लोक अदालत जागरूकता रथ को किया गया रवाना, आगामी 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का होगा आयोजन

रोहतास: आगामी 9 दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील वर्मा एवं विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने सोमवार को एक प्रचार रथ को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया। 

सुलह के माध्यम से अधिक से अधिक वादों के निपटारे के लिए प्रचार रथ को सभी पंचायतों में घुमाया जाएगा। ताकि 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर लाभान्वित हो सके। 

इस संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि लोक अदालत जागरूकता रथ को जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में घुमाया जाएगा। जहां लोक अदालत के संदर्भ में लोगों को जानकारी देते हुए वादों के निपटारों के लिए भी उन्हें जागरूक किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि लोक अदालत छोटे-बड़े वादों के निष्पादन का सशक्त वैकल्पिक प्लेटफार्म है। जहां दोनों पक्षों की सहमति व बातचीत से वादों को सफाई से निपटाया जाता है। लोक अदालत के मामलों में पक्षकारों के वकील फीस एवं कोर्ट फीस की बचत होती है तथा न्यायालय का समय भी बचता है। 

लोक अदालत में विभिन्न तरह के छोटे बड़े वादों के निपटारे के लिए बेंचों का गठन किया गया है। जहां दीवानी, बैंक ऋण, वैवाहिक एवं पारिवारिक झगड़ों, राजस्व, दाखिल खारिज, मुआवजा आदि कई तरह के मामलों का निपटारा किया जाएगा।

बुजुर्ग पर तेजाब से हमला, गंभीर स्थिति में इलाज जारी

रोहतास: जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय गांव में सोमवार को एक 55 वर्षीय बुजुर्ग पर मनचलों ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब हमले से बुजुर्ग दिनेश राम बुरी तरह झुलस गए हैं। 

जिन्हें आनन-फानन में परिजनों द्वारा सासाराम के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के मुताबिक फिलहाल पीड़ित खतरे से बाहर बताए जाते हैं तथा चिकित्सकों की देखरेख में उनका बेहतर इलाज चल रहा है। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए दिनेश राम के पुत्र गोलु कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब पिता जी अपने दरवाजे के समीप मुंह धो रहे थे। 

तभी कुछ बदमाशों ने उनके ऊपर तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं घटना को लेकर पीड़ित परिवार के तरफ से आरोपियों के खिलाफ करगहर थाने में आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर ट्राई साइकिल सहित अन्य उपकरण वितरित

रोहतास: विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर रविवार को बुनियाद केंद्र नोखा के प्रांगण में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कोषांग के सहायक निदेशक अगम श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहां कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग जनों के बीच निबंध, चित्रकला एवं संगीत प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। 

चित्रकला प्रतियोगिता में पासवान अखिलेश्वर, आशुतोष सिंह एवं गुड्डू कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं विनय कुमार चौधरी, ललन कुमार एवं रामाकांत पासवान को भी प्रतियोगिता में भाग लेने पर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विभाग की ओर से 05 दिव्यांगजनों को मोटराईज ट्राईसाईकिल और 11 दिव्यांगजनों को बैसाखी प्रदान की गई। 

कार्यक्रम के संबोधन में अगम श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांगता भगवान की अनोखी कृति है तथा दिव्यांग जन बुद्धि, विवेक और कुशलता में साधारण लोगों से अलग स्थान रखते हैं। दिव्यांग बच्चे अपने कार्य के प्रति बहुत जुनूनी होते हैं तथा उनके हुनर को पहचान कर निखारा जा सकता है। मौके पर जिला परिषद सदस्य रेशमा पटेल सहित अन्य अधिकारी व लोग उपस्थित रहे।

जल जमाव और गंदगी को लेकर मेयर का जलाया गया पुतला, भगत सिंह छात्र नौजवान सभा ने एनजीओ के टेंडर को रद्द करने की उठाई मांग

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में हो रहे जल जमाव व गंदगी सहित एनजीओ के साथ मिलकर सफाई मजदूरों की मजदूरी में किए जा रहे कथित लूट के खिलाफ भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष मेयर काजल कुमारी का पुतला जलाया। इस दौरान भगत सिंह छात्र नौजवान सभा व नगर के प्रगतिशील लोगों ने नगर निगम के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की तथा अपना विरोध जताया। 

विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य राहुल दुसाध ने कहा कि 'बदलिए सासाराम बदलेगा सासाराम' का नारा देकर मेयर का पद हासिल किया। लेकिन जीतने के बाद आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया। गंदगी व जल जमाव से शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है तथा हर वार्ड में कुडे का अंबार लगा है। 

पुरानी जीटी रोड पर भी गंदगी से शहर वासियों को नाक बंद कर चलना पड़ रहा है और नगर निगम मुकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आए दिन लगातार नगर आयुक्त से अनबन के साथ साथ सफाई कर्मियों का शोषण एनजीओ द्वारा मेयर की उपस्थिति में किया रहा है।

 जिसका भगत सिंह छात्र नौजवान सभा पूरजोर विरोध करता है और शहर की नारकीय स्थिति के लिए जिम्मेदार मेयर की साठगांठ वाली एनजीओ के टेंडर को रद्द करने का मांग करता है। वहीं भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष अब्दुल रजाक ने कहा कि शहर में जानलेवा डेंगू व मलेरिया मच्छरों पर कीटनाशक छिड़काव जरूरी है। पूर्व में भी यात्री सेड, शुद्ध पेयजल आदि की उचित व्यवस्था की मांग की गई लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। 

शहर के मुख्य जीटी रोड पर लाइट और सफाई को दिखाकर शहर की अन्य गलियों और नालीयों को नारकीय बनाया गया है तथा समुचित विकास के उलट सफाई कर्मी व सफाई कर्मी के नेताओं पर एफआईआर की धमकी दी जा रही है। जो दुर्भाग्य पूर्ण है। मौके पर श्याम सुंदर पाल, अभिषेक, भुजंग यादव, रविंदर खरवार, रंजन कुमार, टीपू खान, संटू खान, नसीम अहमद सहित काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर हुई आतिशबाजी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बांटी मिठाईयां

रोहतास: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों के परिणाम रविवार की शाम लगभग सामने आ गए।

 राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने सबको पीछे छोड़ते हुए बहुमत का आंकड़ा पार किया है। रूझानों को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। जबकि विपक्षी खेमे में थोड़ी मायूसी दिखाई दे रही है। 

इसी क्रम में शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर भी रोहतास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई तथा बीच सड़क पर जमकर आतिशबाजी की गई। जिससे सड़कों पर जश्न का माहौल दिखा। वहीं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में नारे लगाए। 

तीन राज्यों में हुई भाजपा की प्रचंड जीत पर पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि आज खूनी पंजा हार गया तथा असत्य पर सत्य की विजय हुई है। जिसको लेकर पूरे देश भर में जश्न का माहौल बना हुआ है। जीत को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा ने सेमीफाइनल जीत लिया है तथा 2024 में फाइनल जीत कर एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। 

वहीं भाजपा प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि इस जीत ने जातिवाद के मिथक को तोड़ दिया है। प्रधानमंत्री मोदी युवा, महिला, किसान एवं गरीब को हीं सबसे बड़ी जाति मानकर उनके विकास के लिए कार्य करते हैं और 2024 में भी भाजपा का डंका बजेगा।

 जश्न के दौरान जिला महामंत्री विजय सिंह, अशोक शाह, विवेक सिंह, मंगलानंद, अरुण पांडे, नगर अध्यक्ष संदीप सोनी, बृजनंदन कुशवाहा, संजय कश्यप, अंशु सिंह, अभिषेक तिवारी, शिवनाथ चौधरी, उमेश रावत, विजय साहू, संतोष कुमार, सुरेंद्र पांडे, राकेश केशरी, संजय कुमार, सनी चौरसिया, गोपाल कुमार, मनीष कुमार, आर्यन, संजय कुमार, सतनारायण पासवान, राधेश्याम पांडे, विजय शर्मा, रजनीश कांत तिवारी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एनआईए की टीम ने संदिग्ध युवक से की घंटों पूछताछ, छः मोबाइल एवं एक लैपटॉप सीज

