जल जमाव और गंदगी को लेकर मेयर का जलाया गया पुतला, भगत सिंह छात्र नौजवान सभा ने एनजीओ के टेंडर को रद्द करने की उठाई मांग
रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में हो रहे जल जमाव व गंदगी सहित एनजीओ के साथ मिलकर सफाई मजदूरों की मजदूरी में किए जा रहे कथित लूट के खिलाफ भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष मेयर काजल कुमारी का पुतला जलाया। इस दौरान भगत सिंह छात्र नौजवान सभा व नगर के प्रगतिशील लोगों ने नगर निगम के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की तथा अपना विरोध जताया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य राहुल दुसाध ने कहा कि 'बदलिए सासाराम बदलेगा सासाराम' का नारा देकर मेयर का पद हासिल किया। लेकिन जीतने के बाद आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया। गंदगी व जल जमाव से शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है तथा हर वार्ड में कुडे का अंबार लगा है।
पुरानी जीटी रोड पर भी गंदगी से शहर वासियों को नाक बंद कर चलना पड़ रहा है और नगर निगम मुकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आए दिन लगातार नगर आयुक्त से अनबन के साथ साथ सफाई कर्मियों का शोषण एनजीओ द्वारा मेयर की उपस्थिति में किया रहा है।
जिसका भगत सिंह छात्र नौजवान सभा पूरजोर विरोध करता है और शहर की नारकीय स्थिति के लिए जिम्मेदार मेयर की साठगांठ वाली एनजीओ के टेंडर को रद्द करने का मांग करता है। वहीं भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष अब्दुल रजाक ने कहा कि शहर में जानलेवा डेंगू व मलेरिया मच्छरों पर कीटनाशक छिड़काव जरूरी है। पूर्व में भी यात्री सेड, शुद्ध पेयजल आदि की उचित व्यवस्था की मांग की गई लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
शहर के मुख्य जीटी रोड पर लाइट और सफाई को दिखाकर शहर की अन्य गलियों और नालीयों को नारकीय बनाया गया है तथा समुचित विकास के उलट सफाई कर्मी व सफाई कर्मी के नेताओं पर एफआईआर की धमकी दी जा रही है। जो दुर्भाग्य पूर्ण है। मौके पर श्याम सुंदर पाल, अभिषेक, भुजंग यादव, रविंदर खरवार, रंजन कुमार, टीपू खान, संटू खान, नसीम अहमद सहित काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Dec 03 2023, 18:57