'

राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन आज गिरिडीह में आयोजित 'श्री नंदप्रभा तीर्थसंकुल श्री ऋजुवालिका महातीर्थ' में भगवान महावीर मंदिर की 'महाप्रतिष्ठा' में हुए शामिल

गिरिडीह: महामहिम राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन ने आज बराकर (ऋजुवालिका), गिरिडीह में आयोजित 'श्री नंदप्रभा तीर्थसंकुल श्री ऋजुवालिका महातीर्थ' में भगवान महावीर मंदिर की 'महाप्रतिष्ठा' में शामिल हुए। 

उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि जैन समुदाय अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा के लिए जाना जाता है। इस स्थल का जैन धर्म के आध्यात्मिक इतिहास में अहम स्थान रखता है। यह पावन भूमि न केवल जैन धर्म के श्रद्धालुओं के लिए अहम है, बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी यहाँ आते हैं। राज्यपाल महोदय ने कहा कि जैन समुदाय ने हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

उन्होंने सभी से सत्य, अहिंसा और करुणा के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। जैनियों ने भारत के सांस्कृतिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों सहित स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कई जैन उद्यमियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि और विकास में योगदान देते हुए सफल व्यवसाय स्थापित किया है। 

राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न जातियों और धर्मों के लोग रहते हैं और आध्यात्मिकता का बंधन हम सभी को बांधता है। यह एक ऐसी शक्ति है जो संस्कृति, धर्म और भूगोल की सीमाओं से परे मानवता को एकजुट करती है। उन्होंने कहा कि हमारे परम आदरणीय माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारम्भ 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान, एक-दूसरे की संस्कृतियों को समझने एवं आपसी एकता को मजबूत करने का एक सराहनीय प्रयास है।

गिरिडीह:मुख्यमंत्री ने 335.71 करोड़ की लागत की 47 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास;

कहा-महामारी बाद सरकार संभालने में जुटे तो विपक्ष गिराने में लग गए

गिरिडीह:यहां के झंडा मैदान में आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए।मौके पर मुख्य मंत्री ने 335.71 करोड़ के लागत की 47 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं के 64728 लाभुको को परिसंपत्तियों का वितरण किया।

मौके पर मुख्यमंत्री ने भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि महामारी के बाद राज्य सरकार संभालने में जुटी,तो विपक्ष अब सरकार गिराने में जुट गए।वैसे इसकी चिंता केंद्र सरकार नहीं करती और नए तरीके से राज्य में योजनाओं को लागू करने में जुट जाती है। 

राज्य सरकार द्वारा लड़कियों के लिए सावित्री बाई फुले योजना को लागू किया गया। जबकि पेंशन से वृद्ध और विधवा बहन को आत्मनिर्भर बनाने में जुट गई।

सीएम ने कहा कि गांव में पेंशन अब सुविधा से मिल रहा है। सीएम ने इस दौरान समारोह में मौजूद में भीड़ से भी पेंशन को लेकर सवाल किए।कहा, बालिकाओं के लिए सावित्री बाई फुले योजना को सरकार ने काफी सोच समझ कर उतारा और निर्णय लिया कि जिन घरों में एक से अधिक बिटिया भी है उसके लिए उनके माता पिता को चिंता करने की जरूरत नहीं है, बल्कि सरकार उसके लिए फिक्रमंद है। जनहित में कई योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार का प्रयास है लेकिन आर्थिक रूप से सरकार कमजोर है।

 क्योंकि राज्य के पैसे को केंद्र की मोदी सरकार ने फंड ही रोक दिया है।कहा, एक लाख 36 हजार करोड़ का फंड रोका हुआ है।

राज्यवासियों के हक अधिकार के लिए राज्य सरकार लड़ाई लड़ रही है। कोयला झारखंड से लिया जाता है लेकिन झारखंड का बकाया है तो लाइन कटना शुरू हो जाता है, जो फंड केंद्र सरकार रोके हुए है उसे देना नही है, लेकिन जो अधिकार है उसे

