायकेला : जिले के गम्हारिय अंतर्गत राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में नए बैच के छात्राओं का आज बड़े ही गर्म जोशी एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला की एसडीओ श्रीमती पारुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत कार्यक्रम का नाम आगाज़ 2023 रखा गया था। जहां एक बहुत ही खूबसूरत मंच पर सीनियर छात्राओं द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

 जानकारी देते हुए महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने बताया की झारखंड के तमाम राजकीय पॉलिटेक्निकों में इस पॉलिटेक्निक का स्थान काफी ज्यादा अच्छा है एवं यहां के बच्चे काफी ज्यादा सफल होते हुए देखे गए हैं। 

जहां एक ऐसा माहौल बना हुआ है कि निजी विद्यालयों या निजी कॉलेजों में ही कार्यक्रमों का आयोजन होता है। वहां राजकीय पॉलिटेक्निक में सीनियर बच्चों द्वारा नए बैच के बच्चों के लिए किया गया यह आयोजन अपने आप में एक उदाहरण पेश कर रहा है, जिसमें सरायकेला के प्रशासनिक टीम का भी भरपूर सहयोग मिला है। 

कार्यक्रम में गम्हरिया थाना के प्रभारी आलोक कुमार दुबे की मौजूदगी नए बैच के छात्रों के लिए सुरक्षा की गारंटी देता हुआ देखा जा रहा है मौके पर मुखिया सविता हांसदा के अलावे कई प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद देखे गए।

saraikela

Dec 04 2023, 19:32

सरायकेला :JARDCL कंपनी से न्यूनतम मजदूरी मांगने पर कंपनी से निकाले गए मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन।

सरायकेला : झारखंड राज्य के सरायकेला जिले के कांड्रा मोड़ पर सड़क निर्माता कंपनी JARDCL कंपनी से न्यूनतम मजदूरी मांगने पर कंपनी से निकाले गए मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन। जानकारी देते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे झारखंड मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष सुनील गोराई ने बताया की सड़क निर्माता कंपनी जेएआरडीसीएल में यह तमाम मजदूर सफाई कर्मी का कार्य करते थे।

 जहां इन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया था। जिसमें सेफ्टी किट, न्यूनतम मजदूरी, इएस आई एवं पीएफ का भुगतान नहीं किया जा रहा था। पूरे मामले को लेकर जब मजदूरों ने कंपनी के सामने अपनी मांगे रखी तो कंपनी ने तुगलकी की फरमान जारी करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और कार्य मुक्त कर दिया है।

 जिसे लेकर कंपनी प्रबंधन से जब बात की गई तो संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है। जिसकी शिकायत सरायकेला के उपायुक्त से भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसके पश्चात आज यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कंपनी के खिलाफ मजदूरों ने किया है।