रोहतास: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डिहरी नगर स्थित विद्युत कॉलोनी में शनिवार को एनआईए की टीम ने बिजली विभाग में कार्यरत एक लाइनमैन के पुत्र शशि कुमार से कई घंटे तक पूछताछ की। मामला फेक करेंसी से जुड़ा हुआ बताया जाता है। जिसमें 10 से अधिक अधिकारियों की टीम बिजली विभाग के कॉलोनी में पहुंची तथा संदिग्ध युवक से काफी देर तक पूछताछ की गई। 

इस दौरान एनआईए की टीम ने 6 मोबाइल फोन तथा एक लैपटॉप भी अपने साथ लेकर गई है तथा घर में रखे कागजात को भी खंगाला गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला फेक करेंसी से जुड़ा हुआ है।

 हालांकि स्थानीय प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है लेकिन पीड़ित युवक शशि कुमार ने पूछताछ के क्रम में बताया कि किसी गलतफहमी के कारण एनआइए की टीम उसके यहां आई थी। वह किसी भी तरह के संदिग्ध कार्य में संलिप्त नहीं रहा है। लेकिन फिर भी उससे कई घंटे तक पूछताछ हुई है। बता दें कि मामले को लेकर फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ सका है।

गांजा तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़, 21 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

रोहतास। जिले के सूर्यपूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लडुई गांव में शनिवार को पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरफ्तार युवक की निशानदेहि पर नटवार थाना क्षेत्र के नटवार गांव से भी गांजा तस्कर के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने न्यायिक हिरासत में दोनों को कोर्ट में पेश किया तथा छापेमारी में बरामद 21 किलों 419 ग्राम गांजा का बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताया जा रहा है। इस संदर्भ में सूर्यपुरा थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की सूर्यपूरा थाना क्षेत्र के लड़ुई गांव में भारी मात्रा में एक घर में गांजा रखा हुआ है। जिसको लेकर अनुमंडल पुलिस प्रशासन के द्वारा वरीय पदाधिकारी के देखरेख में दंडाधिकारी नियुक्त करने के बाद पुलिस ने लड़ुई गांव में राकेश कुमार चौधरी उर्फ रिंकू चौधरी पिता स्व विक्रमा चौधरी के घर छापेमारी करने पर 21 किलो 419 ग्राम गांजा बरामद किया गया तथा साथ में एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं छापेमारी में पकड़े गए राकेश कुमार चौधरी के निशानदेही पर नटवार थाना क्षेत्र के नटवार गांव में छापेमारी कर गांजा तस्कर के सबसे बड़े रैकेट के संरगना कृष्ण कुमार प्रसाद के घर छापेमारी कर उसकी पत्नी नीतू देवी उम्र 27 वर्ष को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि लड़ुई गांव से गिरफ्तार राकेश कुमार चौधरी के अनुसार बरामद गांजा कृष्ण कुमार का ही है। जो इस गांजा तस्कर रैकेट का मुख्य सरगना बताया जाता है। आगे एसडीपीओ ने बताया कि कृष्ण कुमार पहले से ही न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। जो अपने ही गांव के एक मामले का अभियुक्त है। अभी आगे भी इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

जन संवाद कार्यक्रम में योजनाओं की दी गई जानकारी, लाभुकों के बीच कार्ड, चेक आदि वितरित

रोहतास: सासाराम प्रखंड के मोकर में शनिवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता द्वारा कई योजनाओं के लाभुकों को निर्धारित योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

 जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र रोहतास द्वारा संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋषु राज को बीएससी नर्सिंग के लिए चार लाख रुपए का क्रेडिट कार्ड तथा विनीत कुमार को इंजीनियरिंग में पढ़ाई के लिए रू 205430 चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत श्रीमती साक्षी सलोनी एवं श्री प्रीतम कुमार मेहता को ₹100000 का अनुदान राशि, श्रीमती पुनीता कुमारी एवं श्री विमल कुमार को ₹100000 की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। 