भी नही देना है। 

केंद्र सरकार को अपने

बकाए की चिंता रहती है, लोगो की चिंता नही करना है क्योंकि राज्य सरकार खुद की बिजली पैदा करने के प्रयास में है।

इसके लिए ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण किया जा रहा है।

सीएम ने आगे अपने संबोधन में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जेपीएससी से 40 हजार बहाली निकालने जा रहे है।कार्यक्रम को मंत्री सत्यानंद भोक्ता,आलमगीर आलम समेत कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कई लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलना मोदी गारंटी वाली जीत है:अमर बाउरी

गिरिडीह:तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की हुई प्रचण्ड जीत पर भाजपाईयों में जबरदस्त उत्साह देखी गई। रविवार को हरिचक स्थित भाजपा जिला कार्यालय से भाजपाइयों ने विजय जुलूस निकाला और शहर के विभिन्न मांर्गो का भ्रमण करते हुए टावर चौक व बड़ा चौक पहुंची। जहां भाजपाइयों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान भाजपाईयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

इस विजय जुलूस में शामिल झारखंड विधानसभा के विपक्ष के नेता सह विधायक अमर बावरी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के पहले राजस्थान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलना मोदी गारंटी वाली जीत है। कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति अब छत्तीसगढ़ और राजस्थान में खत्म होगी। तीनों राज्यों की जनता को कांग्रेस प्रलोभन देकर और बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर अपने पक्ष में लाना चाह रही थी। लेकिन तीनों राज्यों की जनता ने उनकी घोषणाओं को दरकिनार कर मोदी गारंटी पर भरोसा कर भाजपा को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीनों राज्यों के जनता को इसके लिए बधाई दिया।

विजय जुलूस में जमुआ विधायक केदार हाजरा, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, महामंत्री संदीप डंगयच, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, विनय सिंह, नवीन सिन्हा, प्रकाश सेठ, चुन्नू कांत, कामेश्वर पासवान, संजय सिंह, संजीत सिंह पप्पू, दीपक स्वर्णकार, रंजीत वर्णवाल, दीपक शर्मा, प्रकाश दास, हबलू गुप्ता, शालिनी वेसिखियार, संगीता सेठ, संजू देवी, प्रो विनीता कुमारी समेत कई भाजपाई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

गिरिडीह:साइबर पुलिस ने मातृत्व योजना के नाम पर ठगी करने वाले 4 साइबर क्रिमिनल्स को दबोचा


गिरिडीह:प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से नित साइबर क्रिमिनल्स पकड़ में आ रहे हैं।बताया जाता है कि इंटरनेट पर संदेहास्पद गतिविधियों की जानकारी हासिल करने में पुलिस महकमा को काफी सफलता मिल रही है।एक ओर जहां अपराधी साइबर ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे हैं।वहीं साइबर पुलिस भी तू डाल डाल तो मैं पात पात की तर्ज पर उनकी टोह लगाकर उन्हें गिरफ्त में ले रही है।इसी क्रम में पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

इनके पास से एटीएम, बाइक समेत अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में पवन मंडल, कपिलदेव मंडल, पंकज वर्मा और सूरज तिवारी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एसपी दीपक शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि निमियाघाट, बिरनी, डुमरी और बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे हैं।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व टीम का गठन किया गया।पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।वहीं एक साइबर अपराधी को नामजद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देते हैं। साइबर अपराधी उनके फोन पर रिमोर्ट एक्सेस ऐप का लिंक भेजकर उसको इंस्टॉल करवाते थे और ठगी करते थे।

चारों साइबर अपराधियों ने अपने बयान में बताया है कि वो व्हाट्एप्प चैट और न्यूड वीडियो कॉल के जरिये उसका स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते थे और ब्लैकमेल कर पैसे की ठगी करते थे।

गिरिडीह:एक महीने से जलसंकट झेल रहे बगोदर वासियों को बीजेपी पूर्व विधायक नागेंद्र महतो से अब आस

