मंत्री जमां खान की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त : होमगार्ड चालक की मौत, दो महिला समेत चार पुलिसकर्मी घायल
रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही रोहतास पुलिस की एक गाड़ी सोमवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना में होमगार्ड के एक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि दो महिला समेत चार पुलिसकर्मियों का फिलहाल गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है।
घटना कोचस थाना क्षेत्र के एनएच 30 की है। जहां कैमूर से पटना लौट रहे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही कोचस पुलिस की एक गाड़ी रूपी बांध गांव के समीप खड़े एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
हालांकि इलाज के दौरान होमगार्ड चालक जमालुद्दीन खान की मौत हो गई जबकि दो महिला समेत चार सिपाहीयों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पाकर रोहतास एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
वहीं सड़क दुर्घटना में घायलों की पहचान सिपाही रानी कुमारी, अर्चना कुमारी, मनोज कुमार एवं रमेश कुमार के रूप में हुई है। जिनका सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी के देखरेख में इलाज चल रहा है।
मामले में जानकारी देते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मंत्री जमा खान को रोहतास पुलिस द्वारा कैमूर से पटना जाने के दौरान एस्कॉर्ट दिया जा रहा था। इसी दौरान एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक होमगार्ड चालक की मौत हो गई है तथा 4 पुलिस कर्मी इलाजरत है।
एसपी ने कहा कि हमारी उपस्थिति में शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा एवं सिविल सर्जन द्वारा सभी घायलों का हाल-चाल लिया गया है जो खतरे से बाहर बताए जाते हैं।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Dec 05 2023, 17:24