वहीं मुख्यमंत्री नि:शक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत सोनू कुमार गुप्ता एवं वधू और आरती कुमारी प्रत्येक को एक-एक लाख रुपए का अनुदान राशि एवं वर श्री आलोक कुमार एवं वधू श्रीमती चंदा कुमारी प्रत्येक को ₹100000 का अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। बिहार भवन एवं सन्न निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निबंधित निर्माण श्रमिकों उपेंद्र राम, सत्येंद्र कुमार, ललित राम, सुनीता देवी एवं संतोष कुमार निराला को श्रम कार्ड प्रदान किया गया। 

कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत सुश्री अमृता कुमारी, अर्चना कुमारी, सिमरन कुमारी एवं निशा कुमारी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और इसी प्रकार से डोमेन स्किलिंग में शोभा कुमारी एवं कुमारी नेहा को प्रमाण पत्र दिया गया।

 इसके अलावा श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत विमुक्त बाल श्रमिकों सूरज कुमार, इन्द्रजीत कुमार एवं मोहम्मद गुलफाम प्रत्येक को रू 25000 का फिक्ड डिपोजिट प्रदान किया गया।

 बिहार शताब्दी और संगठित कर्म कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत शारदा देवी को रुपए 30000 का चेक प्रदान किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी डीपीआर धर्मवीर सिंह सहित जिले के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मध्य विद्यालय सेमरा में लीगल कैंप का प्रभारी जिला जज ने किया उद्घाटन, जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

रोहतास: विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बीते 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक जिले में संविधान सप्ताह मनाया गया।

 इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा अंतिम दिन शनिवार को मध्य विद्यालय सेमरा, मोकर में विधिक सेवा कैम्प का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण, बच्चे एवं ट्रांसजेंडर समूह के सदस्य उपस्थित हुए। जहां कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुनिल वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

 लीगल कैम्प में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित कई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा योजनाओं को लेकर जागरूक भी किया गया। 

कैंप के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि नालसा

द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन योजना 2015, बच्चों की बाल मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा की योजना 2015 एवं ट्रांसजेंडरों से संबंधित उभयलिंगी व्यक्तियों का एकीकरण पुनर्वास एवं न्याय तक पहुँच योजना (सितारा) 2023 के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है। समाज के दुर्बल वर्गों को समाज कल्याण संबंधी विधानों और अन्य गारन्टीकृत अधिकारों सहित प्रशासनिक कार्यक्रमों के बारे में शिक्षित करना विधिक सेवा प्राधिकार का महत्वपूर्ण कार्य है।

 जिसके तहत कैम्प में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, परवरिश योजना, भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों के निस्तारण एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहायता राशि से संबंधित स्टाल लगाये गए हैं।जिससे लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के संबंध में जानकारी एवं पंजीकरण किया गया।

 कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड वितरित किया गया। साथ हीं दिव्यांग जनों को ट्राई साईकल का भी वितरण किया गया। वहीं ट्रांसजेंडरों को राशन कार्ड एवं पहचान पत्र का वितरण किया गया।

 कैम्प में विभिन्न वर्गों के लोगों का पंजीकरण विभिन्न योजनाओं में कराया गया है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं प्रशासन के सहयोग से उपर्युक्त योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

 मौके पर सब जज सह एसीजेएम राकेश कुमार, एडीएम चन्द्रशेखर सिंह, एडीएम लोक शिकायत निवारण संजय कुमार सिंह, एसडीएम आशुतोष रंजन, बीडीओ जनार्दन तिवारी, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह सहित प्रशासन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के अंबेडकर पथ तकिया स्थित एक निजी भवन में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिनारा के पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया।

 सभा की अध्यक्षता श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया। जहां जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान ने पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

 उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शिवपूजन सिंह जेपी आंदोलन के सूत्रधार व गांधीवादी नेता थे। उनके निधन से सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसका निकट भविष्य में भरपाइ नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर के शासन में शिव पूजन बाबू पहले विधायक थे जिन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वे जनता की मुखर आवाज थे। 

वहीं सभा के संबोधन में श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य ने एक प्रखर समाजवादी नेता खो दिया है। शिवपूजन बाबू 1977 में दिनारा विधानसभा क्षेत्र से जनता पार्टी के विधायक रहे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतृप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में सहनशक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर 2 मिनट का मौन रखा। मौके पर वरीय उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।