गिरिडीह:बगोदर बाजार में पीएचईडी विभाग की कथित लापरवाही के कारण पिछले एक महीने से जलापूर्ति बंद है।जिससे यहां के निवासी पानी के लिए हाहाकार कर रहे हैं। जिसे लेकर बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने आज गिरिडीह उपायुक्त से फोन पर वार्ता कर समस्या का सामाधान करने का आग्रह किया। 

जिले के उपायुक्त ने कहा कि समस्या का सामाधान बहुत जल्द की जाएगी। साथ ही पूर्व विधायक पीएचईडी कार्यालय में पहुंचकर विभाग के जेई से वार्ता कर एक से दो दिन के अंदर पानी देने का अल्टीमेटम दिया।कहा कि एक महीने से पेयजल की किल्लत से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुखदेव राणा, राजू सिंह,पूर्व प्रधान मुन्ना यादव,लक्ष्मण महतो,गोल्डन जायसवाल सोनू सिंह,बंटी रंजन,विवेक भागवत, राजेन्द्र यादव, मुकेश भगत सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

गिरिडीह:डेढ़ माह की बच्ची को एक लाख में बेच दिया,अपनी बच्ची को पाने पहुंची मां समेत 4 हिरासत में

गिरिडीह:गिरिडीह में एक निर्दयी मां द्वारा अपने बच्ची को एक लाख रूपये में बेचे जाने का मामला सामने आया है।

वह मां जिसने अपने कलेजे के टुकड़े को अपनी कोख में नौ माह पाला है,उसी ने अपनी किस भूख की खातिर अपनी ही डेढ़ माह की बच्ची को आखिर क्यों बेच दिया।हालांकि मामले की तह में जाने पर और पुलिसिया जांच पूरी होने के उपरान्त ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा।लेकिन इस घटना ने गिरिडीह जिले को आज शर्मसार करके रख दिया है।

पुलिस अभी इस मामले में कुछ बता नहीं पा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नवजात शिशु एक बच्ची है। बच्चे को धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के पंचगड़ी निवासी बिरेंद्र झा के घर से बरामद किया गया है।इधर इस मामले में पुलिस ने बिरेंद्र झा एवं बच्चे की मां समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।

मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में बाल संरक्षण इकाई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है।

पता चला कि बच्ची का जन्म 17 अक्टूबर 2023 को हुआ है। बच्ची को एक लाख रूपये में कतरास के बिरेंद्र झा के पास बेचा गया है।

इस खरीद-बिक्री में बच्ची की मां गुड़िया देवी, बच्ची को गोद लेने वाले बिरेंद्र झा, सहिया गुड़िया देवी एवं चंद्रवती देवी समेत कुल आठ लोग शामिल हैं। पुलिस ने कतरास से बच्चे को बरामद कर लिया। वहीं बिरेंद्र झा को हिरासत में लेकर गिरिडीह ले आयी।

 

दूसरी तरफ बच्ची की मां समेत अन्य चार लोगों को भी पुलिस ने मामले में हिरासत में ले लिया। शनिवार को मुफस्सिल पुलिस ने बच्ची को जिला बाल संरक्षण इकाई के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्ची को बाल संरक्षण केंद्र देवघर भेज दिया गया।बताया जाता है कि उक्त बच्ची की मां अपनी बेटी को पाने की गुहार लगाते हुए पुलिस के पास पहुंची थीं,जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

गिरिडीह:नकली अंग्रेजी शराब निर्माण का उद्भेदन;1 हुआ गिरफ्तार,अग्रेजी शराब के नाम पर परोसे जाते हैं जहर


