saraikela

Dec 05 2023, 18:32

सराईकेला: 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अबसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया।




सरायकेला : अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय चाण्डिल से पुनर्वास नीचे कॉलोनी तक NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर दिनांक 17/9/2023 से 25/12/2023 तक, 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अबसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया। 

मौक़े पर मुख्य रूप से सचिव SDLSC-सह-एसडीजीएम प्रभारी न्यायाधीश श्री अमित आकाश सिन्हा अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी राजेश कुमार, हरिचरण राम, आनन्द कुमार , मनमोहन दास,अरुण महतो छक्कन लाल पटनायक नवल किशोर, एवं पीएलवी, कार्तिक गोप ,भुपेन चन्द्र महतो, रमजान अन्सारी एवं ग्रामीण मौजूद थे। 

कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पाक्सो (POCSO) Act, प्रायोजन एवं पालन योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम, महिलाऔं के अधिकार, कैदियों के अधिकार से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।```

saraikela

Dec 05 2023, 18:05

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति PLV कार्तिक गोप ने भेजा इलाज के लिए अस्पताल

सरायकेला :आनगाड़ा थाना निवासी आनन्द सिहं अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया ।  

उसी रास्ते से जाने के दौरान PLV कार्तिक गोप ने घायल को पड़ा हुआ देखा और तुरंत 108 मे फोन कर गाड़ी को बुलाया और प्राथमिक उपचार के इलाज के लिए भेजा गया ,इस मे उनका सहयोग भुपेन चन्द्र महतो ने किया

saraikela

Dec 05 2023, 17:35

सरायकेला : जेएआरडीसीएल के रवैये से क्षुब्ध हटाए गए सफाईकर्मी धरने पर बैठे, झारखंड मजदूर यूनियन का मिला समर्थन।


सरायकेला : जिला के कांड्रा में झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी, सुरक्षा उपकरणों, पीएफ और इएसआई की सुविधा प्रदान करने की मांग करना कांड्रा स्थित जेएआरडीसीएल के अधीन कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को महंगा पड़ गया है. 

इन सफाई कर्मियों को उनकी जायज मांग पूरा करने की बात छोड़िए उल्टे सड़क निर्माता कंपनी ने नाराज होकर 43 से ज्यादा सफाई कर्मियों को कार्य मुक्त कर दिया है और टॉल रोड की साफ- सफाई की व्यवस्था पूरी तरह राम भरोसे छोड़ दी गई है. इससे टॉल रोड में जगह- जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और सड़के पूरी तरह से धूल के आगोश में समा गई हैं.

 इधर जेएआरडीसीएल के इस रवैया से नाराज होकर काम से हटाए गए सफाई कर्मी सोमवार को कांड्रा स्थित टॉल प्लाजा के ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए ।

saraikela

Dec 05 2023, 12:54

जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्याकांड पर झारखंड हाईकोर्ट के स्वत संज्ञान पर आज हुई सुनवाई

धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह के हुए हत्याकांड पर झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा स्वत संज्ञान पर आज सुनवाई की गई। वर्चुअल रूप से उपस्थित जेल आईजी से मुख्य न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाले खंडपीठ ने यह जानना चाहा कि किस प्रकार की प्रशासनिक चूक हुई की जेल के भीतर हथियार पहुंचा और अमन सिंह की हत्या की गई। 

मौखिक रूप से खंडपीठ ने कहा कि यह हत्या एक बड़े साजिश की ओर इशारा करती है। इसकी जांच एसआईटी से कराई जानी चाहिए। 

जेल में बंद अमन सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद अब इस मामले में सवाल कई उठ रहे है। वही हत्या में इस्तमाल हथियार का बरामद नही होना नही होना यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है। हालाकि इस पर जेल आईजी के द्वारा बताया गया कि इस मामले में जो भी दोषी पाए गए हैं उन पर कार्रवाई की गई है और जांच जारी है, जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

saraikela

Dec 05 2023, 12:18

चांडिल मुरी रेल खंड के लेटेम्दा स्टेशन पर आज सुबह टाटा - हटिया मेमू पैसेंजर ट्रैन में लगी आग

सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी डिवीजन के अधीन चांडिल मुरी रेल खंड के लेटेम्दा स्टेशन में आज सुबह टाटा - हटिया मेमू पैसेंजर के ट्रैन में लगी आग । समय रहते हुए आग को पर काबू में पाया । ये बीडीओ सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

आग की डर से देखते ही देखते पूरा ट्रैन खाली हो गया।सेकडो पैसेंजर ट्रेन बोगी से फटाफट उतारकर प्लेटफार्म में आ गए। 

हालांकि आग इतना भयानक नही था ,आग केबुल के इंजन के ट्रेजन पर जल रहा था । सुबह से पानी पड़ने के कारण आज का लैपट कम बना रहा । सैकडो पैसेंजर की जान माल की सुरक्षा की बाते सामने आए यात्री द्वारा चर्चा करने लगा पानी पड़ने के कारण आज की लैपट कम बना रहा ।

saraikela

Dec 04 2023, 19:45

सरायकेला :सरकारी महिला पॉलिटेक्निक में नए बैच का हुआ भव्य स्वागत, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सरायकेला एसडीओ ।


 सरायकेला : जिले के गम्हारिय अंतर्गत राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में नए बैच के छात्राओं का आज बड़े ही गर्म जोशी एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला की एसडीओ श्रीमती पारुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत कार्यक्रम का नाम आगाज़ 2023 रखा गया था। जहां एक बहुत ही खूबसूरत मंच पर सीनियर छात्राओं द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

 जानकारी देते हुए महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने बताया की झारखंड के तमाम राजकीय पॉलिटेक्निकों में इस पॉलिटेक्निक का स्थान काफी ज्यादा अच्छा है एवं यहां के बच्चे काफी ज्यादा सफल होते हुए देखे गए हैं। 

जहां एक ऐसा माहौल बना हुआ है कि निजी विद्यालयों या निजी कॉलेजों में ही कार्यक्रमों का आयोजन होता है। वहां राजकीय पॉलिटेक्निक में सीनियर बच्चों द्वारा नए बैच के बच्चों के लिए किया गया यह आयोजन अपने आप में एक उदाहरण पेश कर रहा है, जिसमें सरायकेला के प्रशासनिक टीम का भी भरपूर सहयोग मिला है। 

कार्यक्रम में गम्हरिया थाना के प्रभारी आलोक कुमार दुबे की मौजूदगी नए बैच के छात्रों के लिए सुरक्षा की गारंटी देता हुआ देखा जा रहा है मौके पर मुखिया सविता हांसदा के अलावे कई प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद देखे गए।

saraikela

Dec 04 2023, 19:32

सरायकेला :JARDCL कंपनी से न्यूनतम मजदूरी मांगने पर कंपनी से निकाले गए मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन।

सरायकेला : झारखंड राज्य के सरायकेला जिले के कांड्रा मोड़ पर सड़क निर्माता कंपनी JARDCL कंपनी से न्यूनतम मजदूरी मांगने पर कंपनी से निकाले गए मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन। जानकारी देते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे झारखंड मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष सुनील गोराई ने बताया की सड़क निर्माता कंपनी जेएआरडीसीएल में यह तमाम मजदूर सफाई कर्मी का कार्य करते थे।

 जहां इन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया था। जिसमें सेफ्टी किट, न्यूनतम मजदूरी, इएस आई एवं पीएफ का भुगतान नहीं किया जा रहा था। पूरे मामले को लेकर जब मजदूरों ने कंपनी के सामने अपनी मांगे रखी तो कंपनी ने तुगलकी की फरमान जारी करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और कार्य मुक्त कर दिया है।

 जिसे लेकर कंपनी प्रबंधन से जब बात की गई तो संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है। जिसकी शिकायत सरायकेला के उपायुक्त से भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसके पश्चात आज यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कंपनी के खिलाफ मजदूरों ने किया है।

saraikela

Dec 04 2023, 19:22

सरायकेला :सरकारी महिला पॉलिटेक्निक में नए बैच का हुआ भव्य स्वागत, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सरायकेला एसडीओ ।

सरायकेला : जिले के गम्हारिय अंतर्गत राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में नए बैच के छात्राओं का आज बड़े ही गर्म जोशी एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ स्वागत किया गया।

 कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला की एसडीओ श्रीमती पारुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत कार्यक्रम का नाम आगाज़ 2023 रखा गया था। जहां एक बहुत ही खूबसूरत मंच पर सीनियर छात्राओं द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जानकारी देते हुए महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने बताया की झारखंड के तमाम राजकीय पॉलिटेक्निकों में इस पॉलिटेक्निक का स्थान काफी ज्यादा अच्छा है एवं यहां के बच्चे काफी ज्यादा सफल होते हुए देखे गए हैं।

 जहां एक ऐसा माहौल बना हुआ है कि निजी विद्यालयों या निजी कॉलेजों में ही कार्यक्रमों का आयोजन होता है। वहां राजकीय पॉलिटेक्निक में सीनियर बच्चों द्वारा नए बैच के बच्चों के लिए किया गया यह आयोजन अपने आप में एक उदाहरण पेश कर रहा है, जिसमें सरायकेला के प्रशासनिक टीम का भी भरपूर सहयोग मिला है।

 कार्यक्रम में गम्हरिया थाना के प्रभारी आलोक कुमार दुबे की मौजूदगी नए बैच के छात्रों के लिए सुरक्षा की गारंटी देता हुआ देखा जा रहा है मौके पर मुखिया सविता हांसदा के अलावे कई प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद देखे गए।

saraikela

Dec 04 2023, 18:54

हाथी प्रभावित कुकडू क्षेत्र का आजसू नेता हरेलाल महतो ने किया दौरा

बाकारकुड़ी के मृतक गणेश कुमार के परिवार को हरेलाल महतो ने दी आर्थिक सहयोग

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा के आजसू नेता हरेलाल महतो द्वारा कुकडू प्रखंड के हाथी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान बाकारकुड़ी में हाथी द्वारा मारे गए गणेश कुमार के परिवार से मुलाकात की।

 हरेलाल महतो ने मृतक गणेश कुमार के पिता बांका कुमार का ढांढस बंधाया तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि हाथियों के चपेट में आकर आए दिन ग्रामीणों की मौत हो रही हैं, इसके लिए सीधे तौर पर हेमंत सरकार जिम्मेदार है। 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वन मंत्रालय को अपने पास रखा है लेकिन वन विभाग के सफल संचालन में उनका बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। हेमंत सरकार अबतक की सबसे अधिक असफल सरकार साबित हुई। 

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेतृत्व क्षमता की घोर कमी है, जिसका खामियाजा राज्य के जनता को भोगना पड़ रहा है। हरेलाल महतो ने कहा कि इससे पूर्व में भी क्षेत्र में हाथियों द्वारा अनेकों ग्रामीणों की जान ली गई है। इसके बावजूद वन विभाग के कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। इस अवसर पर कुकडू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, दुर्योधन गोप, गोराचाँद सिंह मुंडा, सुनील महतो, डॉ दिलीप कुमार, सरत कुमार, प्रदीप गिरी आदि मौजूद थे।

saraikela

Dec 04 2023, 16:11

मनरेगा कार्यक्रम के तहत सब्जी उगा कर आज कालू राम मांझी का परिवार खुश है।

सरायकेला : मनरेगा कार्यक्रम के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना में बागवानी की योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 में कालूराम मांझी को दिया गया था।

 श्री मांझी और उनके परिवार द्वारा मिलकर बागवानी कर खाली पड़े जमीन पर फसल उगाना शुरु किया गया।

इसके अंतर्गत वे मिर्च,आलू, पालक, टमाटर एवं बैंगन आदि की खेती करते हैं, जहां पहले बंजर जमीन पर कुछ भी खेती करना संभव नहीं था ,परिवार के द्वारा वहां खेती करना प्रारंभ किया जिससे उनको और उनके परिवार को बाजार से सब्जी खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती है । इसके अतिरिक्त सब्जी को स्थानीय बाजार में बेचकर आमदनी भी होती है। 

मनरेगा बागवानी योजना से लाभांवित होकर लाभुक श्री कालूराम मांझी एवं उनके परिवार काफी खुश हैं।