डीआरएम ने निर्माण कार्य व स्टेशन परिसर का लिया जायजा, सख्त दिशा निर्देश जारी
रोहतास: पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीआरएम राजेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को सासाराम स्टेशन परिसर का मुआयना किया। डीआरएम ने स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों, यात्री सुविधा एवं साफ सफाई का जायजा लिया तथा वहां मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए।
बता दें कि डीआरएम करवंदिया स्टेशन के समीप चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए सड़क मार्ग से सासाराम पहुंचे थे। जहां सबसे पहले उन्होंने रेलवे ट्रैक पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा इस दौरान सभी अधिकारी उनके पीछे पीछे दौड़ लगाते रहे।
इस दौरान कार्यस्थल पर मौजूद अधिकारियों ने निर्माण कार्यों से जुड़े हर तकनीकी बिन्दुओं से डीआरएम को अवगत कराया। जिसके बाद उन्होंने सासाराम रेलवे स्टेशन परिसर का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा के भीतर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कई बातें कहीं।इस दौरान एडीआरएम एस के वर्मा रेलवे ट्रैक पर चल रहे कार्य का निरीक्षण करने निकल पड़े जहां सभी अधिकारी भी उनके पीछे पीछे दौड़ लगाते रहे तथा विकास कार्यों से जुड़े हर तथ्यों से एडीआरएम को अवगत कराते रहे।
मौके पर स्टेशन प्रबंधन कौशल किशोर पांडे, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक डीएस राणावत, निरीक्षक शम्भू शरण सहित अन्य अधिकारी व आरपीएफ सुरक्षा बल मौजूद रहे।
Dec 04 2023, 18:24