गिरिडीह:गिरिडीह जिले केग्रामीण क्षेत्रों में नकली अंग्रेजी शराब निर्माण का खुलासा जबतब पुलिस द्वारा की जाती रही है।बावजूद इसके ग्रामीण विकास में अब भी नकली अंग्रेजी शराब निर्माण की मिनी फैक्ट्रियां पकड़े जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के अर्द्ध शहरी इलाकों के साथ ही साथ सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में कतिपय सफेदपोश नेताओं तथा कुछ दबंगों की छत्र छाया में नकली अंग्रेजी शराब निर्माण लंबे समय तक किए जाते रहे हैं।यहां तक कि कई नामी गिरामी होटलों तथा किराए के मकानों में चोरी के स्प्रिट के माध्यम से नकली अंग्रेजी के निर्माण किया जाता रहा है।जिस पर कमोबेश नियंत्रण नहीं किया जाता रहा है।यह शराब लाइन होटलों तथा रेस्टोरेंट्स में खुलेआम परोसे जाते हैं।

 

इधर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब का भंडाफोड़ किया है। और एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया है। मिली जानकारी के अनुसार बिरनी प्रखण्ड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चरघरा में एक एलबेस्टर मकान में मनोज साव केमिकल से नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर रहा था और उस नकली शराब को विभिन्न होटल में सप्लाई करने वाला था। गुप्त सुचना के आधार पर भरकट्टा पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की। 

वहीं छापेमारी के दौरान मनोज साव को नकली अंग्रेजी शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया और एवं एलबेस्टर मकान के कमरे से अवैध नकली अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड का बोतल इंपीरियल ब्लू, मैक डोवल्स नं 1, रॉयल स्टेज, स्टर्लिंग रिजर्व बी7 समेत कुल 131 बोतल एवं विभिन्न ब्रांड के खाली शराब की बोतल 766 पीस, विभिन्न अंग्रेजी शराब ब्रांड का स्टीकर एवं बोतल पैंकिग करने वाला ढक्कन जप्त किया गया।

डुमरी जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने चहारदिवारी निर्माण के नाम पर घपलेबाजी पर रोक लगाने की मांग करते हुए उपायुक्त से भुगतान रोकने की मांग की


गिरिडीह:डुमरी जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने डुमरी प्रखंड अंतर्गत इसरी बस्ती के कब्रिस्तान का कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे चाहरदिवारी निर्माण की ग्रामीणों द्वारा मिली शिकायत पर निरीक्षण कर शिकायत को सही पाया।जिप सदस्य ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा हो रहे कब्रिस्तान के चाहरदिवारी निर्माण में सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है, यहां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कुछ वर्ष पूर्व कल्याण विभाग के द्वारा यहां चाहरदिवारी निर्माण कराई गई है,वह वर्तमान समय में बिल्कुल सही है, बावजूद इसके पुनः चाहरदिवारी का निर्माण किया जा रहा है जो कि यहां पर बिल्कुल ही उसकी आवश्यकता नहीं है।

बताया जाता है कि उक्त चहारदीवारी जो पहले से बनी हुई है,उसके सही सलामत रहने के बावजूद ठीक उसके बगल में फिर से चहारदिवारी का निर्माण किया जा रहा है।जहां मौके पर जिप सदस्या स्वयं पहुंचकर जायजा लिया।जिसके बाद उन्होंने उपायुक्त को पत्र भेजकर उक्त संबंध में भुगतान पर रोक लगाने तथा जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

जिप सदस्य ने आगे कहा कि वह कब्रिस्तान के चाहरदिवारी का विरोधी नहीं हैं, परंतु जहां आवश्यकता है वहां हो ना कि जहां आवश्यकता नहीं है, वहां पर सिर्फ ठेकेदारी के लिए चाहरदिवारी के नाम पर सरकारी राशि बर्बाद की जाए।

 उन्होंने उपायुक्त को पत्र लिखकर इस योजना राशि की निकासी पर तत्काल रोक लगाते हुए जांच पड़ताल कर दोषियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।जिप सदस्य ने कहा कि जनता का यह पैसा इस तरह बर्बाद हो ये बर्दाश्त नहीं करूंगी,यदि इसपर जांच पड़ताल का उचित कार्रवाई नहीं होती है तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा निरीक्षण करने से घबराकर एवं सच्चाई को छुपाने के नियत से आज बाउंड्री को जेसीबी से तोड़ दिया जा रहा है जो उचित नहीं है।जबकि 1 दिसंबर को उक्त स्थान पर दो चहारदीवारी थी।

