सड़क दुर्घटना में दो की मौत , एक घायल
रोहतास: जिले के अमझोर थाना क्षेत्र अंतर्गत जागोड़ीह भुइया टोला स्थित डेहरी-अकबरपुर एनएचटूसी मुख्य सड़क पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि डेहरी की ओर से एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी रोहतास जा रही थी। इसी क्रम में गाड़ी ने तीन लोगों में टक्कर मार दी।
जिसमें एक की मौके पर हीं मौत हो गई तथा दूसरे ने इलाज़ के दौरान दम तोड दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने डेहरी- अकबरपुर मुख्य पथ पर आगजनी कर जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ भारतेंदु कुमार एवं अमझोर थानाध्यक्ष ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
जिसके बाद सड़क से जाम हटा। मामले में थानाध्यक्ष केके केसरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र अंतर्गत जागोड़ीह के भुइया टोला निवासी शांति देवी उम्र 52 वर्ष पति सीताराम और दूसरा रतन भुइया उम्र 60 वर्ष पिता मकु भुइया की मौत हुई है।
वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल है। जिनका नाम फुलवा देवी है। वाहन को जप्त कर लिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सासाराम सदर अस्पताल में भेज दिया है।
Dec 05 2023, 13:33