गिरिडीह:5 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलुस को लेकर विधि-व्यवस्था हेतु आदेश जारी

गिरिडीह: वर्तमान में देश के पाँच राज्य में विधान सभा चुनाव, 2023 सम्पन्न होने के उपरान्त दिनांक-03.12.2023 को चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी होने वाली पार्टी के द्वारा विजय जुलुस निकाली जाएगी। गिरिडीह जिले में भी यह विजय जुलुस निकालने की सम्भावना है। इसी के निमित्त विधि-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टिकोण से उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। 

जारी आदेश के अनुसार गिरिडीह जिलान्तर् दिनांक-03.12.2023 को चुनाव परिणाम आने के उपरान्त विजय होने वाली पार्टी के द्वारा विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टिकोण से संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी / अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी/थाना प्रभारी, गिरिडीह जिला से अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल / पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

साथ ही विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व की भाँति जिला एवं अनुमण्डल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। 

1. जिला नियंत्रण कक्ष:- 

06532-228829

2. अनुमण्डल कार्यालय, खोरीमहुआ:- 9939969111

3. अनुमण्डल कार्याल, डुमरी:- 7631167180

4. अनुमण्डल कार्यालय, बगोदर-सरिया:- 9523042771

जिला नियंत्रण कक्ष में दण्डाधिकारियों की समय सारणी अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह द्वारा अलग से निर्गत की जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय दण्डाधिकारी द्वारा सभी अनुमण्डलीय नियंत्रण कक्ष से खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला का समेकित खैरियत प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, गिरिडीह एवं पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को उपलब्ध करायेंगे। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह जिला अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारणार्थ वरीय प्रभार में रहेंगे एवं साथ ही सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर दिशा-निर्देश का अनुपालन संबंधित थाना प्रभारी से सुनिश्चित करेंगे। 

1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह सदर नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार अपेक्षित स्थान पर अपने स्तर से प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

2. सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकीदार/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

3. विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अनिवार्य रूप से विजय जुलुस कार्यक्रम के रूट पर दृष्टिपथ रखेंगे / रहेंगे। 

4. विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर अति विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करेंगे।

5. अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित साम्प्रदायिक / असामाजिक तत्वों का नाम-पता और मोबाइल नम्बर संकलित करते हुए पर्यवेक्षण / अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।

6. विजय जुलुस कार्यक्रम के आयोजक / संचालक से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक दिशा-निदेशित करना है कि किसी भी तरह के भड़काउ गीत, भाषण एवं सी.डी. चलाना प्रतिबंध रहेगा। नियम के विरूद्ध जाने पर विधि-सम्मत् कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

7. विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर चौक-चौराहे एवं अन्य स्थानों में डीजे / स्पीकर लगाकर अधिक साउण्ड में अश्लील भड़काउ गाने बजाये जाते हैं, उसे पूर्ण रूप से बंद करने की कार्रवाई किया जायेगा।

8. सभी अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ थाना/प्रखण्ड/अंचल क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण करेंगे। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक-03.12.2023 को विजय जुलुस स्थान पर अनुश्रवण / पर्यवेक्षण करते रहेंगे। 

9. किसी प्रकार की तनाव की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा धारा 144/107 सी.आर.पी.सी. द्वारा प्रतिबंध की कार्रवाई की जाय एवं शांति भंग करने वालों पर विधि-सम्मत् दण्डात्मक कार्रवाई की जाय।

10. पुलिस पदाधिकारी का कर्त्तव्य है कि सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में निगरानी रखेंगे और यदि किसी स्थान से विधि-व्यवस्था भंग होने की सूचना प्राप्त हो तो तुरंत उस पर नियंत्रण पाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

11. विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना प्रभारी एवं सभी अंचल अधिकारी / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह सभी संवेदनशील स्थानों का दौरा करेंगे। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति भंग या अन्य किसी भी पार्टी के बीच अशांति फैलाने की कोशिश की जाती है, तो उसके विरूद्ध विधि-सम्मत् सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

12. सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्राधीन सभी संवेदनशील स्थानों पर सतर्कत्ता बरतेंगे।

13. सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं हो, इस बिन्दु पर सतत् निगरानी किया जाना आवश्यक है।

14. विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया पर गलत / भ्रामक जानकारी एवं किसी प्रकार की अफवाह फैलाये जाते पाये जायेंगे तो अविलम्ब संबंधित दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

15. विजय जुलुस कार्यक्रम के अवसर पर चौक-चौराहे एवं अन्य स्थानों में डी० जे० लगाकर अधिक साउण्ड में अश्लील भड़काउ गाने बजाये जाते हैं, तो उनके विरूद्ध विधि सम्मत् कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

16. अधिष्ठान अग्निशमन पदाधिकारी, गिरिडीह को निदेश है कि 1. जिला नियंत्रण कक्ष में एक 2. डुमरी अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष में एक 3. बगोदर अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष में एक अग्निशामक सेवा वाहन की प्रतिनियुक्ति दिनांक 03.12.2023 के पूर्वाह्न से करना सुनिश्चित करेंगे।

गिरिडीह:भागता हुआ अजगर चढ़ा वृक्ष पर ,युवकों ने वृक्ष पर पत्थर मारकर उतारा,बनाए उसके साथ रील्स


गिरिडीह:वैसे तो यह माना जाता है कि शीत ऋतु में कोई भी सर्प शीतकालीन लंबी निद्रा में चले जाते हैं।अर्थात इनके धरती पर रेंगने के कम मामले सामने आते हैं।इस अवस्था को जीव वैज्ञानिकों द्वारा हाइबरनेशन 

कहा जाता है।फिर भी यदि आपको आपके इर्द गिर्द कोई सांप नजर आ जाए तो इसमें चौंकने की कोई जरूरत नहीं है।

क्योंकि ये अपनी क्षुधा शांत करने के लिए अपनी भोज्य की तलाश में रहते हैं।क्योंकि अपनी आवश्यकताओं के लिए मनुष्य ने उनकी प्राकृतिक अवस्था में उनके विचरण एवं जीवनशैली को बहुत बड़ा आघात पहुंचाया है।जहां जीव जंतुओं विशेषकर धरती पर रेंगने वाले जीवों के वन्य जीवन की दशा में परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं,वहीं खेत, खलिहान,पहाड़,टीलों,नदी नालों के किनारों आदि को शनैः शनै: बिगाड़ने तथा नष्ट करने में मनुष्य का कम बड़ा हाथ नहीं रहा है।

ऐसा ही एक मामला गिरिडीह में सामने आया है,

जहां अजगर सांप के साथ कुछ ग्रामीण युवकों द्वारा रील्स बनाने की घटना सामने आई है।

पहले तो जहां तालाब,नदी के साथ ही साथ वृक्ष पर चढ़े हुए अजगर को देखकर लोग सहम गए।लेकिन उसके बाद जो कुछ हुआ,वह चौकाने वाली अवश्य है।मामला सरिया प्रखंड का है।

इस प्रखंड के बिराजी जंगल में अजगर सांप मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ सांप को देखने के लिए मौके पर जुट गई । पहले सांप को एक पेड़ पर देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पत्थर व डंडे मार कर सांप को नीचे गिराया। इसके बाद कुछ युवकों ने सांप को पकड़ लिया।

कंधे पर डालकर सांप को सोशल मीडिया के लिए रिल्स बनाए। सूचना पाकर वन विभाग की टीम पहुंची और सांप को झोले में बंद कर अपने कब्जे में ले लिया गया। साथ ही ग्रामीणों को नसीहत दिया कि सांप या कोई भी जंगली जानवर मिले उसके साथ खिलवाड़ या बदसलू की ना करें, इससे बड़ी घटना हो सकती है।